केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, रॉबर्ट्सगंज और चंदौली में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण के सख्त खिलाफ है और मुस्लिम समाज के गरीबों के लिए आरक्षण की व्यवस्था पहले से ही चली आ रही है, लेकिन इंडी गठबंधन धर्म के आधार पर असंवैधानिक आरक्षण देना चाहता है।
*****************
कांग्रेस भाजपा की सरकार बनने पर पिछड़ों का आरक्षण खत्म किए जाने का झूठ बोल रही है, जबकि सत्य यह है कि आजादी के 75 वर्षों बाद पिछड़ा वर्ग आयोग को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने संवैधानिक मान्यता प्रदान की है।
*****************
स्वयं राहुल गांधी स्वीकार कर चुके हैं कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह के समय की सरकार और सिस्टम पिछड़ा विरोधी थी।
*****************
कांग्रेस की 52 वर्षों की सरकार में भारत छोटी-छोटी बंदूकें आयात करता था, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत ब्रह्मोस मिसाइल और तोप तक स्वयं निर्मित कर रहा है। भारत ने हाल ही में 21 हजार करोड़ रुपए की रक्षा सामग्रियों का निर्यात किया है।
*****************
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर माफिया और बदमाशों को भीषण गर्मी में भी शिमला की ठंड का एहसास करा दिया है।
*****************
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में सेना पर हुए हमले को चुनावी स्टंट करार दिया, जो अत्यंत ही शर्मनाक है।
*****************
पाकिस्तान के सांसद फजल उर रहमान ने कहा है कि भारत विश्व की महाशक्ति बन रहा है और पाकिस्तान अपनी बर्बादी को बचाने के लिए दुनिया के सामने हाथ फैला रहा है। पाकिस्तान को पता है कि भारत महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है लेकिन कांग्रेस और सपा को यह समझ नहीं आ रहा है।
*****************
कांग्रेस भाजपा पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाती है लेकिन सत्य यह है कि 1975 में चुनाव हारने के बाद इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर देश के संविधान पर सबसे बड़ी चोट की थी।
*****************
इंडी गठबंधन असल में इंडिया तोड़ो गठबंधन है और सारी कमजोर पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देना चाहती हैं।
*****************
कांग्रेस झूठ बोलकर जनता का समर्थन हांसिल करना चाहती है और केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति करती है लेकिन भाजपा केवल सरकार बनाने के लिए नहीं, अपितु राष्ट्र निर्माण के लिए राजनीति करती है।
*****************
लोकसभा चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ जीतकर तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।
*****************
माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, रॉबर्ट्सगंज और चंदौली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रमों के दौरान मंच पर राज्यसभा सांसद श्री आर. पी. एन. सिंह, पूर्व सांसद श्री राजेश पांडेय, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री राजेश्वर सिंह, कुशीनगर से निवर्तमान सांसद व लोकसभा प्रत्याशी श्री विजय कुमार दुबे, रॉबर्ट्सगंज प्रत्याशी श्री रिंकी कॉल, सांसद श्रीमती साधना सिंह, चंदौली से निवर्तमान सांसद व लोकसभा प्रत्याशी श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश में हर वर्ष चुनाव होने के कारण सभी को समस्याएं होती हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि तीसरी बार सरकार बनने के बाद 5 वर्षों के भीतर देश में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की व्यवस्था को लागू किया जाएगा। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का कद ऊंचा हुआ है। 10 वर्षों पूर्व जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ बोलता था तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व भारत की बात गंभीरता से सुनता है। जो कार्य पूर्व की सरकारें नहीं कर पाईं वो आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने करके दिखाया है। पाकिस्तान के सांसद फजलुर रहमान ने पकिस्तान की संसद में कहा है कि भारत विश्व की महाशक्ति बन रहा है और पाकिस्तान अपनी बर्बादी को बचाने के लिए दुनिया के सामने हाथ फैलाकर भीख मांग रहा है। पाकिस्तान के नेताओं को ये बात समझ आ रही है कि भारत महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है लेकिन कांग्रेस और सपा को समझ नहीं आ रहा।
आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि 10 वर्षों पूर्व भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर आ गई है। विश्व के जाने माने अर्थशास्त्री और वित्तीय संस्थाएं इस बात का दावा कर रही हैं कि भारत 2027 तक अमेरिका और चीन के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। 2047 तक भारत विकसित देश के रूप में स्थापित हो जाएगा और जिस गति से देश आगे बढ़ रहा है, वर्ष 2070 तक भारत दुनिया का सबसे धनवान देश बन जाएगा। पहले कांग्रेस की सरकारों में आए दिन पकिस्तान से आए आतंकी देश में आतंक फैलाकर सकुशल वापस चले जाते थे लेकिन भाजपा सरकार में एक भी आतंकी वारदात नहीं होती है। आज पकिस्तान को भी यह समझ आ गया है कि भारत के पास इतनी ताकत है कि सीमा के पार आकर भी मार सकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित कराया जिससे आने वाले वर्षों में विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हुआ है।
