Salient points of speech : Hon’ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Hatia & Lohardaga (Jharkhand)


by Shri Rajnath Singh -
05-11-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा झारखंड के हटिया और लोहरदगा में जनसभा संबोधन के मुख्य बिन्दु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासियों में भी जो पिछड़े हैं उनके विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना चलाई है। देशभर में करीब 60 हज़ार आदिवासी गांवों के विकास के लिए विशेष योजना की घोषणा की गई है।

********************

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नाव डूब रही है और डूबती नाव पर कोई बैठना नहीं चाहता। यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने जा रही है।

***********************

झामुमो, कांग्रेस और राजद तीनों पार्टियां दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा शक्तिशाली रॉकेट है, जो झारखंड को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेगी।

***********************

झारखंड बनने के बाद अब तक 13 मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं और उनमें से कई जेल भी गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री कभी जेल नहीं गया।

***********************

 जेएमएम का अर्थ ही है कि जमकर मलाई मारो’, वरना झामुमो के नेताओं और मंत्रियों के पीए के पास करोड़ों-करोड़ों रुपये कहां से आते?

***********************

जिस राज्य में आदिवासी भाइयों की आबादी सबसे अधिक थी, आज उनकी आबादी घटकर केवल 28% कैसे रह गई?

***********************

एनडीए सरकार घुसपैठ को रोकने के लिए कदम उठाएगी और आदिवासियों को जमीन वापस करने के लिए कानून बनाएगी। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, लेकिन आदिवासियों को इससे बाहर रखा जाएगा।

***********************

गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक महिला को प्रत्येक महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये दिए जाएंगे। 500 रुपये में सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा और प्रतिवर्ष 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।

***********************

कांग्रेस की सरकार ने लंदन की बैंक में जो सोना गिरवी रखा था, उसमे से 102 टन सोना धनतेरस के बाद भाजपा सरकार वापस देश में लेकर आई है।

***********************

JMM, कांग्रेस और राजद ने झारखंड को ठगा है। ये दल इस प्रदेश के विकास में स्पीडब्रेकर बने हुए हैं। ये स्पीडब्रेकर इस बार के चुनावों में तोड़ दीजिये।

********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को झारखंड के हटिया और लोहरदगा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए झारखंड में घटती आदिवासी आबादी को लेकर झामुमो, आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। श्री सिंह ने कहा किजेएमएम का अर्थ ही है कि जमकर मलाई मारो’, वरना झामुमो के नेताओं और मंत्रियों के पीए के पास करोड़ों-करोड़ों रुपये कहां से आते? झारखंड बनने के बाद अब तक 13 मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उनमें से कई जेल भी गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री कभी जेल नहीं गया। इस दौरान मंच पर भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, हटिया प्रभारी प्रदीप सिन्हा, हटिया से प्रत्याशी श्री नवीन जायसवाल, लोहरदगा से प्रत्याशी श्रीमति नीरू शांति भगत सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री सिंह ने विधानसभा प्रत्याशी श्री नवीन जायसवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो जो कहते हैं, करके दिखाते हैं। छठ के साथ लोकतंत्र का भी पर्व आ गया है, झारखंड में किसकी सरकार बनेगी इसका रुख भी अब लगभग स्पष्ट हो चुका है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मण्डल मुर्मू ने चुनाव लड़ने का प्रस्ताव किया था, लेकिन हवा का रुख बदलते हुए देख, मण्डल मुर्मू ने प्रस्तावक से अपना नाम वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर दिया। उन्हें यह समझ आ गया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की नाव डूब रही है, और डूबती नाव पर कोई बैठना नहीं चाहता। यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता स्वीकार कर रहे हैं। झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार है, तीनों पार्टियां दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा शक्तिशाली रॉकेट है, जो झारखंड को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेगी। झारखंड को अलग राज्य बनाने का कार्य भी स्वर्गीय अटल जी के नेतृत्व में भाजपा ने किया था। भारतीय जनता पार्टी का मानना था कि झारखंड एक विकसित राज्य बनेगा लेकिन इसके विपरीत लगातार झारखंड में गरीबी और भुखमारी बढ़ती गई। झारखंड बनने के बाद अब तक 13 मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उनमें से कई जेल भी गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री कभी जेल नहीं गया। यह लोग आते हैं तो अपनी जेब भरते हैं लेकिन भाजपा राज्य के विकास की बात करती है। श्री बाबू लाल मरांडी, श्री रघुवर दास और श्री अर्जुन मुंडा झारखंड के मुख्यमंत्री रहे लेकिन किसी पर भी एक रुपये का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। जब-जब झामुमो, आरजेडी और कांग्रेस की सरकार आई है तब-तब इनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इनका उद्देश्य ही राज्य को लूटना है। जेएमएम का अर्थ ही है कि जमकर मलाई मारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा एक आदिवासी विरोधी पार्टी है, इनके नेताओं ने आदिवासी भाइयों का खून चूसा है। झामुमो के नेताओं के पास, इनके मंत्रियों के पीए के पास करोड़ों-करोड़ों रुपये कहां से आते हैं? भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा आदिवासियों का सम्मान किया है। जब सभी लोग भगवान विरसा मुंडा को भूल चुके थे तो भाजपा ने उन्हें याद किया। किसी भी सरकार ने आदिवासियों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की इस प्रकार से चिंता नहीं की जैसे भारतीय जनता पार्टी ने की है।

 

श्री सिंह ने कहा कि जिस राज्य में आदिवासी भाइयों की आबादी सबसे अधिक थी, आज उनकी आबादी घटकर केवल 28% कैसे रह गई? राज्य में घुसपैठियों ने आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा किया है, एक बार झारखंड की जनता भाजपा की सरकार बना दे तो कोई भी घुसपैठिया किसी की जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है। पहले जब भारत वैश्विक मंचों से कुछ बोलता था तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था लेकिन आज जब भारत कुछ बोलता है तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है। झारखंड की जनता के लिए यह सुनहरा अवसर है जब जनता को सुशासन, विकास और राजनीतिक स्थिरता का नया अध्याय लिखने का मौका मिल रहा है। झारखंड में विकास की बहुत संभावना है, लेकिन झामुमो, आरजेडी और कांग्रेस के लोगों ने इस राज्य को केवल ठगा है। झामुमो, आरजेडी और कांग्रेस झारखंड के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर हैं, इस बार झारखंड की जनता इन स्पीड ब्रेकरों को तोड़ देगी। छत्तीसगढ़ में लगातार तीन बार भाजपा का मुख्यमंत्री बना है और छतीसगढ़ जनकल्याण और विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ा। इसके बाद कांग्रेस की सरकार बनी, तो वहां भ्रष्टाचार का बोलबला बढ़ा और विकास कार्य अवरुद्ध हुए। छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनी और विकास के मार्ग पर फिर से बढ़ चला। छतीसगढ़ में झारखंड से अधिक विकास देखने को मिलेगा।   

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मनुष्य की जिंदगी में हया, शर्म, लोकलाज का भी महत्व होता है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाते हैं और यह बात डंके की चोट पर बताते हैं। मगर राजनीति लोकलाज और मर्यादाओं के बिना नहीं चल सकती है। जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर एक निराधार आरोप लगाया गया था, उन्होंने अपने प्राणों से प्यारी पत्नी सीता को अग्नि परीक्षा से गुजरने के लिए मजबूर कर दिया था। इसीलिए भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं और हम उनकी आराधना करते हैं। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश को तेजी से आगे बढ़ाने के कार्य कर रही है। कांग्रेस शासन के समय भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी, परंतु मात्र 7-8 वर्षों के भीतर, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत बड़ी छलांग लगाकर विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। 2027 तक भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। कांग्रेस की सरकार ने लंदन की बैंक में जो सोना गिरवी रखा था, उसमे से 102 टन सोना धनतेरस के बाद भाजपा सरकार वापस देश में लेकर आई है। 

 

