Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing Bunkar Mahasammelan in Varanasi (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
27-05-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित बुनकर कारीगर महासम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

4 जून को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

*******************

खादी का नारा महात्मा गांधी ने दिया था, लेकिन 70 वर्षों में कांग्रेस स्वयं ही खादी को भुला चुकी है और उसके प्रति उदासीन हो चुकी थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही मन की बात कार्यक्रम में इसकी बात कर खादी को मुख्यधारा में लेकर आए हैं।

*******************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रशिक्षण, अद्यतन और आधुनिक प्रौद्योगिकीकरण करते हुए बुनकर संस्थानों में 2 लाख रुपए का स्टाइपेंड और लगभग 1 करोड़ 20 लाख बुनकर भाइयों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण देकर बुनकरों को आर्थिक सहायता दी है।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुनकर समाज को भी प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास किया है। ‘वोकल फॉर लोकल’ सिर्फ नारा नहीं है, सिर्फ एक पंक्ति नहीं है, यह भारत के आर्थिक जगत का मंत्र है

*******************

कांग्रेस शासन में बुनकर उत्पादों को पीछे रखा जाता था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर राष्ट्राध्यक्ष को किसी न किसी प्रदेश के बुनकरों द्वारा बनाया गया परिधान ही भेंट के रूप में देते हैं

*******************

आज भारत में हथकरघा क्षेत्र का टर्नओवर 5 गुना, खादी का टर्नओवर 3 गुना और खादी के रेडीमेड कपड़ों का टर्नओवर 5 गुना तक बढ़ गया है

*******************

एक समय में मात्र 20-25 हजार करोड़ रुपए होने वाला खादी उद्योग का टर्नओवर आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

*******************

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुनकर समाज के उत्थान के लिए जितना काम पिछले 10 वर्षों में किया है, उतना काम पिछले 70 वर्षों में कोई सरकार नहीं कर पाई।

*******************

2014 के पहले का उदासीन भारत था, आज मोदी जी नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को लेकर विकास के पथ पर चल पड़ा है।

*******************

बनारस सहित पूरे देश में पिछले दस वर्षों में 24 किमी सड़क प्रतिदिन की गति से 55 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बना है और 1 लाख 70 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है।

*******************

आए दिन बेरोजागारी का राग अलापने वाले विपक्ष को ये समझ नहीं आता कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च होने से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित बुनकर कारीगर महासम्मेलन को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बुनकर एवं हथकरघा समाज के उत्थान के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री सतीश द्विवेदी, भारतीय बुनकर संघ की कार्यकर्ता श्रीमती शिप्रा शुक्ला सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यह भारत की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि काशी से संबंध रखने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 2014 से पहले देश एक उदासीन माहौल में था और नाकारात्मक विचारधारा से भरा हुआ था। पहले कहा जाता था कि कोई भी राजनेता या राजनीतिक पार्टियां देश में बदलाव नहीं ला सकती है, इसलिए भारत अपना हुनर और परंपरागत ताकत खो चुका था, जिसके कारण नई पीढ़ी ने अपने परंपरागत कार्यों को तिलांजलि देने का मन बना लिया था। इस सोच से बुनकर समाज भी अछूता नहीं रहा है, लेकिन 2014 के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जीवन के हर क्षेत्र में लोगों में मन में भरोसा, उत्साह, ऊर्जा और विश्वास पैदा किया कि हम बदलाव ला सकते हैं और इसके चलते आज यह गर्व से कहा जा सकता है कि 2014 के पहले का उदासीन भारत आज मोदी जी नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकाल पड़ा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर क्षेत्र को ताकत देने का काम किया है, हर क्षेत्र में ऊर्जा का संचार किया, लोगों की समस्या के निवारण की और बुनकर समाज भी इससे अछूता नहीं रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुनकर समाज को भी प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास की है। ‘वोकल फॉर लोकल’ सिर्फ नारा नहीं है, सिर्फ एक पंक्ति नहीं है, यह भारत के आर्थिक जगत का मंत्र है और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल देश की आत्मसमान है। हमारा देश कितना संभ्रांत था और कितना विदित था इसका अंदाजा इस बात से होता है की हमारा टेक्सटाइल भिन्न भिन्न प्रकार के हैं। कॉस्टल भारत, मध्य भारत और पश्चिम भारत का परिधान भिन्न भिन्न प्रकार का है। यह स्पष्ट है कि सब जगह भारत की मिट्टी से निकला हुआ हुनर और उससे निकले हुए बुनकर का हुनर से स्पष्ट है कि वह आगे बढ़ा है। इसलिए चाहे बर्फ से ढका हुआ क्षेत्र हो, चाहे कॉस्टल बेल्ट हो, कच्छ जैसा रेतीला क्षेत्र सब जगह बुनकर भाइयों को प्रोत्साहन दिया गया है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि खादी का नारा महात्मा गांधी ने दिया था, लेकिन 70 वर्षों में कांग्रेस स्वयं ही खादी को भुला चुकी है और उसके प्रति उदासीन हो चुकी थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही मन की बात कार्यक्रम में इसकी बात कर खादी को मुख्यधारा में लेकर आए हैं। भाजपा सरकार एक जिला एक उत्पाद पहल को प्रोत्साहित करते हुए परंपरागत हुनरों को मुख्यधारा में लेकर आई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने परंपरागत बुनकर और कलाकारों को प्रशिक्षित किया एवं उनके हुनर का अद्यतन करने हुए उन्हें आधुनिक प्रौद्योगिकी से जोड़ा, परिणामस्वरूप आज बुनकरी पेशे को छोड़ देने वाले लाखों बुनकर वापस इस पेशे में आए हैं और लाखों में कमाई कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रशिक्षण, अद्यतन और आधुनिक प्रौद्योगिकीकरण करते हुए बुनकर संस्थानों में 2 लाख रुपए का स्टाइपेंड और लगभग 1 करोड़ 20 लाख बुनकर भाइयों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण देकर बुनकरों को आर्थिक सहायता भी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने टैक्सटाइल की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए परिष्कृत सूत की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुनकर समाज के सम्मान में 7 अगस्त को राष्ट्रीय हरकरघा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की है। आज भारत में हथकरघा क्षेत्र का टर्नओवर 5 गुना, खादी का टर्नओवर 3 गुना और खादी के रेडीमेड कपड़ों का टर्नओवर 5 गुना तक बढ़ गया है। एक समय में खादी का टर्नओवर मात्र 20-25 हजार करोड़ रुपए हुआ करता था लेकिन आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लागू किए गए सुधारों और नीतियों के कारण ये टर्नओवर 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। आज लगभग 1 करोड़ लोग हरकरघा क्षेत्र में कार्यरत हैं और 9वें हथकरघा दिवस में 3 हजार बुनकरों ने भारत मंडपम में अपने उत्पादों को विश्व के समक्ष रखा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुनकर समाज के उत्थान के लिए जितना काम पिछले 10 वर्षों में किया है, उतना काम पिछले 70 वर्षों में कोई सरकार नहीं कर पाई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि हर बड़े शहर में एक एकता मॉल हो ताकि बुनकर समाज द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक छत के नीचे रखा जाए। पूरे विश्व में बुनकर, कारीगर और हथकरघा समाज का यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से बड़ा कोई प्रचारक नहीं है। कांग्रेस शासन में बुनकर उत्पादों को पीछे रखा जाता था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर राष्ट्राध्यक्ष को किसी न किसी प्रदेश के बुनकरों द्वारा बनाया गया परिधान ही भेंट के रूप में देते हैं और भेंट देते समय इसके निर्माण की प्रक्रिया को भी अन्य व्यक्तियों के समक्ष रखते हैं। जी 20 के आयोजन के दौरान भी हर अवसर पर बुनकर उत्पादों को ही भेंट के रूप में उपयोग किया गया। बनारस में दीन दयाल हस्तकला संकुल द्वारा 300 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है जो बनारस के बुनकरों का जीवन बदल कर रख देगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के बुनकर समाज की ही तरह देश के हर वर्ग के विकास की चिंता की है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ही पिछड़े राज्यों में गिने जाने वाले उत्तर प्रदेश का आज देश के अग्रणी राज्य बन चुके हैं और विश्व में भ्रष्ट देश के रूप में पहचाने जाने वाला देश आज तेज गति से विकसित भारत के पथ पर अग्रसर हो रहा है। 4 जून को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार विजयी होने वाले हैं और अब पूरा विश्व मान चुका है कि भारत को आगे बढ़ने से अब कोई नहीं रोक सकता।

 

माननीय रष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार आने के बाद वाराणसी की तस्वीर का कायाकल्प हो चुका है। आज वाराणसी में हाइवे, बाइपास और चौड़ी सड़कें बन रही हैं। कभी बनारस में पर्यटक संख्या मात्र 5 से 6 हजार प्रतिदिन हुआ करता थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास के कारण आज बनारस में प्रतिदिन 2 लाख पर्यटक आ रहे हैं। भाजपा कार्यकाल में बनारस रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण सहित पूरे बनारस के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विकास हुआ है। बनारस सहित पूरे देश में पिछले दस वर्षों में 24 किमी सड़क प्रतिदिन की गति से 55 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं 1 लाख 70 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है। आज भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई है और तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आए दिन बेरोजागारी का राग अलापने वाले विपक्ष को ये समझ नहीं आता कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च होने से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी, वैसे वैसे रोजगार बढ़ेगा और भारत का बाजार आगे बढ़ेगा एवं जब भारत का बाजार आगे बढ़ेगा तो भारत को वैश्विक महाशक्ति से बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्थानीय प्रत्याशी को विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन