केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा कर्नाटक के बीदर और देवनहल्ली से भाजपा की राजयव्यापी विजय संकल्प रथ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
जिस तरह से कल पूर्वोत्तर में कमल खिला है, उसी तरह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में भी जनता के आशीर्वाद से राज्य में पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार का गठन होगा और कर्नाटक के विकास में रोड़े अटकाने वालों की हार होगी।
**********************
त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। आज कांग्रेस दूरबीन से देखने पर भी भी दिखाई नहीं पड़ रही। पूरे देश की जनता सिर्फ और सिर्फ मोदी जी को चाहती है।
**********************
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। ये लोग नारे लगा रहे है कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। आम आदमी पार्टी के नेता कहते हैं कि ‘मोदी, तुम मर जाओ’। क्या यही उनके संस्कार हैं?
**********************
मैं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूँ कि देश की 130 करोड़ जनता अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है, आपके ऐसा कहने से कुछ नहीं होने वाला।
**********************
कांग्रेस के नेता जितना कीचड़ मोदी जी पर उछालेंगे, कमल उतना ही खिलकर बाहर आएगा, जनता कांग्रेस की स्थिति उतनी अधिक दयनीय कर देगी। कर्नाटक की जनता ऐसे लोगों को जनता कभी भी माफ़ नहीं करेगी।
**********************
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे, सिद्धारमैया जी और डीके शिवकुमार सहित 10 लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे लोग कभी भी कर्नाटक का भला नहीं कर सकते।
**********************
कर्नाटक में एक ओर पीएफआई पर बैन लगाने वाली भाजपा है तो दूसरी ओर, पीएफआई पर मेहरबान और वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस। एक ओर कर्नाटक को FDI में पहले स्थान पर लाने वाली भाजपा है तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार में नंबर वन लाने वाली कांग्रेस और जेडीएस।
**********************
लोकतंत्र में क्या किसी एक परिवार का कब्ज़ा होना चाहिए? कांग्रेस और जेडीएस, दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं, ये कर्नाटक का भला नहीं कर सकती है। जेडीएस को जो 25-30 सीटें मिलती है, उसे लेकर वह सीधे कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ जाती है। इसलिए, इनको दिया हुआ आपका हर वोट बर्बाद हो जाता है।
**********************
कर्नाटक में एक और महारानी अवक्का, नादप्रभु कैंपेगौड़ा और महाराजा मदकरी नायक का सम्मान करने वाली भाजपा है तो वहीं दूसरी ओर PFI का समर्थन करने वाली कांग्रेस पार्टी है, जनता जानती है किसको चुनना है। **********************
एस निजलिंगप्पा से लेकर वीरेंद्र पाटिल, सभी को कांग्रेस में अपमानित किया गया और कर्नाटक के विकास में कांग्रेस द्वारा रोड़े अटकाए गए। हमारी विजय संकल्प रथ यात्रा डबल इंजन सरकार में कर्नाटक के विकास की कहानी है। हम कर्नाटक को देश का नंबर एक प्रदेश बनाएंगे।
**********************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को कर्नाटक में बीदर और देवनहल्ली से भाजपा के राजयव्यापी तीसरे और चौथे विजय संकल्प रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ज्ञात हो कि भाजपा कर्नाटक में चार विजय संकल्प रथ यात्रा निकाल रही है जो 20 दिनों तक चलेगी और इस दौरान लगभग 8,000 किमी की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सभी 224 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प रथ यात्रा के दौरान लगभग 75 जनसभाएं और 150 रोड-शो करेगी और लोगों को पार्टी के विजय संकल्प अभियान के साथ जोड़ेगी। 01 मार्च को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने चामराजनगर से पहले विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ किया था जबकि दूसरी विजय संकल्प रथ यात्रा को केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में जनता एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले श्री शाह बीदर स्थित श्री नानक झिरा साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका और अरदास की।
श्री शाह ने कहा कि मैं आज तीन चार दिन से कांग्रेस का बयान देख रहा हूं। कांग्रेस के पास विजय का कोई सूत्र ही नहीं है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। ये लोग क्या नारे लगा रहे हैं? ये लोग नारे लगा रहे है कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। आम आदमी पार्टी के नेता कहते हैं कि ‘मोदी, तुम मर जाओ’। अरे भाई! आपके कहने से क्या होता है? ऐसा कहने से ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा क्योंकि देश की 130 करोड़ जनता अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है।
