आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा झारखंड के कोडरमा में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
झारखंड के मेरे परिवारजनों को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। कोडरमा में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन के स्नेह और अपनत्व से अभिभूत हूं।
*********************
जब एक मजबूत सरकार होती है तो वो सबसे पहले देश का हित देखती है, देश के लोगों का हित देखती है। लेकिन जब देश में कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार होती है, तो वो देश को भी कमजोर कर देती है।
*********************
कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका। इस आग में वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं। ये भाजपा की सरकार है, जिसने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई। मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं, टकराना आता है।
*********************
मोदी का मंत्र है- वंचितों को वरीयता। जिन्हें पहले पूछा तक नहीं जाता था, मोदी ने उन्हें पूजा है।
*********************
मैंने लाल किले से कहा था- भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त होना ज़रूरी है।JMM-कांग्रेस-लेफ्ट का इंडी-गठबंधन, इन सारी बुराइयों का सबसे बड़ा मॉडल है।
*********************
इंडी गठबंधन वालों का तुष्टिकरण का खेल अब चरम पर पहुंच चुका है। ये लोग पहले जो पर्दे के पीछे कहते थे, अब सामने कहने लगे हैं।अब ये खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो।
*********************
हमारी माताएं-बहनें, हर परिवार की बेहतरीन प्रबंधक होती हैं। इसलिए, ये देश उनके इस कौशल के सदुपयोग के बिना विकसित नहीं हो सकता।
*********************
तभी मोदी माताओं-बहनों की सुविधा और समृद्धि के लिए हर योजना बना रहा है।
*********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को झारखंड के कोडरमा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झामुमो के भ्रष्टाचार एवं तुष्टीकरण पर प्रहार करते हुए देश में प्रचंड बहुमत के साथ फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री व कोडरमा प्रत्याशी श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, झारखंड भाजपा अध्यक्ष श्री बाबू लाल मरांडी, गिरिडीह लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी श्री चंद्र प्रकाश चौधरी और गांडेय विधानसभा प्रत्याशी श्री दिलीप कुमार वर्मा सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि काशी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद ये मेरी पहली जनसभा है और काशी हो या कोडरमा, हर जगह से फिर एक बार मोदी सरकार का नारा गूंज रहा है। काशी के लिए मैं पीएम नहीं एमपी हूं एवं कोडरमा की जनता को यही सोच कर वोट डालना है कि मोदी ही जनता का एमपी है और मोदी ही जनता का पीएम है। जनता का एक एक वोट देश में तीसरी बार मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। एक मजबूत सरकार सबसे पहले देश का और देश की जनता का हित देखती है लेकिन कांग्रेस जैसी कमजोर सरकारें देश को कमजोर कर देती हैं। ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देशवासियों का भला नहीं कर सकती। कोडरमा सहित इस पूरे क्षेत्र की जनता ने दशकों तक कांग्रेस की कमजोर सरकार का रवैया देखा है। कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया और नक्सलवाद ने देश की अनेक माताओं के सपनों को कुचल डाला। नक्सलवाद की राह पर जाकर बंदूक उठाने वाले लोगों ने खुद को बर्बाद किया ही लेकिन साथ ही अपने परिवार और अपनी मां को जिंदगी भर रोते रहने के लिए मजबूर कर दिया। इस आग में वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेंकी लेकिन भाजपा सरकार ने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई। मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं उनसे टकराना आता है, और जब फौलादी हौसला हो तो सबसे बड़ी चुनौती भी चरण चूमने लग जाती है। आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा अत्यंत सिकुड़ गया है और ये मोदी की गारंटी है कि मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में आतंकवाद और नक्सलवाद पर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है। मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगा। मैं माताओं की कोख छिनने नहीं दूंगा। वो दिन दूर नहीं पूरा आदिवासी समाज खून खराबे से मुक्त होगा और ये मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि कल श्रीनगर में हुआ मतदान मेरे लिए इस चुनाव का सबसे संतोषजनक पल था। दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था। दशकों के बाद श्रीनगर में इतनी अधिक संख्या में मतदान हुआ है। श्रीनगर के लोग कह रहे थे धारा 370 समाप्त होने के बाद यह संभव हुआ है। इस एक घटना से यह बात स्पष्ट है कि मोदी के काम की दिशा सही है और मोदी के प्रयास से अच्छे परिणाम आते हैं। श्रीनगर का मतदान पूरे देश के लिए उमंग, संतोष और उत्साह का अवसर है। जो लोग धारा 370 के लिए मोदी को दिन रात अपशब्द कह रहे थे वो कान खोल कर सुन लें, यह धारा 370 की दीवार हटने से हमारे दिल जुड़ गए हैं। भारत के लोकतंत्र के जीवन में यह बहुत बड़ी घटना घटी है। झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी के लोग संतुलन खो चुके हैं। इसी कोडरमा में इंडी गठबंधन के एक नेता ने मोदी को गोली मारने की बात कही थी। मोदी की कब्र खोदने के सपने देखने वालों को कोडरमा की जनता का उत्साह और माताओं-बहनों का प्रेम देख लें, यही मोदी के सुरक्षा कवच हैं। आज जब मताएं-बहनें मोदी की रक्षा कवच बन गई हैं, मोदी को अमृत्व प्राप्त हो गया है।
माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि मोदी किसी शाही परिवार में पैदा नहीं हुआ और न ही मोदी के पिता किसी गांव के प्रधान रहे हैं। मोदी गरीब घर में जन्मा है और चाय बेचते-बेचते इस पद तक पहुंचा है। मोदी को जनता ने यहां तक पहुंचाया है। मोदी ने गरीबी देखी है इस लिए देश के गरीबों को मुसीबतों से मुक्ति दिलाना चाहता है। मोदी का मंत्र है ‘वंचितों को वरीयता’। जिन्हें पहले कोई पूछता नहीं था, मोदी उन्हें भक्ति भाव से पूजता है। पहले गरीबों के सस्ते इलाज की किसी ने चिंता नहीं की थी, लेकिन अब उसकी चिंता दिल्ली में बैठा गरीबों का बेटा कर रहा है। भाजपा ने देवघर में एम्स बनवाया, गरीबों को 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी है, कोडरमा के 1.25 लाख से अधिक परिवारों सहित देश भर के 4 करोड़ परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं और अगले कार्यकाल में बचे हुए लोगों को भी पक्का घर दिया जाएगा ये मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि 8 वर्ष पहले तक इस क्षेत्र में लगभग 2 लाख घरों में बिजली नहीं थी लेकिन मोदी ने इन लोगों का घर रोशन कर इनके जीवन से अंधेरा दूर किया है। भाजपा सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन मिल रहा है और इस योजना से यहां के लाखों परिवार भी लाभान्वित हो रहे हैं। 10 वर्ष पहले यूपीए की रिमोट कंट्रोल सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अनाज गरीबों को देने की बजाय अनाज को सड़ने छोड़ दिया था। लेकिन मोदी जानता है कि भूख क्या होती है। इसलिए मैंने तय किया है कि मैं गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा और तीसरी बार भाजपा सरकार आने के बाद ये नि:शुल्क राशन की योजना को यथावत रहेगी। कोडरमा में 4 लाख परिवारों को पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है और लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। गरीब का ये बेटा जनता के जीवन से हर परेशानी को समाप्त करने में जुटा है। इसीलिए मुझे जनता का आशीर्वाद चाहिए ताकि जो छूट गए हैं उन्हें भी इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
यशस्वी श्री मोदी ने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस, झामुमो और लेफ्ट की सरकार थी तब खनिज संप्रदा से निकला पैसा उस क्षेत्र को नहीं मिलता था और सीधे सरकार के खजाने एवं कुछ चोरों की जेब में चला जाता था। लेकिन मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड सहित नई नीतियां बनाई और तय किया कि खनिज उत्पादन का एक हिस्सा उत्पादन करने वाले जिले के विकास के लिए खर्च होना चाहिए। इस योजना के तहत कोडरमा, गिरडीह को 60 करोड़ रुपए सहित पूरे झारखंड को अब तक 12 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं। मैंने लाल किले से कहा था कि मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से मुक्त करने के लिए अपना जीवन खपा दूंगा। झामुमो, कांग्रेस और लेफ्ट सहित पूरा इंडी गठबंधन इन सभी बुराईयों का सबसे बड़ा प्रमाण है। झारखंड में झामुमो के एक मंत्री के कर्मचारी के नौकर के घर से 35 करोड़ से अधिक रुपए बरामद हुए हैं। इससे पहले कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के पहाड़ बरामद हुए। एजेसियों ने जिसके भी घर से पैसा जब्त किया है वो इन कांग्रेसियों और झामुमो वालों के खास हैं। इन सभी भ्रष्टाचारियों को इंडी गठबंधन के नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है और ये जो भी करते हैं, शाही परिवार के इशारे पर करते हैं। आज इस क्षेत्र के विकास खस्ताहाल है क्योंकि विकास के लिए आया पैसा मंत्री और उसके नौकर के यहां पहुंच जाता है लेकिन मैं इन चोरों की नींद भी उड़ा दूंगा और इनके खजाने भी खाली कर दूंगा। इस धन की मालिक देश की जनता है। मोदी इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है इसलिए ये मोदी को गोली मारने की बात कर रहे हैं।
आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि झारखंड में आज अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल हो गया है। हमारे आराध्यों की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। जिहादी मानसिकता वाले घुसपैठियों का झारखंड सरकार मूक समर्थन कर रही है। इन घुसपैठियों का राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डाला है। इसीलिए जनता ने इंडी गठबंधन को हर बूथ पर हराने का मन बना लिया है। इंडी गठबंधन का तुष्टीकरण का खेल अब चरम पर पहुंच चुका है। ये लोग पहले जो पर्दे के पीछे करते थे, वो अब सामने आकर कह रहे हैं। अब ये खुलेआम मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। पूरा देश गर्व कर रहा है, लेकिन घमंडिया गठबंधन के लोग राम मंदिर को लेकर भद्दी बातें और शर्मनाक बयान दे रहे हैं। कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने की साजिश कर रही है, उनके नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि राम लला को फिर से टेंट में भेजेंगे। वे यह तक कह रहे हैं कि राम मंदिर को ताला लगा देंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि देश महिलाओं के कौशल के सदुपयोग के बिना विकसित नहीं हो सकता इसलिए मोदी माताओं-बहनों की सुविधा और समृद्धि के लिए हर योजना बना रहा है। 10 वर्षों में 10 करोड़ बहनों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है। पहली बार बहनों के बैंक खाते खोले गए हैं। आज मोदी इन समूहों तक लाखों-करोड़ों रुपए की मदद पहुंचा रहा है। मोदी का संकल्प 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का है। विकास और जनकल्याण के कार्य तेजी से पूरे हों, इसके लिए जनता को बड़ी संख्या में मतदान करके भारतीय जनता पार्टी को हर बूथ जिताना है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को विजयी बनाकर पुनः मोदी सरकार बनाने की अपील की।
*********************
To Write Comment Please Login