आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी एवं अनकापल्ली में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
पूरे आंध्र प्रदेश में एनडीए के लिए अविश्वसनीय समर्थन है और एनडीए को मिल रहे समर्थन ने विपक्ष की नींद उड़ा दी है।
***********************
इस चुनाव में एक ओर काँग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर YSR कांग्रेस है। कांग्रेस के नेता यहां नतीजों से पहले ही हार मान चुके हैं। और, आंध्र प्रदेश की जनता ने YSR कांग्रेस को भी पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया है।
***********************
आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस को पूरे पांच साल का अवसर मिला। इन्होंने ये पांच साल भी बर्बाद किए और आंध्र को भी विकास में पीछे कर दिया।
***********************
आज जब देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो आंध्र का तेजी से आगे बढ़ना उतना ही जरूरी है। लेकिन यहां की राज्य सरकार में ये उम्मीद बेकार है। डेवलपमेंट के नाम पर यहां काम Zero और करप्शन Hundred Percent हुआ है।
***********************
झारखंड में ED ने नोटों के पहाड़ खोद कर निकाले हैं। कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के पास से ये नोटों का पहाड़ निकला है। सोचिए, कांग्रेस वालों ने अपने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बना रखा था। ये पहला मौका नहीं है।
***********************
इससे पहले भी कांग्रेस के एक सांसद के पास से नोटों का इससे भी बड़ा पहाड़ मिला था। इतने नोट हैं कि मशीनें भी गिनते-गिनते थक गईं थीं।
***********************
आखिर ऐसा क्यों है कि जिनके पास से भी नोटों के ये पहाड़ मिलते हैं, वो कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली के करीबी होते हैं।
***********************
YSR काँग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार फुल स्पीड में है। लेकिन, विकास कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है।
***********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी एवं अनकापल्ली में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए वाईएसआरसीपी और कांग्रेस के सनातन विरोधी चरित्र और भ्रष्टाचार की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। इन कार्यक्रमों के दौरान मंच पर आंध्र प्रदेश भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दग्गुबाती पुरंदरेश्वरी, टीडीपी के अध्यक्ष श्री चंद्रबाबू नायडू, जनसेना पार्टी प्रमुख एवं पीथापुरम प्रत्याशी श्री पवन कल्याण सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
श्री मोदी ने कहा कि 13 मई को आप अपने वोट से आंध्र प्रदेश की विकास यात्रा का नया अध्याय शुरू करेंगे। लोकसभा चुनाव में तो एनडीए सरकार बनाएगी ही अगले आंध्र विधानसभा के लिए भी अगले 5 साल के लिए एनडीए तय हो जाएगी। विकसित आंध्र प्रदेश विकसित भारत की ओर एक बहुत बड़ा कदम होगा। इस समय पूरे देश में जितने भी विधानसभा चुनाव चल रहे हैं सबमें एनडीए की सरकार बनेगी। इस चुनाव में एक ओर कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर वाईएसआर कांग्रेस है, कांग्रेस के नेता यहां नतीजों से पहले ही हार मान चुकें हैं। आंध्र प्रदेश की जनता ने वाईएसआर कांग्रेस को पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया है। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस को पूरे 5 वर्ष का अवसर मिला, इन्होंने ये 5 वर्ष बर्बाद किए और पूरे आंध्र प्रदेश को भी विकास में पीछे कर दिया। जब चंद्रबाबू जी की सरकार यहां पर थी तो ये राज्य विकास की ऊंचाई पर था, लेकिन वाईएसआर कांग्रेस ने यहां की विकास की गाड़ी को पटरी से उतार दिया। जनता के हित में काम करने के बजाय इस सरकार ने तो आंध्र प्रदेश को भारी कर्ज में डूबो दिया। इसलिए देश हो या प्रदेश इस समय विकास की एक ही गारंटी है और वो है एनडीए। आज भारत दुनिया की पाँचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहले देश बना है। पहले जनता नेता से हिसाब मांगती थी, मगर मोदी हिसाब देता है और जनता उसपर मुहर लगाती है।
यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आंध्र प्रदेश युवाओं और युवा टैलेंट का प्रदेश है। टेक्नोलॅाजी में आपका लोहा पूरी दुनिया मानती है। आज जब देश तेजी से आगे बढ़ रहा है तो आंध्र का भी तेजी से आगे बढ़ना उतना ही जरूरी है, लेकिन यहां की राज्य सरकार में ये उम्मीद करना बेकार है। विकास के नाम पर यहां काम जीरो और भ्रष्टाचार शत प्रतिशत हुआ है। यहां केंद्र सरकार के प्रोजेक्टस को बाधित कर जनता के हितों को डिरेल कर दिया है, इसलिए जब राज्य और केन्द्र में एनडीए की डबल इंजन की सरकार होगी तो सभी रूके काम पूरे होंगे। आपको कांग्रेस से भी सावधान रहना है। जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तो भारत की चर्चा स्कैम और घोटालों के लिए होती थी। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले गुस्से में आए दिन ईडी-ईडी चिल्लाते रहते हैं। ये ऐसा क्यों करते हैं आज इसका जबाव देश टीवी पर देख रहा है। झारखंड में ईडी ने नोटों के पहाड़ खोदकर निकाले हैं। कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के पास से नोटों का पहाड़ निकला है। कांग्रेस वालों ने अपने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बना रखा था और ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस के एक सासंद के पास नोटों का इससे भी बड़ा पहाड़ मिला था। आज मैं देश के सामने एक और संयोग की बात करूंगा कि आखिर ऐसा क्यों है कि जिनके पास से भी नोटों के पहाड़ मिलते हैं, वो कांग्रेस के प्रथम परिवार के करीबी होते हैं। ऐसा क्यों होता है? कही ऐसा तो नहीं कि जो पैसा पकड़ा जाता है वो कहीं और सप्लाई होने के लिए रखे थे? कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली ने पूरे देश में ऐसे ही काली कमाई के गोदाम बना रखे हैं। देश ये कांग्रेस के शहजादे से जरूर जानना चाहता है। मोदी जब इनकी काली कमाई पकड़ लेता है तो ये लोग मोदी को गालियों पर गालियां देते हैं, लेकिन मोदी को गालियों की नहीं, बल्कि गरीब की चिंता है। अभी तो ईडी ने ही सिर्फ सवा लाख करोड़ की संपत्ति जब्त की है, जब पूरा मिलाकर देखेंगे तो कई लाख करोड़ रूपए जब्त हुए हैं। मैं कानूनी राय ले रहा हूं कि जिनको लूटा है उनको वापस पैसे कैसे लौटाया जा सकता है। पहले भी मोदी ऐसे ही 17 हजार करोड़ रूपए उसके हकदारों को लौटा चुका है। किसी भी गरीब का हक नहीं मारा जाएगा ये मोदी की गारंटी है।
श्री मोदी ने कहा कि आज भारत रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के मंत्र पर आगे बढ़ते हुए तेजी से विकास कर रहा है। आपके एक सही वोट ने समस्याओं को संभावनाओं में बदल दिया है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर पॅाजिटिव दृष्टिकोण रखती है। आंध्र प्रदेश के लोगों को भी कांग्रेस औऱ वाईएसआरसीपी की नकारात्मकता से दूर रहना है और भाजपा-एनडीए के साथ जुड़ना है। अनकापल्ली से आनंदपुरम तक 6 लेन हाईवे का निर्माण हुआ है, रायपुर-विशाखापटनम एक्स्प्रेस वे का निर्माण हो रहा है। 2014 तक आंध्र प्रदेश में 4 हजार किलोमीटर हाइवे थे, जो आज बढ़कर 9 हजार किलोमीटर तक पहुंच गए हैं। केंद्र की एनडीए सरकार आंध्र प्रदेश के युवाओं के लिए काम कर रही है। प्रदेश में आईआईआईटी, आईआईटी, आईसर और आईआईएम की स्थापना की गई है। युवाओं के लिए पेट्रोलियम विश्वविद्यालय और ग्रीन एनर्जी पार्क को भी मंजूरी दी गई है। नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क शुरू करने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है, ताकि राज्य में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ें।