केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा खम्मम, तेलंगाना में आयोजित विशाल जनसभा "Raithu Gosa-BJP Bharosa" में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
हैदराबाद मुक्ति संग्राम का 75 वां साल शुरू हो गया है। और साथ ही, तेलंगाना में जुल्मी, अत्याचारी और करप्ट केसीआर सरकार की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है। केसीआर ने रजाकारों के साथ बैठकर मुक्ति संग्राम के सारे सेनानियों के सपनों को चूर-चूर किया है।
************************
17वीं सदी से यह प्रथा है कि जो भी यहाँ सत्ता में होता है, वह रामनवमी के दिन भद्राचलम में प्रभु श्रीराम की पूजा करता है लेकिन केसीआर ने इस महान परंपरा को तोड़ दिया। उनका चुनाव चिह्न कार है। उनकी कार भद्राचलम तक जाती जरूर है लेकिन श्रीराम मंदिर तक नहीं जाती क्योंकि उनकी कार की स्टेयरिंग ओवैसी के हाथों में है।
************************
जिस मुख्यमंत्री के कार की स्टेयरिंग ओवैसी के पास है, ऐसे मुख्यमंत्री केसीआर को जनता ने मुख्यमंत्री पद से हटाने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा के मुख्यमंत्री भद्राचलम में श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, वस्त्र चढ़ाएंगे।
************************
केसीआर समझते हैं कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करेंगे तो भाजपा उनके सामने आंदोलन नहीं करेगी। भाजपा के नेता और जोश के साथ यहाँ की जनता की भलाई के लिए लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ेंगे।
************************
इस बार किसान विरोधी, दलित विरोधी, महिलाओं पर अत्याचार करने वाली और युवा विरोधी केसीआर सरकार को उखाड़ कर फेंकना है।
************************
सब जानते हैं कि केसीआर केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं लेकिन इस बार केसीआर या केटीआर नहीं भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा।
************************
खडगे जी कहते है चुनाव के बाद भाजपा और केसीआर इकट्ठे हो जाएंगे। यह कैसे संभव है? केसीआर के साथ ओवैसी बैठे हुए हैं। भाजपा कभी भी केसीआर और ओवैसी के साथ नहीं जाएगी। सत्ता की बात तो छोड़िये, हम मजलिस वालों के साथ एक मंच पर भी बैठ नहीं सकते हैं।
************************
कांग्रेस 4G अर्थात चार जेनरेशन की पार्टी है - नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी और अब राहुल जी। केसीआर की बीआरएस 2G अर्थात दो जेनरेशन की पार्टी है - केसीआर के बाद केटीआर। ओवैसी जी की पार्टी 3G अर्थात तीन जेनरेशन की पार्टी है। अगली बार न 2G, 3G, 4G नहीं बल्कि कमल की बारी है।
************************
केसीआर ने गरीबों को घर देने का वादा किया था, किसानों व दलितों के लिए भी ढेर सारे वादे किए और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया।
************************
कांग्रेस की यूपीए सरकार में देश का कृषि बजट केवल 22 हजार करोड़ रुपये था जो कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यूपीए सरकार की तुलना में देश में खाद्यान्न का उत्पादन भी लगभग डेढ़ गुना बढ़ा है। धान की एमएसपी में लगभग 66 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है।
************************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह नड्डा ने आज रविवार को खम्मम, तेलंगाना में आयोजित विशाल जनसभा "Raithu Gosa-BJP Bharosa" को संबोधित किया और तेलंगाना के विकास के लिए राज्य की भ्रष्टाचारी टीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। भारी जन-सैलाब इस विशाल जनसभा में उपस्थित था। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री जी किशन रेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, डॉ के लक्ष्मण, श्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती डीके अरुणा एवं श्री सुधाकर रेड्डी सहित पार्टी के कई गणमान्य नेता उपस्थित थे।
श्री शाह ने कहा कि हैदराबाद मुक्ति संग्राम का 75 वां साल शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में हैदराबाद विमोचन दिवस आने वाला है और यहां पर जुल्मी, अत्याचारी और करप्ट केसीआर सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मैं यहाँ केसीआर को कहने आया हूं कि यहां के युवाओं ने तेलंगाना बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है लेकिन ओवैसी के साथ बैठकर केसीआर ने तेलंगाना के स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को चूर-चूर किया है। केसीआर जा रहे हैं और तेलंगाना में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज मैं भद्राचलम में आया हूँ। भद्राचलम दक्षिण का अयोध्या माना जाता है। भक्त भद्राचल रामदास ने यहाँ भद्राचलम मंदिर बनाने के लिए 12 साल निजाम की जेल में काटे। 17वीं सदी से जो भी यहाँ सत्ता में होता है, वह रामनवमी के दिन भगवान् श्रीराम की पूजा-अर्चना करता है लेकिन केसीआर ने इस महान परंपरा को तोड़ दिया। उनका चुनाव चिह्न कार है। उनकी कार भद्राचलम तक जाती जरूर है लेकिन भद्राचलम में प्रभु श्रीराम मंदिर तक नहीं जाती है क्योंकि उनकी कार की स्टेयरिंग ओवैसी के हाथों में है। मगर, केसीआर जी, आप चिंता नहीं करे, आने वाले दिन में आप मुख्यमंत्री नहीं रहोगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा के मुख्यमंत्री भद्राचलम में श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, वस्त्र चढ़ाएंगे। जिस मुख्यमंत्री के कार की स्टेयरिंग ओवैसी के पास है, ऐसे मुख्यमंत्री केसीआर को जनता ने मुख्यमंत्री पद से हटाने का मन बना लिया है।
केसीआर पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि केसीआर समझते हैं कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करेंगे तो भाजपा उनके सामने आंदोलन नहीं करेगी। ये आपकी भूल है केसीआर। भाजपा के नेता और जोश के साथ यहाँ की जनता की भलाई के लिए लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ेंगे। आपने हमारे जी किशन रेड्डी जी को चुनाव लड़ने पर अरेस्ट कर लिया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को अरेरस्ट कर लिया। हम सब जानते हैं कि अब आप केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं लेकिन इस बार केसीआर या केटीआर मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, मुख्यमंत्री बनेगा तो भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा।
तेलंगाना में कांग्रेस, केसीआर और ओवैसी की पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस 4G अर्थात चार जेनरेशन की पार्टी है - नेहरू जी, इंदिरा गाँधी जी, राजीव गाँधी जी और अब राहुल गाँधी जी। केसीआर की बीआरएस 2G अर्थात दो जेनरेशन की पार्टी है - केसीआर के बाद केटीआर। ओवैसी जी की पार्टी 3G अर्थात तीन जेनरेशन की पार्टी है। अगली बार न 2G आएगा, न 3G आएगा और न ही 4G आएगा। अब भारतीय जनता पार्टी अर्थात कमल की बारी है। केसीआर पर जनता से वादाखिलाफी का दोष मढ़ते हुए उन्होंने कहा कि केसीआर ने गरीबों को घर देने का वादा किया, रोजगार देने का वादा किया, गरीबों एवं दलितों से वादा किया लेकिन पिछले नौ साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया।
श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का कृषि बजट 1.25 लाख करोड़ रुपये कर दिया जबकि कांग्रेस पार्टी देश का कृषि बजट केवल 22 हजार करोड़ रुपये छोड़ कर गई थी। कांग्रेस की यूपीए सरकार में किसानों को केवल 7 लाख करोड़ रुपये का ऋण मिला था जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में किसानों के लिए लगभग 20 लाख करोड़ रुपये के ऋण उपलब्ध कराये गए हैं। कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय देश में अनाज का उत्पादन लगभग 235 मिलियन मीट्रिक टन था जो कि पिछले 9 वर्षों में बढ़ कर 315 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है। कांग्रेस की यूपीए सरकार में लगभग 475 लाख मीट्रिक टन धान एवं चावल की खरीदी होती थी जो अब बढ़ कर 950 लाख मीट्रिक टन हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धान की एमएसपी में 66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 2,183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आदरणीय प्रधानंत्री जी ने देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को 2.60 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। लगभग 10 हजार एफपीओ बनाये गए हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अभी कांग्रेस के अध्यक्ष तेलंगाना आए थे और उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा और केसीआर इकट्ठे हो जाएंगे। यह कैसे संभव है? केसीआर के साथ ओवैसी बैठे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी कभी भी केसीआर और ओवैसी के साथ नहीं जाएगी। सत्ता की बात तो छोड़िये, हम मजलिस वालों के साथ एक मंच पर भी बैठ नहीं सकते हैं। मजलिस के साथ गलबहियां तो कांग्रेस पार्टी कर रही है खड़गे जी।
श्री शाह ने कहा कि केसीआर और खड़गे जी, मैं दोनों से कहना चाहता हूँ कि केंद्र में दस साल तक कांग्रेस की सरकार रही। बताइये, कांग्रेस और केसीआर ने संयुक्त आंध्र प्रदेश को विकास के लिए कितने रुपये दिए। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने संयुक्त आंध्र प्रदेश को विकास के लिए केवल दो लाख करोड़ रुपये दिए। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने केवल आंध्र प्रदेश को 2.80 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और तेलंगाना को भी अलग से 2.80 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत तेलंगाना में मोदी सरकार ने लगभग 33 लाख गरीबों को शौचालय बना कर दिया है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में लगभग 1.90 करोड़ गरीबों को हर महीने पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। उज्जवला गैस योजना के तहत तेलंगाना में लगभग 11 लाख से अधिक बहनों को गैस का सिलिंडर दिया गया है। पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में लगभग 2.5 लाख गरीबों को घर दिया गया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने तेलंगाना में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि किसान विरोधी, दलित विरोधी, महिलाओं पर अत्याचार करने वाली और युवा विरोधी केसीआर सरकार को उखाड़ कर फेंकना है। मैं तेलंगाना की जनता से अपील करता हूँ कि आप केसीआर को घर भेज कर यहाँ पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार बनाइये। कमल के निशान पर बटन दबा कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाइये।
*********************
To Write Comment Please Login