श्री सिंह ने कहा कि अभी 4 महीने पहले देश में लोकसभा का चुनाव सम्पन्न हुआ, अब झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। कुछ समय बाद दिल्ली और 10 महीने बाद बिहार में विधानसभा के चुनाव होंगे। इतने चुनाव कराने में देश की जनता की खून-पसीने की कमाई खर्च होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जाएंगे और 100 दिन के भीतर ग्राम पंचायत, जिला परिषद, नगर पालिका के चुनाव भी करवाया जाएगा। मोदी सरकार इस बिल को जल्द ही संसद में पारित करवाएगी। देश के लिए यह चिंता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने की है। मोदी सरकार ने 62 हजार आदिवासी गांवों और अति गरीब आदिवासी लोगों के विकास के लिए पीएम जनमन योजना की शुरुआत की है। आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन प्रदान की। भाजपा का वादा है कि झारखंड में सत्ता परिवर्तन होने के बाद व्यवस्था परिवर्तन भी किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। देशभर में 400 से ज्यादा एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया है। कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी तीनों पार्टी पर एक-एक परिवार का ही राज है, कोई दूसरा इन पार्टियों का अध्यक्ष नहीं बन सकता। मगर भाजपा में हर 3 साल पर अध्यक्ष का चुनाव होता है। यह विपक्षी दल के लिए कुछ भी करने को तैयार है। मुख्यमंत्री पद से हटाए गए चंपई सोरेन को अपनी गरीब पृष्ठभूमि और आदिवासी विरासत के कारण इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अगर जेएमएम नेतृत्व को वास्तव में परवाह होती, तो वे अगले 3-4 महीने तक चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में रहने देते। इसलिए जनता को भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का समर्थन करना चाहिए।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि भाजपा भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन माना जाता है। भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए जाति और धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करता है, बल्कि मानवता और सभी को न्याय दिलाने पर ध्यान केंद्रित करता है। जो झारखंड मुक्ति मोर्चा जल, जमीन और जंगल को सुरक्षित करने में विफल रहा, वो आदिवासी कल्याण के लिए कैसे काम करेगा? उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ को एक ही वर्ष में राज्य का दर्जा दिया गया था, लेकिन जहां उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ ने भाजपा के नेतृत्व में विकास किया, वहीं झारखंड को झामुमो के शासन के कारण संघर्ष करना पड़ा। रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध के चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान, लगभग 22,000 भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की के साथ बात की, सफलतापूर्वक युद्ध विराम की सुविधा प्रदान की और संघर्ष क्षेत्र से भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित किया।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार घुसपैठ को रोकने के लिए कदम उठाएगी और आदिवासियों को जमीन वापस करने के लिए कानून बनाएगी। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, लेकिन आदिवासियों को इससे बाहर रखा जाएगा। सरकार वन अधिकारों को सुनिश्चित करेगी और वन विभाग द्वारा आदिवासियों और अनुसूचित जनजातियों के खिलाफ दर्ज मामलों की समीक्षा करेगी। यदि अपराध गंभीर नहीं हैं, तो मामले खारिज कर दिए जाएंगे। गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक महिला को प्रत्येक महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये दिए जाएंगे। 500 रुपये में सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा और प्रतिवर्ष 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। युवा साथी भत्ता योजना के तहत बी.. और एम.. पास बेरोजगार युवाओं को 2000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। सरकारी परीक्षाओं में नकल पर लगाम लगाने का काम किया जाएगा। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि फूलो-झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत राज्य के गरीब और पिछड़े वर्ग की हर बालिका को केजी से लेकर पीजी तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। भाजपा ने जो वादे अपने घोषणापत्र में किए हैं उन सब वादों को पूरा किया जाएगा। धान की खरीद को 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया जाएगा और बिना कटनी-छटनी के खरीद का पैसा 24 घंटे के भीतर किसान के खाते में पहुंच जाएगा। जो लोग आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं, वो झूठ बोलते हैं। कोई आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता। वृद्धों को मिलने वाली मासिक पेंशन को बढ़ाकर 2500 प्रति माह कर दिया जाएगा। मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता के साथ छह पोषण किट भी मिलेंगी। श्री राजनाथ सिंह ने स्थानीय प्रत्याशी नवीन जायसवाल को भारी मतों से जिताकर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please Login