भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जम्मू में आयोजित विस्तारित कार्यसमिति बैठक में संबोधन के मुख्य बिन्दु
**************************
संवैधानिक दृष्टिकोण से जम्मू-कश्मीर में जो मूल परिवर्तन आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी का विशेष योगदान है। भाजपा सरकार में जम्मू की तकदीर बदली है।
**************************
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान’ के सपने को भारतीय जनता पार्टी ने साकार किया है।
**************************
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास’ के रूप में चरितार्थ किया है।
**************************
देश में लगभग 1500 राजनैतिक पार्टियां है लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो वैचारिक प्रष्ठभूमि पर खड़ी है।
**************************
पूर्व की सरकारों में तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति होती थी, देश में पहले रिमोट कंट्रोल की सरकार चलती थी।
**************************
कांग्रेस पार्टी जिस पार्टी के साथ होती है, उसी पार्टी को समाप्त करने का कार्य करती है। जो बैसखियों पर खड़े हैं वह आज चर्चा करें, यह शोभा नहीं देता है।
**************************
2014 में मोदी सरकार आने के बाद देश के हालात बदले हैं, आज अगर देश की सीमा में कोई आतंकवादी प्रवेश करता है तो उसका मृत शरीर बाहर निकलता है।
**************************
13 राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सीटें ‘शून्य’ हैं। कांग्रेस पार्टी जहां भी जीती है, वहां अपने वोटों से नहीं बल्कि दूसरी पार्टियों के वोटों पर जीती है।
**************************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को जम्मू में आयोजित विस्तारित कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में हुए अभूतपूर्व बदलावों को रेखांकित किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र रैना, केन्द्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह, चुनाव प्रभारी श्री तरुण चुघ, पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री कविन्दर गुप्ता सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जम्मू से विशेष रिश्ता रहा है। उनकी जीवन यात्रा में जम्मू-कश्मीर का विशिष्ट स्थान रहा है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने जीवन में कभी रुके नहीं, उन्होंने अपना जीवन किसी पद या प्रतिष्ठा के लिए नहीं बल्कि भारत माता की जय के विचार को दृढ़ करने के लिए लगाया है, उन्होंने अनेकों पदों से त्यागपत्र देकर अपनी यात्रा को पूर्ण किया। वह एक राजनेता और वीर क्रांतिकारी थे एवं देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने के लिए सदैव तत्पर रहे। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र में कुलपति बनने वाले पहले व्यक्ति थे लेकिन राष्ट्रहित के लिए उन्होंने कुलपति पद से भी त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ा, दो बार मंत्री बनने के बाद भी उन्होंने बंगाल को बचाने के लिए पद से इस्तीफा देकर लड़ाई शुरू की। आज के बंगाल और पंजाब को यदि हम भारत के अटूट हिस्से के तौर पर देख रहे हैं तो ये श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के कारण संभव हुआ था। उनके आंदोलन के कारण ही पश्चिम बंगाल और पंजाब पाकिस्तान का हिस्सा बनने से बचा है।
श्री नड्डा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जवाहर लाल नेहरू की कैबिनेट के पहले मंत्री थे जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए इस्तीफा दिया और तय किया कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना पड़ेगा। पहले जम्मू-कश्मीर में आने के लिए परमिट की आवश्यकता होती थी, लेकिन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जब आंदोलन के दौरान जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट मांगा गया तो उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत मां की धरती है और मुझे अपने देश के हिस्से में घुसने के लिए किसी परमिट की आवश्यकता नहीं है। उन्हें जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिए गिरफ्तार किया गया और 23 जुलाई को श्रीनगर की जेल में संदेहास्पद परिस्थितियों में उनकी जान गई। उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है इसलिए भाजपा सन 1953 से ये नारा लगाती रही है, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है’। चार-चार पीढ़ियां खप गईं लेकिन देश ने जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बहुमत दिया तो 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को धराशायी कर दिया गया। ‘एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान’ को साकार करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014, 2019 और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 100 प्रतिशत नतीजे हासिल किए। यह देश का सौभाग्य है कि लगातार तीसरी बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है। यह घटना 60 वर्षों के बाद हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास और मेहनत के बाद ये संभव हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने एक लंबी यात्रा तय की है, 2 सांसदों से लेकर आज देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली पार्टी बनकर उभरी है। देश में सभी छोटी और बड़ी पार्टियां मिला लें तो लगभग 1500 पार्टियां है लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो वैचारिक प्रष्ठभूमि पर खड़ी है। यह पार्टी भाई-भतीजावाद से दूर मां भारती की सेवा में लगे समान्य कार्यकर्ताओं की पार्टी है। आज जम्मू-कश्मीर की जनता ने परिवारवाद को पीछे छोड़कर परिवार से जुड़े लोगों को नकार दिया है। चुनाव हारने के बाद लोग आत्मचिंतन करते हैं लेकिन कुछ लोग और पार्टियां हारने के बाद भी उल्टी गंगा बहा रही हैं। तीन बार लगातार 100 का आंकड़ा भी पार ना कर पाने वाली पार्टी हार के बाद भी खुशी मना रही है। कांग्रेस पार्टी को पता नहीं है कि चिल्लाने से सफलता नहीं मिलती बल्कि लोगों के दिल जीतने से सफलता मिलती है।
श्री नड्डा ने कहा कि एक इकोसिस्टम है जो हारने वालों को जीता हुआ बताकर जीतने वालों पर प्रश्न खड़े करता है। 13 राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सीटें शून्य हैं। कांग्रेस पार्टी जहां भी जीती है वहां अपने वोटों से नहीं जीती, बल्कि दूसरी पार्टियों के वोटों पर जीती है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और गुजरात की 64 सीटों पर सीधी लड़ाई में कांग्रेस पार्टी को केवल 2 सीटें मिली हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को 62 सीटें मिली हैं। कांग्रेस पार्टी जिस पार्टी के साथ होती है, उसी पार्टी को समाप्त करने का कार्य करती है, जो बैसखियों पर खड़े हैं वह आज चर्चा करें, यह शोभा नहीं देता है। भारतीय जनता पार्टी एक मात्र पार्टी है जो अपनी विचारधारा पर टिकी है। कांग्रेस पार्टी काभी सेंटर से लेफ्ट, लेफ्ट से राइट, तो काभी राइट से लेफ्ट बन जाती है, इनका कोई वैचारिक आधार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने रामजन्मभूमि के लिए अनेकों आंदोलन किए और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई, जिसे पूरे विश्व ने देखा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास’ के रूप में चरितार्थ किया है।
श्री नड्डा ने कहा कि संवैधानिक दृष्टिकोण से जम्मू-कश्मीर में जो मूल परिवर्तन आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी का विशेष योगदान है। आज दलित और पिछड़े भाई-बहनों को वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ है। आने वाले समय में जम्मू के किसी भी व्यक्ति को काम के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। विपक्ष के कार्यकाल में तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति होती थी, सभी राजनैतिक दल परिवारवाद में लिप्त थे। देश में पहले रिमोट कंट्रोल की सरकार चलती थी, प्रधानमंत्री कोई और था और रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में था। विपक्ष के शासन में भारत के प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को ताक पर रखा गया, देश में आतंकवादियों का बोलबाला था। पुंछ और रजौरी में आए दिन गोलियां चलती थी, हमारे जवान शहीद हो जाते थे, लेकिन तत्कालीन केंद्र की सरकार पूरे मामले में गंभीरता नहीं दिखाती थी। 2014 में मोदी सरकार आने के बाद देश के हालात बदले और आज देश के जवान आतंकवाद का डटकर सामना कर रहे हैं। आज अगर देश की सीमा में कोई भी आतंकवादी प्रवेश करता है तो उसका मृत शरीर बाहर निकलता है। जिन लोगों को रिमोट कंट्रोल की सरकार पसंद है, उन्हें मोदी जी कभी पसंद नहीं आ सकते।
श्री नड्डा ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी एवं रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद जब विश्व के सभी देश आर्थिक संकट से जूझ रहे है, भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष के अनुसार अर्थनीति के क्षेत्र में वृद्धि कर रहा है। 2013 के बाद भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और जीडीपी में सुधार हुआ है। मोदी सरकार में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8% हो चुकी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें स्थान से ऊपर उठकर 5वें स्थान पर आ गई है और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन जाएगी। दुनिया की अर्थव्यवस्था में आज भारत की 15% भागीदारी हो गई है। मोदी सरकार के नेतृत्व में जम्मू की तकदीर बदली है और एक बदलते भारत की तस्वीर सामने आई है। हाई-वे का निर्माण, रोड का निर्माण, एक्सप्रेस वे का निर्माण, चिनाब नदी पर सबसे ऊंचे पुल का निर्माण किया जा रहा है।
श्री नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अंधे को आंखे तो प्रदान की जा सकती हैं लेकिन दृष्टिकोण प्रदान नहीं किया जा सकता, जो देखकर अनदेखा करे, उसे कैसे दिखाया जा सकता है। भाजपा सरकार के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में 50,000 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है। श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई और पिछले 10 वर्षों में 3 लाख 80 हजार किमी से अधिक पक्की सड़कें बनाई गई। जल जीवन योजना के अंतर्गत देश में 11 करोड़ जनता को नल से जल प्राप्त हो रहा है। मोदी सरकार ने देश की सीमा पर 3000 किमी की सड़क बनाकर आवागमन को सुगम बनाया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रेल्वे के विकास हेतु 2 करोड़ 43 लाख रुपये खर्च किये हैं, देश में 84 नए हवाई अड्डे बनाए गए, जिससे कुल हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। रक्षा सामग्री के क्षेत्र में भारत ने अभूतपूर्व उन्नति की है। आज भारत, दूसरे देशों को बुलेट प्रूफ जैकेट निर्यात कर रहा है। भारत का निर्यात 4312 करोड़ रुपये से बढ़कर 88,319 करोड़ रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को 4 करोड़ पक्के घर दिए गए हैं और भाजपा का संकल्प है कि आगामी वर्षों में 3 करोड़ नए घर दिए जाएंगे और घरों का मालिकाना हक देश की बहनों को दिया जाएगा। कांग्रेस ने 10 वर्षों में 70 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया, इसके विपरीत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3.5 लाख करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में डाली है।
श्री नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब जम्मू में शाम को 7 बजे के बाद बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन पिछले 2 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में 2 करोड़ से अधिक पर्यटक आए और इसके साथ ही जी-20 की बैठक भी श्रीनगर में सम्पन्न हुई। भाजपा सरकार के नेतृत्व में जम्मू में 19000 किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण किया गया है, आईआईएम और आईआईटी की स्थापना की गई, बारामूला तक सड़क पहुंचाई गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू में विकास के नए आयाम स्थापित किये गए हैं। भारतीय जनता पार्टी विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने वाली सरकार है, कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के 220 करोड़ लगाकर देश को सुरक्षित किया। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने जम्मू कश्मीर की जनता से आगामी चुनाव में कमल खिलाकर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की और विकास की दृष्टि से जम्मू का भविष्य सुनिश्चित करने की मांग की।
**********************************
To Write Comment Please Login