Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing U.P. BJP State Working Committee Meeting at Dr. Ram Manohar Lohia Law University, Dr B.R. Ambedkar Auditorium, Ashiana Near Kanpur Road, Lucknow


by Shri Jagat Prakash Nadda -
14-07-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा लखनऊ में भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

2024 के लोकसभा चुनाव ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार चुना है, क्योंकि जनता ने हम पर भरोसा किया है।

*********************

भाजपा ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया तो कांग्रेस परेशान हो गई। हालांकि, यह सर्वविदित तथ्य है कि कांग्रेस ने कई बार संविधान को कमजोर किया है।

*********************

कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन गई है, जो अपने दम पर खड़ी नहीं हो सकती, बल्कि दूसरे दलों के वोटों पर निर्भर रहती है, यहां तक ​​कि कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगियों को भी कमजोर कर देती है।

*********************

कांग्रेस पार्टी इस समय अपनी जीत का जश्न मना रही है, लेकिन उनकी स्थिति ऐसी है कि पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिले कुल सीटों की संख्या भी भाजपा को इसबार लोकसभा चुनाव में मिले 240 सीटों से अधिक नहीं है।

*********************

संविधान के खतरे में होने की भ्रांति लोगों में फैलाई गई है, लेकिन संविधान को कमजोर करने का इतिहास कांग्रेस पार्टी का ही है।

*********************

कांग्रेस वर्ग विशेष के लिए धर्म आधारित आरक्षण का प्रावधान करती है, लेकिन संविधान में लिखा है कि धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं होगा।

*********************

भाजपा ने छद्म धर्मनिरपेक्षता को चुनौती दी है, तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास किया है।

*********************

कांग्रेस में भाई-बहन हैं और दोनों ही पढ़े-लिखे अनपढ़ हैं, जब वे बेरोजगारी और महंगाई की बात करते हैं, तो उन्हें पता ही नहीं होता कि वे क्या कह रहे हैं?

*********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 'प्रदर्शन, सुधार और परिवर्तन' की नीति को प्रोत्साहित किया है और उसी नीति को सीएम श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में लागू किया गया।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को लखनऊ में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक, राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने सभी निर्वाचित सांसदों, विधायकों, पार्षदों, जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय परिस्थितियों और केंद्र व राज्य द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। सदस्यों को दोनों उपमुख्यमंत्रियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं का विजन प्राप्त हुआ। श्री नड्डा ने कहा कि 12-13 जून 2016 को लखनऊ में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी। उस समय तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि 'भाजपा भारत के वर्तमान की पार्टी है और भाजपा भारत के भविष्य की पार्टी होगी।' यह दर्शाता है कि भाजपा वह पार्टी है जो वर्तमान में लगन से काम करती है और उसके पास भविष्य के लिए विजन है। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सदस्यों और कार्यकर्ताओं के कंधों पर यह जिम्मेदारी है और यह कोई मौसमी जिम्मेदारी नहीं है, यह जिम्मेदारी हमेशा के लिए है। 2024 के लोकसभा चुनाव ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार चुना है क्योंकि जनता ने हम

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जहां कुछ पार्टियां उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, पूर्वोत्तर या मध्य भारत जैसे विशिष्ट क्षेत्रों तक ही सीमित हैं, वहीं भाजपा एकमात्रपैन इंडिया पार्टीहै। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण और पूर्वोत्तर हर जगह भाजपा की उपस्थिति है। पार्टी कार्यकर्ताओं को याद रखना चाहिए कि हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। केवल 2 सीटें होने पर इसका मजाक उड़ाया गया था, लेकिन तब से देश ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व को देखा है और आज पार्टी लगातार तीसरी बार देश पर राज कर रही है। भारत में कुल 1500 पार्टियां हैं, लेकिन किसी में भी आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। ज्यादातर पार्टियां परिवार की राजनीति में लगी हुई हैं और अपने रिश्तेदारों का पक्ष लेती हैं। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जोसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासके मंत्र पर काम करती है। पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता अपने परिवार के कारण नहीं बल्कि अपनी मेहनत और समर्पण के कारण यहां है। श्री नड्डा ने कहा कि हमें अपने साथ आत्मविश्वास और आत्मचिंतन लेकर चलना चाहिए। कोई भी बाहरी व्यक्ति हमें यह नहीं बताएगा कि हमें क्या करना है, हमें स्वयं ही आत्मचिंतन करना होगा।

 

माननीय श्री नड्डा ने कहा कि हम राजनीतिक दल और कार्यकर्ता हैं जिन्हें इस समय यह एहसास होना चाहिए कि हमें इस नेतृत्व को सशक्त करना है, जिसमें मौजूदा परिस्थितियों को बदलने की ताकत है और इसलिए हम कहते हैं कि हम सिर्फ बातचीत को आगे बढ़ाने वाले नहीं हैं, बल्कि उसमें मूल्य जोड़ने वाले हैं। हम सभी कार्यकर्ता हैं और साथ ही नेता भी हैं। नेता और कार्यकर्ता एक ही होते हैं। हर नेता पहले कार्यकर्ता ही होता है। भाजपा के हर कार्यकर्ता में चुनौतियों को स्वीकार करने और इस सोच के साथ आगे बढ़ने की ताकत है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय अपनी जीत का जश्न मना रही है, लेकिन उनकी स्थिति ऐसी है कि पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिले कुल सीटों की संख्या भी भाजपा को इसबार लोकसभा चुनाव में मिले 240 सीटों से अधिक नहीं है। कांग्रेस पार्टी पिछले तीन लोकसभा चुनावों में 100 सीटें भी नहीं जीत पाई है। अगर विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी दलों की सीटों को मिला दें, तो भी वे भाजपा की संख्या से मेल नहीं खा सकते। 13 राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने एक भी सीट नहीं जीती। गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 64 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था। उनमें से कांग्रेस को केवल 2 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा को 62 सीटें मिलीं। जहां कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा है, वहां उनका स्ट्राइक रेट 26% है, जबकि अन्य दलों के साथ गठबंधन में उनका स्ट्राइक रेट 50% है। इसका मतलब यह है कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन गई है, जो अपने दम पर खड़ी नहीं हो सकती, बल्कि दूसरे दलों के वोटों पर निर्भर रहती है, यहां तक ​​कि कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगियों को भी कमजोर कर देती है। कांग्रेस पार्टी आज बैसाखियों के सहारे खड़ी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि संविधान के खतरे में होने की भ्रांति लोगों में फैलाई गई है, लेकिन संविधान को कमजोर करने का इतिहास कांग्रेस पार्टी का ही है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपने खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद देश में आपातकाल लगाया था, उस वक्त लोकतंत्र और संविधान की हत्या की गई और आज वही पार्टी संविधान की रक्षक बनने का ढोंग कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 90 बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराया है। वहीं दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने 10 वर्षों में केवल जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू किया और वह भी इस आश्वासन के साथ कि यह अस्थायी है और वहां चुनाव होंगे।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस वर्ग विशेष के लिए धर्म आधारित आरक्षण का प्रावधान करती है, लेकिन संविधान में लिखा है कि धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं होगा। इसके बावजूद आंध्र प्रदेश में चार बार धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करने का प्रयास किया गया। कर्नाटक में भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण खत्म करती है, लेकिन कांग्रेस सत्ता में आती है, तो धर्म के आधार पर आरक्षण फिर से लागू करने का प्रयास करती है। ये कृत्य संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करते हैं। जब भाजपा ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया तो कांग्रेस परेशान हो गई। हालांकि, यह सर्वविदित तथ्य है कि कांग्रेस ने कई बार संविधान को कमजोर किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो देश को आगे ले जाने में सक्षम है और यह संदेश हमारे मन में स्पष्ट रूप से गूंजना चाहिए। भारत में 1500 पार्टियां हैं, लेकिन भाजपा एकमात्र विचारधारा से प्रेरित पार्टी है। कांग्रेस उन लोगों के साथ गठबंधन करती है, जिनका कभी विरोध करती थी, जबकि उनकी अपनी कोई स्पष्ट विचारधारा नहीं है। भाजपा गर्व के साथ कह सकती है कि जब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अनुच्छेद 370 को हटाने का आह्वान किया था, तो हम जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने, चार पीढ़ियों तक अपना जीवन समर्पित कर दिया था और तब जाकर 5 अगस्त 2019 का वह ऐतिहासिक दिन आया जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प और गृह मंत्री श्री अमित शाह की रणनीति के माध्यम से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया। भाजपा ने हमेशा कहा है कि राम मंदिर हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है। 1987-88 के पालमपुर संकल्प में भाजपा ने कहा था कि वह राम मंदिर निर्माण के मार्ग को आगे बढ़ाने में सक्रिय योगदान देगी और इस कथन के लिए हमें अनेक जीत और चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन 22 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा एकमात्र विचारधारा आधारित पार्टी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमें “एकात्म मानववाद” का मंत्र दिया था। उस समय लोग कहते थे कि हम एकात्म मानववाद को नहीं समझते। 1977 में जब जनता पार्टी की केंद्र और राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सरकार बनी तो हमने “अंत्योदय” के माध्यम से इस मंत्र को लागू करना शुरू किया। उन्होंने ने कहा कि भाजपा एकमात्र कैडर आधारित पार्टी है, जहां हर कोई जिम्मेदारी की भावना के साथ आया है। भाजपा 18 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी है और इसके 1 लाख 16 हजार शक्ति केंद्र हैं। पार्टी के 6 लाख 80 हजार बूथ अध्यक्ष और 10 लाख 40 हजार से अधिक बूथों पर समितियां भी हैं। भाजपा के पास सबसे ज़्यादा सांसद, 1500 से ज़्यादा विधायक, 300 से ज़्यादा एमएलसी, 200 से ज़्यादा मेयर और हज़ारों ब्लॉक सदस्य हैं। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास सबसे ज़्यादा जनसमर्थन है। एनडीए की 17 राज्यों में सरकार है, जबकि भाजपा सिर्फ़ 13 राज्यों में सत्ता में है। देश का 58% से अधिक क्षेत्र भाजपा के शासन में है, और देश की 57% से अधिक जनसंख्या पर भाजपा का शासन है।

 

श्री नड्डा कहा कि भाजपा ने छद्म धर्मनिरपेक्षता को चुनौती दी है, तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास किया है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और कार्यकर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ताओं से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ता हैं। भाजपा जितना सामाजिक कार्य किसी भी अन्य राजनीतिक दल ने नहीं किया है। 2014 से पहले भारत भ्रष्टाचार, नीतिगत पक्षाघात और डगमगाती अर्थव्यवस्था के लिए बदनाम था। उत्तर प्रदेश भी माफिया राज, तुष्टीकरण की राजनीति, महिलाओं के उत्पीड़न और राज्य से लोगों व व्यापारियों के पलायन से त्रस्त था। "मैं आपको उन काले दिनों की याद दिलाता हूं ताकि आपको एहसास हो कि हम कितनी दूर आ गए हैं"। श्री नड्डा ने कहा कि 'राजनीति गतिशील है और हमेशा सापेक्ष होती है'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 'प्रदर्शन, सुधार और परिवर्तन' की नीति को प्रोत्साहित किया है और उसी नीति को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में लागू किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी देश भर मेंस्पीड, स्केल और स्किलको लागू किया है।

 

माननीय श्री नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में भाई-बहन हैं और दोनों ही पढ़े-लिखे अनपढ़ हैं, जब वे बेरोजगारी और महंगाई की बात करते हैं, तो उन्हें पता ही नहीं होता कि वे क्या कह रहे हैं? आज कोविड-19 और यूक्रेन-रूस संघर्ष के प्रभाव के बावजूद आईएमएफ का कहना है कि भारत अर्थव्यवस्था में अग्रणी देशों में शामिल है। मॉर्गन स्टेनली का भी कहना है कि 2014 के बाद का भारत अलग है। मूडीज की रिपोर्ट में भी आने वाले दिनों में भारत की विकास दर 6% से अधिक रहने का अनुमान लगाया गया है। अमेरिका की विकास दर 2.7%, जर्मनी की 0.2%, फ्रांस की 0.7%, जापान की 0.9% और यूके की 0.5% है जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास दर 6.8% है। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि रोजगार नहीं है, लेकिन वे यह नहीं समझते कि जब अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ता है, तो रोजगार के अवसर अपने आप बढ़ जाते हैं। रेलवे, पुल, हवाई अड्डे, राजमार्ग आदि के विकास से रोजगार के अनगिनत अवसर पैदा होते हैं। चाहे शिक्षित हों या अशिक्षित, लोगों को यह एहसास होना चाहिए कि देश बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा, इसकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता।

 

श्री नड्डा ने जानकारी देते हुए कहा कि आज भारत दुनिया में स्टील उत्पादन में दूसरे नंबर पर है। भारत पेट्रोकेमिकल और फार्मास्युटिकल में भी आगे बढ़ चुका है। आज सबसे सस्ती और सबसे कारगर दवाई आज भारत बना रहा है। आज भारत में 97% मोबाईल बन रहे हैं। भारत जापान को पीछे करके दुनिया कि तीसरा सबसे बड़ा आटोमोबाईल मार्केट बन गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश को दी जाने वाली करों के हस्तांतरण मे साढ़े तीन गुना बढ़ोत्तरी करी है। पहले केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश को 1.2 लाख करोड़ रुपए का फंड मिलता था, आज 4.4 लाख करोड़ रुपए विकास के लिए मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना में उत्तर प्रदेश ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उत्तर प्रदेश में 27 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। एथनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश भारत में प्रथम स्थान पर है, 118 करोड़ लीटर एथनॉल का उत्पादन आज उत्तर प्रदेश में हो रहा है। 1 करोड़ महिलाओं को लगभग 12 हजार रुपये सालाना की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। सुमंगला योजना के तहत 14 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है।

 

माननीय श्री नड्डा ने कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है और नहीं दूसरी तरफ काँग्रेस शासित कर्नाटक में राज्य सरकार के वित्त सचिव ने खुद कहा कि कर्नाटक मे विकास के लिए कोई पैसा नहीं रह गया है। श्री नड्डा ने कहा कि कमल खिलने से सुशासन आता है और विपक्षी सरकारों मे व्यापारी पलायन करते हैं, बहू-बेटियाँ सुरक्षित नहीं रहती हैं और घोटाले पर घोटाले होते हैं। 2019 मे चुनाव के रिजल्ट आने से पहले ही अराजकता शुरू हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी की फौज विपक्षी दलों को हमेशा के लिए आगे आने से रोक सकती है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ आगे बढ़कर पार्टी को सुदृढ़ बनाते हुए और पार्टी को पूरी ताकत से आगे बढाएंगे। उड़ीसा में भाजपा को 46% वोट मिला है और अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बन गई है। आंध्र प्रदेश मे एनडीए की सरकार आ गई है। तमिलनाडु मे भाजपा को 11% से ज्यादा वोट भाजपा को मिले हैं। केरल में  भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या मे अपना जीवन दांव पर लगाकर लड़ाई लड़ी है, और पहली बार केरल मे भी भाजपा का लोकसभा में प्रतिनिधित्व हो रहा है और भाजपा की वोट संख्या 3% से बढ़कर 6% और 6% से बढ़कर 19.7% हो गया है। भाजपा का कमल पूरे देश में खिल रहा है और उसका केन्द्रबिन्दु उत्तर प्रदेश है, जहां भाजपा सरकार की गंगोत्री काशी है, वहां भी कमल खिला है और हमेशा खिलता रहेगा, इसी विश्वास के साथ भाजपा निरंतर कार्य करते हुए आगे बढ़ती रहेगी।

 

***************************

 

To Write Comment Please Login