Salient points of speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Dwarka (Delhi)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
23-05-2024

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा दिल्ली के द्वारका में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

स्वाति मालिवाल की घटना पर 15 दिन तक चुप्पी साधने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कह रहे हैं कि मामले की जांच चल रही है। जो सरकार माता-बहनों और बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

*********************

अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा देने वाले अरविन्द केजरीवाल पर दिल्ली की जनता कैसे भरोसा कर सकती है?

*********************

भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले अरविन्द केजरीवाल आज भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गए हैं और जेल की सलाखों के पीछे हैं।

*********************

लोग वर्क फ्रॉम ऑफिस’ या वर्क फ्रॉम होम’ करते हैं. लेकिन दिल्ली मुख्यमंत्री तो वर्क फ्रॉम जेल” कर रहे हैं।

*********************

केजरीवाल ने अपराध और भ्रष्टाचार करने के बाद भी देश की जनता में लगातार धूल झोंक रहे हैं और विश्व में अपनी छवि एक नैतिकता पूर्ण नेता की बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

*********************

भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में अंतर नहीं रहा है। 1951 से लेकर आज तक घोषणा पत्र में भाजपा सरकर ने जो भी वादे किये उसे अक्षरश: पूरा करने का प्रयास किया है।

*********************

कांग्रेस के साथ कभी गठबंधन करने की बात कहने वाले केजरीवाल आज कांग्रेस की बी” टीम बनकर दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं।

*********************

उरी और पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की सरकार का हाथ होने का दावा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं, पाकिस्तानी मंत्री इस प्रशंसा का पर राहुल गांधी को उत्तर देना होगा।

********************

  भारत में 5 चरण के मतदान सम्पन्न हो चुके हैं और भाजपा 400 पार की ओर आगे बढ़ रही है।

 ********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा और भाजपा के वरिष्ठ नेता मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज बृहस्पतिवार को दिल्ली के द्वारका में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के झूठ और महिला अपमान की जमकर आलोचना की। इस जनसभा में पश्चिमी दिल्ली प्रत्याशी श्रीमती कमलजीत सहरावत और भाजपा विधायक श्री राजेश गहलोत सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारत में 5 चरण के मतदान सम्पन्न हो चुके हैं और दुनियाभर के राजनैतिक विश्लेषज्ञ यह दावा कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नेतृत्व करती हुई 400 पार की ओर आगे बढ़ रही है। भारतीय राजनीति में विश्वसनीयता का संकट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पैदा किया है। देश का नेता ऐसा होना चाहिए जो अपने वादे को पूरा करके दिखाए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो कहा है वो करके दिखाया है। 1951 से लेकर आज तक के घोषणा पत्र में भाजपा सरकार ने जो भी वादे किये उसे अक्षरश: पूरा करने का प्रयास किया है। भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में अंतर नहीं रहा है। भाजपा ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल कर धारा 370 को समाप्त किया। 1984 से भाजपा अपने घोषणा पत्र में कहती थी कि अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। 22 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धर्माचार्यों के मार्गदर्शन में राम मंदिर की प्रण-प्रतिष्ठा की और आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हैं। प्रभु श्री राम अपनी झोपड़ी से निकलकर भव्य महल में प्रवेश कर चुके हैं, भारत में राम राज्य आने का यह शुभ संकेत है। भाजपा सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करने का भी वादा किया था, क्योंकि देश की माता-बहन और बेटियों के सम्मान की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, चाहे वह किसी भी धर्म से हों। भाजपा सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करके अपने वादे को पूरा किया है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया, उसपर दिल्ली की जनता कैसे भरोसा कर सकती है? आंदोलन के समय केजरीवाल ने अपने मार्गदर्शक अन्ना हजारे से कहा था कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद हम कोई राजनैतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन अपने मार्गदर्शक को धोखा देकर केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बना ली। आम आदमी पार्टी बनाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमारी सरकार भारत को लंदन बना देगी, लेकिन आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लंदन से बहुत आगे निकल चुका है। केजरीवाल ने यमुना नदी को साफ कराने के वादे किये था, लेकिन आज यमुना नदी का पानी पीने लायक नहीं है। जिस केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, आज आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गए हैं और जेल की सलाखों के पीछे हैं। केजरीवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री बन गया, तो सरकारी आवास में नहीं रहूँगा, लेकिन उन्होंने सरकारी पैसों से शीशमहल बनवाया। शीशमहल में आम आदमी पार्टी की महिला सांसद की बेरहमी से पिटाई की गई और केजरीवाल उसी व्यक्ति के साथ घूम रहे थे और इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोले। स्वाति मालिवाल की घटना पर 15 दिन तक चुप्पी साधने के बाद केजरीवाल कह रहे हैं कि मामले की जांच चल रही है। जो सरकार माता- बहनों और बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सकती है, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। केजरीवाल ने कहा था चाहे जो भी परिस्थिति हो वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कभी नहीं करेंगे और आज कांग्रेस की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत जब कुछ बोलता है तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है। डॉ मनमोहन सिंह के दस वर्षों के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था 2004 से 2014 तक 11वें स्थान पर ही रही लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारतीय अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर आ गई है और वित्तीय संस्थाओं का मानना है कि 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा और 2070 आते आते भारत आर्थिक रूप से विश्व की महाशक्ति बन जाएगा। भारत किसी पर आक्रमण करने के लिए नहीं, अपितु वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत के साथ पूरे विश्व के कल्याण करने के लिए महाशक्ति बनना चाहती है। पाकिस्तान के सांसद फजल उर रहमान ने कहा है कि आज भारत तेजी से विश्व की महाशक्ति बनने की ओर आगे बढ़ रहा है लेकिन पाकिस्तान बर्बादी से बचने के लिए पूरे विश्व से भीख मांग रहा है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उरी और पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की सरकार का हाथ होने का दावा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं, पाकिस्तानी मंत्री इस प्रशंसा का पर राहुल गांधी को उत्तर देना होगा। आज भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। भारत की इस सफलता की सराहना पूरा विश्व कर रहा है। इस बार का चुनाव मात्र किसी प्रत्याशी को विजयी बनाने का ही नहीं, अपितु देश बनाने का चुनाव है। राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए की जानी चाहिए।

 

माननीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोग वर्क फ्रॉम ऑफिस या वर्क फ्रॉम होम करते हैं, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री तो वर्क फ्रॉम जेल कर रहे हैं। भाजपा नैतिकता की राजनीति करती है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है जब श्री लाल कृष्ण आडवाणी पर संसद में झूठे आरोप लगे थे, तब उन्होंने आरोप मुक्त होने तक के लिए संसद की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था। अरविन्द केजरीवाल ने अपराध और भ्रष्टाचार करने के बाद भी देश की जनता में लगातार धूल झोंक रहे हैं और विश्व में अपनी छवि एक नैतिकता पूर्ण नेता की बनाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अब केजरीवाल पूरी तरह उजागर हो चुके हैं। केजरीवाल इतना झूठ बोलते हैं कि अपने ही घर में अपनी मौजूदगी में महिला के साथ मारपीट होने पर भी वो जांच की बात कर रहे हैं। ऐसे लोग कायर होते हैं, बहादुर तो अपने अपराध को स्वीकार करता है और सजा भोगने को तैयार रहता है, इसीलिए आम आदमी पार्टी जैसे पार्टियों का दिल्ली ही नहीं पूरे देश की राजनीति से सफाया होना चाहिए। इस पार्टी को राजनीति करने का कोई नैतिक हक नहीं है और आम आदमी पार्टी अपना कोई काम नहीं गिना सकती है। आम आदमी पार्टी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी काम किए जाने के दावों का सत्य ये है कि दिल्ली के विद्यार्थी देश के दूसरे हिस्सों में शिक्षा लेने जाते हैं। झूठ बोलकर और जनता का आंखों में धूल झोंककर कोई पार्टी सरकार तो बना सकती है लेकिन देश नहीं बना सकती है। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती कमलजीत सहरावत पर कोई एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है। माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने स्थानीय प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

 

******************

 

To Write Comment Please लॉगिन