भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ तीसरी बार लगातार देश की सत्ता संभालेंगे।
**********************
कांग्रेस पहले जाति के नाम पर लड़ते थे, धर्म के नाम पर लड़ते थे, अब चमड़ी के नाम पर लड़ने लगे हैं।
**********************
राहुल गांधी संविधान में लिखित दलित और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर, अपने वोटबैंक को देना चाहते है।
**********************
कांग्रेस कहती है देश में बेरोजगारी है, मगर कांग्रेस स्वयं ही बेरोजगार हो गई है।
**********************
घमंडिया गठबंधन परिवारवादियों और भ्रष्टचरियों का एक ऐसा कुनबा है, जिसके नेता या तो बेल पर है या जेल में हैं।
**********************
कांग्रेस कहती थी कि भारत के लोग अनपढ़ हैं और यहां डिजिटल का कोई उपयोग ही नहीं है। परंतु आज जगह-जगह पर डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहे हैं।
**********************
माननीय प्रधानमंत्री जी ने पिछले एक दशक में जातिवाद, परिवारवाद और क्षेत्रवाद को समाप्त कर विकासवाद और रिपोर्टकार्ड की राजनीति को बढ़ावा दिया है।
**********************
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का नस्लभेदी बयान, लोगों की भावनाओं और देश की संस्कृति के साथ खिलवाड़ है।
**********************
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष की आयु से अधिक के हर बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना के तहत जोड़ा जाएगा और उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
**********************
भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति पर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह, वरिष्ठ नेता श्रीमति किरण खेर और लोकसभा प्रत्याशी श्री संजय टंडन सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि जब GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारीशक्ति) का विकास होगा और नारीशक्ति को सम्मान मिलेगा, तब देश का विकास अपने आप आगे बढ़ेगा। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन के युद्ध के बाद, ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति भी खराब है, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज भारत विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकार्ल के भीतर भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज भारत दुनिया में दवा निर्यात में दूसरे नंबर का देश है। देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 25 साल लग गए, जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में सबसे सस्ती और कारगर दवा अब भारत बनाई जा रही है । पेट्रोकेमिकल में 106% की बढ़ोतरी हो गई है। भारत स्टील उत्पादन में चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है।
श्री नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी मोबाईल फोन, कोरिया, जापान, चीन और ताइवान में बनाए जाते थे, मगर आज हर मोबाईल का विनिर्माण भारत में हो रहा है। कोरोना महामारी के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लॉकडाउन लगाकर देश को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 महीने के अंदर कोरोना की 2-2 वैक्सीन बनाकर भारत को सुरक्षा कवच देने का काम किया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता जनता को कोरोना टीका के लिए गुमराह करते थे, मगर खुद जनता से झूठ बोलकर टीका लगवा लेते थे। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने कुशल नेतृत्व के कारण 140 करोड़ देशवासियों को बचाया। आज भारत मांगने वाला भारत नहीं, बल्कि अन्य देशों की सहायता करने वाला भारत हो गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय श्री नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से सभी गांव पक्की सड़क से जुड़ गए है। ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से इंटरनेट 5 लाख 25 हजार किलोमीटर गांव में पहुंचाया गया है। 2 लाख गांव तक सामान्य सेवा केंद्र पहुंच गया है। कांग्रेसी बोलते थे कि भारत तो अनपढ़ है, यहां तो डिजिटल चलेगा ही नहीं, यहां तो इसका कोई उपयोग ही नहीं है। लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज कल जगह-जगह पर डिजिटल ट्रांजैक्शन होता हैं, ये बदलता और विकास की ओर अग्रसर भारत है। 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं ,चावल और 1 किलो दाल निशुल्क दिया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। पहले इंदिरा आवास में एक पंचायत में सिर्फ दो आवास मिलते थे। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 4 करोड़ लोगों को पक्के घर मिले हैं और मोदी जी ने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में और 3 करोड़ लोगों को पक्के घर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री जी ने तय किया है कि 'पीएम सूर्य घर योजना' के तहत हर घर की छत पर सोलर पैनल लगेगी। जिससे आपके बिजली का बिल जीरो हो जाएगा और जो बिजली आपके खर्च से बचेगी उसे सरकार खरीद लेगी। ये आपके आमदनी का भी जरिया बनेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू किन गई आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो 70 वर्ष की आयु से अधिक के हर बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना के तहत जोड़ा जाएगा और उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ गाँव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा, महिला और किसान को बल देने का काम किया है। मोदी सरकार ने 12 करोड़ इज्जत घर का निर्माण कर महिलाओं को इज्जत और स्वाभिमान से जीवन जीने का अवसर प्रदान किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 30 साल से अटके हुए नारी शक्ति अधिनियम को मात्र 3 दिन में संसद की दोनों सभाओं में पास करवाने का काम किया। अमृत भारत के तहत 550 करोड़ रुपए की लागत से चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन का पुनरुत्थान किया जा रहा है। भाजपा के विरोधी भी मोदी सरकार को विकास का चैम्पीयन मानते हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि उजाले का महत्व तब समझ आता है जब अंधेरे की त्रासदी देखी हो, पूर्णमासी का आनंद अमावस्या को याद करने पर ही आता है। इंडी गठबंधन परिवारवादियों और भ्रष्टचरियों का जमावड़ा है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कोयला, पनडुब्बी, चावल घोटाला, चीनी, औगस्टा वेस्ट लैंड, हेलिकाप्टर, 2जी और 3जी सहित कई घोटाले किए। कांग्रेस ने अंतरिक्ष, समुद्र, पाताल, और धरती सभी लोक में भ्रष्टाचार किया। समाजवादी पार्टी के शासन में लैपटॉप, अनाज और गोमती रिवर फ्रन्ट का घोटाला हुआ, लालू यादव ने चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, नौकरी के नाम पर जमीन हड़प, के. कविता ने शराब घोटाला, टीएमसी ने शिक्षक भर्ती घोटाला और गए की स्क्री की। डीएमके नेताओं ने बालू का घोटाला किया और अरविंद केजरीवाल और एमके स्टालिन सहित इंडी गठबंधन के तमाम नेताओं ने कई घोटाले किए। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कार्ति चिदंबरम, पी चिदंबरम, संजय सिंह बेल पर हैं और अरविंद केजरीवाल आज ही बाहर आएं हैं। मनीष सीसोसिया, सत्येंद्र जैन और आजम खान जेल में हैं। इंडी गठबंधन के आधे नेता जेल में और आधे नेता बेल पर हैं। इन सभी दलों ने लोगों का नहीं, बल्कि अपने परिवार का विकास करना है। कांग्रेस कहती है देश में बेरोजगारी है, मगर कांग्रेस स्वयं ही बेरोजगार हो गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह समय की मांग है कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जाए। कांग्रेस ने पहले जाति के नाम पर और फिर धर्म के नाम पर देश को लड़ाया और अब चमड़ी के नाम पर देश को लड़ाने का काम कर रही है। राहुल गांधी संविधान को हाथ में लिए घूमते रहते हैं, मगर आज तक काभी उसे पढ़ा नहीं। बाबा साहब अंबेडकर ने स्पष्ट रूप दे संविधान में लिखा था कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस की राज्य सरकारों ने तुष्टीकरण करते हुए दलितों, ओबीसी और आदिवासियों के आरक्षण को छीनकर अपने वोटबैंक को देने का काम किया।
श्री नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के सिपहसालार सैम पित्रोदा ने कहा है कि भारत एक ऐसा देश है, जहां पूर्वोत्तर में रहने वाले चीनी दिखते हैं, जो पश्चिम में रहते हैं वो अरबी दिखते हैं, जो उत्तर में रहते हैं वो अंग्रेज दिखते हैं और जो दक्षिण में रहते हैं वो अफ्रीकन दिखते हैं। यानी अब चमड़ी के आधार पर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। यह देश का विभाजन करना चाहते है। जनता से वोट मांगने के लिए हर तरीके का हथकंडा अपनाते है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के जवानों को आदेश दिया है कि किसी भी बॉर्डर पर हमला का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। उरी और पुलवामा में 10 दिनों में भारत की सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमला करके आतंकवादियों का खात्मा किया। कांग्रेस पार्टी एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक प्रमाण मांगती थी। कांग्रेस पार्टी ने देश के जवानों का अपमान किया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानीय प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाकर पूरे देश में 400 से अधिक सीटों के साथ फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन