भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु
भारत का दुर्भाग्य है कि ऐसा अपरिपक्व और देश विरोधी नेता प्रतिपक्ष मिला है।
********************
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह बयान कि “हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं बल्कि भारत से है”, पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी, देश विरोधी और देश के हर नागरिक को आहत करने वाला है।
********************
राहुल गांधी, जॉर्ज सोरोस जैसी भारत विरोधी शक्तियों के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि राहुल गांधी के शब्द, भावनाएं और गतिविधियां पूर्णतया भारत विरोधी हैं।
********************
देश को राहुल गांधी से अधिक जिम्मेदार और वफादार नेता प्रतिपक्ष की आवश्यकता है। एक गैर जिम्मेदार और बचकाने नेता का नेता प्रतिपक्ष होना देश का दुर्भाग्य है। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के रूप में देश के लिए कलंक हैं।
अगर अरविंद केजरीवाल ने तय कर लिया है कि वे विपक्ष में बैठेंगे, तो आम आदमी पार्टी से नेता विपक्ष कौन होगा?
********************
अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल का नई दिल्ली सीट से हारना तय हो गया है इसीलिए अरविंद केजरीवाल छटपटा रहे हैं।
********************
भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करने वाले भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं, वीवीआईपी कल्चर खत्म करने वालों ने शीशमहल बनाया, आम आदमी की टोपी गायब हो गई और केजरीवाल जनता को उत्तर नहीं दे पा रहे हैं।
********************
आम आदमी पार्टी यमुना को साफ नहीं कर पाई, सड़कें सही नहीं कर पाई और हर घर में नल से जल भेजने का वादा करने वाले केजरीवाल के कार्यकाल में दिल्ली के घरों में लाल, नीला और काला पानी आ रहा है।
********************
अरविंद केजरीवाल की पहली पसंद हमेशा ऐसे नेता होते हैं, जो गुंडागर्दी, रिश्वतखोरी, वसूली, रंगदारी और उगाही में संलिप्त हों। नेता विपक्ष के लिए केजरीवाल की पसंद रोहिंग्याओं की मदद करने वाले अमानतुल्लाह खान और मकोका केस के आरोपी नरेश बाल्यान हैं।
********************
केजरीवाल ने आतिशी को आम आदमी पार्टी की गाड़ी की केवल स्टेपनी बनाकर रखा हुआ है, जबकि खुद को पार्टी का असली पहिया मानते हैं। मुख्यमंत्री के पद पर आतिशी को बिठाना महज एक ढोंग और दिखावा है, क्योंकि आप का असली चेहरा और शक्ति अरविंद केजरीवाल हैं।
********************
आप विधायक विनय मिश्रा ने दिल्ली की हरिजन बस्ती में रहने वाली दलित महिला मीना वर्मा के साथ बद्तमीजी की और जान से मारने की धमकी दी।
********************
आप विधायक विनय मिश्रा ने दलित महिला मीना वर्मा से एमसीडी में टिकट दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठे और पैसे वापस मांगने पर विनय मिश्रा के 10-15 गुंडों ने मीना के साथ दुर्व्यवहार किया।
********************
सोनी मिश्रा, स्वाती मालीवाल के बाद अराजक आपदा पार्टी की काली करतूतों और पापों की किताबों में मीना वर्मा का एक और काला अध्याय जुड़ गया है। यह संगीन मामला आप की महिला और दलित विरोधी सोच को उजागर करता है।
********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल की चुनावी रणनीतियों और प्रेस वार्ताओं की कड़ी आलोचना की। श्री भाटिया केजरीवाल से सवाल पूछे कि आम आदमी पार्टी का नेता विपक्ष कौन होगा? क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, तभी वे बार-बार पूछ रहे हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री कौन होगा। श्री भाटिया ने कहा कि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह बयान कि “हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं बल्कि भारत से है”, पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी, देश विरोधी और देश के हर नागरिक को आहत करने वाला है।
श्री भाटिया ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक अत्यंत चिंताजनक, देश विरोधी और देश के हर नागरिक को आहत करने वाला वक्तव्य दिया है। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और उन्होंने अन्य सांसदों की ही तरह देश की अखंडता और एकता की रक्षा करने की शपथ ली थी लेकिन राहुल गांधी द्वारा दिया गया ये वक्तव्य जिसमें उन्होंने कहा है कि “हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं बल्कि भारत से है”, पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी है। श्री भाटिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हर नागरिक के दिल की बात को बयां करते हुए लिखा है कि “कांग्रेस की घिनौनी सच्चाई अब उनके अपने नेता द्वारा ही उजागर कर दी गई है। मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए सराहना करता हूं कि उन्होंने वह स्पष्ट रूप से कहा, जो देश जानता है, कि वह भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं! यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके पारिस्थितिकी तंत्र का अर्बन नक्सल और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध है, जो भारत को बदनाम और अपमानित करना चाहते हैं। उनके बार-बार के कार्यों ने भी इस विश्वास को मजबूत किया है। उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है, वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है।”
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस गैरजिम्मेदाराना बयान से देश के हर नागरिक के सम्मान और देश भक्ति की भावना को चोट पहुंची है। भारत में राहुल गांधी से अधिक जिम्मेदार और वफादार नेता प्रतिपक्ष होना चाहिए। एक पार्ट टाइम, गैर जिम्मेदार और बचकाने नेता का भारत का नेता प्रतिपक्ष होना देश का दुर्भाग्य है। राहुल गांधी, जॉर्ज सोरोस जैसी भारत विरोधी शक्तियों के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि राहुल गांधी के शब्द, भावनाएं और गतिविधियां ही भारत विरोधी हैं। यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने इस तरह का बयान दिया है बल्कि राहुल गांधी जब भी राष्ट्र विरोधी शक्तियों के साथ मंच साझा करते हैं, गुप्त भेंट करते हैं, उनसे फंड लेते हैं तो भारत की संप्रभुता के खतरा बनने वाले बयान देते हैं। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के रूप में देश के लिए कलंक हैं।
श्री भाटिया ने राहुल गांधी और चीनी राजदूत के साथ फोटो को मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि आज इन फोटो की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। राहुल गांधी ने चीनी सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया और सैकड़ों बार पूछे जाने के बाद भी आज तक इस एमओयू को सार्वजनिक नहीं किया गया है। एक अन्य तस्वीर प्रदर्शित करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी और सोरोस एक हैं। राहुल गांधी से यह प्रश्न जरूर पूछा जाएगा कि इस तरह के वक्तव्य की प्रेरणा उन्हें कहां से आती है?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विरुद्ध कल भी एक अहम मुद्दा उठाया गया। कट्टर बेईमान पापी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल अक्सर भारत विरोधी शक्तियों के साथ खड़े रहते हैं। ये अरविंद केजरीवाल कम फर्जीवाल ज्यादा है और ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह व्यक्ति आज भ्रष्टाचार के आरोप में बेल पर बाहर है। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान तीन प्रेस वार्ताएं की और मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की ताकि जनता कोई मुश्किल सवाल न पूछे।
श्री भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बाद थे और जमानत पर बाहर आए हैं। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी से उनके वादों पर जवाब मांग रही थी और इन्होंने स्वयं अपनी नाकामियों को माना। इन्होंने माना कि ये यमुना का साफ नहीं कर पाए, सड़कें सही नहीं कर पाए और हर घर में नल से जल भेजने का वादा करने वाले केजरीवाल के कार्यकाल में दिल्ली के घरों में लाल, नीला और काला पानी आ रहा है। केजरीवाल ने कहा कि 20 कॉलेज और अस्पताल बनाएंगे लेकिन इनकी सूची मांगे जाने पर इन्होंने कोई सूची मुहैया नहीं कराई और भ्रष्टाचार तो कर ही दिया। 15 लाख सीसीटीवी लगाने का वादा भी पूरा नहीं किया, लेकिन प्रेसवार्ताएं कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि 6 जनवरी 2025 को हुई प्रेस वार्ता और अपने एक्स पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और मनीष सिसोदिया सहित अन्य आप नेताओं पर रेड होगी। आज 15 तारीख को इनसे यह प्रश्न पूछा जा रहा है कि इस मामले में क्या हुआ है? अरविंद केजरीवाल जनता के उत्तर देने में सक्षम नहीं है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करने वाले भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं, वीवीआईपी कल्चर खत्म करने वालों ने शीशमहल बना लिया, आम आदमी की टोपी गायब हो गई। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने 11 जनवरी को एक और मुद्दे की भटकाऊ प्रेसवार्ता की, जिसमें इन्होंने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से श्री रमेश बिधूड़ी के भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने का दावा किया। अरविंद केजरीवाल ने भी यह मान लिया कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और अरविंद केजरीवाल का नई दिल्ली सीट से हारना तय हो गया है इसीलिए अरविंद केजरीवाल छटपटा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली को आगे बढ़ाने और मजबूती से विकास करने वाले चेहरे को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएगी, जो पापी आप की तरह भ्रष्टाचार नहीं बल्कि भाजपा के जनकल्याण के सिद्धांत पर विकास करेगा।
श्री भाटिया ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल ने तय कर लिया है कि वे विपक्ष में बैठेंगे, तो भारतीय जनता पार्टी उनसे यह सवाल पूछ रही है कि आम आदमी पार्टी से नेता सदन कौन होगा? आम आदमी पार्टी के नेता सदन की नियुक्ति में संकट इसलिए है क्योंकि अरविंद केजरीवाल कुर्सी पर फेविकोल की तरह चिपके हुए थे। जब भाजपा ने उनकी बेईमानी के खिलाफ जोरदार तरीके से मुद्दे उठाए, तो उनकी तथाकथित "ईमानदारी" की गर्मी से उनका फेविकोल पिघल गया, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा और अंततः कुर्सी छोड़नी पड़ी। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने फिर भी इस्तीफा नहीं दिया। जब उन्हें अंतरिम जमानत मिली, तो उन्होंने जेल से बाहर आकर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा जरूर दिया, लेकिन यह भूल गए कि सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत की शर्तों में यह स्पष्ट किया था कि वे मुख्यमंत्री के रूप में किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते। इसी कारण अब अरविंद केजरीवाल नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन सकते।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पसंद हमेशा ऐसे नेता होते हैं, जो गुंडागर्दी, रिश्वतखोरी, वसूली, रंगदारी और उगाही में संलिप्त हों। उनके मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की पहली पसंद अमानतुल्लाह खान हैं, जो हिंदुओं से नफरत करते हैं और रोहिंग्याओं की मदद कर रहे हैं। इन मुद्दों पर सभी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए। लेकिन अमानतुल्लाह खान से ऊपर एक और व्यक्ति है, नरेश बाल्यान, जिन पर मकोका का केस दर्ज है। अरविंद केजरीवाल को ऐसे ही नेता पसंद आते हैं, जो पैसों की उगाही कर सकें, डॉन और हथियारबंद गिरोहों से सांठगांठ करके वसूली करें, रंगदारी की बात करें और जनता के भीतर डर का माहौल बनाए रखें। ऐसे कट्टर बेईमान, पापी और भ्रष्टाचारी लोग ही अरविंद केजरीवाल को सबसे अधिक पसंद आते हैं।
श्री भाटिया ने कहा कि आम जनता के मन में यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना को नेता प्रतिपक्ष के रूप में क्यों नहीं नामित किया जा रहा है। लेकिन सच्चाई यह है कि अरविंद केजरीवाल महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं, यह सभी को ज्ञात है। मुख्यमंत्री के पद पर आतिशी को बिठाना महज एक ढोंग और दिखावा है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल स्वयं को असली चेहरा और शक्ति मानते हैं। क्या यह महिलाओं का अपमान नहीं है? आतिशी भले ही मुख्यमंत्री पद पर हों, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आम आदमी पार्टी की गाड़ी की केवल स्टेपनी बनाकर रखा है, जबकि खुद को पार्टी का असली “पहिया” मानते हैं। अरविंद केजरीवाल की महिला-विरोधी मानसिकता इसी बात से स्पष्ट होती है कि उनके मुख्यमंत्री आवास पर एक महिला सांसद को बुरी तरह पीटा जाता है और दूसरी ओर महिला मुख्यमंत्री आतिशी का लगातार अपमान किया जाता है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने कहा कि 14 जनवरी को अरविंद केजरीवाल फिर से प्रेस वार्ता करके झूठे आरोप लगाते हैं, जैसे यह कहना कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सोने की चेन बांट रही है। भाजपा वह पार्टी है, जो अपने उसूलों, विचारधारा, विश्वसनीयता और कार्यकर्ताओं की ताकत के बल पर चुनाव लड़ती है। अरविंद केजरीवाल की बयानबाजी दिन-प्रतिदिन अटपटी और स्तरहीन होती जा रही है। यह केवल ध्यान भटकाने की राजनीति है, क्योंकि उनके पास न तो दिल्ली के चुनावी मुद्दों का कोई समाधान है और न ही जनता के सवालों का कोई उत्तर।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती शाजिया इल्मी ने कहा कि जब स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यहार हुआ था तो कई लोग हैरान थे, लेकिन मैं नहीं थी क्योंकि आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए महिलाओं के निरादार की पराकाष्ठाओं को मैं भलीभांति जानती थी। नरेला के शरद चौहान मामले में मजबूर होकर आप कार्यकर्ता सोनी मिश्रा ने आत्महत्या कर ली। अब एक नया मामला सामने आया है कि द्वारका की हरिजन बस्ती में रहने वाली मीना वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें सामने आया है कि महाबल मिश्रा के बेटे और आप विधायक विनय मिश्रा ने एक दलित महिला के साथ न सिर्फ बद्तमीजी की, बल्कि उन्हें मारने तक की धमकी दी। विनय मिश्रा ने एमसीडी में टिकट दिलाने का झांसा देकर पहले मीना वर्मा से पैसे ऐंठे और टिकट न मिलने एवं पैसे वापस मांगें जाने पर 10-15 लोगों ने मिलकर दलित महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता आज राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची हैं, जहां यह मामला दर्ज कराया गया है।
श्रीमती शाजिया इल्मी ने कहा कि सोनी मिश्रा, स्वाती मालीवाल के बाद अराजक आप-दा पार्टी की काली करतूतों और पापों की किताबों में मीना वर्मा का एक और काला अध्याय जुड़ गया है। यह संगीन मामला “आप” की महिला विरोधी और दलित विरोधी सोच को उजागर करता है। इस पार्टी में विधायक और पार्षद के रूप में विभव जैसे लोग उभरते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के न्याय के लिए सदैव लड़ाई लड़ती रहेगी।
*********************
To Write Comment Please लॉगिन