Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing a public meeting in South Goa (Goa).


by Shri Amit Shah -
16-04-2023

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा दक्षिण गोवा में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

अभी अभी राहुल बाबा ने एक यात्रा समाप्त की है। पूरी भारत यात्रा करके सारे कांग्रेसी बहुत खुश दिखाई पड़े। यात्रा समाप्त करके राहुल बाबा नॉर्थ ईस्ट विधानसभा चुनाव में प्रचार करने तो गए, लेकिन तीनो राज्यों में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस नेता कहने लगे कि यह तो अचम्भे में जीत गए हो।

***************

नॉर्थ ईस्ट के तीनों राज्यों में भाजपा और एनडीए गठबंधन को मिली जीत से पूरे देश में सन्देश गया कि इस देश पर शासन करने का अधिकार उन्हें है, जो देश को सुरक्षा, शांति, विकास और समृद्धि देगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही देश को सुरक्षा, विकास एवं समृद्धि दे सकते हैं।

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गोवा और उत्तराखंड में भी भाजपा को आशीर्वाद मिला और वहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। गोवा में तो कांग्रेस का पूर्ण सफाया हो गया। गोवा, उत्तरखंड और नॉर्थ ईस्ट जैसे छोटे राज्यों में भाजपा को जीत मिली तो कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे जी ने प्रतिक्रिया दी कि यह तो बहुत छोटे छोटे राज्य हैं।

***************

खडगे साहेब ! ये छोटे राज्य जरुर हैं, किन्तु भारत के महत्वपूर्ण अंग हैं, अतः इन छोटे राज्यों का अपमान न करें। देश के छोटे राज्य भारत की धरोहर हैं। उनका भी महत्व उतना ही है, जितना बड़े राज्यों का है। राज्य जितना छोटा होता है, उस राज्य के विकास के लिए  केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी उतनी ही अधिक होती है। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की यही नीति है।

***************

कांग्रेस को गोवा भले ही छोटा राज्य लगे। भाजपा के लिए गोवा भारत माता की भाल -ललाट- पर एक बिंदिया है। भारत माता की भाल की बिंदिया को जो वादे किए गए है, आने वाले चार साल में उन सारे वादे पूरे किए जायेंगे।

***************

हालांकि कांग्रेस भी विकास कर सकती है, मगर वो विकास करती है परिवारवाद का, वो विकास  करती है वंशवाद का। कांग्रेस पार्टी बढ़ाती है जातिवाद और भ्रष्टाचार को। केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी इस देश में विकास की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही विकास की राजनीति कर सकते हैं।

***************

कमल खिलाने का जो जोश गोवा के कार्यकर्ताओं में देख रहा हूँ, यही जोश मैंने उड़िसा, तेलंगाना में भी देखकर आया हूं। यहां से मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे जी और राहुल बाबा से कहने आया हूं कि कर्नाटक में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

***************

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत द्वारा परिकल्पित स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लिए गोवा सरकार को  बधाई देते हुए कहा कि स्वयंपूर्ण गोवा के दस सूत्री कार्यक्रम का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

***************

अब सभी के लिए नल का पानी, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए स्वच्छता, सभी के लिए स्वास्थ्य, सभी के लिए आवास, सभी के लिए पीएम किसान कार्ड, दिव्यांग को सहायता, वरिष्ठ नागरिको का सहायता आदि कार्यो के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। यह बॉटम अप स्कीम है अर्थात नीचे रह गए लोगों को ऊपर उठाने की योजना है।

***************

पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के समय गोवा को सालाना महज 432 करोड़ रुपये देती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह राशि बढ़ाकर 3,000 करोड़ कर दिया है। मोदी जी ने गोवा में अटल सेतू के साथ साथ 2,700 करोड़ रुपये की लागत से जुआरी पुल का भी निर्माण कराया है। गोवा ग्रामीण अर्थतंत्र को बूस्टअप करने के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना शुरु की गई है। कांग्रेस वाले बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गोवा के विकास के लिए क्या किया है?

***************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज दक्षिण गोवा के फरमागुडी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से गोवा में विकास की गति बनाये रखने एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिए एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री शाह ने कहा कि गोवा एक छोटा किंतु खुबसूरत प्रदेश है, जो भारत माता की ललाट पर बिंदी की तरह शोभायमान है। यहां की मिली जुली संस्कृति और जोशीले युवा देश की धरोहर हैं। उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सांवत के कुशल नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक लंबे समयांतराल के बाद बाद गोवा में स्थिरता आयी है और उनके नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी।

 

श्री शाह ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी को नमन करते हुए गोवा के विकास में उनके अतुलनीय योगदान की भूरि-भूरि सराहना की और कहा कि सादगी, प्रमाणिकता और सरलता क्या होती है, इसका परिचय कराने वाले मनोहर जी हालांकि हम सबके बीच नहीं हैं, मगर मुझे पूरा भरोसा है कि गोवा की जनता मनोहर पर्रिकर जी को कभी भूला नहीं सकती है।

 

कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए श्री शाह ने कहा कि अभी अभी राहुल बाबा ने एक यात्रा समाप्त की है। पूरी भारत यात्रा करके सारे कांग्रेसी बहुत खुश दिखाई पड़े। कांग्रेस नेता खुश होकर बोलते नजर आ रहे थे कि राहुल जी ने यात्रा कर दी। उनकी यात्रा के बाद नॉर्थ ईस्ट भारत के तीन राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड  में  विधानसभा चुनाव हुए। नॉर्थ ईस्ट कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, क्योंकि वहां पर अल्पसंख्यक ईसाई भाइयों की बहुलता है। कांग्रेस मानती थी कि नॉर्थ ईस्ट उनका गढ़ है। यात्रा समाप्त करके राहुल बाबा नॉर्थ ईस्ट विधानसभा चुनाव में प्रचार करने तो गए, लेकिन तीनो राज्यों में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस नेता कहने लगे कि यह तो अचम्भे में जीत गए हो।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। नागालैंड में फिर से भाजपा के 13 विधायक जीतकर आए। मेघालय में भी भाजपा गठबंधन जीतकर आयी और सरकार बनायी।  नॉर्थ ईस्ट के तीनों राज्यों में भाजपा और एनडीए गठबंधन को मिली जीत से पूरे देश में सन्देश गया कि इस देश पर शासन करने का अधिकार उन्हें है, जो देश को सुरक्षा, शांति, विकास और समृद्धि देगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही देश को सुरक्षा, विकास एवं समृद्धि दे सकते हैं।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गोवा और उत्तराखंड में भी भाजपा को आशीर्वाद मिला और वहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। गोवा में तो कांग्रेस का पूर्ण सफाया हो गया। गोवा, उत्तरखंड और नॉर्थ ईस्ट जैसे छोटे राज्यों में भाजपा को जीत मिली तो कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे जी ने प्रतिक्रिया दी कि यह तो बहुत छोटे छोटे राज्य हैं।

 

खडगे साहेब ! ये छोटे राज्य जरुर हैं, किन्तु भारत के महत्वपूर्ण अंग हैं, अतः इन छोटे राज्यों का अपमान न करें। देश के छोटे राज्य भारत की धरोहर हैं। उनका भी महत्व उतना ही है, जितना बड़े राज्यों का है। राज्य जितना छोटा होता है, उस राज्य के विकास के लिए  केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी उतनी ही अधिक होती है। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की यही नीति है।

 

कांग्रेस को गोवा भले ही छोटा राज्य लगे। भाजपा के लिए गोवा भारत माता की भाल -ललाट- पर एक बिंदिया है। भारत माता की भाल की बिंदिया को जो वादे किए गए है, आने वाले चार साल में उन सारे वादे पूरे किए जायेंगे।

 

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में आपने दक्षिण गोवा में कमल नहीं खिलाए थे, हमारे भाई नरेंद्र सवाईकर जी को थोड़े से वोटों से हराया था। मैं आज सिर्फ और सिर्फ दक्षिण गोवा की सीट के लिए आया हूं। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्त्ताओं ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दक्षिण गोवा की सीट पर कमल खिलाकर देंगे। यहां से इस बार भाजपा का सांसद ही जीतेगा । कमल खिलाने का जो जोश गोवा के कार्यकर्ताओं में देख रहा हूँ, यही जोश मैंने उड़िसा, तेलंगाना में भी देखकर आया हूं। यहां से मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे जी और राहुल बाबा से कहने आया हूं कि कर्नाटक में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

 

गोवा माइनिंग का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि न्यायालय के एक आदेश के कारण 10 सालों से गोवा में माइनिंग का मुद्दा लटका रहा। गोवा के अर्थतंत्र की दोहरी नस, माइनिंग बिजनेस को एक प्रकार से लकवा सा लग गया था। मैं गोवा के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और साथी मंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ इन लोंगों ने बैठक करके माइनिंग के मुद्दे का समाधान निकाल लिया। अब एक साल के अंदर गोवा में सभी खदानें कार्य करने लगेंगी। माइनिंग ऑक्शन के दो फेज पूरे कर लिए गए हैं और 8 माइनिंग ब्लॉक्स का आवंटन भी हो चुका है। साथ ही, यहाँ औद्योगिक गतिविधियों की कार्यवाही भी शुरुहो चुकी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत द्वारा परिकल्पित स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लिए गोवा सरकार को  बधाई देते हुए कहा कि स्वयंपूर्ण गोवा के दस सूत्री कार्यक्रम का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब सभी के लिए नल का पानी, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए स्वच्छता, सभी के लिए स्वास्थ्य, सभी के लिए आवास, सभी के लिए पीएम किसान कार्ड, दिव्यांग को सहायता, वरिष्ठ नागरिको का सहायता आदि कार्यो के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री जी वीडियो कांफ्रेंसिंग से अधिकारियों को उन जगहों पर भेजते हैं और वहीं पर उनके काम पूरे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं देशभर का दौरा करता हूं। भाजपा की 15 राज्यों में इस समय सरकारे हैं। किसी सरकार ने ऐसा कार्य नहीं किया है, जो भाई प्रमोद ने किया है। यह बॉटम अप स्कीम है अर्थात नीचे रह गए लोगों को ऊपर उठाने की योजना है। भारतीय जनता पार्टी की अन्त्योदय योजना और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण योजना की अवधारणा को गोवा की जमीन पर सफलतापूर्वक उतारा गया है।

