Salient points of the press conference of BJP National Secretary Shri Manjinder Singh Sirsa.


by Shri Manjinder Singh Sirsa -
21-09-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

 पंजाब सरकार जान-बूझ कर राज्य में आयुष्मान भारत योजना को रोकने का कार्य कर रही है जिससे पंजाब के गरीबों को हर 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिले।

****************

पंजाब में आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों को राज्य के हिस्से से जो 600 करोड़ रुपए दिए जाने थे उसे सीएम भगवंत सिंह मान ने रोक दिया है, जिस वजह से प्रदेश के निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों ने पंजाब के गरीबों का इलाज करने से मना कर दिया है।

****************

भगवंत मान सरकार के पास अरविंद केजरीवाल को प्राइवेट जहाजों में सफर करवाने के लिए तो करोड़ों रुपये है लेकिन पंजाब के गरीब, किसान, मजदूर और जरूरतमंदों के इलाज के लिए रुपए नहीं हैं।

****************

भगवंत मान खुद तो इलाज करने के लिए प्राइवेट जेट से अपोलो अस्पताल आते हैं लेकिन पंजाब के जरूरतमंद लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में होने से रोकते हैं।

****************

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से भगवंत मान प्राइवेट जहाज़ों पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं, वे करोड़ों रुपये मोहल्ला क्लीनिक खोलने के केवल प्रचार पर खर्च कर रहे हैं लेकिन गरीबों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं।

****************

राहुल गांधी के बयानों से देश के सिख समुदाय में रोष है, सिख समुदाय के खिलाफ नफरत वाले इन बयानों से देश में भय का माहौल बन रहा है। कई देशविरोधी तत्वों ने भी राहुल गाँधी को बयान का समर्थन किया है जो भड़काने वाला है। 1980-82 में भी इसी तरह के बयान दिए गए थे।

****************

राहुल गांधी को अमेरिका में दिए गए सिख विरोधी बयान को वापस लेना चाहिए, इसे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी उठाया है। ऐसे बयान सिख समुदाय को ठेस पहुंचाते हैं।

****************

भारत की रक्षा में सिखों के बलिदान और बहाए गए खून ने देश को मजबूत बनाया है। किसी को भी सिख समुदाय के खिलाफ नकारात्मक विचार नहीं रखने चाहिए और जो ऐसा करते हैं, उन्हें अपने कार्यों पर विचार करना चाहिए। राहुल गाँधी को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान सरकार पर आयुष्मान भारत योजना के राज्य के हिस्से के पैसों को रोकने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार के पास अरविंद केजरीवाल को प्राइवेट जहाजों में सफर करवाने के लिए तो करोड़ों रुपये हैं, लेकिन गरीबों के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिख विरोधी बयानों की भी निंदा करते हुए उन्हें वापस लेने की मांग की।

 

श्री सिरसा ने कहा कि भारत सरकार की सबसे सफल आयुष्मान भारत योजना को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों, किसानों और मजदूरों की चिंता करते हुए शुरू किया था। आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले पंजाब में यह योजना लागू थी, दिल्ली में आज भी यह योजना लागू नहीं है। पंजाब सरकार जान-बूझ कर राज्य में आयुष्मान भारत योजना को रोकने का कार्य कर रही है जिससे पंजाब के गरीबों को हर 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिले। भारत सरकार की इस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों को जो 600 करोड़ रुपये दिए जाने थे उसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोक रखा है, जिसके चलते प्रदेश के नर्सिंग होम और अस्पतालों ने पंजाब के गरीबों का इलाज करने से मना कर दिया है। इस योजना के तहत 60 फीसदी पैसा भारत सरकार देती है जबकि 40 फीसदी राज्य सरकार को देना होता है। भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री चाहते हैं कि पंजाब के लोगों का अच्छे अस्पतालों में निशुल्क इलाज हो सके लेकिन भगवंत मान उन गरीबों के इलाज में बाधा डालकर उनके साथ अत्याचार कर रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने भी कल सीएम भगवंत मान से पंजाब सरकार की ओर से इस योजना को दिए जाने वाली बकाया राशि को क्लियर करने का आग्रह किया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री सिरसा ने कहा कि भगवंत मान सरकार के पास अरविंद केजरीवाल को प्राइवेट जहाजों में सफर करवाने के लिए तो करोड़ों रुपये हैं लेकिन भारत सरकार की योजना के लिए नहीं है। पंजाब में जब से भगवंत मान की सरकार बनी है, लगभग 200 करोड़ से ज्यादा रुपये वो अपने प्राइवेट जहाज पर खर्च कर चुके हैं लेकिन पंजाब के गरीब, किसान, मजदूर और जरुरतमंदों के लिए रुपये नहीं हैं। जो काम अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में कर रहे थे, वही कार्य भगवंत मान पंजाब में कर रहे हैं। भगवंत मान करोड़ों रुपये मोहल्ला क्लिनिक खोलने के प्रचार पर खर्च कर रहे हैं लेकिन आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का इलाज हो सके इसके लिए वो पैसे खर्च करने के लिए तैयार नहीं हैं। पंजाब के मोहल्ला क्लीनिकों में न तो डॉक्टर हैं न वहां कोई इलाज कराने जा रहा है। स्वयं डॉक्टरों ने डॉक्टर और दवाइयों की कमी को स्वीकार किया है। भगवंत मान खुद तो इलाज करने प्राइवेट जेट से अपोलो अस्पताल आते हैं लेकिन पंजाब के जरुरतमन्द लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में होने से रोकते हैं।

 

श्री सिरसा ने कहा कि आज देश की चुनी हुई सिख कमिटियों और संस्थाओं ने देश के गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी से मुलाक़ात की और राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए सिख विरोधी बयानों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। राहुल गांधी के बयानों से देश के सिखों में रोष है, सिखों के खिलाफ नफरत वाले इन बयानों से देश में भय का माहौल बन रहा है। 1980-82 में भी इसी तरह के बयान दिए गए थे। एशियाई खेलों से पहले कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा था कि अगर सिख खेलों में भाग लेंगे तो उनकी पगड़ी उतार दी जाएगी। राहुल गांधी द्वारा दिए गए ऐसे बयानों ने विदेश में रह रहे सिख समुदाय के बीच ऐसा भय पैदा हो रहा है कि भारत में सिखों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है और उनके रीति-रिवाजों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। भारत के खिलाफ काम करने वाले कई देशविरोधी लोगों ने भी राहुल गांधी की टिप्पणियों का समर्थन किया है, जिससे देश में भय का माहौल और बढ़ गया है।       

 

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री सिरसा ने कहा कि देश भर की सभी प्रदेशों की कई गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटियों ने गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय को इस मामले की जानकारी दी है, और हम उनका आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने सिख समुदाय द्वारा भारत की एकता और अखंडता के लिए दिए गए बलिदानों को मान्यता दी है। भारत की रक्षा में सिखों के बलिदान और बहाए गए खून ने देश को मजबूत बनाया है। किसी को भी सिख समुदाय के खिलाफ नकारात्मक विचार नहीं रखने चाहिए और जो ऐसा करते हैं, उन्हें अपने कार्यों पर विचार करना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अपने उस बयान को वापस लेना चाहिए, जिसे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी उठाया है। ऐसे बयान सिख समुदाय को ठेस पहुंचाते हैं।

 

****************************

To Write Comment Please Login