भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मध्य प्रदेश में आयोजित जनसभाओं एवं रोड शो में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
मध्य प्रदेश में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार फिर से बनेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा, मध्य प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृत संकल्पित है।
*************************
मध्य प्रदेश में कुछ दिनों के लिए आई कमलनाथ सरकार ‘घोटालों की सरकार’ थी। कमलनाथ जी के रिश्तेदारों और OSD के यहाँ से बहुत सारा काला धन निकला था। ऐसे लोगों पर तो केस चलना चाहिए। कमलनाथ जी, काजल की कोठरी में रहोगे तो कालिख तो लगेगी ही।
*************************
अशोक गहलोत, भूपेश बघेल या कमलनाथ - ये कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि मनी ‘कलेक्टर’ हैं। ये जिलाधीश वाले कलेक्टर नहीं, मनी कलेक्ट करने वाले कलेक्टर हैं। ये कांग्रेसी मुख्यमंत्री आम जनता का पैसा इकट्ठा करके दिल्ली में एक दरबार में अर्पित कर देते है।
*************************
2003 से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मिस्टर बंटाधार सरकार थी। उस सरकार ने किस तरह मध्य प्रदेश में दुर्व्यवस्था फैलाई थी, यह जनता जानती है। कांग्रेस की नीति थी कि वोट मांगो लेकिन विकास मत करो।
*************************
हम उस पार्टी की संस्कृति से नहीं आते हैं, जो झूठे वादे करके, गुमराह करके, आपको छलावे में डालकर वोट लेते हैं। हम उस पार्टी की संस्कृति से आते हैं, जो पांच साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड देकर बताते हैं कि हमने आपके लिए क्या किया है।
*************************
कांग्रेस की सरकारें केवल अपने परिवार हित, किसी विशेष जाति और अपनी पार्टी का भला सोचती हैं लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम करती है। मोदी सरकार ने गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा, किसानों को ताकत देने का काम किया है।
*************************
कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार थी, जिसमें कोयला, औगस्टा वेस्टलेंड, कामन्वेल्थ घोटाले और 2जी व आदर्श स्कैम जैसे घोटाले हुए जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की राह पर अग्रसर विकास के प्रति समर्पित सरकार है।
*************************
लंबे समय तक कांग्रेस और यूपीए की सरकार ‘महिला आरक्षण बिल’ पर बैठी हुई थी, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संसद में ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ दो दिन के अंदर पास हो गया।
*************************
श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आदिवासी समुदाय के लिए बजट का आवंटन 3 गुना बढ़ाया है। आदिवासी समुदाय की संस्कृति को ध्यान में रखते ‘एकलव्य स्कूलों’ का बजट भी 22 गुना बढ़ाया है। जनजातीय उप-योजनाओं के लिए बजट को 4 गुना बढ़ाया गया।
*************************
मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार के योगदान से यहां की प्रति व्यक्ति आय में भी 10 गुना की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्र की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य का बजट 13%, स्वास्थ विभाग का बजट 26 गुना से बढ़ाया गया है।
*************************
रीवा में हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। रीवा में एयरपोर्ट विकास की नई कहानी लिखेगा और रीवा को मुख्यधारा से जोड़ेगा। आज एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट (750 मेगा वाट) रीवा की धरती पर बन रहा है।
*************************
मध्यप्रदेश की संबल योजना के माध्यम से जनता के विकास के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड, सामान्य वर्ग कल्याण बोर्ड, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड, रजत कल्याण बोर्ड और प्रवासी समाज के लिए कल्याण बोर्ड बनाए गए हैं।
*************************
पिछले 7 साल के अंदर ‘ग्राम सड़क योजना’ के अंतर्गत 83,931 किलोमीटर की सड़क बनी है। मध्य प्रदेश में 34 रेलवे स्टेशन का नव-निर्माण हो रहा है। 3 वंदे भारत रेल सेवाओं का लाभ मध्य प्रदेश के लोगों मिला है। ‘संत रविदास मेमोरियल’ को 100 करोड़ की लागत से बनाया है।
*************************
‘नर्मदा प्रगति पथ’ के लिए जो सड़क बनेगी उसके लिए भी 31000 करोड़ रुपए का तोहफा मोदी जी की केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को दिया है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश के लोगों को 14 मेडिकल कालेज की भेंट दी है।
*************************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कई जनसभाओं और रोड शो को संबोधित किया और मध्य प्रदेश की जनता से विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार का गठन करने का आह्वान किया।
श्री नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का इतना बड़ा जमावड़ा और उमंग देखकर ऐसा लग रहा है कि जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देने और उन्हें विजयी बनाने का मन बना लिया है। ये चुनाव की बेला है। जनता को अब यह तय करना है कि अपने आने वाले 5 साल के लिए उनके हितों की रक्षा कौन व्यक्ति, पार्टी कर सकती है? हम उस पार्टी की संस्कृति से नहीं आते हैं, जो झूठे वादे करके, गुमराह करके, आपको छलावे में डालकर वोट लेते हैं। हम उस पार्टी की संस्कृति से आते हैं, जो पांच साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड देकर बताते हैं कि हमने आपके लिए क्या किया है। इसलिए आप इस बार चुनाव में जाति और क्षेत्र के आधार पर वोट मत दीजिएगा। कौन 5 साल तक आपकी रक्षा करके आपको विकास से जोड़ सकता है, इस आधार पर वोट देना चाहिए। अगले 5 साल आपके हितों की रक्षा कौन कर सकता है, इसके निर्णय की घड़ी है ये चुनाव। मैं गर्व से कहता हूँ कि आपने लोकसभा और मध्य प्रदेश में कमल खिलाया है तो मोदी जी के नेतृत्व में देश ने मजबूती से आगे बढ़ा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें जनता की नहीं बल्कि केवल अपने परिवार हित, किसी विशेष जाति और अपनी पार्टी का भला सोचती हैं लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम करती है। मोदी सरकार ने गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा, किसानों को ताकत देने का काम किया है।
श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार है। उन्होंने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के नाम गिनाते हुए कहा कि वो सब मुख्यमंत्री नहीं कलेक्टर हैं। और जिलाधीश वाले कलेक्ट नहीं, ये मनी इकट्ठा करने वाले यानी कलेक्ट करने वाले लोग हैं। ये यहां से इकट्ठा करते हैं और दिल्ली दरबार में अर्पित कर देते हैं। वही दूसरी ओर भाजपा का एक-एक प्रत्याशी हर 5 साल बाद ‘रिपोर्ट कार्ड’ लेकर आता है और जनता को बताता है, कि मैंने यह कहा था,इसे पूरा भी किया है और जो नहीं भी कहा था उसे भी किया है।
कांग्रेस पर हमले की धार को और तेज करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के राज में जनता को घोटाले मिले। एक तरफ घोटालों की कांग्रेस और दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है। मोदी सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। ये आज भारत की तस्वीर है। लंबे समय तक कांग्रेस और यूपीए की सरकार ‘महिला आरक्षण बिल’ पर बैठी हुई थी, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं था। मोदी जी के नेतृत्व में संसद में ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ दो दिन के अंदर पास हो गया। मोदी जी की इच्छाशक्ति से ये बिल 2 दिन में पास हो गया और महिलाओं को 33% आरक्षण मिल गया।
श्री नड्डा ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार को ‘घोटालों की सरकार’ कह कर संबोधित किया। उन्होंने जनता को याद दिलाया कि कमलनाथ जी के रिश्तेदारों और OSD के घर से ढेर सारा काला धन निकला था। उन्होंने जनता से कहा कि कमलनाथ और उनके संगी साथियों के खिलाफ केस चलने चाहिए। कमलनाथ को घेरते हुए उन्होंने कहा कि ‘काजल की कोठरी में रहोगे तो कालिख तो लगेगी ही।’ उन्होंने कहा कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मिस्टर बंटाधार सरकार थी। उस सरकार ने किस तरह मध्य प्रदेश में दुर्व्यवस्था फैलाई थी, यह मध्य प्रदेश की जनता जानती है। कांग्रेस की नीति थी कि वोट मांगो लेकिन विकास मत करो। कांग्रेस के कार्यकाल में मध्य प्रदेश के लोगों को ‘कोयला घोटाला’, ‘कॉमन वेल्थ घोटाला’, ‘2G घोटाला’, ‘आदर्श घोटाला’ ऐसे अनेकों घोटालो की बात कही। कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी की घोटालों वाली सरकार है, दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में विकास की राह पर अग्रसर भारत वाली सरकार है।
श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में विकास की ओर भारत के बढ़ते कदम को रेखांकित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत स्टील उत्पादन में विश्व पटल पर चौथे नंबर से दूसरे नंबर पर आ गया है। ऑटोमोबाइल उत्पादन में भारत तीसरे नंबर पर है। यह केंद्र सरकार के विकास की कहानी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल प्रयासों से भारत की 12% से ज्यादा की आबादी गरीबी के रेखा से ऊपर उठ चुकी है। यहां तक कि आईएमएफ़ भी कहता है कि भारत में मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार के तहत, अति गरीबी अभी 1% से भी कम है। यह नए भारत की तस्वीर है, यह नए भारत की पहचान है।
श्री नड्डा ने मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आदिवासी समुदाय के लिए बजट का आवंटन 3 गुना बढ़ाने का काम किया है। बजट में आदिवासी अवयव को भी केंद्र सरकार द्वारा 5 गुना बढ़ाया गया है। आदिवासी समुदाय की संस्कृति को ध्यान में रखते ‘एकलव्य स्कूलों’ का बजट भी 22 गुना बढ़ाया है। आदिवासी विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति को पहले से ढाई गुना बढ़ाने का काम किया है। जनजातीय उप-योजनाओं के लिए बजट को 4 गुना बढ़ाया गया। मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार के योगदान से यहां की प्रति व्यक्ति आय में भी 10 गुना की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्र की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य का बजट 13%, स्वास्थ विभाग का बजट 26 गुना से बढ़ाया गया है। मध्य प्रदेश के लोगों को ये ज्ञात रहे कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सम्पूर्ण ताकत से बजट का आवंटन करते हुए मध्य प्रदेश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने यहां के कृषियों की सहायता करते हुए चावल के उत्पाद में 4% और गेहू में ढाई गुना की वृद्धि दर्ज कराई है। पिछले 7 साल के अंदर ‘ग्राम सड़क योजना’ के अंतर्गत 83,931 किलोमीटर की सड़क बनी है। मध्य प्रदेश में 34 रेलवे स्टेशन का नव-निर्माण हो रहा है। 3 वंदे भारत रेल सेवाओं का लाभ मध्य प्रदेश के लोगों मिला है। उन्होंने कहा कि ‘विंध्य एक्स्प्रेसवे’ के लिए विशेष तौर पर भोपाल से सिंहरौली तक विकास के लिए ₹3800 करोड़ का आवंटन किया गया है। ‘नर्मदा प्रगति पथ’ के लिए जो सड़क बनेगी उसके लिए भी 31000 करोड़ रुपए का तोहफा मोदी जी की केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को दिया है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश के लोगों को 14 मेडिकल कालेज की भेंट दी है। ‘संत रविदास मेमोरियल’ को 100 करोड़ की लागत से बनाया है।
श्री. नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश की संबल योजना के माध्यम से जनता के विकास के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड, सामान्य वर्ग कल्याण बोर्ड, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड, रजत कल्याण बोर्ड और प्रवासी समाज के लिए कल्याण बोर्ड बनाए गए हैं। यह भाजपा की सरकार के सभी वर्गों के प्रति उनके चिंता व उत्थान की पहल है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, और 1 किलो दाल मुफ्त प्रदान की गई। इस योजना से 13.5 करोड़ गरीब लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में मदद मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर के 4 करोड़ गरीबों को घर देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने किया है। मध्यप्रदेश में भी पीएम आवास योजना के तहत लाखों घरों का निर्माण किया जाना था हालांकि, कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए 2 लाख घरों के लिए आवंटित धन को वापस कर दिया जिसके परिणामस्वरूप उस दौरान मध्य प्रदेश के गरीबों को आवास की सुविधा नहीं मिल सकी। उज्ज्वला योजना के तहत मध्यप्रदेश में 2.85 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला, जिससे उन्हें ताकत मिली। जल जीवन मिशन के तहत देशभर में 10 करोड़ लोगों के घरों में नल कनेक्शन लगाए गए, जिनमें से मध्यप्रदेश में 5.5 लाख और रीवा में 1.5 लाख शामिल हैं। हालांकि, कमलनाथ सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए आवंटित 248 करोड़ रुपये को 15 महीने के भीतर वापस भेज दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 52.5 लाख लोगों को शौचालय (इज्जत घर) आवंटित किए गए। किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर में 94 लाख किसानों को लाभ मिल रहा है, जिनमें से रीवा के 2.60 लाख किसान शामिल हैं। आयुष्मान भारत में जहां 13 करोड़ परिवारों को लाभ मिल रहा है, वही 83 लाख परिवारों को मध्य प्रदेश में मिल रहा है। इसमें रीवा के 2 लाख परिवार भी शामिल हैं। यह विकास की एक महत्वपूर्ण कहानी है। रीवा में हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। रीवा में यह केवल एक एयरपोर्ट नहीं होगा, बल्कि यह विकास की नई कहानी लिखेगा और रीवा को मुख्यधारा से जोड़ेगा ।
श्री नड्डा ने कहा कि आज एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट (750 मेगा वाट) रीवा की धरती पर बन रहा है। यह मोदी जी की सोच है जिसने रीवा को सोलर पावर के नक्शे में अव्वल स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया। मध्य प्रदेश के ‘सुंदरजा आम’ की तारीफ करते हुए उन्होंने लोगों को बताया कि इस आम को GI-टैग मिला है। मोदी जी ने रीवा के विकास के नए आयाम लिखे हैं। उन्होंने कोल राजा को याद करते हुए कहा कि कोलगढ़ी के विकास व जीर्णोद्धार हेतु केंद्र सरकार ने 5 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं।
***********************
To Write Comment Please Login