Salient points of joint press conference of BJP National Spokesperson Dr Sudhanshu Trivedi and Delhi BJP Working President Shri Virendra Sachdeva


by Dr. Sudhanshu Trivedi -
28-02-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा की संयुक्त प्रेसवार्ता के मुख्यबिन्दु

 

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा नई शराब नीति की आड़ में जिस प्रकार दिल्ली की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर राजनीतिक हित साधने और अवैध पैसा कमाने का षड़यंत्र रचा गया, उसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी वेदना और संवेदना के साथ दिल्ली में एक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

*******************

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े घटनाक्रम, विभिन्न प्रकार की न्यायिक और तकनीकी प्रक्रियाएं विधिसम्मत व्यवस्थाओं के अनुसार चल रही हैं. जिस विषय पर आज चर्चा हो रही है वह महज किसी भ्रष्टाचार या घोटाले से जुड़ा नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा गंभीर और महत्वपूर्ण है.

*******************

एक ऐसी नई नवेली पार्टी जो यह दावा करते नहीं थकती थी कि वह भारतीय राजनीति में एक ‘नई राजनीति’ की नींव रखेगी, उसने आज ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न कीं कि अपने राजनैतिक भ्रष्टाचार करने के लिए दिल्ली की पूरी की पूरी एक पीढ़ी और युवाओं को शराब के नशे में डुबोने से भी गुरेज नहीं किया.

*******************

तथाकथित ‘नई राजनीति’ के प्रणेताओं ने शराब की दुकानों में कमीशन बढ़ाये, लेकिन दिल्ली सरकार का राजस्व घटा.

*******************

ठेके बढ़ाने के साथ साथ शराब पीने की उम्र घटा दी गयी.

*******************

रिहायसी इलाकों में शराब की दुकानें बढ़ा दी गईं, ड्राई डे कम कर दी गई. यह दिल्ली की नई पीढ़ी को बर्बाद करने की कोशिश थी, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए था।

*******************

इतना ही नहीं, एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री कर दी गई और स्कूलों के पास भी शराब की दुकानें खोलने में इन्हें कोई गुरेज नहीं हुआ.

*******************

युवा पीढ़ी का भविष्य कैसे बर्बाद हो, किसी सरकार में ऐसा उदाहरण शायद देखने को मिला हो. इससे भी महत्वपूर्ण बात है कि किसी प्रदेश का शिक्षा मंत्री ही शराब मंत्री हों, ऐसा उदाहरण भी शायद किसी सरकार के अंतर्गत नहीं देखा गया होगा.

*******************

यह किसी पार्टी, नेता अथवा किसी सरकारी पद का दुरुपयोग कर केवल अवैध पैसा कमाने का मामला नहीं है. बल्कि पैसे कमाने के लिए दिल्ली की युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ एक खतरनाक खेल को अंजाम देने का विषय है. लेकिन आम आदमी पार्टी की तथाकथित नई राजनीति की मदहोशी अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है जो दिल्ली की जनता को पूरे होशो-हवाश में दिखाई दे रहा है.

*******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज केन्द्रीय कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा नई शराब नीति की आड़ में जिस प्रकार दिल्ली की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर राजनीतिक हित साधने और अवैध पैसा कमाने का षड़यंत्र रचा गया, उसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी वेदना और संवेदना के साथ दिल्ली में एक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े घटनाक्रम, विभिन्न प्रकार के न्यायिक और तकनीकी प्रक्रियाएं विधिसम्मत व्यवस्थाओं के अनुसार चल रही हैं. जिस विषय पर आज चर्चा हो रही है वह महज किसी भ्रष्टाचार या घोटाले से जुड़ा नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा गंभीर और महत्वपूर्ण है. एक ऐसी नई नवेली पार्टी जो यह दावा करते नहीं थकती थी कि वह भारतीय राजनीति में एक ‘नई राजनीति’ की नींव रखेगी, उसने आज ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न कीं कि अपने राजनैतिक भ्रष्टाचार करने के लिए दिल्ली की पूरी की पूरी एक पीढ़ी और युवाओं को शराब के नशे में डुबोने से भी गुरेज नहीं किया.

 

तथाकथित ‘नई राजनीति’ के प्रणेताओं ने शराब की दुकानों में कमीशन बढ़ाये, लेकिन दिल्ली सरकार का राजस्व घटा. ठेके बढ़ाने के साथ साथ शराब पीने की उम्र घटा दी गयी. रिहायसी इलाकों में शराब की दुकानें बढ़ा दी गईं, ड्राई डे कम कर दिए गए. यह दिल्ली की नई पीढ़ी को बर्बाद करने की कोशिश थी, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए था। इतना ही नहीं, एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री कर दी गई और स्कूलों के पास भी शराब की दुकानें खोलने में इन्हें कोई गुरेज नहीं हुआ.

 

युवा पीढ़ी का भविष्य कैसे बर्बाद हो, किसी सरकार में ऐसा उदाहरण शायद देखने को मिला हो. इससे भी महत्वपूर्ण बात है कि किसी प्रदेश का शिक्षा मंत्री ही शराब मंत्री हों, ऐसा उदाहरण भी शायद किसी सरकार के अंतर्गत नहीं देखा गया होगा.  ये थी इनकी तथाकथित ‘नई राजनीति’ के चंद उदाहरण. डॉ त्रिवेदी ने एक गीत 'मुझे दुनिया वालों शराबी न समझो पीता नहीं हूं पिलाई गई है' का जिक्र कर ‘आप’ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सबकुछ करने के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता कहते रहे हैं कि हमने क्‍या किया है?

 

सबसे दुखद यह है कि यह किसी पार्टी, नेता अथवा किसी सरकारी पद का दुरुपयोग कर केवल अवैध पैसा कमाने का मामला नहीं है. बल्कि पैसे कमाने के लिए दिल्ली की युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ एक खतरनाक खेल को अंजाम देने का विषय है. लेकिन आम आदमी पार्टी की तथाकथित नई राजनीति की मदहोशी अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है जो दिल्ली की जनता को पूरे होशो-हवाश में दिखाई दे रहा है.

 

भारतीय जनता पार्टी ने पूरी वेदना और संवेदना के साथ एक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा किस प्रकार दिल्ली की युवा पीढ़ी के भविष्य को नशे के जंजाल में फंसा कर अपना राजनीतिक हित साधने और अवैध पैसा कमाने का षड़यंत्र रचा गया.

 

दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने उक्त जागरूकता अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की रुपरेखा सामने रखते हुए कहा कि नई शराब नीति के तहत दिल्ली में जब शराब की दुकानें खुलनी शुरु हुईं थीं, तभी से प्रदेश भाजपा ने दिल्ली सरकार की इस आबकारी नीति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन अभियान शुरू किया था. इसका हमें लाभ भी मिला. हमारे आंदोलन के कारण कई शराब की दुकानें बंद करनी पड़ीं. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली सरकार अपनी नीति वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुई। दिल्ली सरकार ने धार्मिक और शैक्षणिक स्थलों को नजरंदाज करते हुए शराब की दुकानें खोलकर दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेलने का षड़यंत्र रचा.

 

भाजपा दिल्ली प्रदेश का हर कार्यकर्ता दिल्ली के 256 मंडलों और 13,649 बूथों के हर घर तक पहुंचकर दिल्ली शराब घोटाले के विषय को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत दिल्ली के हर नागरिक को यह बताई जाएगी कि कैसे दिल्ली के युवाओं को शराब के नशे में फंसाने का षड़यंत्र केजरीवाल सरकार द्वारा रचा गया. भारतीय राजनीति में परिवर्तन के ध्वजवाहक बने केजरीवाल जी और सिसोदिया जी ने ऐसा परिवर्तन लाया कि दिल्ली को नशे की नगरी में ही बदल डाला.

 

To Write Comment Please Login