Press Release : Hon’ble Union Home Minister Shri Amit Shah made a scathing comment on the involvement of Congress leader in the drugs smuggling case


by Shri Amit Shah -
04-10-2024
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ड्रग्स तस्करी मामले में कांग्रेस के प्रमुख नेता की संलिप्तता पर तीखी टिप्पणी की

 

उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक

*************

मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल ड्रग्स के पूरे तंत्र को नष्ट कर “नशामुक्त भारत” बनाने के लिए संकल्पित

*************

कांग्रेस नेता द्वारा युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने के इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी

*************

मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में धकेल रही है

*************

कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का हाल बहुत बुरा था

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ड्रग्स तस्करी मामले में कांग्रेस के एक प्रमुख नेता की संलिप्तता पर जमकर आलोचना की। श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार देश को “नशामुक्त भारत” के बनाने के लिए संकल्पित है, तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।

 

श्री शाह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कांग्रेस नेता के काले कारनामों पर तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा है कि एक ओर जहां मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5600 करोड़ रुपए की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कांग्रेस के कारनामों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ है, वह सभी लोगों ने देखा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, मोदी सरकार उनके इरादों को कभी पूरा नहीं होने देगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ड्रग्स के पूरे तंत्र को विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है। मोदी सरकार में ड्रग्स कारोबारियों का राजनीतिक ‘पद’ या ‘कद’ बगैर देखे कार्रवाई होती है।

 

********************

 

सोशल मीडिया X लिंक :-

 

https://x.com/AmitShah/status/1842097349075874195

 

To Write Comment Please Login