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि वाईएसआरसीपी शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन राज्य सरकार ही शराब का व्यापार और भ्रष्टाचार करने में लगी है। आंध्र प्रदेश में शराब का बड़ा सिंडिकेट चल रहा है। आज राज्य सरकार सैंड माफिया और शराब माफिया ही चला रहे हैं। वाईएसआरसीपी सरकार भ्रष्टाचार की फूल स्पीड में हैं, मगर राज्य के विकास कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है। वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां बनाने का वादा किया था, लेकिन एक भी नहीं बना पाई। राजधानी के नाम पर यह लोग बड़ी लूट के चक्कर में थे, मगर सरकार का खजाना पहले ही खाली हो गया। वाईएसआरसीपी और कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार को ही मैनेज कर सकते हैं, वित्तीय प्रबंधन इनके बस की बात नहीं है। जब जनता की सेवा का इरादा न हो, तो नतीजे भी नहीं मिलते हैं। पोलावरम परियोजना को ठप कर, वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश की लाइफलाइन को ही बंद कर दिया है। केंद्र सरकार इस परियोजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपए आवंटित कर चुकी है, लेकिन वाईएसआरसीपी इसे पूरा नहीं होने देना चाहती। आंध्र प्रदेश का किसान परेशान हैं, किसानों को पैडी का उचित दाम भी नहीं मिल रहा है। 4 जून के बाद एनडीए सरकार आंध्र प्रदेश की ऐसी सभी समस्याओं को दूर करेगी।
श्री मोदी ने कहा कि एनडीए के लिए विकसित आंध्र प्रदेश विकसित भारत के विजन का हिस्सा है इसलिए पिछले 10 वर्षों में हमने आंध्र प्रदेश में तेजी से विकास किया है। आज अमरावती-विजयवाड़ा सड़क परियोजना पर काम तेजी से जारी है। आंध्र प्रदेश को हैदराबाद से जोड़ने वाली सड़क बनायी जा रही है। दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्ररियल कॅारिडोर की तरह यहां भी विशाखापटनम-चेन्नई इन्डस्ट्रीयल कॅरिडोर में कई प्रोजेक्टस पर काम चल रहा है। चेन्नई से कोलकाता हाईवे हो, राजमुन्दरी एयरपोर्ट हो, विशाखापटनम में नार्थ-साउथ कोस्ट रेलवे जोन हो, ये सभी विकास के प्रोजेक्टस इस क्षेत्र की तस्वीर बदलेंगे। यहां नेशनल हाईवे का काम पूरा होने से फिशिंग हार्बर और काकिनाड़ा पोर्ट तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। इससे सी-फूड को कारोबार बढ़ेगा और मछुआरों को फायदा मिलेगा। भाजपा का मतलब है विकास, मगर वाईएसआरसीपी का मतलब है भ्रष्टाचार। केंद्र सरकार ने विशाखापटनम को राज्य रेल केंद्र बनाने की मंजूरी दी, लेकिन राज्य सरकार उसके लिए जमीन नहीं दे रही है। राज्य में पीएम आवास योजना के मकानों का आधा काम भी पूरा नहीं किया गया है। वाईएसआरसीपी को मोदी द्वारा गरीबों के काम करने से भी परेशानी है। इनका एक ही एजेंडा है, जहां करप्शन नहीं, वहां काम नहीं। अपने पिता की राजनैतिक विरासत तो राज्य के मुख्यमंत्री ने ले ली, मगर उनके द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को पूरा नहीं कर पाए। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण राज्य की चीनी मिल बंद हो गई हैं। मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को एथेनॉल ब्लेन्डिंग के माध्यम से 80 हजार करोड़ रुपए का फायदा करवाया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में मछुआरा समुदाय के लोगों के बीमा कवर को बढ़ाने और उनकी आय में वृद्धि की गरंटी दी है। कांग्रेस और वाईएसआरसीपी ने अपनी तुष्टीकरण की राजनीति से आंध्र प्रदेश की संस्कृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर का बहिष्कार किया। एनडीए सरकार आंध्र प्रदेश की संस्कृति पर हो रहे हमलों पर लगाम लगाएगी।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 13 मई को भारत और आंध्र प्रदेश की जनता ने राज्य के भविष्य के लिए मतदान करना है। इस बार आंध्र प्रदेश की जनता के पास मोदी की गारंटी भी है, चंद्रबाबू जी का नेतृत्व भी है और पवन कल्याण जी का विश्वास भी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आंध्र प्रदेश के सभी लोकसभा और विधानसभा एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
***********************
To Write Comment Please Login