Salient Points of speech by Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing the Jhuggi Basti Pradhan Sammelan in New Delhi


by Shri Amit Shah -
11-01-2025

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा नई दिल्ली में आयोजित झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

5 फरवरी का दिन दिल्ली के लिए आप-दा से मुक्ति का दिन है

*********************

10 वर्षों में आप-दा ने दिल्ली को नर्क बनाने का काम किया

*********************

AAP, दिल्ली वालों के लिए आप-दा है और अरविंद केजरीवाल AAP के लिए आपदा हैं,

*********************

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जहाँ-जहाँ प्रचार के लिए जाते हैं...दिल्ली वालों को शराब की बोतल दिखाई देती है

*********************

अरविंद केजरीवाल, अगर जनता के हित में काम नहीं कर सकते तो छोड़ दो सत्ता

*********************

अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने और भ्रष्टाचार में देश में नंबर 1 हैं

*********************

कोई भी योजना बंद नहीं होगी और हर झुग्गीवासी को पक्का मकान मिलेगा ये मोदी की गारंटी है

*********************

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज शनिवार को नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल द्वारा किए झूठे वादों का पर्दाफाश किया और दिल्ली में भ्रष्टाचार और घोटाले करने के लिए आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला। श्री शाह ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता इस ‘आप-दा’ को जड़ से हटाकर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, केन्द्रीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, राज्यसभा सांसद एवं दिल्ली प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा, दिल्ली सह प्रभारी श्रीमती अल्का गुर्जर, दिल्ली नेता प्रतिपक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, सांसद श्री अतुल गर्ग, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्री मनोज तिवारी, श्री योगेंद्र चंदोलिया, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्री प्रवीन खंडेलवाल, सुश्री बांसुरी स्वराज, काल्काजी प्रत्याशी श्री रमेश बिधूड़ी और दिल्ली भाजपा महासचिव श्री विष्णु मित्तल उपस्थित रहे।

 

श्री शाह ने दिल्ली प्रदेश भाजपा को साधुवाद देते हुए कहा कि दिल्ली प्रदेश भाजपा ने झुग्गी बस्ती संवाद अभियान के माध्यम से देश भर की भाजपा में एक अनूठा इतिहास बनाया है। प्रदेश भाजपा ने 26 सप्ताह तक दिल्ली की हर बस्ती में जाकर उनके दुख, दर्द और वादाखिलाफी के विरुद्ध उनके मन में जो आक्रोश है, उसे सुना और समझा है। प्रदेश कार्यकर्ताओं ने सिर्फ झुग्गी बस्ती वालों के दर्द को सुना नहीं है बल्कि उनकी लिस्ट बनाकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और श्री जगत प्रकाश नड्डा को दी है। जब भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र आएगा, तो उसमें झुग्गी बस्ती वालों की सभी समस्याओं का समाधान होगा। भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र, पत्थर पर लकीर होता है, वह मोदी की गारंटी होता है जो पूरी होकर ही रहती है। भाजपा का घोषणा पत्र “आप-दा” के घोषणापत्र जैसा नहीं होता, वो सिर्फ वोट लेने के लिए झूठे वादे करते हैं और 5 साल बाद नए झूठ के साथ फिर वोट लेने आ जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्षों में भाजपा की कार्य संस्कृति को स्थापित करने का कार्य किया है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि झुग्गी बस्ती के लोग दिल्ली को कई आपदाओं से मुक्त करा सकते हैं। 5 फरवरी का दिन दिल्ली काआप-दासे मुक्ति का दिन है। दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहिए, जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होकर आगे आए, उन्होंने इतना भ्रष्टाचार किया कि सभी सरकारों के भ्रष्टाचार के रिकार्ड तोड़ दिए। आम आदमी पार्टी तो दिल्ली के लिएआप-दाबनी है लेकिन केजरीवाल तो आम आदमी पार्टी के लिए ही आपदा बन गए हैं क्योंकि जहां-जहां केजरीवाल जाते हैं, दिल्ली वालों को वहां शराब की बोतल दिखाई देती है। 5 फरवरी को इस अव्यवस्था से, असंवेदनशील सरकार से और झूठ बोलने वाली सरकार से दिल्ली को मुक्ति प्राप्त करनी है। दिल्ली के गरीब के कल्याण का एक मात्र रास्ता यही है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंका जाए। यह आम आदमी पार्टी की सरकार 10 वर्षों से दिल्ली के लिएआपदाबनी हुई है। आज पूरा देश आगे निकल गया है लेकिन दिल्ली वाले वहीं के वहीं रह गए। नल खोलते ही गंदा पानी मिलता है, खिड़की खोलते ही बदबू आती है, बाहर निकलो तो टूटी सड़क, छठ मनाने जाओ तो प्रदूषित यमुना, यह सब आप-दा’ ने किया है। इन्होंने झुग्गी वासियों को झांसा देने का कार्य किया, इन्होंने अन्ना हजारे को भी झांसा देने का कार्य किया है। इन्हें मौका मिला तो इन्होंने पंजाब को भी झांसा दिया। चुनाव दिल्ली में है, लेकिन पंजाब वाले कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का भरोसा मत करना। देश की राजनीति में झूठ बोलने वाले भी रहे, भ्रष्टाचार करने वाले भी आए, कुछ निष्ठुर असंवेदनशील लोग भी आए लेकिन केजरीवाल में यह सभी चीजें मौजूद हैं, यह झूठ भी बोलते हैं, दगा भी करते हैं, गरीबों के प्रति जरा भी संवेदना नहीं दिखाते और भ्रष्टाचार में तो देश में नंबर एक पर बने हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ता जब 26 दिनों तक झुग्गी बस्तियों में गए तो उन्होंने देखा कि झुग्गियों में गंदा और बदबूदार पानी मिल रहा है, झुग्गी वालों ने पूछा कि विश्व में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली क्यों है? झुग्गी बस्ती वाले यह भी पूछ रहे हैं कि अन्ना हजारे के नाम को लेकर बनाई गई सरकार इतनी भ्रष्ट निकली तो आप लोग क्या कर रहे हैं? 9वीं और 12वीं कक्षा के सबसे अधिक बच्चे दिल्ली में फेल हो रहे हैं। दिल्ली के 5.25 लाख बच्चों को स्कूल के नसीब नहीं हो रहे है और आज भी हजारों झुग्गी वाले बोतल और टैंकर से पानी पी रहे हैं।  

 

श्री शाह ने कहा कि दिल्ली में झुग्गियों में साफ पानी नहीं आता, गटर साफ नहीं रहते है, सड़कें ठीक नहीं हुए और बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त नहीं होती, तो केजरीवाल ने दस वर्षों में किया क्या है?  अगर अरविंद केजरीवाल से काम नहीं हो रहा है तो इन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए, भारतीय जनता पार्टी ये सभी काम करके दिखाएगी, लेकिन केजरीवाल सत्ता भी छोड़ना नहीं चाहते। अरविंद केजरीवाल जेल में जाकर भी इस्तीफा न देने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री हैं। लेकिन दिल्ली की जनता ने अब केजरीवाल को सत्ता से बाहर करने का संकल्प ले लिया है और 5 फरवरी को इस संकल्प की सिद्धी होगी। केजरीवाल ने यमुना में डुबकी लगाने की बात कही थी लेकिन आज यमुना का पानी इसके लायक ही नहीं है। दिल्ली में बारिश के दौरान पानी भरने से 30 लोगों की मृत्यु हुई और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे जा रहे 6 हजार रुपए को रोकने का पाप आम आदमी पार्टी ने किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली में 68 हजार करोड़ रुपए की लागत से इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम किया है, परन्तु दिल्ली की जनता इस आंकड़े को देखकर सोचती है कि इतना काम होने के बावजूद उनकी झुग्गियां क्यों खत्म नहीं हुई? दिल्ली की झुग्गियां खत्म न होने का कारण अरविंद केजरीवाल हैं क्योंकि झुग्गियों का काम करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है और इन्फ्रास्ट्रक्चर की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है।

 

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो कहते हैं, वो करते हैं। भाजपा ने अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाने का वादा किया तो अरविंद केजरीवाल मंदिर की जगह शौचालय बनाने की बात करते थेलेकिन भाजपा ने पूरे देश में टॉयलेट भी बनाए और 550 वर्षों के बाद भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की। भाजपा ने धारा 370 हटाने की बात कही तो केजरीवाल ने कहा कि धारा 370 हटने से क्या होगा, गरीबों के मकान बनने चाहिए लेकिन भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 करोड़ गरीबों को घर भी दिए और केजरीवाल ने इस योजना पर भी दिल्ली में रोक लगा दी इसके अलावा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भी पूरे भारत के साथ हमेशा के लिए जोड़ा

 

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मोदी की गारंटी दी है कि हर झुग्गी झोपड़ी वाले को पक्का मकान देने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में गरीब कल्याण के सभी कार्यों को धरातल पर उतारा है। भाजपा सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो निशुल्क अनाज, 3.5 करोड़ लोगों को आवास, 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर दिए हैं और 6 लाख गांवों में 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली पहुंचाई एवं 12 करोड़ शौचालय बनाए हैं। इसके विपरीत केजरीवाल ने गरीब की झुग्गी से भी महंगा शौचालय शीशमहल में स्वयं के लिए बनवाया। भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज की सुविधा दी, जिसके तहत 6 करोड़ 86 लाख लोगों का निशुल्क ऑपरेशन हुआ और इस पर 1 लाख 16 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। लेकिन, इन 10 वर्षों में दिल्ली की जनता इसका लाभ नहीं मिला क्योंकि केजरीवाल ने इस योजना पर भी रोक लगा दी। दिल्ली में ‘आप-दा’ के हटने एवं भाजपा सरकार बनने 70 वर्ष से अधिक आयु वालों 10 लाख एवं 70 वर्ष से कम आयु वालों को 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज दिया जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत विश्वकर्मा भाईयों को 13 हजार करोड़ रुपए के ऋण दिए, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल ने इस  योजना को भी लागू नहीं होने दी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब बच्चों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिल्ली में 73 लाख लाभार्थी निशुल्क अनाज प्राप्त कर रहे हैं और केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं कि यह अनाज उनकी सरकार द्वारा दिया जा रहा है। भाजपा सरकार ने दिल्ली में 2 लाख 60 हजार घरों में उज्ज्वला योजना से सिंलेंडर पहुंचाए, 184 करोड़ रुपए की सस्ती दवाईयां दी, 1385 करोड़ रुपए डीबीटी के तहत सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाए और सभी 17 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मुहैया कराई।

 

श्री शाह ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं कि भाजपा सरकार आने पर गरीबों की झुग्गियां तोड़े जाएंगे। लेकिन, सत्य तो यह है कि भाजपा के मन में गरीबों के प्रति संवेदना हैं, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में ही 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और अगर दिल्ली में 10 वर्ष केजरीवाल की सरकार होती तो झुग्गी वालों के पक्के मकान मिल गए होते। केजरीवाल झूठ फैला रहे हैं कि भाजपा सरकार आने पर गरीब कल्याण योजनाएं बंद कर दी जाएंगी, परन्तु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि भाजपा सरकार आने पर गरीब कल्याण की कोई योजना बंद नहीं होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मनरेगा को शुरू किया था और कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा को बंद करने का दुष्प्रचार करती थी, लेकिन सत्य यह है कि भाजपा सरकार ने मनरेगा की राशि को कांग्रेस सरकार की तुलना में 2.25 गुना कर दी। केजरीवाल ने दिल्ली में विश्वस्तरीय स्कूल बनाने के झूठ बोला था लेकिन 5.25 लाख विद्यार्थियों को अभी स्कूल ही नसीब नहीं है, दिल्ली में 24 घंटे नल से पानी देने का झूठ बोला था लेकिन दिल्ली की झुग्गियों में पानी नहीं आता है। 1000 बेड बनाने का वादा करने वाले केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की हकीकत यह है कि 70 प्रतिशत मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करने जा रहे हैं। केजरीवाल ने यमुना को 5 वर्षों में डुबकी लगाने लायक, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का वादा किया था, लेकिन सत्य यह है कि यमुना आज जितनी प्रदूषित कभी थी। प्रदूषण मुक्त दिल्ली की जगह आज दिल्ली के हर दूसरे बच्चों के फेंफड़े कमजोर हो रहे हैं और दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा करने वाली पार्टी के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, 5 मंत्री, 5 विधायक एवं एक सांसद भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता से भी अधिक पछतावा आज अन्ना हज़ारे जी को हो रहा होगा कि एक ऐसे आदमी को आगे बढ़ा दिया जिसने देश में इतना भ्रष्टाचार किया। विश्वस्तरीय ड्रेनेज बनाने का वादा करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली को गंदे पानी की झील बना दिया। झूठ, फरेब, धोखा और वादाखिलाफी, यह चारों केजरीवाल के गुण हैं, और इन्होंने दिल्ली की जनता पर आपदा भेजी है। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनीं, वहां सबसे अधिक फायदा गरीब और झुग्गी वालों को हुआ है। घर, गैस, पीने का पानी, शौचालय, दवाइयां, निशुल्क अनाज और शिक्षा देने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। दिल्ली का भला न तो कांग्रेस पार्टी कर सकती है और न हीआप-दा कर सकती है। दिल्ली का भला केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। वोट बैंक के लालच में केजरीवल रोज नए वादा कर रहे हैं, आज तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री भी घोषित कर दिया है, न तो केजरीवाल भाजपा का मुख्यमंत्री घोषित कर सकते हैं और न उन्हें यह करना चाहिए। केजरीवल के सारे हथकंडे पूरी दिल्ली जान गई है और झुग्गीवासी भी जान गए हैं। श्री शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता से 5 फरवरी को केजरीवाल की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार का जवाब देगी तथा शीशमहल का हिसाब-किताब करेगी। श्री शाह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please Login