माननीय श्री सिंह ने कहा कि आज से कुछ वर्षों के बाद लोग सपा को समाप्त पार्टी के नाम से जानेंगे। कांग्रेस की स्थिति आज ऐसी हो चुकी है कि 10 वर्षों के बाद जब बच्चों से पूछा जाएगा कि कांग्रेस का नाम सुना है तो वो कहेंगे कौन कांग्रेस? जैसे डायनासोर धरती से विलुप्त हो चुके हैं, इसी तरह कांग्रेस पार्टी भी कुछ वर्षों में विलुप्त हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं करती बल्कि आंख से आंख मिलाकर राजनीति करती है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है। भाजपा ने वादा किया था कि कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करेंगे और वादे के अनुसार जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त भी किया गया। भाजपा ने नारा दिया था कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तब कांग्रेस ये कहकर उपहास करती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलते ही प्रभु श्री राम टेंट से निकलकर अपने भव्य मंदिर में पहुंच गए हैं और यह इस बात का प्रमाण है कि अब इस देश में रामराज्य आने वाला है। भाजपा सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करने का वादा भी पूरा किया है। देश की माताओं, बहनों और बेटियों के सम्मान की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, चाहे वह किसी भी धर्म से हों।
आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है। भीषण गर्मी में भी माफिया और बदमाशों को शिमला की ठंड का एहसास कराने का कार्य श्री योगी जी ने करके दिखाया है। किसी भी राज्य के विकास की पहली शर्त होती है कि वहां की कानून व्यवस्था बेहतर हो। कांग्रेस भाजपा की सरकार बनने पर पिछड़ों का आरक्षण खत्म किए जाने का झूठ बोल रही है लेकिन सत्य यह है कि पिछड़ा वर्ग आयोग को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्षों बाद संवैधानिक मान्यता मिली है। कांग्रेस झूठ बोलकर जनता का समर्थन हांसिल करना चाहती है। कांग्रेस केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति करती है लेकिन भाजपा केवल सरकार बनाने के लिए नहीं अपितु देश बनाने के लिए राजनीति करती है। भाजपा धर्म के आधार आरक्षण किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगी। मुस्लिम समाज के गरीबों के लिए आरक्षण की व्यवस्था चली आ रही है लेकिन इंडी गठबंधन धर्म के आधार पर असंवैधानिक आरक्षण देना चाहता है। स्वयं राहुल गांधी स्वीकार चुके हैं इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह के समय में चला सिस्टम और उनकी सरकार पिछड़ा विरोधी थी। भारतीय जनता पार्टी के अतिरिक्त कोई भी दल इस देश का कल्याण नहीं कर सकता है। भाजपा हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं करती है और सभी को भारतीय मानती है। भाजपा भारत को एक ताकतवर देश बनाने की सोच के साथ काम कर रही है।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल की चेन 2014 में उतरने के बाद 2017, 2019, 2022 तक नहीं चढ़ पाई एवं न ही 2024 में चढ़ पाएगी। बहुजन समाज पार्टी की तो बात करना ही बेकार है। आज पूरा विश्व एक नई सोच के साथ नए भारत का निर्माण होते देख रहा है। श्री सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन असल में इंडिया तोड़ो गठबंधन है और सारी कमजोर पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देना चाहती हैं। कांग्रेस भाजपा पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाती है लेकिन सत्य यह है कि चुनाव हारने के बाद इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल लगाकर देश में संविधान को खत्म कर दिया था और बड़ी संख्या में नेताओं को जेल में डाल दिया था। मुझे भी 18 महीने तक जेल में रखा गया, इन लोगों ने मुझे मेरी माताजी के अंतिम संस्कार तक में शामिल होने के लिए पैरोल नहीं दी थी। इंदिरा गांधी ने संविधान की आत्मा यानी संविधान की प्रस्तावना को बदल कर रख दिया था जबकि संविधान सभा प्रस्तावना में बदलाव करने के खिलाफ थी। आजाद भारत के इतिहास में 132 बार चुनी हुई सरकारों को धारा 356 के तहत भंग किया गया है जिसमें से 90 बार केवल इंदिरा गांधी ने की थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सवर्णों को भी आरक्षण दिया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में सेना पर हुए हमले को चुनावी स्टंट करार दिया, जो कि अत्यंत शर्मनाक है। कांग्रेस को तो चरणजीत सिंह चन्नी को निष्काषित कर देना चाहिए थी। कांग्रेस की 52 वर्षों की सरकार में भारत छोटी-छोटी बंदूकें आयात करता था लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत ब्रह्मोस मिसाइल और तोप तक स्वयं निर्मित कर रहा है। भारत ने हाल ही में 21 हजार करोड़ रुपए की रक्षा सामग्रियों का निर्यात किया है।
माननीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना की इतनी वैक्सीनें तैयार की हर देशवासी को कोविड वैक्सीन की दो-दो डोज लगाई गई हैं जबकि अमरिका और चीन में भी जनता को दो-दो डोज नहीं लगी हैं। इसके अलावा भारत ने विश्व के 100 देशों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया भी कराई। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पीएम सूर्यघर योजना लेकर आई है जिसके तहत हर परिवार को सोलर पैनल लगाने के लिए 75 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है और इससे उत्पादित बिजली का उपयोग करने से परिवार का बिजली बिल शून्य हो जाएगा एवं अतिरिक्त बिजली को बेचकर जनता कमाई भी कर पाएगी। इसके अलावा भाजपा ने अपने तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है। भाजपा की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी इसी तरह से यथावत चलती रहेगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने घोषणा की है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों के परिणामस्वरूप पिछले 8 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है। श्री सिंह ने स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन