Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing Haryana BJP State Executive Meeting in Panchkula


by Shri Amit Shah -
29-06-2024

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा पंचकूला, हरियाणा में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

*****************************

 

6 दशक बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता हैं मोदी जी
*****************************

कांग्रेस जनता में भ्रम फैलाकर लोकसभा में मिली हार को छिपाने में लगी है- अमित शाह

*****************************

भाजपा की जीत का आधार पार्टी का सिद्धांत, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और भाजपा की सरकारों द्वारा किये लोक कल्याण के काम हैं

*****************************

भाजपा गरीब कल्याण के आधार पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है, जबकि हमारे विरोधी कट, कमीशन और करप्शन में लिप्त हैं

*****************************

डील और दामाद के सहारे राजनीति करने वाले भाजपा के लाखों परिश्रमी कार्यकर्ताओं को नहीं हरा सकते

*****************************

नौकरी देने के घोटाले में जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री जेल चला गया, उस हरियाणा में भाजपा ने बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देने का काम किया

*****************************

पहले हरियाणा में एक सरकार एक जिले के लिए दूसरी सरकार दूसरे ज़िले के लिए काम करती थी, लेकिन भाजपा ने 10 वर्षों में पूरे हरियाणा के लिए काम किया

*****************************

ऊपर कमल की सरकार बना दी, अब नीचे भी तीसरी बार कमल की सरकार बनानी है

*****************************

सोनिया जी के आँखों का तारा (राहुल गाँधी) और हुड्डा साहब का सितारा (दीपेन्द्र हुड्डा)... अब हरियाणा में तारा-सितारा नहीं चलेगा

 

हरियाणा में भाजपा को इस बार दो-तिहाई बहुमत से जीतना है

*****************************

हरियाणा भाजपा का सूत्र है, सबसे आगे म्हारा हरियाणा

*****************************

 

माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को हरियाणा के पंचकुला में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 2014 की तुलना में इस लोकसभा चुनाव में 5% अधिक वोट प्राप्त किया है और पहले से ज्यादा सीटें जीती हैं। श्री शाह ने हरियाणा में भाजपा सरकार के विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त शासन लाने में सफल रही है। श्री शाह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए भाजपा की आगामी चुनावों में जीत का विश्वास जताया और कांग्रेस पर भ्रांतियां फैलाने का आरोप लगाया।

 

श्री शाह ने बताया कि भिन्न-भिन्न प्रकार की भ्रांति फैलाकर कांग्रेस जनता में अपनी पराजय को विजय में बदलने का प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी को 2014 की अपेक्षा में इस चुनाव में 5 प्रतिशत वोट ज्यादा मिले हैं। यूपीए के जितने भी दल हैं, उनको जितनी सीटें मिली हैं उससे ज्यादा सीटें अकेली भारतीय जनता पार्टी ने जीती हैं। मीडिया के कुछ समूह भारतीय जनता पार्टी के विक्रम रचने वाले इस विजय को थोड़ा फीका बता रहे हैं। 60 के दशक के बाद जब विपक्ष भी नहीं होता था, उसके बाद पहली बार 6 दशक के बाद कोई एक व्यक्ति तीसरी बार प्रधानमंत्री बना है तो वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी है और यह देश की जनता के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं हो सकता था। हरियाणा में भी 2014 से भाजपा का मत प्रतिशत 5% तक बढ़ा है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ने कहा कि भाजपा किसी के साथ न जाकर अकेले चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। भाजपा को किसी के सहारे की जरूरत नहीं है, हम पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हम हरियाणा की जनता का विश्वास फिर एक बार हासिल करेंगे और इसी विजय के विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में परिवर्तन लाने का काम किया है। पूर्ववर्ती सरकार के राज में केवल भ्रष्टाचार होता था, दबंगों का राज होता था और केवल एक जिले के ही विकास का कार्य किया जाता था, लेकिन हरियाणा का समग्र विकास करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। भाजपा सरकार के तहत प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से मजबूत हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त शासन का उदाहरण पेश किया है और हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रदेश में अब सोनिया गांधी के आँखों का तारा राहुल गांधी और भूपेन्द्र हुड्डा का सितारा दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व वाली तारा और सितारा की सरकार नहीं चलेगी। भारतीय जनता पार्टी विकास और गरीब कल्याण के आधार पर आगे बढ़ी है। कांग्रेस सरकार केवल कट, कमीशन और करप्शन में ही लिप्त रहती है और इसके सहारे राजनीति करने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी को हरा नहीं सकते हैं। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार के तहत लाखों लोगों को पक्का घर मिला, शौचालयों का निर्माण किया गया, उज्ज्वला के कनेक्शन दिए, जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाया और किसान निधि के माध्यम से किसानों तक सम्मान निधि पहुंचाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने कहा किसबसे आगे म्हारा हरियाणाकेवल एक नारा नहीं है, प्रति व्यक्ति प्रति एकड़ सबसे ज्यादा देश में अनाज पहुंचाने वाला राज्य हरियाणा ही है, देश की सरहद पर सबसे ज्यादा सिपाही हरियाणा राज्य से आते हैं, सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीतने वाला राज्य हरियाणा है, हरियाणा से सबसे ज्यादा बासमती चावल का निर्यात किया जाता है, एमएसपी पर सबसे ज्यादा फसल खरीदने वाला राज्य हरियाणा ही है। हरियाणा में सभी ग्रामीणों के घरों में पेयजल पहुँच रहा है, सबसे पहले आयुष विद्यालय बने, जीएसटी में सबसे अग्रणी है और एक छोटा राज्य होने के बावजूद हरियाणा देश की अर्थव्यवस्था में 4% योगदान देता है। आज यह गर्व से कहा जा सकता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें स्थान से 5 वें स्थान पर पहुँच गई है। दुग्ध उत्पादन में हरियाणा तीसरे नंबर पर है, हरियाणा में सबसे ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की जाती है, हरियाणा स्वास्थ्य मानकों में सबसे ऊपर है और फॉर्चून कंपनी के सबसे ज्यादा मुख्यालय हरियाणा में है। लॉजिस्टिक के क्षेत्र में हरियाणा दूसरे नंबर पर है।   

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के तहत हरियाणा के 95% गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाई, एक्सपोर्ट ₹68 हजार से बढ़कर ₹2 लाख 18 हजार पर पहुंच गया है। प्रति व्यक्ति आय जो गरीबी उन्मूलन के लिए मानक मानी जाती है, उसे ₹1 लाख 48 हजार से बढ़ाकर ₹3 लाख 62 हजार करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। हरियाणा में फसलों पर सबसे ज्यादा मुआवजा दिया जाता है, वृद्धा सम्मान पेंशन योजना के तहत ₹3000 दिए जा रहे हैं, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन सबसे ज्यादा हरियाणा में दी जाती है और आशा वर्कर का भी सबसे ज्यादा भुगतान हमारे हरियाणा में ही होता है। श्री शाह ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनी है। श्री शाह ने कहा कि यूपीए शासन में जब राज्य में हुड्डा साहब की सरकार थी, केंद्र में सोनिया- मनमोहन की सरकर थी तब दस वर्षों में केंद्र सरकर ने हरियाणा को मात्र ₹41 हजार करोड़ रूपए ही दिए थे, वहीं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्ष के अंदर ₹2 लाख 70 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया। कांग्रेस केवल जनता के बीच झूठ फैलाने का काम करती है। भाजपा सरकार के तहत हिसार में इंटरनेशनल एविएशन हब बनाया, ₹1650 करोड़ की लागत से एम्स और नर्सिंग कॉलेज का निर्माण किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि के 20 लाख लाभार्थी हैं, 83 हजार माताओं बहनों को लखपति दीदी बनाया गया है, 30 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया, आयुष्मान भारत योजना के तहत 1 करोड़ लाभार्थियों को ₹5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, 8 लाख शौचालय बनाए, 1 करोड़ 80 लख लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पाँच किलो अनाज दिया, 11 लाख उज्ज्वला कनेक्शन दिए और 96000 लोगों को घर देने काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किया है। 

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान और एम्स जैसे चार बड़े इंस्टीट्यूशन देने का काम भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कि सरकार ने किया है। पिछले 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अनेकों विकास कार्य किए हैं और आने वाले 5 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी एक सिद्धांत और एक लक्ष्य के लिए काम करती है।

 

श्री शाह ने कहा की पहले असंभव लगता था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा लेकिन आज हम सब की आंखों के सामने प्रभु श्री राम अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान है। पहले यह नारा लगाया जाता था कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा हैऔर धारा 370 को हटाना स्वप्न के समान था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 और अनुच्छेद 35 को समाप्त करके देश को सुरक्षित करने का काम किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पंजाब और हरियाणा से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया की आतंकवाद करोगे तो उसका बुरा परिणाम होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नक्सलवाद पर लगाम लगाई, जीएसटी के माध्यम से सुचारु रूप से देश का अर्थतन्त्र बढ़ाया, योग दिवस की शुरुआत 170 देशों ने की, नयी शिक्षा नीति, नए क्रिमिनल लॉ, डिजिटल लेन देन और हर गांव को लीज लैंड से जोड़ने का कार्य किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकाल के 10 वर्ष भारत के विकास के इतिहास में सबसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाने वाले हैं और हमें इस यात्रा को आगे बढ़ाना और विजय के रूप में सफल करना है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने कहा भाजपा कार्यकर्ता हरियाणा को दो तिहाई बहुमत से विजयी बनाने और भारतमाता का जयकारा लगाते हुए इस लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार लगातार सरकार बनेगी। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनने से कश्मीर से कन्याकुमारी और कामाख्या से लेकर द्वारका तक के कार्यकर्ताओं में विजय का विश्वास भरने का काम हमारा हरियाणा करने वाला है। आज पूरा देश और विश्व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से कई सारी समस्याओं के समाधान का आशा रखती है। बहुत लम्बे समय के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसको न केवल पार्टी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया अपना नेता स्वीकार करती है और ऐसे नेता हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं।

 

******************

 

To Write Comment Please Login