कांग्रेस के अपशब्दों पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सिद्धारमैया जी, डीके शिवकुमार जी सहित सभी कांग्रेस नेता सुन लें कि आप जितना कीचड़ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर उछालोगे, उतना ही कमल खिलकर बाहर आएगा क्योंकि कमल का कीचड के बीच में सुगंध फैलाना ही सहज स्वभाव है। कांग्रेस पार्टी जितना भी मोदी जी को गाली देगी, उन्हें अपशब्द कहेगी, उनकी स्थिति उतनी ही और अधिक दयनीय होगी। उन्होंने कर्नाटक की जनता से पूछा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए ऐसी अपशब्द बोलने वाली कांग्रेस पार्टी को वोट देना चाहिए क्या? जो लोग विकास की बात नहीं करते लेकिन समग्र दुनिया में भारत का यशोगान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मृत्यु की कामना करते हैं, ऐसे लोगों को कर्नाटक की जनता कभी भी माफ़ नहीं करेगी।
श्री शाह ने कहा कि कल कर्नाटक से हजारों किलोमीटर दूर नार्थ-इस्ट के त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावो में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। वहां हारे तो हारे लेकिन हारे ऐसा कि दूरबीन लेकर भी दिखाई नहीं पड़े। चाहे पूर्वोत्तर के राज्य हों या उत्तर प्रदेश, गुजरात या फिर कर्नाटक - ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जादू है जो हर जगह सिर चढ़कर बोलता है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नागालैंड विधानसभा चुनाव में जीरो सीट मिला, वहां उनका खाता नहीं खुला। कांग्रेस को मेघालय में केवल 5 सीट और त्रिपुरा में सिर्फ तीन सीटें मिली। राजनीतिक दल कहते थे कि नार्थ-ईस्ट राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की एंट्री नहीं हो सकती है लेकिन जनता का आशीर्वाद देखिये कि वहां दूसरी बार तीनों जगहों पर एनडीए और भाजपा की सरकार बन रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी और कर्नाटक में फिर एक बार डबल इंजन वाली भाजपा सरकार का गठन होगा।
कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर अंदरूनी कलह पर तंज कसते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक सरकार बनाने का दावा कर रही है लेकिन कांग्रेस पहले यह तो तय करे कि कर्नाटक में उसका नेता कौन है? यहाँ के कांग्रेस के एक नेता तो अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। वे तो यहाँ आएंगे नहीं, अब उनका बेटा रेस में है। सिद्धारमैया जी और डीके शिवकुमार जी भी मुख्यमंत्री बनने के लिए कमर कस रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी में 10 लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए खींचातानी कर रहे हैं। ऐसे लोग कभी भी कर्नाटक का भला नहीं कर सकते।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस, दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं। परिवारवादी पार्टियां कभी कर्नाटक का भला नहीं कर सकती है। जेडीएस को जो 25-30 सीटें मिलती है, उसे लेकर वह सीधे कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ जाती है। इसलिए, इनको दिया हुआ आपका हर वोट बर्बाद हो जाता है।
श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक में एक ओर भाजपा की राष्ट्रभक्तों की फ़ौज है, वहीं दूसरी ओर टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली कांग्रेस पार्टी है। एक ओर भाजपा महारानी अवक्का, नादप्रभु कैंपेगौड़ा और महाराजा मदकरी नायक का सम्मान करने वाली भाजपा है तो वहीं दूसरी ओर PFI का समर्थन करने वाली कांग्रेस पार्टी है। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने PFI जैसे देशद्रोही संगठन पर प्रतिबंध लगाया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार डबल स्पीड से काम कर रही है। एस निजलिंगप्पा से लेकर वीरेंद्र पाटिल, सभी को कांग्रेस में अपमानित किया गया और कर्नाटक के विकास में कांग्रेस द्वारा रोड़े अटकाए गए।
श्री शाह ने कहा कि सरदार पटेल नहीं होते तो हैदराबाद से कर्नाटक आजाद ही नहीं हुआ होता। उन्होंने हैदराबाद के निजाम को घुटने पर लाकर देश को आजाद कराया। इसलिए, जब येदियुरप्पा जी मुख्यमंत्री थे, तब कर्नाटक के इस हिस्से का नाम हैदराबाद कर्नाटक से बदलकर कल्याण कर्नाटक किया गया था। भाजपा ने समग्र कर्नाटक का कल्याण करने की जिम्मेदारी ली है। भाजपा की सरकार में अनुच्छेद 371-J का अनुपालन हुआ है। हमारी सरकार ने Kalyana Karnataka Region Development Board के लिए पहले 3,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया था। इस बजट में मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी ने 5,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। मै पूछता हूं सिद्धारमैया जी आपने क्या किया था? आपने केवल और केवल दिल्ली के एक परिवार के लिए एटीएम बनकर भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचाया। सिद्धारमैया जी ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं दिया। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसे लोगों को कभी मौका न दें और अपने आप को जोखिम में न डालें।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जगतज्योति भगवान् बसवेश्वर जी ने दुनिया को लोकतंत्र का संदेश दिया है। दुनिया में पहली संसद कहीं मिली, तो वह यहां बसव कल्याण में मिली। मोदी जी ने गौरव के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच से भगवान् बसव अन्ना का बखान किया। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बीएस येदियुरप्पा जी ने अपने शासन काल में 600 करोड़ रुपए की निधि से गुरु बसवन्ना द्वारा लिए गए इनिसिएटिव को दुनिया तक पहुंचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी ने येदियुरप्पा जी के कामों को आगे बढ़ाया है। मैं इस भूमि को बार-बार प्रणाम करता हूं। बसव अन्ना की भूमि पर 800 सालों से लोकतंत्र का यज्ञ चल रहा है और आज मोदी जी इसका संदेश पूरी दुनिया में फैला रहे हैं। इस भूमि पर गुरु नानक जी भी आए थे। यहां पर गुरु नानक जी की स्मृति में गुरुद्वारा बने हैं। मैं गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक कर आया हूं। मैं नरसिम्हा मंदिर को भी प्रणाम करता हूं।
श्री शाह ने कहा कि हमें जो यहाँ विजय का संकल्प लेना है, वह भारतीय जनता पार्टी की विजय का नहीं है और न ही किसी भाजपा नेता को मुख्यमंत्री बनाने का विजय संकल्प है, बल्कि यह विजय संकल्प यात्रा कर्नाटक के गरीब से गरीब लोग का कल्याण करने का संकल्प है। हमें इन चार यात्राओं के माध्यम से कर्नाटक के विकास का गुणगान करना है और जो काम छूट गए हैं, उसे पूरा करने का संकल्प लेना है। चार हिस्सों में यह विजय यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। यहां से शुरू होने वाली विजय संकल्प यात्रा बीदर, कलबुर्गी, यादगीर, रायचूर, कोपल, बेल्लारी, विजय नगर में स्थित 43 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और भाजपा के विजय दिलाएगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पिछले ढाई वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जी ने उन्हें मुफ्त रागी ज्वार भी देना शुरू किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार 7700 करोड़ की लागत से लगभग 411 किमी लंबी बीदर-कलबुर्गी-बेल्लारी रोड बना रही है। इसके साथ ही हर कनेक्टिंग रोड को विकसित किया जा रहा है। गंगा कल्याण योजना के तहत कल्याण कर्नाटक में 1,115 करोड़ रुपये से बीदर में प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। यहाँ एक इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाया जा रहा है। 6 लाख किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया गया है। 6 नम्मा क्लीनिक भी स्थापित की गई है। बीदर जिले में लगभग पौने दो लाख घरों में नल से जल पहुँचाया जा रहा है।
श्री शाह ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता श्री बीएस येदियुरप्पा जी एक बड़े किसान नेता हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के एकाउंट में छः-छः हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। इससे छोटे किसानों को खेती में काफी मदद मिल रही है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कर्नाटक में लगभग 54 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। अब हमारी कर्नाटक की डबल इंजन सरकार ने इसमें और 4,000 रुपये सालाना जोड़ दिया है। इस तरह कर्नाटक में किसानों को हर साल 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है। कर्नाटक की हमारी सरकार ने बुनकरों की आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाया है। कर्नाटक की अपर भद्रा प्रोजेक्ट को अब श्री नरेन्द्र मोदी सरकार पूरा करेगी। कांग्रेस वाले पूछते हैं यह परियोजना कब पूरा होगी? कांग्रेस वालों को मैं बता देना चाहता हूँ कि ये मोदी सरकार है, जो योजना अपने हाथ में लेती है, उसे एक ही कार्यकाल में पूरा करके दिखाती है।
*************************
To Write Comment Please Login