 

गोवा सरकार ने अपने इस बार के बजट में हाई मोबिलिटी, नवीनीकरण ऊर्जा, पर्यटन, नए पुल, नए फ्लाईओवर, नयी सड़कें, लाडली लक्ष्मी योजना, गर्भवती महिलाओं की योजनाओं के लिए 27,000 करोड़ आवंटित किये हैं। इतने छोटे से प्रदेश के लिए इतनी सारी कल्याणकारी योजनाओं का समावेश केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है।

 

श्री शाह ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि हालांकि कांग्रेस भी विकास कर सकती है, मगर वो विकास करती है परिवारवाद का, वो विकास  करती है वंशवाद का। कांग्रेस पार्टी बढ़ाती है जातिवाद और भ्रष्टाचार को। केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी इस देश में विकास की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही विकास की राजनीति कर सकते हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में ही दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत को 11वें स्थान से सीधे ऊपर उठाकर ब्रिटेन को पछाड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने सीएए कानून का वादा किया था जिसे सत्ता में आने के बाद पूरा भी किया। राम मंदिर का वादा किया था, उसका भी निर्माण अपने अंतिम चरणों में है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का वादा किया था, वो भी तैयार हो गया। कई सारी वंदे भारत रेल शुरु की गई हैं। कई हवाई अड्डे बनाए गए। जल जीवन मिशन के तहत 6 करोड गरीबों के घर में पीने का शुद्ध जल पहुंचाया गया। पीएम आवास योजना के तहत करोड़ो गरीबों को घर दिए गए। लम्बे समय के बाद भ्रष्टाचारमुक्त शासन किसी ने दिया तो वो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया है।

 

श्री शाह ने धारा 370 का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस 70 सालों से धारा 370 को अधर में लटकाए रखी थी. देश की जनता ने जब दूसरी बार श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तो उन्होंने एक झटके में धारा 370 को समाप्त कर जम्मू कश्मीर को हमेशा हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया।

 

भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए श्री शाह ने कहा कि वर्ष 2013 में आयरन एडं स्टील का निर्यात 41 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा था, जो दिसंबर 2022 में बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। इतना ही नहीं, 750 बिलियन डॉलर का निर्यात करके भारत विश्व में निर्यात करने वाला पांचवें नम्बर का देश बन गया है। पहले कांग्रेस के जमाने में, 70 सालों में 380 मेडिकल कॉलेज बने थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले नौ सालों में ही यह संख्या बढ़कर 650 हो गयी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने डबल इंजन सरकार की विशेषता बताते हुए कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के समय गोवा को सालाना महज 432 करोड़ रुपये देती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह राशि बढ़ाकर 3,000 करोड़ कर दिया है। मोदी जी ने गोवा में अटल सेतू के साथ साथ 2,700 करोड़ रुपये की लागत से जुआरी पुल का भी निर्माण कराया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3,000 करोड़ रुपये की लागत से गोवा में मोबा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कराया, साथ ही डाबोली में एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं । गोवा में विमान कौशल केन्द्र की भी स्थापना की गयी है। मनोहर पर्रिकर जी के नाम से एक बाईपास बनाया गया। गोवा में नेशनल हाईवे के विकास के लिए 6,000 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी गयी है।

 

भाजपा सरकार द्वारा गोवा शिपपयार्ड के उन्नतिकरण के लिए 32 हजार करोड़ रुपये दिए गए और 49 इंडस्ट्री को एक साथ जोड़ते हुए विश्वस्तरीय पोर्ट मैन्युफेक्चारिंग इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। विश्वस्तरीय पोर्ट मैन्युफैक्चरिंग इको सिस्टम बनाये गए। गोवा ग्रामीण अर्थतंत्र को बूस्टअप करने के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना शुरु की गई है। कांग्रेस वाले बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गोवा के विकास के लिए क्या किया है? दक्षिण गोवा के मोम्बोली में कैंसर अस्पताल प्रस्तावित है जबकि मेडिकल एक कॉलेज भी यहाँ दे दिया गया है। आईआईटी, एनआईटी, नेशनल फारेंसिक सांइस यूनिवर्सिटी, लॉ यूनिवर्सिटी, भी साउथ गोवा में निर्मित किये गए हैं।

 

देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित रखने का काम किया है। कांग्रेस के जमाने में आए दिन पाकिस्तान वाले सरहद में घुसकर हमारे जवानों का सिर काटकर ले जाते थे और उसे कोई जवाब नहीं देता था। केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद आतंकवादियों पर सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक किया गया और भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है। विश्व में आज कोई भी समस्या आए, तो पूरी दुनिया सुनना चाहती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उस पर क्या बोलते हैं। भारत माता के गौरव को समग्र विश्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़ाया है।

To Write Comment Please Login