Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Dr Sudhanshu Trivedi (MP).


द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी -
26-12-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आज पूरा देश उत्साह और गरिमा के साथ वीर बाल दिवस मना रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने अधिवेशन में ऐसे पोस्टर लगा रही हैं जिसमें गाँधी जी की तस्वीर के साथ लगे देश के नक़्शे में से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन के हिस्से को पूरी तरह से हटा दिया गया है। यह निंदनीय और भर्त्सनीय है।

*******************

भारत को खंडित करने के सपने देखने वाली शक्तियों और भारत को तोड़ने के ख्वाब देखने वाली ताकतों के साथ कांग्रेस के गठजोड़ की सच्चाई अब देश के सामने पूरी तरह उजागर हो गई है।

*******************

कांग्रेस ने पहले भी भारत के मानचित्र के साथ ऐसी ही छेड़छाड़ की है। राहुल गाँधी, शशि थरूर और कांग्रेस के कई संगठनों ने पहले भी भारत के नक़्शे से पीओके और अक्साई चीन को हटाने का पाप किया था।

********************

यह केवल मानचित्र का विषय नहीं है, कांग्रेस ने सीएए के समय भी उन लोगों का समर्थन किया था जिन्होंने चिकन नेक काट के नॉर्थ ईस्ट को अलग करने की बातें कीं। कांग्रेस ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगाने वालों के साथ खड़ी थी।

********************

कांग्रेस द्वारा भारत के मानचित्र से देश के अभिन्न अंगों को बार-बार अलग करके दिखाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है? क्या यह सोरोस सीक्रेट सर्विस से सिग्नल आ रहा है या कोई अन्य भारत विरोधी शक्ति सात समंदर पार से कोई संकेत दे रही है?

*******************

जब कोई सांसद शपथ लेता है तो वो कहता है कि ‘मैं भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण रखूंगा’ लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेता प्रतिपक्ष संविधान की शपथ का भी उल्लंघन कर रहे हैं।

*******************

कांग्रेस का कोई विचाराधीन प्रस्ताव चल रहा है या कांग्रेस हाईकमान ने कोई कमेटी गठित की है जो निरंतर इस प्रकार की भारत विरोधी बातें और भारत के भीतर लोगों को एक दूसरे से लड़ाने का प्रयास करती है।

*******************

कांग्रेस के एक सांसद ने देश को तोड़ने की बात की। राहुल गाँधी सहित कांग्रेस के कई नेता उत्तर-दक्षिण में लड़ाई लड़ाना चाहते हैं। राहुल गांधी अपनी यात्रा में देशविरोधी लोगों के साथ मुलाक़ात करते हैं। कांग्रेस के नेता जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करने की बात करते हैं। यही कांग्रेस की मानसिकता है।

*******************

कांग्रेस की मानसिकता स्पष्ट है कि वह देश और समाज के टुकड़े करके, संस्कृति को अपमानित करके, वर्ग, प्रांत और भाषा के नाम पर लड़ा कर भी सत्ता प्राप्त करना चाहती है।

*******************

भारतीय जनता पार्टी यह आश्वस्त करना चाहती है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐसी सभी शक्तियों को लेकर सरकार सजग है, सतर्क है और इनके मंसूबे काभी कामयाब नहीं होंगे।

*******************

“जाति प्रांत और वर्ग भेद के भ्रम को दूर भगाता है, सबके मन का भाव एक है, सबकी भारत माता है। अनेकता में एक मंत्र को जन-जन फिर अपनाता है, देखो प्यारा देश हमारा आगे बढ़ता जाता है।”

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने आज बृहस्पतिवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के बेलगावी में अपने अधिवेशन में भारत के खंडित मानचित्र को पेश करने की जमकर आलोचना की। डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के भारत विरोधी शक्तियों के साथ संबंधों को लेकर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस ने भारत के मानचित्र के साथ ऐसी ही छेड़छाड़ की है, जिसके प्रमाण मौजूद हैं।

 

डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दशम पिता गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए वीर बाल दिवस मना रहा है। बाल दिवस पहले भी मनाया जाता था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस दिन को शौर्य और बलिदान के प्रतीक के रूप में मनाने की शुरुआत की। आज पूरा देश उत्साह और गरिमा के साथ इस ऐतिहासिक बलिदान को याद कर रहा है लेकिन इसी अवसर पर देश के समक्ष एक और तस्वीर सामने आई है, जो अत्यंत ही पीड़ादायक है। कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस पार्टी अपना अधिवेशन कर रही है, जिसमें कांग्रेस के द्वारा जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें कांग्रेस ने भारत के नक़्शे से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन के हिस्से को पूरी तरह से हटा दिया है। इससे भी अधिक गंभीर बात यह है कि यह अपूर्ण मानचित्र महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ प्रदर्शित किया गया है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि क्या यह दिन देखने के लिए महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई थी, वीर शिवाजी ने अपनी जान की बाजी लगाई थी? क्या यह दिन देखने के लिए रानी लक्ष्मीबाई रण में कूदी थीं? क्या यह दिन देखने के लिए भगत सिंह ने चूमा फांसी का फंदा था, गुरु पुत्रों ने अपनी जान न्योछावर की? जिस भारत माँ के टुकड़े करने में तुम्हें कभी भी लाज न आई, उस भारत माँ की यह छवि तुमने आज दिखाई है। कांग्रेस पार्टी के इस कृत्य से भारत को खंडित करने के सपने देखने वाली शक्तियों और भारत को तोड़ने के ख्वाब देखने वाली ताकतों के साथ कांग्रेस के गठजोड़ की सच्चाई अब उजागर हो गई है। कांग्रेस पार्टी पर भारत को तोड़ने का यह आरोप केवल इसी एक घटना तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कांग्रेस ने भारत के मानचित्र के साथ ऐसी ही छेड़छाड़ की है, जिसके प्रमाण मौजूद हैं।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि 24 अक्टूबर 2024 को दक्षिण भारत में कांग्रेस की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी डीएमके ने अपने एक ट्वीट में भारत के मानचित्र से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन को पूरी तरह हटा दिया था। इसी तरह, 30 सितंबर 2022 को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के दौरान कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीट में अपनी तस्वीर के साथ भारत के मानचित्र से पीओके और अक्साई चीन गायब कर प्रदर्शित किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट अब भी मौजूद हैं। 12 फरवरी 2020 को, कोरोना महामारी की शुरुआत के समय, राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था जिसमें फिर से भारत के मानचित्र से पीओके और अक्साई चीन गायब थे। एक बारी तो राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में भारत के पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को ही गायब कर दिया था, जिसे लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी। 21 दिसंबर 2019 को शशि थरूर ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने भारत के मानचित्र से पीओके और अक्साई चीन को हटा दिया था। कांग्रेस की महिला विंग ने भी ऐसा ही सोशल मीडिया पोस्ट किया था।

 

भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से एक सीधा और स्पष्ट प्रश्न पूछना चाहती है कि कांग्रेस पार्टी ने जो आज खंडित भारत का मानचित्र प्रस्तुत किया है, जो उनकी पुरानी आदत रही है, उसमें भारत के अभिन्न अंगों को बार-बार अलग करके दिखाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है? लगातार भारत के हिस्सों को काट कर दिखाना, किसके इशारों पर हो रहा है? क्या यह सोरोस सीक्रेट सर्विस से सिग्नल आ रहा है या कोई अन्य भारत विरोधी शक्ति सात समंदर पार से आपको कोई संकेत दे रही है? क्योंकि यह विषय एक बार का नहीं है, यह बार बार किया जा रहा है। यह केवल मानचित्र के संबंध में नहीं है, कांग्रेस ने सीएए के समय उन लोगों का समर्थन किया था जिन्होंने कहा था कि भले और कुछ न कर पाए लेकिन चिकन नेक काटकर नॉर्थ ईस्ट को अलग कर देंगे। कांग्रेस ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगाने वालों के साथ खड़ी थी। कांग्रेस यह बताए कि वो किन शक्तियों के आधार पर यह कर रहे हैं? जब कोई सांसद शपथ लेता है तो वो कहता है कि ‘मैं भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण रखूंगा’ लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेता प्रतिपक्ष संविधान की शपथ का भी उल्लंघन कर रहे हैं।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस देश को टुकड़ों में बांट कर राज कर चुकी है और आज भी प्रांत में, वर्ग और जातियों में तोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कांग्रेस नेता डीके सुरेश ने बयान दिया था कि साउथ इंडिया टैक्स ज्यादा दे रहा है तो एक पत्रकार ने उसने प्रश्न किया था कि क्या आप अलग होने के विषय में सोच रहे हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘हाँ, हम अलग होने के विषय में भी सोच सकते हैं’। जम्मू कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज़ ने कहा था कि जम्मू और कश्मीर को भारत से अलग हो जाना चाहिए, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समय तमिलनाडु में एक ऐसे पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ मुलाकात करते हैं, जो कहता है कि ‘मेरी दृष्टि में भारत की धरती इतनी अपवित्र है कि मैं इसलिए जूते पहनता हूं कि कहीं मेरा पाँव न छू जाए’।

 

भाजपा प्रवक्ता ने प्रश्न किया कि जब बेलगावी में आप एकत्र हैं तो क्या आपके बीच मंथन हुआ है कि भारत को किस प्रकार छिन्न-भिन्न करना है? क्या यह उसी की अभिव्यक्ति हुई है या यह कांग्रेस का कोई विचाराधीन प्रस्ताव चल रहा है या कांग्रेस की हाईकमान ने कोई कमेटी गठित की है जो निरंतर इस प्रकार की भारत विरोधी बातें और भारत के भीतर लोगों को एक दूसरे से लड़ाने का प्रयास करती है? तमिलनाडु के एक मंत्री ने बिहार के लोगों के लिए घृणित बातें की, तेलंगाना के कांग्रेस के मुख्यमंत्री उत्तर भारत और बिहार के लोगों के लिए अपशब्द बोल चुके हैं। एक दूसरे के प्रति नफरत फैलाने वाली कांग्रेस की मानसिकता स्पष्ट है कि वह देश और समाज के टुकड़े करके, संस्कृति को अपमानित करके, वर्ग, प्रांत और भाषा के नाम पर लड़ा कर भी सत्ता प्राप्त करना चाहती है। कांग्रेस जो निरंतर भारत के अधूरे नक्शे दिखा रही है, इससे कांग्रेस के नक्श-ए-कदम क्या हैं, यह बहुत साफ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी यह आश्वस्त करना चाहती है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐसी सभी शक्तियों को लेकर सरकार सजग है, सतर्क है और इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

 

“जाति प्रांत और वर्ग भेद के भ्रम को दूर भगाता है,

सबके मन का भाव एक है, सबकी भारत माता है।

अनेकता में एक मंत्र को जन-जन फिर अपनाता है,

देखो प्यारा देश हमारा आगे बढ़ता जाता है।”

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए का यह संकल्प है कि कोई भी देश विरोधी शक्ति भारत के इस विकास को रोकने में सफल नहीं होगी।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन