Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia.


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
31-12-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा अपनी गंदी राजनीति की स्वार्थपूर्ति के लिए मासूम एवं अबोध बच्चों का इस्तेमाल किया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने अभी तक इससे संबंधित अपने एक्स पोस्ट को नहीं हटया है।

******************

केजरीवाल के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है और हार सामने दिख रही है तो अब सनातन विरोधी केजरीवाल को हिंदू और सिख याद आ रहे हैं।

******************

ये वही केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है, जिसने शराब कारोबारियों के प्यार में मंदिरों एवं गुरुद्वारों के बाहर शराब की दुकानें खुलवायी। अब वोट के लिए पुजारियों एवं ग्रंथियों से झूठा वादा कर रहे हैं। अगर उन्हें पुजारियों एवं ग्रंथियों की इतनी ही फ़िक्र थी तो बीते 10 साल उन्हें उनकी याद क्यों नहीं आई?

******************

ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं। झूठे वादे करना केजरीवाल की पुरानी आदत है। केजरीवाल ने न तो दिल्ली की जनता से किया कोई वादा पूरा किया और न ही पंजाब की जनता के साथ किये गए वादे को पूरा किया।

******************

चुनाव की बेला है, अरविंद केजरीवाल के झूठ का नया खेला है। झूठे वादे करना और जनता को ठगना ही केजरीवाल की असलियत है।

******************

ये वही आम आदमी पार्टी है जिसने तुष्टिकरण की राजनीति की खातिर हिंदुओं के पवित्र स्वास्तिक को झाड़ू मारते हुए तस्वीर को ट्वीट किया गया था। ये वही केजरीवाल हैं जिन्होंने श्रीराम मंदिर का विरोध किया था।

******************

तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले केजरीवाल ने मौलवियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देने का वादा किया था लेकिन केजरीवाल ने मौलवियों को भी ठगा, उन्हें 17 महीनों से 18 हजार रुपए प्रति माह नहीं दिया।

******************

केजरीवाल ने न तो स्कूल बनाने का वादा पूरा किया, न अस्पताल बनाने का, न शुद्ध पीने का पानी देने का, न नौकरी देने का, न सीसीटीवी लगाने का, न डीटीसी बसों के परिचालन का, न फ्री वाई-फाई का।

******************

केजरीवाल ने एक ओर यमुना जी को साफ़ करने को लेकर जनता को धोखा दिया तो दूसरी ओर प्रदूषण से दिल्ली की जनता को तबाह किया।

******************

जब दिल्ली की जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करने का समय आया है तो केजरीवाल अब नए-नए झूठे वादों को लेकर आए हैं। दिल्ली की जनता अब केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को पराजित करके सही जगह दिखाएगी।

******************

दिल्ली की जनता भी कह रही है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली से हटाकर हैपीनेस उत्सव मनाएगी, क्योंकि दिल्ली की जनता भाजपा को आशीर्वाद देकर ला रही है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा अपनी गंदी राजनीति की स्वार्थपूर्ति के लिए मासूम एवं अबोध बच्चों का इस्तेमाल करने पर जमकर आलोचना की। साथ ही, उन्होंने कहा कि हिन्दू विरोधी केजरीवाल अब नए-नए वादे कर रहे हैं कि पुजारियों एवं ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देंगे, जबकि पिछले 17 महीनों से मौलवियों को भी 18 हजार रुपए नहीं दे रहे हैं, जो उन्होंने वादा किया था। केजरीवाल दिल्ली की जनता से झूठे वादे और ठगने में महारात हासिल की है, किन्तु दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से हटाकर सही जगह दिखाएगी।

 

श्री भाटिया ने कहा कि पापी “आप” के संयोजक अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान अब ढोंगी और फरेबी भी बन गए हैं। केजरीवाल दिल्ली के बच्चों को भी नहीं बख्शा। दिल्ली के बच्चे पूछ रहे हैं कि केजरीवाल! क्यों नहीं सच्चे? केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली प्रदेश के बच्चों को अपने घटिया एवं ओछी राजनीति में इस्तेमाल किया है। श्री भाटिया ने कहा कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य और उनके प्रति सोच की सच्चाई पापी “आप” के संयोजक केजरीवाल और सीएम आतिशी मार्लेना के चाल-चरित्र और चेहरे बेनकाब हो गए हैं।

 

श्री भाटिया ने अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी मार्लेना द्वारा बच्चों का राजनीतिक इस्तेमाल करने का तथ्यों को प्रस्तुत किया-

 

·       30 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक आदेश पारित किया, जिसमें कहा गया कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना के सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में बच्चों को राजनीति में घसीटते हुए उनके दुरुपयोग करके उनके भविष्य को अंधकारमय बनाने का कृत्य स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस एक्स पोस्ट को तुरंत हटाया जाए।

 

·       राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अरविंद केजरीवाल द्वारा बच्चों के राजनीति इस्तेमाल वाली वीडिया टैग किया हुआ एक्स पोस्ट को बहुत ही गंभीरता से लिया है, लेकिन केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने अभी तक एक्स पोस्ट को नहीं हटया है।

 

·       अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और उन बच्चों को राजनीति में ढकेला है। केजरीवाल और आतिशी मार्लेना की यह कारनामा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट-2015 का उल्लंघन है।

 

·       5 फरवारी 2024 को निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी की कि राजनीति में कोई भी बच्चों का वक्तव्य या उनकी उपस्थिति या उनके द्वारा राजनीतिक बयान देना, इस तरह की गतिविधियां नहीं होनी चाहिए।

 

भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल और आतिशी मार्लेना से सवाल पूछे और उनके जवाब की उम्मीद की, क्योंकि दिल्ली की जनता सच्चाई जानना चाहती है –

 

·       क्यों केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने बाल विरोधी सोच के साथ ऐसा काम को अंजाम दिया?

 

·       क्यों केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने मासूम बच्चों को अपनी राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए इस्तेमाल किया, जो बच्चों के सम्मान के खिलाफ है और बच्चों का सम्मान उनका मौलिक अधिकार है?

 

·       क्या केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रहे हैं, उन्हें विधानसभा चुनाव प्रचार करने के दौरान अपनी हार सुनिश्चित लग रही है?

 

·       क्यों केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने संविधान के आर्टिकल 21 को उल्लंघन किए? आर्टिकल 21 में बच्चों समेत हर व्यक्ति की स्वंतत्रता एवं सम्मान का स्पष्ट उल्लेख है।

 

·       क्यों केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट-2015 का उल्लंधन किए?

 

·       क्या मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के लिए देश के कानून का कोई महत्व नहीं है? जबकि आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री की पदभार ग्रहण करते हुए भारत के संविधान की शपथ ली थी कि वे भारत के संविधान एवं कानून की रक्षा करेंगी।

 

·       क्यों केजरीवाल, आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी ने मासूम एवं अबोध बच्चों को अपनी गंदी और ओछी राजनीति में घसीटा है?

 

श्री भाटिया ने कहा कि दिल्ली की जनता भारतीय संविधान विरोधी और बच्चों से नफरत करने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाएगी, क्योंकि दिल्ली की जनता एक अच्छी सरकार एवं प्रशासन लाना चाहती है। केजरीवाल का यह कोई पहला काला कारनामा नहीं है, इससे पहले भी उन्होंने कई काले कारनामे किए हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल ने क्लास घोटाला किया था।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने क्लास रूम घोटाला करके स्पष्ट कर दिया था कि दिल्ली के बच्चे अब क्लास रूम में नहीं पढ़ेंगे, बल्कि अब शौचालय में बैठकर पढ़ेंगे। उन्होंने शौचालय को ही क्लास रूम बना दिया था। केजरीवाल का शराब कारोबारियों के साथ इलू-इलू करते है और दिल्ली के बच्चों को शौचालय में बिठाकर पढ़ाएंगे, क्योंकि यही क्लास रूम है। केजरीवाल के तत्तकालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पॉक्स एक्ट के आरोपी को फिजियो थेरेपिस्ट बना दिया। तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन पॉक्स एक्ट आरोपी से जेल के सलाखों के अंदर अपनी मसाज कराया था और दिल्ली के बच्चों को शौचालय में बिठाकर पढ़ाएंगे, क्योंकि यही क्लास रूम है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि केजरीवाल ने दिखावे एवं ढोंग की राजनीति करने के लिए बच्चों की बेहतरीन पढाई की व्यवस्था नहीं की, लेकिन नौवीं और ग्यारहवीं के बच्चों को फेल कर दिया ताकि दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम अच्छे दिखे। केजरीवाल बच्चों के साथ कैसा वीभत्स राजनीति करते हैं कि नौवीं और ग्यारहवीं में फेल हुए बच्चों के साथ “हैपीनेस उत्सव” मनाते हैं। केजरीवाल की जहरीली सोच उजागर होती है। यही नहीं, केजरीवाल अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री को अस्थायी बता रहे हैं। श्री भाटिया ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अब दिल्ली की जनता भी कह रही है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली से हटाकर हैपीनेस उत्सव मनाएगी, क्योंकि दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देकर ला रही है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि ढोंगी केजरीवाल ने अपनी गंदी राजनीति की स्वार्थपूर्ति के लिए अपने बच्चों को भी नहीं छोड़ा है। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम ली थी कि वे और आम आदमी पार्टी कभी भी कांग्रेस पार्टी से सपोर्ट नहीं लेंगे। लेकिन, जब केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के समर्थन से बने थे। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खा कर उसका पालन नहीं किया। जो अपने बच्चों का सगा नहीं है, दिल्ली के बच्चों के साथ सकारात्मक कार्य कैसे करेगा? अरविंद केजरीवाल वह झूठे वादे करने में महारथ हासिल की है। केजरीवाल ने दिल्ली में 500 नए स्कूल देने का वादा किया था, लेकिन नए स्कूल देने के मामले मे केजरीवाल फेल रहे। 10 साल में पापी आप की सरकार ने एक भी नया स्कूल नहीं दिया। 16 ऐसे विद्यालयों को बंद कर दिया। दिल्ली के स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं है और स्कूलों में 80 प्रतिशत पद रिक्त पड़ें हैं। अरविंद केजरीवाल को लग रहा है कि उनके पैरों के नीचे जमीन नहीं है तो अब अपनी गंदी राजनीति स्वार्थ के लिए मासूम एवं अबोध बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

नवाज अता करते हुए केजरीवाल की तस्वीर दिखाते हुए श्री भाटिया ने कहा कि केजरीवाल का हिन्दू विरोधी सोच उजागर हो चूका है। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं। आप के चुनाव चिह्न  द्वारा हिन्दुओं के पवित्र स्वास्तिक को मारते हुए तस्वीर को ट्वीट किया गया था। हिन्दू विरोधी केजरीवाल अब नए-नए वादे कर रहे हैं कि पुजारियों एवं ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देंगे।

 

भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से सवाल पूछे और उनसे जवाब की उम्मीद की-

·       हिन्दू विरोधी और सिख विरोधी को हिन्दू और सिखों की कैसे याद आयी? यह वही केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है, जिसने शराब कारोबारियों के प्यार में मंदिरों एवं गुरुद्वारों के बाहर शराब की दुकानें खुलवायी।

 

श्री भाटिया ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि चुनाव की बेला है, अरविंद केजरीवाल के झूठ का नया खेला है। जनता ऐसा जवाब देगी कि केजरीवाल कभी नहीं भूलेंगे नहीं। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले केजरीवाल ने मौलवियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन केजरीवाल ने मौलवियों को भी ठगा, उन्हें 17 महीनों से 18 हजार रुपए प्रति माह नहीं दिया।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि केजरीवाल को मालूम है कि उन्होंने दिल्ली की जनता से जो-जो वादे किए हैं उसे पूरे नहीं किए। केजरीवाल ने पांच साल में 8 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किय था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने 2015 से 2020 के बीच में 440 को सरकारी नौकरी दी। स्वास्थ्य सुविधा बेहतर देने और अस्पताल बनाने का वादे किए थे, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया, लेकिन नए स्कूल नहीं बनवाए। दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी लगवाने का वादा किया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे। दिल्ली में 5 हजार नयी डीटीसी बसों का परिचालन कराने का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। दिल्ली में 2 लाख शौचालय बनवाने का वादा किया, लेकिन उसे भी पूरा नहीं किया। पूरे दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया, लेकिन मोहल्ला क्लीनिक की बदतर हालत के बारे में दिल्ली की जनता को अच्छी तरह से मालूम है। यमूना नदी साफ करने का वादा किया, जबकि केजरीवाल खुद मानते हैं कि यमुना नदी साफ नहीं कर पाए। भारतीय राजनीति में केजरीवाल की तरह झूठा और फरेबी नेता आजतक नहीं आया है। जब दिल्ली की जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करने का समय आया है तो केजरीवाल अब नए-नए झूठे वादों को लेकर आए हैं। दिल्ली की जनता अब केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को पराजित करके सही जगह दिखाएगी।

 

******************

 

To Write Comment Please लॉगिन