Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Sh JP Nadda while addressing a public meeting in Godara, Gujarat.


by Shri Jagat Prakash Nadda -
10-07-2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गोधरा, गुजरात में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति को वंशवाद से निकाल कर विकासवाद की राह पर अग्रसारित किया और देश को वोटबैंक की पॉलिटिक्स से निकाल कर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की है।

*****************

यह गुजरात की जनता का सौभाग्य है कि उन्हें पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व प्राप्त हो रहा है जिनकी अगुआई में गुजरात सफलता की नित-नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

*****************

दुनिया हमारे प्रधानमंत्री जी का सम्मान करती है लेकिन कांग्रेस और कुछ विपक्षी दलों के नेताओं के पेट में मरोड़ हो रहा है। कांग्रेसी नेता आदरणीय प्रधानमंत्री जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लग गए हैं।

*****************

राहुल गांधी ब्रिटेन में जाकर बोलते हैं कि भारत में प्रजातंत्र खतरे में हैं। राहुल गाँधी जी, भारत में प्रजातंत्र नहीं बल्कि आपकी नेतागिरी खतरे में है। आप भारत के विरोध में वहां बोल रहे हैं जिसने भारत पर शासन किया।

*****************

राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा कर देश के हजारों लोगों और नेताओं को अकारण 19 महीने के लिए जेल में डाल दिया था। विडंबना ये है कि देश पर आपातकाल थोपने वाले और जनता पर अत्याचार करने वाले लोग प्रजातंत्र की बात करते हैं!

*****************

कांग्रेसी नेता हमारे प्रधानमंत्री जी के लिए सांप, बिच्छू, नीच जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। ये लोग जितनी ऐसी बातें करेंगे, देश की जनता मोदी जी के साथ और ताकत के साथ खड़ी हो जाती है।

*****************

राहुल गाँधी जी, आप बातें तो नफरत की करते हैं और कहते हैं कि मोहब्बत की दुकान चला रहा हूं? राहुल गांधी जी, आप नफरत की मेगा मॉल चला रहे हैं और अपने आप को देशभक्त कहते हैं?

*****************

एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अपने-अपने परिवार को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं।

*****************

कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, टीएमसी, बीआरएस, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, डीएमके - सब के सब केवल अपने परिवार के लिए लड़ रहे हैं। भाजपा देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, युवा और महिलाओं को ताकत देने के लिए काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी और, ये लोग अपना परिवार बचने में लगे हैं।

*****************

कांग्रेस पार्टी भी अब राष्ट्रीय पार्टी रह ही नहीं गई है बल्कि भाई-बहन की पार्टी है, बाकी सब कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। कांग्रेस सहित इन पार्टियों के नेताओं में कई नेता जेल होकर आए हैं और कई बेल पर हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में एक भी बेईमान बचेगा नहीं, आज कल जेल जाना ही होगा।

*****************

माइक्रोन टेक्नोलॉजी अहमदाबाद में 6,770 करोड़ रुपये के निवेश से सेमीकंडक्टर की यूनिट लगाने जा रही है। गूगल 82 हजार करोड़ रुपये के निवेश से गिफ्ट सिटी, अहमदाबाद में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगा। केंद्र सरकार द्वारा गुजरात में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।

*****************

गुजरात में 8 नए एयरपोर्ट बने हैं। धोलेरा और राजकोट में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बन रहा है। राजकोट में एम्स बना है। प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं। गुजरात में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का इकलौता ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर बन रहा है। एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट गुजरात में लगा है। भरुच में बल्क ड्रग पार्क के लिए 2,500 करोड़ रुपये का एप्रूवल हो गया है।

*****************

गुजरात में देश की लगभग 6 प्रतिशत आबादी रहती है लेकिन भारत के जीडीपी में गुजरात का योगदान 8 प्रतिशत है। इंडस्ट्रियल आउटपुट में गुजरात का योगदान 18 प्रतिशत है।

*****************

आज गुजरात गुड गवर्नेंस में पहले स्थान पर है, निर्यात में पहले स्थान पर है, पॉवर सरप्लस स्टेट में नंबर वन है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में पहले स्थान पर है, लॉजिस्टिक मैनेमेंट में पहले स्थान पर है, स्वच्छता सर्वे में दूसरे स्थान पर है और फूड सेफ्टी में दूसरे स्थान पर है।

*****************

दुनिया के कई देशों ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपने सर्वोच्च सम्मान से पुरस्कृत किया है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को गोधरा में लुनावाडा बायपास हाइवे के पास पंचामृत डेयरी के दूसरी तरफ स्थित एसआरपी ग्राउंड में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जन संघ के समय से ही हमारा एक ही ध्येय रहा कि गरीब का भला हो, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भला हो।गरीबी हटाओके नाम पर कांग्रेस पार्टी सत्ता में बनी रही और गरीबों के वोट हड़पती रही। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को साकार किया है। हमलोग सौभाग्यशाली हैं क्योंकि हमलोगों को अमृतकाल में विकासशील भारत से विकसित भारत की ओर ले जाने का सौभाग्य मिला है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीते 9 सालों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण सप्लाय चेन प्रभावित होने के बावजूद भारत ने आर्थिक दृष्टि से शानदार प्रगति की। आज दुनिया की तमाम आर्थिक रेटिंग एजेंसियां और आर्थिक विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर कहीं उम्मीद का ब्राइट स्पॉट है तो वह भारत है। भारत आज दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। वह समय अब दूर नहीं है जब दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी। 2014 में हमारी सरकार आने से पहले देश अपनी आवश्यकता का लगभग 92 प्रतिशत मोबाइल विदेशों से आयात करता था जबकि आज आवश्यकता का लगभग 97 प्रतिशत मोबाइल देश में ही उत्पादित होता है। अब एप्पल भी भारत में अपने स्टोर्स ओपन कर रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है और स्टील उत्पादन में भारत आज दुनिया में दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स का उत्पादन कई गुना बढ़ गया है। एक साल में भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्यात लगभग 70 हजार करोड़ रुपये का हुआ। ज भारत से खिलौना निर्यात तीन गुना बढ़ गया है। भारत में अब सिर्फ खिलौना ही नहीं बना रहा है बल्कि निर्यात भी कर रहा है। यह बदलता भारत है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि एक समय ऐसा था जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि हम एक रुपये भेजते हैं तो जनता तक 14 से 15 पैसे ही पहुँच पाते हैं। न जाने कौन सा ऐसा पंजा था जो 85 पैसे खा जाता था। अब लाभार्थियों को उनके हक़ का पैसा बिना किसी बिचौलिए के उनके एकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है। डीबीटी के माध्यम से अब तक श्री नरेन्द्र मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं के लगभग 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थियों के एकाउंट में ट्रांसफर किया जा चुका है। कोरोना काल में लाभार्थियों के एकाउंट में पैसा पहुंचाए गए और उनकी आर्थिक सुरक्षा की गई। यही तो बदलता भारत है। पहले विभिन्न योजनाओं में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये का लीकेज होता था, अब ये पैसे गरीबों की भलाई में लग रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गोधरा से होते हुए भारतमाला परियोजना के तहत सड़क बनेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में देश ने बीते 9 वर्षों में शानदार काम किया है। पिछले 9 वर्षों में इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर लगभग 18 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं जबकि इस साल इस पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। विगत 9 वर्षों में लगभग 54 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बना है। सड़कों की संरचना के मामले में भारत अब दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। देश में लगभग 606 किलोमीटर मेट्रो रेल बना है। 2014 से पहले देश में औसतन प्रति दिन 5 किमी रेल लाइन बिछती थी और आज औसतन प्रतिदिन लगभग 14 किमी से अधिक रेल लाइन बन रही है। 2014 से पहले देश में औसतन प्रति दिन 12 किलोमीटर नेशनल हाइवे बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे बन रहा है। आजादी के 70 साल में लगभग 74 एयरपोर्ट बने और श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्षों में ही 74 नए एयरपोर्ट बन गए हैं। इसमें से गुजरात में 8 नए एयरपोर्ट बने हैं। बीते 9 वर्षों में देश में 3.28 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैंमोदी इज बॉस कोई कहता है कि मोदी यू आर हीरो। कोई कहता है कि मोदी यू आर चीफ ऑफ रिफॉर्मर। पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री जी के पाँव छूकर उनका सम्मान करते हैं। एलन मस्क कहते हैं कि मैं नरेन्द्र मोदी जी का फैन हो गया हूँ। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के सिडनी आकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करते हैं। यह दर्शाता है कि दुनिया में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की छवि किस ऊंचाई पर पहुंच गई है। हमारे प्रधानमंत्री जी के अमेरिका के हालिया स्टेट विजिट पर जिस तरह उनका शानदार स्वागत किया गया, वह अपने आप में बताने के लिए काफी है कि बीते 9 वर्षों में भारत का सम्मान कितना बढ़ा है। आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सुनने और उनसे मिलने के लिए आतुर रहती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जन-कल्याणकारी नीतियों एवं निर्णायक कार्यों के कारण दुनिया में भारत की सशक्त छवि बनी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभी हाल ही में मिस्र के राजकीय दौरे पर गए थे, वहां प्रधानंत्री जी को मिस्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। दुनिया के कई देशों ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपने सर्वोच्च सम्मान से पुरस्कृत किया है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि दुनिया हमारे प्रधानमंत्री जी का सम्मान करती है लेकिन कांग्रेस और कुछ विपक्षी दलों के नेताओं के पेट में मरोड़ हो रहा है। कांग्रेसी नेता आदरणीय प्रधानमंत्री जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लग गए हैं। राहुल गांधी ब्रिटेन में जाकर बोलते हैं कि भारत में प्रजातंत्र खतरे में हैं। राहुल गाँधी जी, भारत में प्रजातंत्र खतरे में नहीं है बल्कि आपकी नेतागिरी खतरे में है। राहुल गांधी भारत के विरोध में उस देश में बोल रहे हैं जिसने भारत पर शासन किया। राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा कर देश के हजारों लोगों और नेताओं को अकारण 19 महीने के लिए जेल में डाल दिया था। विडंबना ये है कि देश पर आपातकाल थोपने वाले और जनता पर अत्याचार करने वाले लोग प्रजातंत्र की बात करते हैं! मोदी, यू आर द बॉस’, ‘मोदी, यू आर द चीफ रिफॉर्मरआदि सुनकर कांग्रेस नेता बौखला जाते हैं। कांग्रेसी नेता हमारे प्रधानमंत्री जी के लिए सांप, बिच्छू, नीच जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। ये लोग जितनी ऐसी बातें करेंगे, देश की जनता मोदी जी के साथ और ताकत के साथ खड़ी हो जाती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 140 करोड़ जनता के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं और उनके कल्याण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। इसे देखकर कांग्रेसी नेताओं को तकलीफ हो रही है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी जी, आप बातें तो नफरत की करते हैं और कहते हैं कि मोहब्बत की दुकान चला रहा हूं? राहुल गांधी जी, आप नफरत की मेगा मॉल चला रहे हैं और अपने आप को देशभक्त कहते हैं?

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हालिया अमेरिका दौरे में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए। अब माइक्रोन टेक्नोलॉजी अहमदाबाद में सेमीकंडक्टर की यूनिट लगाएगा और यहाँ लगभग 6,770 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गूगल, गिफ्ट सिटी, अहमदाबाद में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगा। गूगल इसके लिए लगभग 82 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। केंद्र सरकार द्वारा गुजरात में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। गुजरात में 8 नए एयरपोर्ट बने हैं। धोलेरा में लगभग 1300 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बन रहा है। राजकोट का ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट लगभग 1400 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। राजकोट में लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से एम्स बना है। प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं। 9 साल पहले देश में दोगुने से भी अधिक मेडिकल कॉलेज बने हैं। गुजरात में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का इकलौता ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर बन रहा है। एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट गुजरात में लगा है। भरुच में बल्क ड्रग पार्क के लिए 2,500 करोड़ रुपये का एप्रूवल हो गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि गुजरात में देश की लगभग 6 प्रतिशत आबादी रहती है लेकिन भारत के जीडीपी में गुजरात का योगदान 8 प्रतिशत है। इंडस्ट्रियल आउटपुट में गुजरात का योगदान 18 प्रतिशत है। गांव, गरीब, वंचित, शोषित, पिछड़ों के लिए गुजरात एक साल में अपने बजट में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करता है। गुजरात की भाजपा सरकार ने लगभग 1.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है। मुख्यमंत्री अमृतम योजना, णोत्सव स्कीम, विद्या लक्ष्मी बॉंड स्कीम, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना - ये सारी योजनाएं महिलाएं, युवाओं और किसानों को सशक्त करती हैं।

 

गुजरात की विकास कहानी को रेखांकित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज गुजरात गुड गवर्नेंस में पहले स्थान पर है, निर्यात में पहले स्थान पर है, पॉवर सरप्लस स्टेट में नंबर वन है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में पहले स्थान पर है, लॉजिस्टिक मैनेमेंट में पहले स्थान पर है, स्वच्छता सर्वे में दूसरे स्थान पर है और फूड सेफ्टी में दूसरे स्थान पर है। यह गुजरात की जनता का सौभाग्य है कि उन्हें पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व प्राप्त हो रहा है जिनकी अगुआई में गुजरात सफलता की नित-नई ऊंचाइयों को छू रहा है।  

 

श्री नड्डा ने कहा कि देश में गरीबी में लगभग 10 प्रतिशत की कमी आई है और अत्यधिक गरीबी की दर भी एक प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ लगभग 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है। गुजरात में पीएम आवास योजना के तहत लगभग 16 लाख आवास बने हैं, 42 लाख शौचालय बने हैं, 26 लाख घरों को जल जीवन मिशन के तहत नल से जल योजना से जोड़ा गया है। पीएम किसान निधि से देश के 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हो रहे हैं और आयुष्मान भारत से लगभग 55 करोड़ लाभान्वित हो रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति को वंशवाद से निकाल कर विकासवाद की राह पर अग्रसारित किया और देश को वोटबैंक की पॉलिटिक्स से निकाल कर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की है। एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अपने-अपने परिवार को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, टीएमसी, बीआरएस, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, डीएमके - सब के सब केवल अपने परिवार के लिए लड़ रहे हैं। भाजपा देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, युवा और महिलाओं को ताकत देने के लिए काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी और, ये लोग अपना परिवार बचने में लगे हैं। कांग्रेस पार्टी भी अब राष्ट्रीय पार्टी रह ही नहीं गई है बल्कि भाई-बहन की पार्टी है, बाकी सब कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। कांग्रेस सहित इन पार्टियों के नेताओं में कई नेता जेल होकर आए हैं और कई बेल पर हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में एक भी बेईमान बचेगा नहीं, आज कल जेल जाना ही होगा।

 

****************

To Write Comment Please Login