
सरदार पटेल जी की जन्मजयंती के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य
इस वर्ष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्मजयंती के दिन ही दीपावली होने के कारण “रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम का आयोजन कल 29 अक्टूबर, मंगलवार को हो रहा है।
**************
भारतीय जनता पार्टी के सभी चुने हुए जन-प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता “रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन जो सफल बनाएं।
**************
इस वर्ष सरदार पटेल जी की जन्म जयंती का 150वां वर्ष शुरू हो रहा है। उनसे जुड़े विचारों एवं कार्यों को भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर #Sardar150 हैशटैग के साथ साझा कर सरदार पटेल जी के विचारों एवं आदर्शों को प्रचारित एवं प्रसारित करें।
**************
भाजपा के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सरदार पटेल जी के देश की एकता के मंत्र के साथ Fitness के मंत्र को भी हर तरफ फैलाएं।
**************
भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने में सरदार पटेल की अद्वितीय भूमिका हम सभी के लिये सदैव प्रेरणा का अक्षय स्रोत रहेगी। इसलिए हम सभी देशवासी यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 2014 से सरदार पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं।
**************
भारतीय जनता पार्टी, भारत के लौह पुरुष, आजादी के बाद भारतवर्ष के एकीकरण के सूत्रधार, दूरद्रष्टा एवं देश के पहले उप-प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ देश भर में मनाती है। 2014 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात केंद्र सरकार पूरे देश में आदर एवं सम्मान के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती आदर एवं सम्मान के साथ मनाई जाती है।
सरदार पटेल जी की 143वीं जयंती के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 31 अक्टूबर 2018 को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” का अनावरण किया था। इस दिन केंद्र सरकार की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी' (Run for Unity) सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और सरदार पटेल जी को नमन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर हम 2014 से सरदार पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस वर्ष सरदार पटेल जी की जन्म जयंती का 150वां वर्ष शुरू हो रहा है। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मेरा पार्टी के कार्यकर्ताओं से विनम्र अनुरोध है कि आप इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। साथ ही, भारत रत्न सरदार पटेल जी से जुड़े विचार और कार्य भी आप सोशल मीडिया पर #Sardar150 हैशटैग के साथ साझा कर उनके विचारों एवं आदर्शों को प्रचारित एवं प्रसारित करें।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात" के 115वें संस्करण में कहा है कि इस बार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है। हम हर साल 31 अक्टूबर "राष्ट्रीय एकता दिवस" पर 'Run For Unity' का आयोजन करते हैं। दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को 'Run For Unity' का आयोजन किया जायेगा। मेरा आग्रह है, ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लीजिए देश की एकता के मंत्र के साथ ही Fitness के मंत्र को भी हर तरफ फैलाईये। पार्टी कार्यकर्ता 29 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए कार्य करें। मैं भाजपा के सांसदों एवं विधायकों सहित सभी जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी के सभी पदाधिकारियों से भी अनुरोध है कि वे भी “रन फॉर यूनिटी" सहित सभी कार्यक्रमों में भाग लें और सरदार पटेल जी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करें। भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने में सरदार पटेल की अद्वितीय भूमिका हम सभी के लिये सदैव प्रेरणा का अक्षय स्रोत रहेगी।
********************
To Write Comment Please लॉगिन