Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing Fateh Rally in Hoshiarpur (Punjab).


by Shri Narendra Modi -
30-05-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पंजाब के होशियारपुर में आयोजित फतेह रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पूरे पंजाब में अविश्वसनीय प्रतिभा और क्षमता है। हमारी पार्टी इस राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पंख देने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। मैं पूरे ईमानदार मन से देश की सेवा में जुटा हुआ हूं। इसलिए जनता का आशीर्वाद भी मेरे साथ है। जनता जनार्दन ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाना पक्का कर दिया है।

*******************

आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं, आज देश में आत्मविश्वास नया है, दशकों बाद ऐसा समय आया है कि पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। यही समय है, सही समय है और ये तय हो गया है कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी।

*******************

आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं, तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्ज़त कितनी बढ़ गई है। जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं।

*******************

चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है। सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा, इसके रोडमैप पर काम कर लिया गया है। इसमें 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं। अगले 25 साल के विजन पर भी हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।

*******************

आजकल देश के लोग इंडी गठबंधन वालों से संविधान-संविधान की रट सुन रहे हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने इमरजेंसी में संविधान का गला घोंट दिया था। जब 84 के दंगों में सिखों के गले में टायर बांधकर जलाया जा रहे थे, तो इन्हें संविधान की नहीं सूझी।

*******************

कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेस ने 60 साल में भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी की है। और, अब कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है। ये भयंकर झूठवादी पार्टी भी है।

*******************

ये लोग पंजाब को नशे से मुक्त करने के नाम पर आए थे लेकिन इन्होंने नशे को ही अपनी कमाई का साधन बना दिया है। दिल्ली शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है। यहां खनन माफिया भी बेलगाम चल रहा है।

*******************

इन कट्टर भ्रष्टाचारियों और भयंकर झूठवादियों ने पंजाब को गैंगवॉर में झोंक दिया है। इन लोगों ने पंजाब में उद्योग और खेती दोनों को ही बर्बाद कर दिया है। ये कट्टर भ्रष्टाचारी और भयंकर झूठवादी तो है हीं,  नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं।

*******************

कांग्रेस और इंडी गठबंधन की स्वार्थ और वोटबैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है।

*******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बृहस्पतिवार को पंजाब के होशियारपुर में आयोजित विशाल फतेह रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा गुरु रविदास जी के सम्मान में पूरे देश में किए गए विकास के कार्यों का उल्लेख किया और कांग्रेस के कुशासन की आलोचना की। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर पंजाब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील जाखड़, होशियारपुर प्रत्याशी श्रीमती अनीता सोमप्रकाश और आनंदपुर साहिब प्रत्याशी श्री सुभाष शर्मा सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री मोदी ने 2024 के चुनाव प्रचार की अपनी अंतिम सभा में वक्तव्य की शुरुआत करते हुए कहा कि होशियारपुर की इस पवित्र भूमि पर चुनाव अभियान का समापन किसी सौभाग्य से कम नहीं है। गुरु रविदास जी कहते थे किमन चंगा तो कठौती में गंगाऔर इसी सिद्धांत पर चलते हुए मैं भी पूरी ईमानदारी से देश की सेवा में जुटा हुआ हूं और इसीलिए जनता का आशीर्वाद भी मेरे साथ है। पूरे देश की जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन बना लिया है। आज देश में आकांक्षाएं, उम्मीदें और आत्मविश्वास नया है। दशकों बाद पूर्ण बहुमत वाली केन्द्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह विकसित भारत का संकल्प है, इसीलिए प्रत्येक देशवासी भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने लाल किले से आह्वान किया था यही समय है, सही समय है और ये तय हो गया है कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी। पिछले 10 वर्षों में भारत में अभूतपूर्व विकास हुआ है और आज प्रत्येक भारतीय विदेशों में भी भारत और भारतीयों के सम्मान में हुई वृद्धि को स्वयं महसूस करता है। जब देश में दमदार सरकार होती है, तो विदेशी सरकारें भी हमारी दम देखती हैं। दमदार होने का मतलब वीरों की इस धरती पंजाब से बेहतर कोई नहीं जानता है। दमदार सरकार दुश्मन के छक्के छुड़ाती है, दुश्मन को घर में घुसकर मारती है और भारत को आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बनाती है, इसीलिए पूरा पंजाब भी इस बार फिर एक बार मोदी सरकार के नारों से गुंजायमान हो उठा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गुरु रविदास से प्रेरणा लेकर गरीब कल्याण को अपनी प्राथमिकता बनाया है। गुरु रविदास जी कहते थे कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबनको अन्न। छोटो बड़ो सब सम बसे, रैदास है प्रसन्न बीते दस वर्षों में भाजपा सरकार ने गरीब से गरीब को निशुल्क अनाज और निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई है। गुरू रविदास जी ऐसा समाज चाहते थे जहां जाति के आधार पर समाज में कोई भेदभाव न हो।जाति-जाति में जाति है, जो केतन के पात, रैदास मानुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात आज मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा है। आज बिना भेदभाव के सभी को पक्का घर, निशुल्क गैस कनेक्शन, शौचालय और बिजली कनेक्शन मिला है। बिना भेदभाव इन योजनाओं ने गरीब और दलित के लिए स्वाभिमान से जीना संभव किया है। यही गुरु रविदास जी की सीख है और यही सबका साथ, सबका विकास का भाजपा के सुशासन संकल्प है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि रविदास जी ने ये भी कहा किसौ बरस लौं जगत मंहि जीवत रहि करू काम। रैदास करम ही धरम है करम करहु निहकाम अर्थात सौ वर्ष का जीवन हो, तो भी पूरे जीवन हमें काम करना चाहिए और कर्म ही धर्म हैगुरु रविदास जी की ये भावना भाजपा सरकार की कार्य संस्कृति में झलकती है। तीसरी बार सरकार बनते ही भाजपा ने अगले 125 दिनों में किए जाने वाले कार्यों का खाका बना लिया है। इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए केन्द्रित किए गए हैं। अगले पांच वर्षों में लिए जाने वाले बड़े निर्णयों की भी रुपरेखा खीचीं जा चुकी है। अगले 25 वर्ष के विजन पर भी भाजपा सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। भाजपा सरकार को गुरु रविदास से जुड़ी विरासत देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। काशी में गुरु रविदास के जन्मस्थान का विकास किया जा रहा है और संग्रहालय का निर्माण किया गया है। भाजपा सरकार का प्रयास ये है कि पंजाब की जनता को काशी में कोई परेशानी न हो।

