Salient points of speech : Hon'ble Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing 'Sahakar Kisan Sammelan' in Gangapur City (Rajasthan)


by Shri Amit Shah -
26-08-2023

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा गंगानगर सिटी, राजस्थान में आयोजित सहकार किसान सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

75 साल से देश के किसान अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसे हमेशा अनसुना किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया। ये किसानों के जीवन में समृद्धि लाने वाला एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है।

*********************

तीन दिन पहले ही 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर हमारा चंद्रयान - III भारत का परचम लहराते पहुंचा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अंतरिक्ष मिशन को नई गति दी, इससे भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से समग्र राष्ट्र में नई ऊर्जा और नए विश्वास का संचार हुआ है। आज भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला दुनिया का पहला देश बना। यह पूरे भारत के लिए गौरव की बात है।

*********************

अशोक गहलोत साहब आजकललाल डायरीसे बहुत डरे हुए हैं। वे इसलिए डरे हुए हैं क्योंकि डायरी का रंग तो लाल है लेकिन अंदर में अशोक गहलोत सरकार के काले कारनामें छिपे हुए हैं। उसमें करोड़ों-अरबों रुपये के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा है।

*********************

घर में कोई डायरी हो तो उसका कलरलालनहीं रखना नहीं तो अशोक गहलोत जी आप पर भी नाराज हो जाएंगे। गहलोत साहब, यदि आप में दम हो, जरा सी भी शर्म आपमें बची हो तो इस्तीफा देकरलाल डायरीको लेकर चुनाव मैदान में आइये और दो-दो हाथ हो जाने दीजिए।

*********************

राजस्थान में किसान कह रहे हैं कि यहाँ बिजली नहीं मिलती है। राजस्थान में एक ओर बिजली मिलती नहीं है, दूसरी ओर बिजली की खरीदी में धांधली हो रही है। बिजली देना है तो बिजली का उत्पादन करना पड़ेगा। मगर गहलोत साहब को बिजली के उत्पादन में नहीं, बल्कि बिजली खरीदी में इंटरेस्ट है।

*********************

कांग्रेस की यूपीए सरकार में देश का कृषि बजट महज 22 हजार करोड़ रुपये था जबकि आज देश का कृषि बजट छह गुना बढ़ कर 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आज किसानों को यूपीए की सरकार में तीन गुना अधिक ऋण उपलब्ध कराये गए हैं।

*********************

कांग्रेस की यूपीए सरकार में खाद्यान्न का उत्पादन 235 मिलियन मीट्रिक टन था जबकि आज यह 323 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है। मोदी सरकार में गेहूं की खरीदी कांग्रेस की यूपीए सरकार की 251 लाख मीट्रिक टन की तुलना में बढ़ कर 433 लाख मीट्रिक टन हो गई है।

*********************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना में गेहूं की एमएसपी को 1,400 रुपये से बढ़ा कर 2,100 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसी तरह सरसों की एमएसपी 3,450 रुपये से बढ़ा कर 5,400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

*********************

मोदी सरकार ने पैक्स को मजबूत करने के लिए 20 से अधिक योजनाओं का सूत्रपात किया। आज इफ्को 3,500 से ज्यादा सहकारी सोसायटी के माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र में उन्नत कार्य कर रही है।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने तय किया है कि देश में 2 लाख नए पैक्स बनाकर हर पंचायत में पैक्स को पहुंचाएंगे। प्राकृतिक खेती और ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीन नए कोऑपरेटिव सोसाइटी की स्थापना की है।

*********************

2014 और 2019 के दोनों लोक सभा चुनावों में राजस्थान की जनता ने क्रमशः 51 और 61 प्रतिशत वोट देकर सभी की सभी 25 लोक सभा सीटें भाजपा की झोली में डाली है। आपने मन बना लिया है कि 2024 में भी राजस्थान में लोक सभा की सारी सीटें भाजपा की झोली में डालेंगे।

*********************

इसी साल राजस्थान का विधान सभा चुनाव भी है। इस विधान सभा चुनाव में राजस्थान में सत्ता परिवर्तन करना है और भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी है।

*********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को राजस्थान के गंगानगर सिटी में आयोजित सहकार किसान सम्मेलन को संबोधित किया और जम कर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला। वेलाल डायरीको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर काफी आक्रामक दिखे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सरकार जनता के आशीर्वाद से जरूर बनेगी। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, इफ्को के चेयरमैन श्री दिलीप संघानी जी, राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राठौर, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री किरोड़ी लाल मीणा और क्षेत्र के तीनों भाजपा सांसद उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि 75 साल से देश के किसान अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसे बार-बार अनसुना किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया। ये किसानों के जीवन में समृद्धि लाने वाला एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विगत 9 वर्षों में ढेर सारे काम किये हैं जो देश में पहले कभी नहीं हुए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि तीन दिन पहले ही 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर हमारा चंद्रयान - III भारत का परचम लहराते पहुंचा है। भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से समग्र राष्ट्र में नई ऊर्जा और नए विश्वास का संचार हुआ है। पूरी दुनिया चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने के लिए वर्षों से प्रयास कर रही थी। दुनिया का कोई देश वहां पहुँच नहीं पाया था। सैकड़ों वर्षों से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के बारे में रहस्य बना हुआ था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अंतरिक्ष मिशन को नई गति दी और आज भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला दुनिया का पहला देश बना। यह पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। कांग्रेस की सरकारों ने अंतरिक्ष मिशन को धीमा किया।

 

श्री शाह ने कहा कि मैं आज राजस्थानसहकार किसान सम्मेलनमें शामिल होने के लिए आया हूँ। मैं यहाँ राजनीति नहीं करना चाहता था लेकिन कांग्रेस ने इसमें भी तुच्छ राजनीति की है। इफ्को के चेयरमैन हमारे दिलीप संघानी भाई जरा भोले-भाले व्यक्ति हैं। इफ्को का सम्मेलन था, उन्होंने फोल्डर भेज दिया। मैंने कहा कि यह फोल्डर नहीं रखना वरना सीएम अशोक गहलोत जी नाराज हो जाएंगे। तब दिलीप भाई ने पूछा कि इस फोल्डर में क्या है कि वे नाराज हो जाएंगे। मैं बताता हूं कि उसमें क्या था? उस फोल्डर का कलरलाल रंगका था। मैंने दिलीप संघानी जी को बोला कि अशोक गहलोत साहब आजकललाल डायरीसे बहुत डरे हुए हैं। वे इसलिए डरे हुए हैं क्योंकि डायरी का रंग तो लाल है लेकिन अंदर में अशोक गहलोत सरकार के काले कारनामें छिपे हुए हैं। उसमें करोड़ों-अरबों रुपये के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा है। मैं राजस्थान की जनता से कहना चाहता हूँ कि घर में कोई डायरी हो तो उसका कलरलालनहीं रखना नहीं तो अशोक गहलोत जी आप पर भी नाराज हो जाएंगे। समझ गए ना? मैं गहलोत साहब को कहने आया हूँ कि अपने चंद लोगों को भेज कर कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने से कुछ नहीं होगा। यदि आप में दम हो, ज़रा सी भी शर्म आपमें बची हो तो इस्तीफा देकरलाल डायरीको लेकर चुनाव मैदान में आइये और दो-दो हाथ हो जाने दीजिए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने किसानों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए ढेर सारे काम किए हैं, कई क्रांतिकारी योजनाओं को इंप्लीमेंट किया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मोदी सरकार देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। कृषि ऋण और फसल बीमा योजना को बेहतर ढंग से कार्यान्वित किया गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि

 

       जब कांग्रेस की यूपीए सरकार सत्ता में थी, तब देश का कृषि बजट महज 22 हजार करोड़ रुपये था जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कृषि बजट को छह गुना बढ़ा कर 1.25 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

       कांग्रेस की सरकार के समय किसानों को लगभग 7 लाख करोड़ रुपये का ऋण मिलता था। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में किसानों को 20 लाख करोड़ रुपये के ऋण उपलब्ध कराये गए हैं।

       कांग्रेस की यूपीए सरकार में खाद्यान्न का उत्पादन 235 मिलियन मीट्रिक टन था जबकि आज यह बढ़ कर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 323 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है।

       गेहूं की खरीदी कांग्रेस की यूपीए सरकार में 251 लाख मीट्रिक टन की हुई थी जो कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर 433 लाख मीट्रिक टन हो गई है।

       कांग्रेस की सरकार के समय गेहूं की एमएसपी 1,400 रुपये थी जिसे श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने बढ़ा कर 2,100 रुपये कर दिया है। इसी तरह सरसों की एमएसपी 3,450 रुपये से बढ़ा कर 5,400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्राइमरी एग्रीकल्चर सोसायटी (पैक्स) को मजबूत करने के लिए 20 से अधिक योजनाओं का सूत्रपात किया। सहकारिता किसान के जीवन का सहारा है। सहकारिता किसानों के लिए बनी है। आज इफ्को 3,500 से ज्यादा सहकारी सोसायटी के माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र में उन्नत कार्य कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने तय किया है कि देश में 2 लाख नए पैक्स बनाकर हर पंचायत में पैक्स को पहुंचाएंगे। किसानों को अच्छा बीज मिले, उनकी ऊपज को उचित बाजार और मूल्य मिले, इसके लिए कई कार्य हुए हैं। प्राकृतिक खेती और ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीन नए कोऑपरेटिव सोसाइटी की स्थापना की है।

 

श्री शाह ने कहा कि मैं जब यहाँ कार्यक्रम में भाग लेने आ रहा था, तब बीच में काफी किसान हमारे स्वागत में बीच में खड़े थे। मैंने गाड़ी खड़ी रखी। एक किसान बंधु ने कहा कि हमारे राजस्थान में बिजली नहीं मिलती है। मैंने कहा कि बिजली में क्या प्रॉब्लम है? अब तो पूरे देश में बिजली है। तब एक किसान ने कहा कि एक ओर बिजली मिलती नहीं है, दूसरी ओर बिजली की खरीदी में धांधली हो रही है। हर चीज में बिजली की जरूरत है। किसानों को खेत में पानी देना है, तो बिजली चाहिए। बिजली देना है तो बिजली का उत्पादन करना पड़ेगा। मगर गहलोत साहब को बिजली के उत्पादन में नहीं, बल्कि बिजली खरीदी में इंटरेस्ट है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसान मित्र का काम किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2014 और 2019 के दोनों लोक सभा चुनावों में राजस्थान की जनता ने क्रमशः 51 और 61 प्रतिशत वोट देकर सभी की सभी 25 लोक सभा सीटें भाजपा की झोली में डाली है। अगला लोकसभा चुनाव अगले साल ही होने वाला है। आपने फिर मन बना लिया है कि 2024 में भी राजस्थान में लोक सभा की सारी सीटें भाजपा की झोली में डालेंगे और श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएंगे। लेकिन, इससे पहले इसी साल राजस्थान का विधान सभा चुनाव भी है। इस विधान सभा चुनाव में राजस्थान में लोकतांत्रिक तरीके से तख्तापलट करना है और भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी है।

 

****************

To Write Comment Please Login