Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in J'khand.


by Shri Amit Shah -
09-11-2024

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा झारखंड के छतरपुर, हजारीबाग और पोटका  की जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

झारखंड की जनता वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की सारे हदें पार करने वाली JMM सरकार को बदलकर प्रदेश को समृद्ध बनाने वाली भाजपा को लाने जा रही है

*********************

झारखंड की JMM, कांग्रेस और RJD की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है

*********************

तुष्टीकरण में डूबी JMM झारखंड के युवाओं की नौकरियां घुसपैठियों को दे रही है

*********************

कांग्रेस पार्टी SC, ST और OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है

*********************

झारखंड का यह चुनाव तय करेगा कि प्रदेश में आदिवासियों का अपमान करने वाली सरकार बनेगी या आदिवासियों का सम्मान करने वाली भाजपा सरकार बनेगी

*********************

JMM सरकार में नौकरी भर्ती के लिए दौड़-दौड़ कर युवाओं की मृत्यु हो गई, मगर हेमंत सोरेन को कोई फर्क नहीं पड़ा

*********************

भाजपा सरकार घुसपैठियों द्वारा हडपी जमीन आदिवासियों को वापस दिलाएगी

*********************

हेमंत सोरेन सरकार ने रामनवमी की यात्रा पर लाठियां चलवाई, भाजपा सरकार में रामनवमी की यात्रा का स्वागत किया जायेगा

*********************

महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हेमंत सोरेन सरकार में हो रहे हैं

*********************

JMM - कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार करके जनता का जो पैसा लूटा है, भाजपा सरकार उसकी पाई-पाई वसूल कर भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेगी

*********************

मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जो भगवान बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि देने उनके घर गए

*********************

कांग्रेस ने संविधान के नाम पर खाली किताब बाँटकर संविधान और बाबासाहेब का अपमान किया, वहीं मोदी जी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाकर बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दी

*********************

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज शनिवार को झारखंड के छतरपुर, हजारीबाग और पोटका की जनसभाओं को संबोधित करते हुए बीते 10 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा झारखंड के लिए किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। श्री शाह ने कहा कि 2014 में डबल इंजन के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड को विकास के पटरी पर लाने का काम किया था, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षा और घुसपैठ का माध्यम बना कर रख दिया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री रवींद्र राय, सांसद श्री विष्णु दयाल राम, छतरपुर से भाजपा प्रत्याशी श्रीमति पुष्पा देवी, हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रदीप प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

श्री शाह ने गौपाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गोपाष्टमी है, आज का दिन गौ माता को समर्पित होता है। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो गौ सेवा और गौ संवर्धन में विश्वास रखती है। भाजपा का मानना है कि देश का विकास उसकी परंपराओं, संस्कृति और त्योहारों से अलग करके नहीं किया जा सकता। इस दिन पूरा देश न केवल गायों और मवेशियों की पूजा करता है, बल्कि उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लेता है और भाजपा इस संकल्प में उनके साथ है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार है और झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी सरकार पूरे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। झारखंड की जनता ने कभी 300 करोड़ रुपये एक साथ नहीं देखे होंगे लेकिन कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये पकड़े गए जिन्हें गिनने के लिए 27 मशीनें लगानी पड़ीं। झारखंड के मंत्री आलमगीर के पीए के घर से 30 करोड़ रुपये पकड़े गए, लेकिन हेमंत सोरेन और झामुमो सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है। यह जो करोड़ों रुपये पकड़े गए हैं यह झारखंड के युवाओं के हैं जो कांग्रेस खा गई है। एक बार छतरपुर की जनता श्रीमति पुष्पा देवी जी को विजयी बनाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दे तो इन भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन में भ्रष्टाचार करने वालों की जगह जेल में है। झामुमो और इनके साथियों ने झारखंड के गरीबों और युवाओं के पैसों से अपना घर भरा है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है, यह जब भी शासन में आई है, इन्होंने हमेशा पिछड़े वर्ग का विरोध किया। 1950 में काका कालेलकर कमीशन बनी लेकिन इसकी रिपोर्ट को कांग्रेस ने सामने नहीं आने दी, इसी तरह पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मण्डल कमीशन बनाया गया लेकिन इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने मण्डल कमीशन का विरोध किया और केन्द्रीय संस्थानों में ओबीसी को 27% आरक्षण देने में वर्षों का समय लग गए। वर्ष 2014 में झारखंड और देश की जनता ने भाजपा सरकार बनाई, तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने केन्द्र की सभी परीक्षाओं और नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का कार्य किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया और उसे संवैधानिक दर्जा देने का कार्य किया।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को उलेमाओं के समूह ने उनको एक ज्ञापन दिया कि मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हम इसमें आपकी मदद करेंगे। मैं झारखंड वालों को पूछने आया हूं कि मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है तो आरक्षण में कम किसका होगा? किसका कम होगा? पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी को मिलने वाला आरक्षण कम होगा। ये कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी का आरक्षण काटकर मुसलामनों को आरक्षण देना चाहती  हैं। मैं यहां से राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जबतक भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में माइनोरिटी को आरक्षण नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा। बाबा साहेब अम्बेडकर ने पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी को आरक्षण दिया है और कोई इसका अपमान नहीं कर सकता है। श्री शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता हाथ में संविधान लेकर लहराते हैं, मगर 2 दिन पहले इनकी पोल खुल गई। यह लोग जो संविधान दिखाते हैं, उसके अंदर के सारे पन्ने कोरे निकले। राहुल गांधी ने नकली संविधान लहराकर बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान सभा का अपमान किया है। कांग्रेस ने संविधान का मज़ाक बना दिया है, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की शुरुआत करके बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है

