Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public rallies in Amirtsar & Faridkot (Punjab).


by Shri Jagat Prakash Nadda -
30-05-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पंजाब के अमृतसर और फरीदकोट में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे। पंजाब में भी भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है।

******************

पंजाब में पहले कांग्रेस की सरकार दिल्ली दरबार में जाकर मत्था टेकती थी और अब की भगवंत मान सरकार दिल्ली के शीशमहल में जाकर मत्था टेकती है।

******************

महिलाओं के सम्मान का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया के घर में ही एक महिला सांसद के साथ मारपीट हुई और अब पंजाब सरकार के मंत्री का अश्लील वीडियो भी वायरल हो रहा है।

******************

भगवंत मान ने पंजाब की पहचान को समाप्त कर दिया है। ये कागजी शेर पंजाब को राज्य के भीतर से नहीं, बल्कि दिल्ली से चला रहे हैं।

******************

अरविंद केजरीवाल ने अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए सिख भाइयों को बलात्कारी और चोर कहकर उनका अपमान करते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने सीएए लागू कर सिख भाइयों को भारत की नागरिकता दी।

******************

तिरंगे के तीनों रंग पंजाब में देखने को मिलते हैं। पंजाब में शहादत का लहू दिखता है, सद्भाव का सफेद रंग दिखता है और पंजाब के किसानों के माध्यम से हरियाली की क्रांति दिखती है।

******************

 दिल्ली में कट्टर बेईमान पार्टी और कांग्रेस एक साथ लड़ रहे हैं लेकिन पंजाब में  यह एक दूसरे के दुश्मन बनकर नूराकुश्ती का खेल रही है।

******************

कांग्रेस दलित और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को छीनकर धर्म के आधार पर बांटना चाहती है, लेकिन भाजपा के रहते आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा पाएगा।

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पंजाब और सैनिकों के लिए अपनी तरफ से विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता के आशीर्वाद से 2014 में चुनाव जीतकर एक साल के भीतर 1.5 लाख करोड़ रुपए सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन के तहत पहुंचाए हैं।

******************

भाजपा सरकार जहां एक ओर देश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियां देश को पीछे धकेलने का प्रयास कर रही हैं।

******************

 मोदी सरकार की कुशल नीतियों के कारण देश के गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा किसान, महिलाएं और आदिवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बृहस्पतिवार को पंजाब के अमृतसर और फरीदकोट में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के भ्रष्टाचार और आम आदमी पार्टी के कुशासन पर जमकर निशाना साधा और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए विकासकार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री मनजिंदर सिंह सिरसा, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री हरजोत कमल सिंह, अमृतसर लोकसभा प्रत्याशी श्री तरनजीत सिंह संधू, खडूर साहिब लोकसभा प्रत्याशी श्री मनजीत सिंह मन्ना, फरीदकोट प्रत्याशी श्री हंसराज हंस सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि सिख गुरुओं ने सिर्फ पंजाब या देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में राष्ट्रभक्ति और समानता का संदेश पहुंचाया। यह गर्व की बात है कि पंजाब ने हमेशा देश की रक्षा के लिए खुद को आगे बढ़ाया है। पंजाब के युवाओं ने आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए अपना लहू दिया है। तिरंगे के तीनों रंग पंजाब में देखने को मिलते हैं, पंजाब में शहादत का लहू दिखता है, सद्भाव का सफेद रंग दिखता है और पंजाब के किसानों के माध्यम से हरियाली की क्रांति दिखती है। देश में चाहे मुगलों के खिलाफ लड़ने की बात हो या फिर जलियांवाला बाग में जनरल डायर से लड़ने की बात हो पंजाब ने हमेशा अग्रणी राज्य के रूप में देश की रक्षा की है। कोरोना के समय देश के किसानों और नौजवानों ने आगे आकर पंजाब के लोगों की सेवा की है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी पंजाब और सैनिकों के लिए अपनी तरफ से विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस ने 1972 से लेकर 2014 तक सैनिकों को बर्गलाने व धोखा देने काम किया है और वन रैंक, वन पेंशन को कभी लागू नहीं होने दिया, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता के आशीर्वाद से 2014 में चुनाव जीतकर एक साल के भीतर 1.5 लाख करोड़ रुपए सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन के तहत पहुंचाए हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1971 में जब पाकिस्तान के फौजियों को इंदिरा गांधी ने छोड़ा था उस समय भी ननकाना साहेब कॉरीडोर की बात नहीं की गई थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद करतारपुर साहेब कॉरीडोर बनाकर उन्होंने सिख समाज का सम्मान किया और आज 75 वर्षों के बाद ननकाना साहेब जाने के लिए मार्ग प्रशस्त किया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जवाब दें कि इन्हें सीएए से क्या दिक्कत है? जब सिख भाई अफगानिस्तान में प्रताड़ित हो रहे थे, तब वो शरणार्थी बनकर भारत की धरती पर आए थे और अब केजरीवाल उन्हें बलात्कारी और चोर बताते हैं। क्या ऐसी मानसिकता वाले केजरीवाल की पार्टी को सत्ता में आना चाहिए? आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सीएए लाए और पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए सिख भाइयों को भारत की नागरिकता देने का काम किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप को अफगानिस्तान से भारत लाकर गुरुद्वारे में सही स्थान पर स्थापित करने का काम किया गया। सिख गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। देश की आजादी के लिए गुरु गोबिन्द सिंह जी के दोनों सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है और आज विश्वभर में वह दिन वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरुनानक जी का 550वां प्रकाश पर्व और गुरु गोबिन्द सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाने का काम किया है। 

 

श्री नड्डा ने कहा कि जब सभी देशों की अर्थनीति डगमगा रही थी उस समय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृव में भारत 11वें नंबर से 5वें नंबर अर्थव्यवस्था बन गया है और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। इस देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 25 साल लग गए और जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, जबकि मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में सबसे सस्ती और कारगर दवा अब भारत बना रहा है। दवाइयों के निर्यात के क्षेत्र में भारत दूसरे नंबर पहुँच गया है, आज विश्व में सबसे सस्ती और सबसे असरदार दवाई भारत में बन रही है। केमिकल्स के क्षेत्र में भारत का निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ा है, इस्पात उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर पहुँच गया है और ऑटोमोबाईल के क्षेत्र में भारत तीसरे नंबर पर पहुँच गया है। 10 साल पहले भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी मोबाईल फोन, कोरिया, जापान और चीन में बनाए जाते थे, आज हर मोबाईल का विनिर्माण भारत में हो रहा है और यह बदलते भारत की तस्वीर है। एक समय था, जब आतंकवादी देश पर हमला करते थे और दिल्ली दरबार पाकिस्तान को डोजियर भेजता था। आज भारत का परिवेश बदल गया है, अगर पाकिस्तान उरी और पुलवामा जैसी साजिशें करता है, तो भारत 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके घर में घुस कर जवाबी कार्रवाई करता है। एक समय था, जब कश्मीर के अलगाववादियों को भारत के प्रधानमंत्री अपने दफ्तर में बिरयानी खिलाकर उनके साथ वार्ता करते थे। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 धराशायी करने का काम किया है। आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन चुका है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पुलवामा और सुपौल में रिकार्ड वोटिंग हो रही है और अब श्रीनगर के लोग भी लोकतंत्र के त्यौहार में आगे बढ़ रहे हैं।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा और किसानों को सशक्त किया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2  लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा है और 2 लाख गांवों में सामुदायिक सर्विस सेंटर भी खोले गए हैं। पहले कांग्रेस के लोग ये बोलते थे कि भारत तो अनपढ़ है, यहां तो डिजिटल चलेगा ही नहीं, यहां तो इसका कोई उपयोग ही नहीं है लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आजकल जगह-जगह पर डिजिटल लेन देन होते हैं, ये बदलता और विकास की ओर अग्रसर भारत है। पहले इंदिरा आवास में एक पंचायत में सिर्फ दो आवास मिलते थे लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 4 करोड़ लोगों को पक्के घर मिले हैं और मोदी जी ने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में 3 करोड़ नए पक्के घरों का निर्माण किया जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आने वाले 5 वर्षों में 'पीएम सूर्य घर योजना' के तहत हर घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे जनता का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा और जो बिजली आपके खर्च से बचेगी उसे सरकार खरीदकर जनता की आमदनी भी बढ़ाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों परिवारों को 5 लाख रुपए तक इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो 70 वर्ष की आयु से अधिक के हर बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना के तहत जोड़ा जाएगा और उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अकेले सिर्फ पंजाब में ही 7000 किलोमीटर पक्की सड़कें बनाई गई हैं और पूरे भारत में कुल 1.5 लाख किलोमीटर पक्की सड़कें बनाई गई हैं। प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत सरकार ने किसानों के लाभ के लिए और गांवों के विकास के लिए 24,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री ने पंजाब की पहचान को समाप्त कर दिया है। ये कागजी शेर दुर्भाग्य से पंजाब को राज्य के भीतर से नहीं बल्कि दिल्ली से चला रहे हैं। इनके कारण पंजाब का अपमान हो रहा है और राज्य सरकार के संरक्षण में नशा, शराब व अवैध गतिविधियां फल-फूल रही हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है, राजमार्ग बनाए जा रहे हैं, एकोनॉमिक कोरोडोर बन रहे हैं और एक्स्प्रेसवे बन रहे हैं, जिससे विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। पंजाब के रेलवे के बजट में 19 गुना बढ़ोतरी की गई है, अमृत भारत के तहत नए स्टेशन जोड़े गए हैं, वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है और यही बदलते भारत की तस्वीर है। मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ गाँव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा, महिला और किसान को बल देने का काम किया है। दिल्ली में कट्टर बेईमान पार्टी और कांग्रेस एक साथ लड़ रहे हैं लेकिन पंजाब में यह एक दूसरे के दुश्मन बनकर नूराकुश्ती का खेल रही है। घमंडिया गठबंधन के नेता कहते हैं कि परिवार बचाओ, भ्रष्टाचारियों को बचाओ लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को हटाओ। कांग्रेस ने अपने शासन में कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, चावल घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, 2-जी घोटाला और अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलिकॉप्टर घोटाला किया। समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप, गोमती रिवर फ्रन्ट और अनाज घोटाला किया। लालू यादव ने नौकरी के बदले जमीन का घोटाला और चारा घोटाला किया। द्रमुक ने बालू घोटाला, ममता बनर्जी के मंत्रियों ने टीचर भर्ती घोटाला और अरविंद केजरीवाल ने शराब का घोटाला किया। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, चिदंबरम, लालू यादव और अरविंद केजरीवाल 1 तारीख तक बेल पर है। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, आजम खान और डीएमके के नेता जेल में हैं। घमंडिया गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं, या बेल पर हैं। झारखंड में कांग्रेस नेता के पीए के नौकर के घर से 29 करोड़ रुपए मिलते है। एक झारखंड कांग्रेस का मंत्री है उसके घर से 300 करोड़ रुपए निकले जिसमें 18 नोटों को गिनने वाली मशीने लगानी पड़ी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन वाले दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। ये धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण देकर हमारे दलित, आदिवासी, ओबीसी और पिछड़े भाइयों के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह स्पष्ट कहा है कि जब तक मोदी और भाजपा है तब तक किसी का भी हिस्सा हम जाने नहीं देंगे। पहले एक ऐसी सरकार थी जिसमें पंजाब के लोग दिल्ली दरबार में जाकर मत्था टेकते थे और अब यहां भगवंत मान की ऐसी सरकार आई है, जो शीशमहल में जाकर मत्था टेकता है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के सम्मान का वादा किया था, लेकिन एक महिला सांसद के साथ उनके घर में ही मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं और एक मंत्री के अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल हो रहा है। आम आदमी पार्टी हर तरह से पंजाब को संकट में धकेल रही है। पंजाब से लोग और व्यापारी पलायन कर रहे हैं और विकास ठप पड़ा है। सीमा पर रहने वाले श्री मनजीत सिंह मन्ना देशभक्त हैं और अपने देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। श्री नड्डा ने जनता से श्री मनजीत सिंह मन्ना, श्री हंसराज हंस और श्री तरणजीत सिंह संधु को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

 

**********************

To Write Comment Please Login