भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा ओडिशा के खोरधा में आयोजित सुभद्रा योजना से संबंधित बैठक के दौरान संबोधन के मुख्य बिंदु
ओडिशा की महिलाओं ने राज्य में भाजपा और केन्द्र में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का मन बना लिया है।
***************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 27 वर्षों से लंबित नारीशक्ति वंदन अधिनियम को मात्र 3 दिन में पारित कर सही मायनों में नारी सशक्तीकरण किया है।
***************
बीजेडी सरकार मात्र 54 पैसे में महिलाओं के अधिकार को खरीदने का प्रयास कर रही है लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने सुभद्रा योजना के तहत आगामी 2 वर्षों तक महिलाओं 50 हजार रुपए देने का संकल्प लिया है।
***************
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ध्यान नारी सशक्तीकरण से एक कदम आगे बढ़कर नारी से समाज का सशक्तीकरण करवाने पर केन्द्रित है।
***************
उड़ीसा की पूर्व नेत्री और आदिवासी घर की बेटी श्रीमति द्रौपदी मुर्मू देश की महामहिम राष्ट्रपति हैं हैं।
***************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर पाइप से गैस घरों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।
***************
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 12 करोड़ से अधिक इज्जतघर बनवाकर करोड़ों महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा की है।
***************
2029 में होने वाले लोकसभा और ओडिशा के विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत महिलाएं सांसद और विधायक बनेंगी।
***************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 करोड़ महिलाओं को निशुल्क उज्ज्वला कनेक्शन देकर उनके जीवन को धुआं मुक्त बनाने का काम किया है।
***************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में पीएम सूर्य हर घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली का बिल मुफ्त कर दिया जाएगा।
***************
पीएम मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता और इलाज की सभी सुविधाएं मुहैया कारवाई जा रही है।
***************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को ओडिशा के खोरधा जिले में आयोजित सुभद्रा योजना से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में पिछले एक दशक में महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए अथक प्रयासों पर प्रकाश डाला और साथ ही ओडिशा में भाजपा एवं देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया । कार्यक्रम के दौरान ओडिशा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मनमोहन सामल, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी, भाजपा ओडिशा प्रभारी श्री विजय पाल सिंह तोमर और भुवनेश्वर निवर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी श्रीमती अपराजिता सारंगी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति सशक्त होता है तो वो अकेला सशक्त होता है लेकिन महिला सशक्त होती है तो परिवार का सशक्तीकरण होता है। इसीलिए देश की नारीशक्ति समाज को एक बहुत बड़ा ताकत दे रही हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नारी सशक्तीकरण से एक कदम आगे बढ़कर नारी से समाज का सशक्तीकरण करवाने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं और इसीलिए भाजपा सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। राजनैतिक कारणों से नारी शक्ति वंदन अधिनियम देश में 27 वर्षों तक लंबित रहा लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 दिन के अंदर नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित कर सही मायनों में नारी का सशक्तीकरण किया है। इस बिल के लागू होने से 2029 में होने वाले लोकसभा और ओडिशा के विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत महिलाओं सांसद और विधायक बनेंगी।
श्री नड्डा ने कहा कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम से पहले भारत की 12 करोड़ से अधिक महिलाएं अपने दैनिक नित्यकर्म के लिए खुले में जाया करती थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से इस मुद्दे को उठाया था और उस समय कांग्रेस नेताओं के इसका उपहास किया था। लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में 12 करोड़ इज्जतघर बनवाकर करोड़ों परिवारों को सम्मानजनक जीवन दिया है। संयुक्त संघ ने भी इस पहल के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सम्मानित किया है। उज्ज्वला योजना के तहत अब भाजपा सरकार निशुल्क सिलेंडर तक ही सीमित नहीं रह गई है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर पाइप से गैस घरों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। गांवों में महिलाएं सुबह पांच बजे उठकर लकड़ी काटने जाती थीं और इस जद्दोजहद में महिलाएं पेड़ से गिरकर अपाहिज तक हो जाती थी। पगडंडियों से लकड़ी लाने के बाद वे लकड़ी जलाती थी और उन्हें 200 सिगरेट जितने धुएं का सामना करना पड़ता था, जिसके कारण उन्हें भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारी हो जाती थीं। लेकिन आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 करोड़ महिलाओं को निशुल्क उज्ज्वला कनेक्शन देकर इस धुएं से भरे जीवन से आजादी दिला दी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा श्री जे पी नड्डा ने कहा कि जब वे 1993 में विधायक बने थे तो महिलाएं बड़े बड़े बर्तन उनके सामने रखकर अपनी पानी की समस्या से अवगत कराती थी लेकिन आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जल जीवन मिशन के तहत ओडिशा के 62 लाख लोगों सहित पूरे देश के 11 करोड़ लोगों घर में नल से जल पहुंचाया है। कांग्रेस शासन में एक पंचायत में दो आवास आवंटित होते थे लेकिन मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किया, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में पीएम सूर्य हर घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली का बिल मुफ्त कर दिया जाएगा। हर घर में सौर ऊर्जा के उपकरण को स्थापित किया जाएगा और अतिरिक्त बिजली को सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। सौभाग्य योजना के तहत ढाई करोड़ घरों को बिजली प्रदान की गई और मुद्रा योजना के तहत 70% लाभार्थी महिलाएं हैं। जन धन योजना के तहत 55% खाते महिलाओं के नाम पर हैं और मोदी सरकार ने लॉकडाउन के समय डीबीटी के माध्यम से इन्हीं खातों में महिलाओं को 500 रुपए भेजने का काम किया। स्टैन्ड अप इंडिया के तहत 80% ऋण महिला लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल की शुरुआत के बाद प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बढ़कर 933 तक पहुंच चुकी है और शिक्षा पंजीकरण में लड़कियों की संख्या 18% तक बढ़ गई है। पीएम मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता दी गई है। मोदी सरकार ने गर्भवती महिलाओं को इलाज की सभी सुविधाएं मुहैया करवाई है। भाजपा सरकार ने बच्चे के जन्म के बाद 3 साल तक की इम्यूनाईजेशन की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया है। उड़ीसा की पूर्व नेत्री और आदिवासी घर की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देश की महामहिम राष्ट्रपति हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहली बार महिलाओं को रक्षा, वित्त और विदेश मंत्री बनाया है। इसलिए अब नारी विकास नहीं अपितु नारी के नेतृत्व में विकास हो रहा है। जहां बीजेडी सरकार वोट के लिए रिश्वत देती है और मात्र 54 पैसे में महिलाओं के पांच वर्ष के अधिकार को खरीदने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने सुभद्रा योजना के तहत अगले 2 वर्षों तक महिलाओं 50 हजार रुपए देने का संकल्प लिया है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने, बीजेडी की अफसरों की सरकार को खारिज करने, प्रदेश में भाजपा सरकार और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपना भरपूर योगदान देने की अपील की।
******************
To Write Comment Please Login