 

श्री शाह ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। भाजपा सरकार बनते ही प्रदेश की हर वयस्क महिला को 25 हजार रुपए सालाना प्रदान किए जाएंगे। माताओं-बहनों को 500 रुपए की कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा और दीपावली एवं रक्षा बंधन पर एक-एक सिलेंडर नि:शुल्क दिए जायेंगे। श्री शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, मगर पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार हर युवा को 2 हजार रुपए प्रतिमाह देने देगी। 5 साल में 5 लाख रोजगार का सृजन किया जाएगा और 2 लाख 87 हजार पदों पर पारदर्शी तरीके से नियुक्तियाँ की जाएंगी। हेमंत सोरेन की सरकार ने प्रदेश में पेपरलीक किए और रोजगार के नाम पर युवाओं को दौड़ाकर मार दिया। 17 युवाओं की मौत हो गई, मगर सीएम हेमंत सोरेन के कान पर जू तक नहीं रेंगी। भाजपा सरकार झारखंड के पेपरलीक मामले में एसआईटी जांच कराएगी और पेपरलीक माफिया एवं दोषियों को जेल भेजा जाएगा। प्रदेश में पीएम आवास बनाने के लिए 1 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी। माताओं बहनों के नाम पर 50 लाख तक की संपत्ति खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी 1 रुपए की जाएगी और विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित की जाएगी। 10 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा और झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। वृद्ध, विधवा और दिव्यंगों का मासिक पेंशन 2500 तक बढ़ाया जाएगा और झारखंड में इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग सेंटर भी बनाए जाएंगे

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अपने वोटबैंक के लिए झारखंड में घुसपैठ करवा रही है और यह घुसपैठिए प्रदेश के युवाओं के रोजगार के अवसर खा रहे हैं। भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसी व्यवस्था की जाएगी, कि सरहद पर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। यह घुसपैठिए झारखंड की बेटियों से शादी कर, दानपत्र के माध्यम से उनकी भूमि हड़प रहे हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसा कानून लाया जाएगा, जिससे दानपत्र के माध्यम से कोई भूमि हस्तांतरण नहीं हो पाएगा। भाजपा झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की रक्षा करेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉफ्रेंस और उनके साथी दल कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को वापस लाएंगे, मगर राहुल गांधी और उनके साथियों की 4 पीढ़ी भी इसे वापस नहीं ला सकती है। कांग्रेस ने कश्मीर को आतंकवाद का केंद्र बना दिया था। कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री शिंदे ने खुद स्वीकार किया था कि उन्हें कश्मीर के लाल चौक जाने में डर लगता था। आज न केवल वो वहां जा सकते हैं, बल्कि अपने परिवार को भी बिना किसी डर के साथ ले जा सकते हैं। 10 वर्षों तक सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब आए दिन आतंकी देश में घुसकर बम धमाके करते थे लेकिन कांग्रेस सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए कोई कार्रवाई नहीं करती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आतंकियों ने उरी और पुलवामा में हमला किया तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस देश को सुरक्षित और समृद्ध करने का कार्य किया है। मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार देश की अर्थव्यवस्था को 10वें स्थान पर छोड़ कर गई थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी देश की अर्थव्यवस्था को 5वें स्थान पर लेकर आए हैं और 2027 तक देश तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह परिवर्तन केवल भाजपा सरकार में ही संभव है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की सरकारों ने वर्षों तक शासन किया, लेकिन झारखंड में नक्सलवाद को नहीं रोक सके। जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल 10 वर्षों में राज्य से नक्सलवाद और नक्सलियों का सफलतापूर्वक खात्मा कर दिया है। झारखंड में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, तो राम नवमी पर किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होगी। हजारीबाग में राम नवमी का जुलूस गरिमा के साथ निकलेगा और भाजपा सरकार राम भक्तों का सम्मान करेगी। श्री शाह ने कहा कि झारखंड में जेएमएम सरकार के शासन में 1000 करोड़ का मनरेगा घोटाला, 600 करोड़ के भूमि घोटाले, 1000 करोड़ का खनन घोटाला और हजारों करोड़ का शराब घोटाला हुआआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए जा रहे निशुल्क राशन को भी झामुमो सरकार के दलालों ने चुरा लिया है। जो गरीबों के राशन में चोरी करते हैं, जनता उन्हें फिर से वोट नहीं देगी। कांग्रेस और झामुमो गरीबों की बात करते हैं, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया, जबकि पिछले 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 60 करोड़ गरीबों को घर, पानी, गैस सिलेंडर, शौचालय और निशुल्क राशन उपलब्ध कराया है। हर गरीब व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिल रहा है, और अब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी बिना किसी भेद-भाव के अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा।

 

श्री शाह ने कहा कि झारखंड में 10 साल तक कांग्रेस और झामुमो की सरकारे रही, लेकिन 2004 से 2014 तक केन्द्र से केवल 84 हजार करोड़ रुपये ही झारखंड को दिए गए। 2014 से 2024 तक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड को 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये दिए। केन्द्र से भेजे गए इस पैसे को झामुमो और कांग्रेस के लोग खा गए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की एक-एक पाई इन भ्रष्टाचारियों से वसूली जाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुद्रा योजना और आदिवासियों के कल्याण की योजनाओं की शुरुआत झारखंड से की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए भगवान बिरसा मुंडा जी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री शाह ने स्थानीय प्रत्याशी को विजयी बनाकर झारखंड में भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

*********************

 

 

To Write Comment Please Login