 

श्री मोदी ने कहा कि काशी में भाजपा सरकार बहुत कुछ कर रही है लेकिन इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी गुरु रविदास जी के विशाल स्मारक का शिलान्यास किया है। मध्य प्रदेश में हजारों गांवों की मिट्टी और कई नदियों के जल एकत्र कर गुरू रविदास का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का नाम भी गुरू रविदास जी के नाम पर रखा गया है। दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरु रविदास जी के पवित्र स्थान को दिव्य बनाना मोदी सरकार की प्राथमिकता है, इसके लिए उच्चतम न्यायालय से जमीन की मंजूरी भी ले ली गई है। माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और इस संघर्ष की लड़ाई भी सबसे पहले सिक्ख भाई-बहनों ने ही लड़ी थी। राम मंदिर बनने के साथ ही भाजपा सरकार ने अयोध्या में हवाईअड्डे का निर्माण कराया और हवाईअड्डे का नाम महर्षि बाल्मीकि के नाम पर रखा गया। आदमपुर हवाईअड्डे का नाम भी गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाएगा और सरकार बनते ही इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। भाजपा सरकारविरासत भी, विकास भीके मंत्र पर आगे बढ़ रही है। अफगानिस्तान में संकट आने पर सिक्ख समुदाय के लोगों और गुरुद्वारे पर खतरे पैदा हो गए, तब भारत सरकर गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को पूरे अदब के साथ माथे पर रखकर भारत लाई। भाजपा सरकार ने साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और हिंदुस्तान की भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए वीर बाल दिवस की परंपरा शुरू की है। भाजपा सरकार ने हरमिंदर साहिब के लंगर को कर मुक्त किया और विदेशी भक्त भी सेवा में दान दे सकें इसलिए नियमों में छूट की है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित होते भारत के समक्ष कुछ चुनौतियां भी हैं। कांग्रेस और इंडी गठबंधन की स्वार्थ और वोटबैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। कांग्रेस के अपने वोटबैंक के प्रति प्रेम के चलते बंटवारे के समय करतारपुर साहिब पर भारत का अधिकार जता नहीं पाई। वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ही कांग्रेस सरकार राम मंदिर का विरोध करती रही और अब नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रही है। आजकल इंडी गठबंधन के लोग संविधान की रट लगा रहे हैं, यह वही लोग हैं जिन्होंनें आपातकाल में देश के लोकतंत्र का गला घोंट दिया था। जब 1984 के दंगों में सिक्खों के गले में टायर बांधकर जलाया गया तब कांग्रेस को संविधान का ख्याल नहीं आया। मोदी ने संकल्प लिया है कि दलितों, पिछड़ो और आदिवासियों का आरक्षण किसी को भी छीनने नहीं देगा, लेकिन इंडी गठबंधन वाले इस कोशिश से भड़के हुए हैं। आरक्षण को लेकर विपक्ष के इरादे बहुत खतरनाक है, उनका ट्रैक रिकार्ड भी दलित और पिछड़ा विरोधी रहा है। कांग्रेस धर्म के आधार पर देश को बांटने की साजिश कर रही है। 2024 के चुनाव में मोदी ने विपक्ष की सबसे बड़ी साजिश से पर्दा उठा दिया है इसलिए वह बौखलाकर लगातार मोदी को गालियां दे रहे हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, 60 वर्षों तक कांग्रेस ने जो कारनामे किये हैं, उसे देखकर लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी कर ली है। अब कांग्रेस के साथ कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है। ये झूठवादी पार्टी पंजाब में कांग्रेस से लड़ने का नाटक कर रही है और दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ रहे थे। कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी  (आम आदमी पार्टी) की पहली सरकार कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में बनी थी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस से भ्रष्टाचार के पाठ पढ़ लिए हैं। कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं, इसलिए यह लोग जन्म से ही कट्टर भ्रष्टाचारी हैं। माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी कहती थी कि पंजाब को नशा मुक्त करेंगे लेकिन शासन में आते ही नशे को अपनी कमाई का साधन बना लिया है। दिल्ली के शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है और खनन माफिया भी बेलगाम चल रहे हैं कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब को गैंग वॉर में झोंक दिया है, पंजाब में उद्योग और खेती दोनों को नष्ट कर दिया है। कट्टर भ्रष्टाचारी (“आप”) नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं, आज दिल्ली से लेकर पंजाब तक दुनिया इनके कारनामे देख रही है। कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी के नेता का ठिकाना नहीं, नीतियां फर्जी हैं, नारे फर्जी हैं और नियत में भी खोट है। पंजाब वीरों, शौर्य, पराक्रम और पुरुषार्थ की धरती है लेकिन इंडी गठबंधन के लोग हर कदम पर वीरों का अपमान करते है। कांग्रेस के लोगों ने हमारे देश के सेना के अध्यक्ष जनरल विपिन रावत को गली का गुंडा कहा था, सर्जिकल स्ट्राइक पर हमारी सेनाओं से सबूत मांगे थे और 1962 में नेहरू के जमाने की हुई लड़ाई में चीन को क्लीन चिट देकर भारत की फौज का अपमान किया था। इंडी गठबंधन ने हमारी सीमाओं को कमजोर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आजादी के बाद बोफोर्स घोटाला, ट्रक घोटाला एवं अन्य घोटाले करके देश की सेना की चिंता न करते हुए देश को लूटने और भ्रष्टाचार करने की योजनाएं बनाई। कांग्रेस ने वर्षों तक तेजस फाइटर प्लेन के प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, सेना के आधुनिक बनाने के लिए जरूरी बदलाव नहीं होने दिए और वन रैंक, वन पेंशन को 40 वर्षों तक रोक कर रखा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित होने के बाद मैंने पूर्व सैनिकों की रैली में वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने की घोषणा की जिससे कांग्रेस घबरा गई और आनन-फानन में मात्र 500 करोड़ रुपए आवंटित कर वन रैंक, वन पेंशन लागू करने का नाटक रचा, लेकिन मोदी ने वन रैंक, वन पेंशन के तहत 1.25 लाख करोड़ रुपए पूर्व सैनिकों के खाते में जमा कर वन रैंक, वन पेंशन लागू की है। मोदी का लक्ष्य भारत की सेनाओं को सबसे ज्यादा आधुनिक, सामर्थ्यवान और आत्मनिर्भर बनाना है लेकिन मोदी के इस अभियान से इंडी गठबंधन की काली कमाई के रास्ते बंद हो जाते हैं इसलिए ये लोग मोदी पर अपना गुस्सा निकालते हैं। सेना सिर्फ 26 जनवरी की परेड के लिए नहीं, बल्कि युद्ध, दुश्मन के दांत खट्टे करने और मां भारती की रक्षा के लिए तैयार की जाती है, लेकिन कांग्रेस ने सेना को भी राजनीति का हथियार बना लिया और इससे बड़ा पाप कोई नहीं कर सकता है। इंडी गठबंधन के लोग मोदी को चुप समझने की गलती न करे। मोदी जिस भी दिन मुंह खोलेगा, इंडी गठबंधन के नेताओं की सात पीढ़ियों के पाप जनता के सामने उजागर कर देगा। मोदी को जिनती गाली देनी है, दीजिए लेकिन मोदी देश की सेना का अपमान सहन नहीं करेगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि गरीब का ये बेटा हर गरीब, दलित और पिछड़े को विकास की नई ऊंचाई देना चाहता है। आगामी पांच वर्ष किसानों के कल्याण, गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने, नौजवानों को नई शक्ति देने और नारीशक्ति की भागीदारी को बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट समय होने वाला है, इसलिए 400 पार का आखिरी काम अब आखिरी चरण के मतदाताओं के पास है। आदरणीय श्री मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को विजयी बनाने, जन जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।

*******************

To Write Comment Please Login