Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting to highlight the failures of Cong Govt one year rule in T'gana at Saroornagar Stadium Grounds, Hyderabad (T'gana)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
07-12-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हैदराबाद, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के एक साल के शासन की विफलताओं को उजागर करने हेतु आयोजित जनसभा में संबोधन के मुख्य बिंदु

 

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के शासन का पहला साल विफलताओं और जनता के साथ कांग्रेस द्वारा किये गए छल का जीवंत उदाहरण है।

***************

कांग्रेस की सरकार जादूगरों और मदारीगिरी की सरकार है। कांग्रेस मदारी की तरह झोले से झूठे वादे निकालती है और सवाल करने पर कहती है कितमाशा खत्म और पैसा हजम

***************

कांग्रेस ने  तेलंगाना में ऑटो ड्राइवर को 12 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया था, 6 हजार स्कूल खोलने का वादा किया था, विद्या भरोसा कार्ड की बात की थी लेकिन कुछ नहीं किया।

***************

कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ते और अन्नदाताओं के 2 लाख रुपये तक की कर्जामाफी का झूठा वादा किया। कांग्रेस ने दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर बोनस, प्रति एकड़ जमीन पर 15,000 रुपये के रायतू भरोसा और किसानों को 12,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया।

***************

कांग्रेस ने तेलंगाना की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह अर्थात 30 हजार प्रति वर्ष देने का वादा किया, मगर अब तक किसी को यह राशि नहीं मिली। शादी मुबारक योजना के तहत 1 लाख रुपये और 1 तोला सोना देने का भी झूठा वादा किया।

***************

कांग्रेस एक परजीवी पार्टी है जो जीवित रहने के लिए दूसरों के समर्थन पर निर्भर करती है। यह समर्थन करने वाली पार्टियों को भी रसातल की ओर ले जाती है।

***************

चाहे हिमाचल प्रदेश हो या कर्नाटक, कांग्रेस पार्टी कहीं भी अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने महिलाओं, युवाओं और किसानों को धोखा दिया है।

***************

कांग्रेस सत्ता और जनता का उपभोग करती है, जबकि भाजपा सत्ता का उपयोग जनता के कल्याण और विकास के लिए करती है। कांग्रेस सत्ता में आकर ऐशो-आराम करती है, जबकि भाजपा सत्ता में आकर जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करती है।

***************

कांग्रेस जहां भी अपनी पकड़ खोती है, वह कभी वापस नहीं आती और तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी उसका यही हश्र होता है।

***************

कांग्रेस पार्टी अपने धोखेबाज़ी के हथकंडों के लिए कुख्यात है। यह खोखले वादे करती है, बाद में किसी भी जिम्मेदारी से इनकार करती है।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना कांग्रेस सरकार के एक साल की विफलताओं के रिपोर्ट कार्ड को पेश करते हुए तेलंगाना सरकार की जमकर आलोचना की। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में कांग्रेस की निराधार प्रतिबद्धताओं को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष श्री जी किशन रेड्डी, भारतीय जनता पार्टी कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती डीके अरुणा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री बंडी  संजय कुमार, सांसद श्री के लक्ष्मण, श्री के सुधाकर रेड्डी, विधायक श्री टी राजा सिंह जी सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने तेलंगाना भाजपा द्वारा रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के एक विफल वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जनजागरण अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने 1 से 6 दिसंबर तक राज्य के 119 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार की धोखाधड़ी और फरेब की नीतियों को उजागर करने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कांग्रेस सरकार की कुनीतियों और जनता के साथ किए गए छल को उजागर करते हुए जनता को जागरूक किया गया। तेलंगाना भाजपा ने किसानों की समस्याओं, महिलाओं के संघर्ष, युवाओं की उम्मीदों और कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को मुखरता से उठाया है। भाजपा ही वह पार्टी है जो तेलंगाना की असली आवाज बनकर राज्य को स्थायी और समग्र विकास की दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एकमात्र राजनीतिक दल है जो न केवल तेलंगाना बल्कि पूरे भारत के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य कर रही है। जनता को भरोसा होना चाहिए कि भाजपा के नेतृत्व में तेलंगाना न केवल विकास करेगा बल्कि अपनी संभावनाओं को भी पूरी तरह साकार करेगा।

 

केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बुनियादी अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता और जनता का उपभोग करती है, जबकि भाजपा सत्ता का उपयोग जनता के कल्याण और विकास के लिए करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आकर ऐशो-आराम करती है, जबकि भाजपा सत्ता में आकर जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करती है। यह गर्व की बात है कि 60 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई नेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बना है, और वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी हैं, जिन्हें जनता का आशीर्वाद और सेवा का अवसर मिला है। 1947 में जब पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने थे तब उस समय देश में उनके लिए एकतरफा समर्थन था और विपक्ष भी कमजोर था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह सफलता तब हासिल की जब पूरा विपक्ष उनके खिलाफ एकजुट होकर खड़ा था। बावजूद इसके, जनता ने भी एकजुट होकर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना। जनता को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की कार्यपद्धति के बीच स्पष्ट अंतर समझना होगा। 70 वर्षों तक हमने केवल "एंटी-इनकंबेंसी" की चर्चा सुनी, जहां सरकारें आती-जाती रहीं। वे सत्ता में आने के बाद जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के बजाय निराशा का माहौल छोड़ जाती थीं। सत्ता परिवर्तन एक नियम बन गया था, क्योंकि हर सरकार अपने कार्यकाल में जनता की अपेक्षाओं पर पानी फेर जाती थी। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने पहली बार "प्रो-इनकंबेंसी" का अनुभव किया। मोदी सरकार ने यह धारणा बदली कि सरकारें केवल अस्थायी होती हैं। अब यह तय हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल आती-जाती नहीं, बल्कि बार-बार आती है और स्थायित्व के साथ जनता की सेवा करती हैअपने काम और नीतियों से यह सरकार जनता के दिलों पर अमिट छाप छोड़ती है। यही भाजपा की कार्य संस्कृति की पहचान है, जो इसे अन्य दलों से अलग करती है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 31.3% मत प्रतिशत के साथ 18 करोड़ वोट मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में यह बढ़कर 37.7% हो गया, जिसमें 23 करोड़ लोगों ने भाजपा को समर्थन दिया। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 23.7 करोड़ वोट मिले, और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनी। जब हम कहते हैं कि तेलंगाना और भारत का भविष्य भारतीय जनता पार्टी के साथ है, तो यह केवल हवा-हवाई बात नहीं है। देश और तेलंगाना की जनता को विश्वास है कि उनका भविष्य सुरक्षित है तो वह केवल भाजपा सरकार के साथ निहित है। देश में आज 13 राज्यों में विशुद्ध भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और 6 राज्यों में एनडीए की सरकार है। यानी 19 राज्यों में एनडीए और कमल की सरकार है। जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार आती है, तो फिर जाती नहीं है, टिक जाती है और बारंबार आती है। अब तेलंगाना की जनता भी भाजपा सरकार का इंतजार कर रही है। भाजपा लगातार 6 बार से गुजरात की सत्ता में है। मध्य प्रदेश, हरियाणा और गोवा में भाजपा ने हैट्रिक लगाई। उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद किसी मुख्यमंत्री और पार्टी ने 5 साल पूरा करके पुनः सरकार में वापसी की, तो वह भारतीय जनता पार्टी ने की है। महाराष्ट्र में भी भाजपा दूसरी बार सरकार में आई है और भाजपा ने 2014 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। भाजपा ने त्रिपुरा, उत्तराखंड, मणिपुर, असम में दूसरी बार और हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनकार रिकार्ड बनाया है। जम्मू कश्मीर में भाजपा को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है, लेकिन जम्मू कश्मीर में भी भाजपा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर के अब तक की सबसे ज्यादा सीटें जीती। उपचुनाव में भी 20 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की। 

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेलंगाना की जनता को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी परजीवी पार्टी है। परजीवी पार्टी वह होती है, जो लट की तरह किसी पेड़ के साथ चिपक जाती है और पेड़ से ताकत लेकर खुद खड़े होने का प्रयास करती है तथा उसी पेड़ को सुखा भी देती है। इसी तरह कांग्रेस पार्टी अपने बूते पर नहीं खड़ी, बल्कि क्षेत्रीय दलों के सहारे खड़े होती है और जिसके सहारे खड़ी होती है उसको भी डुबो देती है। यह कांग्रेस पार्टी का रवैया है। जहां पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी की सीधी लड़ाई होती है वहां कांग्रेस बेहाल हो जाती है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में कांग्रेस और भाजपा का 64 सीटों पर सीधा मुकाबला हुआ और 64 की 62 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती और कांग्रेस मात्र 2 सीट पर सिमट गई। कांग्रेस केवल वहाँ जीतती है जहां क्षेत्रीय पार्टी इन्हें जिताती हैं, फिर चाहे वह तमिलनाडु हो या उत्तर प्रदेश और बिहार। कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों की बैसाखी के सहारे चलने वाली पार्टी है

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना तीनों जगह पर लोगों के साथ छलावा करके सत्ता में आई है। हिमाचल में कांग्रेस ने वादा किया था कि ओल्ड पेंशन स्कीम लाएंगे, मगर आज प्रदेश के कर्मचारी पूछ रहे हैं कि ओल्ड पेंशन स्कीम का क्या हुआ? युवाओं को वादा किया था कि 5 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन आज हिमाचल प्रदेश का नौजवान खुद को छला महसूस कर रहा है। कांग्रेस की सरकार एक भी युवा को नौकरी पर नहीं लगाया। कांग्रेस ने महिलाओं को वादा किया था कि 1500 रुपए महीना का देंगे, लेकिन 28 लाख बहनें उन पैसों के इंतजार में बैठी है। कांग्रेस को सरकार में 3 साल से ज्यादा हो गए, मगर महिलाओं को एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है। कांग्रेस ने वादा किया था कि 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे, मगर फ्री बिजली देने के बजाय, बत्ती ही गुल कर दी। कांग्रेस ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश कि हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलेंगे। कांग्रेस सरकार ने नए स्कूल तो खोले नहीं, लेकिन लोकल भाषा के स्कूलों को भी बंद कर दिया। कांग्रेस ने कर्नाटक कि आंगनवाड़ी बहनों को 15 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वह इंतजार ही कर रही हैं। सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को आपस में झगड़ने से फुरसत ही नहीं है। दूध सब्सिडी का वादा किया था, मगर राज्य के पशुपालक आज भी सब्सिडी का इंतजार कर रहे हैंकांग्रेस ने 10 किलो चावल मुफ्त में देने का वादा किया था, लेकिन लोगों को 5 किलो चावल देकर ही चलता कर दिया

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस मदारी की तरह झोले से झूठे वादे निकालती है और सवाल करने पर कहती है कितमाशा खत्म और पैसा हजम तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने भी जनता के साथ धोखा किया है। कांग्रेस ने  तेलंगाना में प्रत्येक ऑटो ड्राइवर को 12 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया था, मगर किसी को नहीं दियाकांग्रेस ने वादा किया था कि प्रदेश में 6 हजार स्कूल खोलेंगे, मगर नहीं खोले। विद्या भरोसा कार्ड कि बात करने वालों को खुद पर ही भरोसा नहीं था, तो तेलंगाना कि जनता को कहां से देते? कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ते और अन्नदाताओं के 2 लाख रुपये तक की कर्जामाफी का झूठा वादा कियाकांग्रेस ने दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर बोनस, प्रति एकड़ जमीन पर 15 हजार रुपये के रायतू भरोसा और किसानों को 12 हजार रुपये देने का वादा किया था, मगर इसे भी पूरा नहीं कियायही इनका रिपोर्ट कार्ड है। कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह अर्थात 30 हजार प्रति वर्ष देने का वादा किया, मगर अब तक किसी को यह राशि नहीं मिली। शादी मुबारक योजना के तहत 1 लाख रुपये और 1 तोला सोना देने का भी झूठा वादा किया। कांग्रेस की सरकार जादूगरों और मदारीगिरी की सरकार है

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पिछड़ी जातियों के साथ धोखा और अन्याय किया है। कांग्रेस की सरकार ने वादा किया था कि महात्मा ज्योतिबा फुले के बैकवर्ड कमीशन का सबप्लान लागू करेंगे, लेकिन कुछ नहीं किया। अति पिछड़े वर्ग के लिए जनकल्याण विभाग बनाने की बात कही थी, लेकिन साल बीत गए वह भी अब तक नहीं हुआ। यादव और कुर्मा समुदायों को भेड़ पालन के लिए 2 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वह भी केवल छलावा निकला। कांग्रेस सरकार "मदारियों की सरकार" और "झूठ-फरेब और धोखाधड़ी करने वाली सरकार" है, जो युवा विरोधी, किसान विरोधी, महिला विरोधी और कर्मचारी विरोधी है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना तेलंगाना के विकास और समृद्धि के लिए जरूरी है। तेलंगाना का असली विकास केवल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही संभव है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की कार्यप्रणाली केवल उधार लेकर मौज-मस्ती करने की रही हैकांग्रेस "चार्वाक दर्शन" के सिद्धांतों पर चलने का कार्य कर रही है, जिसमें कांग्रेस पार्टी "जितने दिन जियो, सुख से जियो" की सोच के साथ चल रही है और बिना कर्ज लौटाने की चिंता किए विलासिता में मस्त है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए केवल उधार लेकर शासन किया और दीर्घकालिक प्रभावों की अनदेखी की। कांग्रेस पार्टी का रवैया ऐसा है कि सत्ता जाने के बाद उनकी कोई जवाबदेही नहीं रहती, और वो जानते हैं कि जनता उन्हें भूल जाएगी। कांग्रेस का कई राज्यों में पतन भी हो चुका है, कांग्रेस 60 वर्षों से तमिलनाडु, 30 वर्षों से उत्तर प्रदेश, 25 वर्षों से बिहार, और 30 वर्षों से गुजरात में सत्ता से बाहर है, और इन राज्यों में कभी वापसी नहीं कर पाईअगर कांग्रेस अपनी ऐसी ही नीतियों के साथ चलती है तो जल्द ही तेलंगाना, कर्नाटक, और हिमाचल प्रदेश में भी उनका यही हश्र होगा। कांग्रेस का असली एजेंडा जनता की सेवा करना नहीं बल्कि भोग-विलास और विलासिता में लिप्त रहना है। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना के विकास और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है, जबकि कांग्रेस केवल अपनी स्वार्थपूर्ण नीतियों पर ध्यान केंद्रित करती है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सत्ता संभालने से पूर्व देश 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था हुआ करती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज आर्थिक तौर पर पूरे विश्व में 5वें स्थान पर पहुंच चुकी है। तेलंगाना का भी साथ मिलेगा तो मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर विश्वपटल पर उभर कर आएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ सब के साथ न्याय किया है। मोदी सरकार ने तेलंगाना को टैक्स डिवॉल्यूशन में 1 करोड़ 60 लाख करोड रुपए दिए। ग्रांट इन ऐड में 1.1 लाख करोड़ तेलंगाना को दियावारंगल को और करीमनगर में स्मार्ट सिटी के लिए 27 हजार करोड़ रुपए दिए।  काकातीय में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया। राज्य के रेलवे के लिए 20 गुना बजट बढ़ाया, साथ ही तीन वंदे भारत ट्रेन कि शुरुआत की। तेलंगाना में पांच भारतमाला प्रोजेक्ट का इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया। पहले हैदराबाद इंदौर दूसरा सूरत चेन्नई तीसरा हैदराबाद पंजी चौथ हैदराबाद विशाखपट्नम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस तरीके से विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बीवी नगर में वह भी बनने का काम शुरू हो गया है बहुत जल्द तेलंगाना को ऑल इंडिया स्टॉक मेडिकल साइंसेज मिल जाएगा इस बात के लिए कामचल रहा है। एक तरफ हम बीजेपी वाले हैं, जो कहते हैं वो करते हैं और जो नहीं कहते हैं वह भी करके देते हैं। दूसरी तरफ रेवंथ रेड्डी के नेतृत्व में चलने वाली मादारियों की सरकार, जादूगरों की कांग्रेस सरकार लोगों को धोखे में डालने वाली सरकार है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच स्पष्ट अंतर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा अपने वादों को पूरा करती है और जनता के कल्याण के लिए काम करती है, जबकि कांग्रेस, रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में, एक ऐसीमदारीसरकार चलाती है जो केवल जनता को धोखा देने और गुमराह करने में माहिर है। तेलंगाना भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता जनता के बीच में जाकर भारतीय जनता पार्टी की सेवा और विकास की प्रतिबद्धता को लगातार प्रचारित करें। कांग्रेस के नेता जनता की सेवा करने के बजाय अपने स्वार्थ और विलासिता में लिप्त रहते हैं, जिससे जनता का विश्वास खो देते हैं। कांग्रेस के वे सदस्य, जो सत्ता का दुरुपयोग करते हैं और जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उन्हें नेतृत्व से बाहर करना चाहिए। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने तेलंगाना भाजपा के कार्यकर्ताओं से भाजपा के प्रतीककमलको तेलंगाना में और अधिक फैलाने का आवाहन किया, ताकि राज्य को सशक्त और प्रगतिशील भविष्य की ओर ले जाया जा सके।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन