Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing Vijay Sankalp rallies in Kheralu (Mehsana), Savli (Vadodara) & Bhiloda (Aravalli) Gujarat


by Shri Amit Shah -
28-11-2022

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा गुजरात के खेरालु (मेहसाणा), सावली (बड़ोदरा) और भिलोडा (अरावल्ली) में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

गुजरात में भाजपा फिर से प्रचंड जनादेश के साथ सरकार बनाने जा रही है क्योंकि जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा को मजबूती देने का निश्चय पहले ही कर लिया है।

***************

इस चुनाव में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई और परिवारवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी है।

***************

कांग्रेस के कार्यकाल में गुजरात पानी की समस्या से लगातार जूझता रहा। उत्तर गुजरात की जनता कांग्रेस शासन में फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए मजबूर थी लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरदार सरोवर बांध और सौनी योजना से गुजरात में सिंचाई और पीने की पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया।

***************

राहुल गाँधी अपनी तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटेकर को साथ लेकर गुजरात के लोगों के घाव पर नमक छिड़कने निकले हैं। यह वही मेधा पाटेकर हैं जिसने 20 वर्षों तक नर्मदा बाँध योजना को लटका कर रखने की साजिश रची थी। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

***************

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में नर्मदा बाँध परियोजना का भूमि पूजन किया था लेकिन इस पर काम शुरू हुआ 2001 में। श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने नर्मदा बाँध की ऊँचाई बढ़ाने के लिए उपवास किया था और मनमोहन सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा था।

***************

कांग्रेस के शासन में गुजरात में अपराध और भय का माहौल था। कांग्रेस की सरकार में गुजरात में आये दिन दंगों और लूट की ख़बरें आती रहती थी। जहां शांति नहीं होगी, वहां उद्योग और कारोबार कहां से सकता है? श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने गुजरात की क़ानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाया गया।

***************

आजकल कांग्रेस गुजरात में कहती फिरती है कि काम बोलता है। अरे भाई जो 32 साल से सरकार में नहीं है, वे काम का क्या हिसाब देंगे? वास्तव में तो काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है जो बोल रहा है।

***************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में औद्योगिक विकास, मैन्युफेक्चरिंग, कृषि बाजार और प्रति व्यक्ति दुग्ध उत्पादन में गुजरात देश में पहले स्थान पर है। आज गुजरात लघु उद्योग, स्टार्ट-अप्स और बेहतर सिंचाई प्रबंधन में गुजरात अग्रणी राज्य है।

***************

कांग्रेस ने कभी किसी आदिवास समाज के व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं समझा। ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार की बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया। श्री मोदी जी ने जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की और जनजातीय स्वातंत्र्य नायकों के सम्मान में देश भर में संग्रहालयों का निर्माण कराया।

***************

कांग्रेस पार्टी हर पांच साल में नए कपड़े पहन कर जाती है कि गुजरात में सरकार बनायेंगे लेकिन इन्हें गुजरात की जनता की चिंता नहीं है। कांग्रेस ने गुजरात में समाज को आपस में बांटा और वोटबैंक की राजनीति की लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात शांति, समृद्धि और विकास का परिचायक बना।

***************

कांग्रेस के शासनकाल में हमारे आस्था के केन्द्रों का अपमान होता था और भारत की महान सांस्कृतिक विरासत धूमिल होती जा रही थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल सनातन संस्कृति की आस्था के सभी केन्द्रों का पुनर्विकास किया है बल्कि उनकी महिमा को भी पुनर्स्थापित किया है।

***************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज सोमवार को गुजरात के खेरालु (मेहसाणा), सावली (बड़ोदरा) और भिलोडा (अरावल्ली) में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया और जनता का आह्वान करते हुए कहा कि गुजरात में भाजपा फिर से प्रचंड जनादेश के साथ सरकार बनाने जा रही है क्योंकि जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा को मजबूती देने का निश्चय पहले ही कर लिया है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट अगले पांच वर्ष के लिए समग्र गुजरात और भारत के भविष्य को निर्धारित करने में अहम् भूमिका निभायेगा। हमें गुजरात में केवल हमारी डबल इंजन वाली सरकार ही नहीं बनाना है बल्कि 2024 में एक बार पुनः रिकॉर्डतोड़ बहुमत से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री भी बनाना है।

 

श्री शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई और परिवारवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस के कार्यकाल में गुजरात पानी की समस्या से लगातार जूझता रहा और उत्तर गुजरात की जनता तो फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए मजबूर थी लेकिन गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पानी की समस्या का समाधान हुआ। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में नर्मदा बाँध परियोजना का भूमि पूजन किया था लेकिन इस पर काम शुरू हुआ 2001 में। कभी हाईकोर्ट तो कभी सुप्रीम कोर्ट तो कभी न्यायाधीशों की पीठ के पास पहुँच कर सरदार सरोवर बाँध परियोजना का काम रुकवाया गया किंतु आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन सभी बाधाओं को दूर कर नर्मदा बाँध योजना को क्रियान्वयित किया। 2004 में कांग्रेस की यूपीए सरकार आई और उसने नर्मदा बाँध की उंचाई बढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया। आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने नर्मदा बाँध की ऊँचाई बढ़ाने के लिए उपवास किया और मनमोहन सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा। उसके बाद फिर इस पर काम शुरू हुआ लेकिन मनमोहन सरकार ने बाँध में दरवाजा लगाने की अनुमति नहीं दी। 2014 में जब हमारे यशस्वी नेता श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के देश के प्रधानमंत्री बने और तब केंद्र सरकार ने बाढ़ में दरवाजा लगाने की अनुमति दी। 2017 में सरदार सरोवर बाँध को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्र को समर्पित किया। इसके बाद समग्र गुजरात में पानी पहुँचने का महती कार्य हुआ।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सुजलाम सुफलाम योजना के माध्यम से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मध्य और उत्तर गुजरात से पानी की समस्या को दूर किया और इन इलाके में भू-जल स्तर के ऊपर बढ़ने में भी यह काफी महत्वपूर्ण कारक सिद्ध हुआ। इससे यहाँ के लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी के उपयोग से होने वाली समस्याओं से भी छुटकारा मिला। कांग्रेस के नेता बताएं कि उन्होंने गुजरात से पानी की समस्या को दूर करने के लिए क्या किया? राहुल गाँधी आज तथाकथित रूप से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं और वे इस यात्रा में मेधा पाटेकर को साथ में लेकर घूमते हैं। यह वही मेधा पाटेकर हैं जिसने 20 वर्षों तक नर्मदा बाँध योजना को लटका कर रखने की साजिश रची थी। राहुल गाँधी अपनी यात्रा में मेधा पाटेकर को साथ करके गुजरात के लोगों के घाव पर नमक छिड़कने निकले हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। कांग्रेस को लज्जा आनी चाहिए। कांग्रेस ने माँ नर्मदा नदी का पानी लोगों तक पहुँचने नहीं दिया था क्योंकि उन्हें वोटबैंक की राजनीति करनी थी। उत्तर गुजरात को पानी से लबालब करने का काम किसी ने किया है तो वह हमारे श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी और भाजपा ने किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में गुजरात में अपराध और भय का माहौल था। कैबिनेट मंत्री के घर में बम फटते थे। सड़कों पर चलते हुए लोगों को चाकू मार दिया जाता था। कांग्रेस की सरकार में गुजरात में आये दिन दंगों और लूट की ख़बरें आती रहती थी। जहां शांति नहीं होगी, वहां उद्योग और कारोबार कहां से सकता है? विकास कैसे हो सकता है? जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आई तो अपराधियों पर नकेल कसी गई और गुजरात की क़ानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाया गया। जब श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में गुजरात में प्रभु जगन्नाथ की यात्रा निकली तो उसे रोकने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजकल कांग्रेस गुजरात में कहती फिरती है कि काम बोलता है। अरे भाई जो 32 साल से सरकार में नहीं है, वे काम का क्या हिसाब देंगे? वास्तव में तो काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है जो बोल रहा है। आजादी के बाद लगभग 55 वर्षों तक देश में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कांग्रेस ने कभी भी किसी आदिवास समाज से आये हुए व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं समझा। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से आई बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया। हमारे प्रधानमंत्री जी ने भगवान् बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 10 संग्रहालय भी बनाए गए हैं। गुजरात में भी भगवान् बिरसा मुंडा विश्वविद्यालय और श्री गोबिंद गुरु विश्वविद्यालय स्थापित किये गए हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन के 10 वर्षों की यूपीए सरकार में लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन दिया जिससे देश के विकास को तेज गति मिली और भारत दुनिया भर में प्रतिष्ठित हुआ। उनके नेतृत्व में औद्योगिक विकास, मैन्युफेक्चरिंग, कृषि बाजार और प्रति व्यक्ति दुग्ध उत्पादन में गुजरात देश में पहले स्थान पर है। आज गुजरात लघु उद्योग, स्टार्ट-अप्स और बेहतर सिंचाई प्रबंधन में गुजरात अग्रणी राज्य है। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे गुजरात में सड़कों की जाल बिछाया और गुणवत्ता युक्त अच्छी सड़कें बनाई। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर पांच साल में नए कपड़े पहन कर जाती है कि गुजरात में सरकार बनायेंगे लेकिन इन लोगों को गुजरात की जनता की चिंता नहीं है। इन्होंने गुजरात में समाज को आपस में बांटा, वोटबैंक की राजनीति की और गरीब को गरीब बनाए रखने का पाप किया लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात शांति, समृद्धि और विकास का परिचायक बना।

 

श्री शाह ने कहा कि सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में देश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती चली गई। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में भारत दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान पर था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों के शासन के बाद भी भारत 11वें स्थान पर ही बना रहा, इसमें एक स्थान का भी सुधार नहीं हुआ। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 8 वर्षों के शासनकाल में ही भारत 11वें स्थान से ऊपर उठ कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बना। भारतीय जनता पार्टी में जातिवाद, वंशवाद या परिवारवाद के आधार पर मूल्यांकन नहीं होता है बल्कि उनके विचारों एवं कर्मों से मूल्यांकन होता है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हमारे आस्था के केन्द्रों का अपमान होता था और भारत की महान सांस्कृतिक विरासत धूमिल होती जा रही थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल सनातन संस्कृति की आस्था के सभी केन्द्रों का पुनर्विकास किया है बल्कि उनकी महिमा को भी पुनर्स्थापित किया है। कांग्रेस ने अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण में जाने कितने रोड़े अटकाए लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने उन सभी अवरोधों को दूर कर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का भव्य मार्ग प्रशस्त किया है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया, सोमनाथ दादा का स्वर्ण मंदिर बनवाया और केदारनाथ, उज्जैन महाकाल के परिसर का जीर्णोद्धार कराया तथा केदारनाथ एवं बद्रीनाथ को भी भव्य स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने अंबाजी का शिखर मंदिर बनवाया और पावागढ़ को भी दिव्य बनाया।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। उनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारतवर्ष का अभिन्न अंग बनाया। कांग्रेस ने आजादी के 70 सालों तक ओबीसी समाज को सम्मान नहीं दिया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़ा वर्ग समाज को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। कोरोना काल में उन्होंने न केवल स्वदेशी कोविड-रोधी टीके के 219 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज से देशवासियों की सुरक्षा की बल्कि सवा दो साल से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से वे देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन भी उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने डीबीटी के माध्यम से बिचौलियों को ख़त्म कर सही लाभार्थियों तक सरकार की मदद पहुंचाई।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सावली में विश्वविद्यालय खोला गया। लगभग 447 करोड़ रुपये की लागत से यहाँ नदी पर बाँध बनाने की शुरुआत हुई। रेलवे क्रॉसिंग पर जाम ख़त्म करने के लिए ओवर ब्रिज बनाए गए। केवल सावली तालुका में पीएम आवास योजना के तहत 2,600 से अधिक गरीबों को घर दिया गया। आयुष्मान भारत से यहाँ लगभग 38,000 लोग लाभान्वित हुए। इस तालुका में लगभग 81,000 बहनों को गैस सिलिंडर बना। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत बड़ोदरा के लगभग 1.72 लाख किसानों को लगभग 9,327 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं। बड़ोदरा के बगल में विमान बनाने का कारखाना लगाया गया है। दिल्ली मुम्बई कॉरिडोर बड़ोदरा जिले से होकर गुजराती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अक्टूबर माह में ही बड़ोदरा जिले में लगभग 21 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ और उद्घाटन किया है। भारत की पहली बुलेट ट्रेन भी यहाँ से होकर गुजरेगी। देश का पहला सोलर ग्रिड भी बड़ोदरा में बना। यहाँ नौ महीने में ही लगभग 7 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ।

 

***************************

To Write Comment Please Login