Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public rallies in Bishrampur and Ramgarh (J'khand).


by Shri Jagat Prakash Nadda -
09-11-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा झारखंड के विश्रामपुर एवं रामगढ़ की जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की पुकार, इस बार भाजपा-एनडीए की सरकार।

*********************

हेमंत सोरेन ने जनता से जितने भी वादे किए, वो सब झूठे निकले और भ्रष्टाचार के मामले में उनके साथ-साथ उनके अफसरों को भी जेल की हवा खानी पड़ी।

*********************

भ्रष्टाचार मामले में हेमंत सोरेन के साथ साथ उनके अफसरों को भी जेल जाना पड़ा और हेमंत सोरेन अब भी बेल पर बाहर हैं, दोषमुक्त नहीं हुए हैं।

*********************

 झारखंड की जनता जानती है कि मोदी की गारंटी, यानि गारंटी पूरी होने की गारंटी।

*********************

भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी घुसपैठियों को बाहर निकाल जाएगा। ये घुसपैठिए झारखंड की बेटियों के साथ विवाह कर उनकी जमीने हड़पते हैं, भाजपा सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाएगी, जिससे इनकी संतानों को कोई भी आदिवासी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकेंगे।

*********************

हेमंत सोरेन सरकार ने लोगों को जल पहुंचाने वाली 123 करोड़ की योजना को रोककर रखा, अब जनता इन्हें पूरे झारखंड में रोक कर दिखाएगी।

*********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की गई। इस बार उनकी 150वीं जयंती मनाई जाएगी।

*********************

भाजपा सरकार के समय प्रदेश में नक्सलियों पर नकेल कसा था, मगर हेमंत सोरेन की सरकार में नक्सलियों के हौंसले बढ़ गए।

*********************

झारखंड के विकास, अस्मिता के बचाव और उज्ज्वल भविष्य का रास्ता केवल कमल की सरकार है। 

*********************

मोदी सरकार ने जनजातीय विकास बजट को 3 गुना और एकलव्य मॉडल स्कूल का बजट 21 गुना बढ़ाया गया। पहले केवल 10 वन उत्पादों पर एमएसपी प्रदान की जाती थी, आज 90 वन उत्पादों पर एमएसपी मिल रही है।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को झारखंड से विशेष लगाव है, इसलिए हर बड़ी योजना की शुरुआत, वह झारखंड की धरती से ही करते हैं।

*********************

झारखंड में भाजपा सरकार बनने के बाद गोगो दीदी योजना के माध्यम से हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए माताओं-बहनों के खातों में भेज जाएंगे।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को झारखंड के विश्रामपुर एवं रामगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा झारखंड और आदिवासियों के लिए किए गए विकास और कल्याण कार्यों को रेखांकित किया और हेमंत सोरेन की भ्रष्ट सरकार पर जमकर निशाना साधा। श्री नड्डा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जनता से जितने भी वादे किए, वो सब झूठे निकले और भ्रष्टाचार के मामले में उनके साथ-साथ उनके अफसरों को भी जेल की हवा खानी पड़ी। झारखंड के विकास, अस्मिता के बचाव और उज्ज्वल भविष्य का रास्ता केवल भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर लोकसभा सांसद श्री विष्णु दयाल राम एवं श्री चंद्र प्रकाश चौधरी, राज्यसभा सांसद श्री मिथलेश कथेरिया एवं श्री दीपक प्रकाश, विश्रामपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री रामचन्द्र चंद्रवंशी, रामगढ़ से प्रत्याशी श्रीमति सुनीता चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतरत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने झारखंड राज्य का निर्माण किया था। पलामू की धरती ने देश, संस्कृति और विरासत को बचाने के लिए जो कार्य किए गए हैं, उसे देश और समाज हमेशा याद रखेगा। भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, नीलांबर पीताम्बर और सिद्धो-कान्हु के योगदान को भी कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इतिहास गवाह है कि हमारी वीर और वीरांगनाओं ने इस धरती से अत्याचारियों को उखाड़ कर फेंका है। आने वाले समय में इतिहास इस बात का भी गवाह बनेगा, जब यहाँ की जनता कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी की सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी। जनता ने श्री रामचन्द्र चंद्रवंशी जी और श्रीमति सुनीता चौधरी को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजने का मन बना लिया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड की जनता जानती है कि मोदी की गारंटी, यानि गारंटी पूरी होने की गारंटी। यहां की रोटी, बेटी और माटी की पुकार है, झारखंड में इसबार भाजपा और एनडीए की सरकार है। झारखंड के लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बिना किसी अपने पराए के भेदभाव के साथ केंद्र सरकार द्वारा हर क्षेत्र को विकसित करते हुए विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। झारखंड को डबल इंजन सरकार की आवश्यकता है। प्रदेश की जनता ने दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहला इंजन लगा दिया है, अब झारखंड में भी भाजपा और एनडीए का इंजन लगाया जाएगा, ताकि प्रदेश विकास की राह पर सरपट दौड़ सके।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जनता के पास वोट की बहुत बड़ी ताकत होती है, अगर जनता सही बटन दबाती है तो विकास होता है और गलत बटन दबाती है तो विनाश होता है। हेमंत सोरेन सरकार ने लोगों को जल पहुंचाने वाली 123 करोड़ रुपए की योजना को रोककर रखा, अब जनता इन्हें पूरे झारखंड में रोक कर दिखाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई। इस बार उनकी 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव वर्ष मनाया जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के गांव जाकर उस माटी को नमन किया और जनजाति समाज को देश की मुख्यधारा से जोड़ा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाकर देश को आदिवासी समुदाय से पहला राष्ट्रपति दिया। मोदी सरकार ने जनजातीय लोगों के विकास के बजट को 3 गुना बढ़ाया। एकलव्य मॉडल स्कूल के बजट को 21 गुना बढ़ाया गया। पहले केवल 10 वन उत्पादों पर एमएसपी प्रदान की जाती थी, आज 90 वन उत्पादों पर एमएसपी मिल रही है। केंद्र सरकार ने देश में 11 करोड़ से अधिक इज्जतघरों का निर्माण किया, जिनमें से 1.5 करोड़ आदिवासी समाज के लोगों के लिए बनाए गए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 24 हजार करोड़ के बजट के साथ पीएम जनमन योजना की शुरुआत की है, जो आदिवासी समाज की तस्वीर और तकदीर को बदल कर रख देगा। 

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आज अमेरिका के चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रम्प भी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना दोस्त बता रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शांतिवार्ता के लिए सबसे सही दूत हैं और मददगार साबित हो सकते हैं। भले ही रूस और अमेरिका में आपसी मनमुटाव हो, मगर दोनों देशों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की छवि एक मित्र और विश्वशान्ति के लिए कार्य करने वाले एक नेता के तौर पर जानी जाती है। 2014 से पहले अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और पाकिस्तान का नाम एकसाथ लिया जाता था, मगर आज ऐसा नहीं है। मोदी सरकार बनने के बाद दुनिया की कूटनीतिक और राजनीतिक भाषा में भारत का नाम पाकिस्तान से अलग रखा जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका जाकर आतंकवाद की बात करते थे, मगर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अमेरिका जाकर व्यापार और सेमीकंडक्टर की वार्ता करते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज सभी विकसित देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई हुई है, मगर भारत एक ब्राइट स्पॉट के रूप में उभर रहा है। भारतीय अर्थव्ययस्था 11 वें स्थान से बढ़कर विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि, अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलों मुफ्त अनाज, 12 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और 11 करोड़ 78 लाख किसानों को सालाना 6 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। मोदी सरकार ने 29 अक्टूबर को देश के प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक को आजीवन प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज को मंजूरी दी है। देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। मोदी जी ने 5G अप्रोच के साथ काम किया है- गुड गवर्नेंस, गुडविल, गारंटी टू डिलीवर, गरीब कल्याण और ग्रोथ। मोदी सरकार ने हाईवे बनाने के बजट को 50% और कृषि बजट को 5 गुना बढ़ाने का कार्य किया है। स्टील विनिर्माण में भारत विश्व के दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। भारत विश्व के लिए डिस्पेंसरी बन गया है। ऑटोमोबाईल मार्केट में भारत पाँचवे स्थान पर है। कांग्रेस और जेएमएम के नेता कहते थे, भारत अनपढ़ लोगों का देश हैं, यहाँ मोबाईल और इंटरनेट की आवश्यकता नहीं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पलामू सहित देश के दूर-सुदूर क्षेत्रों में भी इंटरनेट की सेवाएं मिल रही हैं और आदवासी क्षेत्रों के लोग भी इसका उपयोग कर रहे हैं। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश की 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर प्रदान किया और उनकी रसोईयों को धुआं मुक्त बनाने का कार्य किया। जल जीवन मिशन के तहत देश में 11.5 करोड़ घरों में जल कनेक्शन प्रदान किए गए, जिनमें से 30 लाख कनेक्शन झारखंड के लोगों को दिए गए और पलामू में 2.5 लाख लोगों को इससे जोड़ा गया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को झारखंड से विशेष लगाव है, इसलिए हर बड़ी योजना की शुरुआत, वह झारखंड की धरती से ही करते हैं। दुनिया के सबसे बड़े हेल्थ कवर आयुष्मान भारत की शुरुआत रांची से की गई थी। मुद्रा योजना की शुरुआत दुमका से की गई थी। पीएम जनमन योजना की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के गाँव क्षेत्र कुट्टी से की गई थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड के दुमका, पलामू, चाईबासा, कोडरमा और हजारीबाग में 5 मेडिकल कॉलेज बनाने को मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद 10 नए मेडिकल कॉलेज प्रदान किए जाएंगे। आने वाले 5 वर्ष के भीतर झारखंड के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होगा, क्योंकि उनका इलाज देवघर के एम्स बन में होगा। मोदी सरकार ने रांची को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 800 करोड़ रुपए प्रदान किए और सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी को रांची में स्थापित किया जा रहा है। 2256 किलोमीटर के नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया। बनारस से रांची होते हुए कोलकाता को जाने वाला 6 लेन ग्रीन कॉरीडोर, झारखंड को कोलकाता, लखनऊ और दिल्ली से सीधा जोड़ने का कार्य करेगा। झारखंड के लोगों को 12 वंदे भारत ट्रेन अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार बनने के बाद गोगो दीदी योजना के माध्यम से हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए माताओं-बहनों के खातों में भेज जाएंगे। माताओं-बहनों को 500 रुपए की कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा और दीपावली तथा रक्षा बंधन पर एक सिलेंडर निशुल्क दिया जाएगा। झारखंड के युवाओं के लिए 5 वर्ष में 5 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। 2 लाख 87 हजार नौजवानों को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां प्रदान की जाएंगी। हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को 2 साल तक 2 हजार रुपए प्रतिमाह का ‘युवा साथी भत्ता’ दिया जाएगा। कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम की सरकार ने छद्म धर्मनिपेक्षता को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में बसाया है। भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी घुसपैठियों को बाहर निकाल जाएगा। यह घुसपैठिए झारखंड की बेटियों के साथ विवाह कर उनकी जमीने हड़पते हैं, भाजपा सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाएगी, जिससे इनकी संतानों को कोई भी आदिवासी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकेंगे। माताओं बहनों के नाम पर 50 लाख तक की संपत्ति खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी 1 रुपए की जाएगी। कृषि सुमति योजना के तहत 3100 रुपए पार्टी क्विंटल के दर से धान की खरीदी की जाएगी और 24 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा। कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रति एक एकड़ जमीन पर 5 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। 

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार घोटालेबाजों की सरकार है जिसने जनता के साथ सिर्फ छल किया। इन्होंने बेकारी भत्ता, महिलाओं को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी देने का वादा किया, मगर एक भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम छलावे और धोखा देने के साथ चोरों का साथ देने वाली सरकार है। इनके अफसरों और सीए के घरों से 25 से 30 करोड़ नकदी की बरामद किए गए। हेमंत सोरेन के साथ साथ उनके अफसरों को भी जेल जाना पड़ा और हेमंत सोरेन अब भी बेल पर बाहर हैं, दोषमुक्त नहीं हुए हैं। इंडी अलायंस के नेता या तो बेल पर हैं, या जेल में हैं। झारखंड में कांग्रेस के सांसद के घर से 322 करोड़ रुपए मिले, जिसे गिनने में हफ्ते भर का समय लगा। हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री के पीए के घर से 22 करोड़ रुपए बरामद हुए। यह सभी पैसे झारखंड की जनता के हैं। इन चोर और बेईमानों की बारात को घर बैठाने की आवश्यकता है। भाजपा सरकार के समय प्रदेश में नक्सलियों पर नकेल कसने का काम किया गया था, मगर हेमंत सोरेन की सरकार में नक्सलियों के हौंसले बढ़ गए। झारखंड के विकास, अस्मिता के बचाव और उज्ज्वल भविष्य का रास्ता केवल कमल की सरकार है। श्री नड्डा ने भाजपा और एनडीए को भारी मतों से जिताकर, झारखंड में डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की।

 

***********************

 

To Write Comment Please Login