Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while inaugurating Sirmaur District Office & Unveiling Dehra Office plaque in Himachal Pradesh


by Shri Jagat Prakash Nadda -
05-10-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय के उद्घाटन और देहरा में भाजपा कार्यालय की पट्टिका के अनावरण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए लगातार अथक प्रयास कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस की सुक्खू सरकार हिमाचल को बर्बाद करने पर तुली है

****************

कांग्रेस सत्ता लोलुपता में इस कदर अंधी हो चुकी है कि उसे हिमाचल प्रदेश की जनता की कोई फ़िक्र ही नहीं हैअब तो वह घर के टॉयलेट्स सीट गिन कर उस पर भी टैक्स लगा रही है।

****************

कांग्रेस की झूठी गारंटियों ने हिमाचल प्रदेश की हालत को बद से बदतर बना दिया हैकांग्रेस की वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति ने हिमाचल प्रदेश के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर दिया है।

****************

भाजपा की सरकार हिमाचल से क्या हटी, कांग्रेस ने विकास कार्यों पर ही ब्रेक लगा दिया। मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ सिर्फ अपने लोगों को पहुंचाया न कि हिमाचल के गरीबों को दिया। बगैर केंद्र सरकार की मदद के हिमाचल सरकार एक दिन नहीं चल सकती है।

****************

आजकल राहुल गांधी अर्बन नक्सल की भाषा से लेकर देश को तोड़ने वाली भाषा बोलने लगे हैं। उन्होंने अमेरिका की धरती से भारत में आरक्षण को ख़त्म करने का ऐलान किया है। ये एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय का हक़ मारना चाहते हैं।

****************

सुक्खू जी हरियाणा जाकर कहते हैं कि सभी महिलाओं को 1500 रुपये देंगे लेकिन हिमाचल में महिलाओं को दिए वादों को पूरा करते नहीं। वे गोबर खरीदने की योजना लाए थे और किंतु उसका गुड़गोबर कर दिया।

****************

मोदी जी ने 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को मुफ्त हेल्थ कवर दिया है। हिमाचल में हमारी सरकार लोगों को स्वास्थ्य खर्च से निजात दिलाने के लिए जो हिमकेयर योजना लेकर आई थी, कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने उसे भी बंद कर दिया।

****************

कांग्रेस में जो भाई-बहन हैं, वो महंगाई का रट लगाए रहते हैं, उनको समझाए कौन। वे खुद बेरोजार हो गए तो उन्हें बेराजगारी दिखने लगी।

****************

केंद्र सरकार राजस्व घाटा के लिए पैसा देती है तो सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलता है। केंद्र पैसे भेजती है तो हिमाचल के पेंशनधारियों को पेंशन मिलता है।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया और भाजपा कार्यालय देहरा की पट्टिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल, श्री प्रदीप वर्मा,  श्री बलदेव भंडारी, श्रीमती रीना कश्यप सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार हिमाचल प्रदेश और नाहन आया हूं। मैं हिमाचल की चारों लोक सभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यावाद देता हूं। हिमाचल की जनता के आशीर्वाद से 60 सालों के बाद कोई प्रधानमंत्री लगातार तीसरे बार प्रधानमंत्री बने हैं तो वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में कहा था कि पार्टी को अपने पांवों पर खड़ा करना है और आत्मनिर्भर है। भाजपा का जिला कार्यालय भी पार्टी को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसलिए उनके मार्गदर्शन में हर जिले में भाजपा कार्यालय बन रहा है। आज सिरमौर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन हुआ है, जिसका नम्बर 563 वां है। अर्थात सिरमौर को लेकर देश में 563 भाजपा जिला कार्यालयों का निर्माण हो चुका है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने वे दिन भी देखे हैं जब किराए के मकान में भाजपा कार्यालय चलता था। कभी भाजपा समर्थक से उनके दुकान के उपर की जगह लेकर कार्यालय चलाया करते थे। वहां कार्यक्रम करने के लिए व्यापार मंडल की दरी लाते और कार्यक्रम करते थे। फिर उस दरी को समेट कर व्यापार मंडल को वापिस पहुंचा देते थे। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहता हूँ कि कि जब उजाले का अनांद लेना है तो अंधेरों को याद करना चाहिए। अमावस्या को याद रखोगे तो पूर्णमासी का आनंद लोगे। अगर बीते दिनों को याद रखोगे तो आज का दिन सुखमय होगा। सिरमौर के भाजपा कार्यालय समेत देश के हर जिला कार्यालय में आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। भारतीय जनता पार्टी कार्य करने के स्थान को कार्यालय कहती है आफिस नहीं कहती है, क्योंकि ऑफिस दस बजे खुलता है और पांच बजे बंद हो जाता है। कार्यालय चौबीसों घंटे और 365 दिन चलता है। पार्टी का कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के संस्कार केंद्र है।

 

श्री नड्डा ने अपने युवा दिनों की याद करते हुए कहा कि जब मैं पहले यहां आता था, तब हमारे मित्र और भाजपा कार्यकर्ता दुकानों से चंदा लेकर शिमला जाने के लिए बस का टिकट कटाकर मुझे देते थे। ऐसी परिस्थितियों से हमलोग आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं युवा था तब लोग मुझसे पूछते थे कि भाजपा क्या है? मैं उनसे कहता था कि भाजपा कार्यालय आ जाओ। लोग कहते थे कि कार्यालय आकर क्या होगा? जब वह कार्यालय आता था तो पार्टी की पुस्तक और दीवारों पर टंगी फोटो देखता था। और फोटो देखकर वह पूछता था कि ये कौन, वो कौन है? फिर उनके बारे में मैं उसे बताता था कि ये पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हैं, यह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं, जो धारा 370 हटाने के लिए शहीद हुए। कार्यालय में अपने मित्र को धीरे-धीरे पार्टी के विचारधारा बताता था। एक समय जो व्यक्ति अनजार बनकर कार्यालय आता था, वह पार्टी का पक्का कार्यकर्ता बनकर निकलता था। इसलिए कहता हूं कि भाजपा कार्यालय संस्कार केंद्र है और संस्कारों का केंद्र है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय को संस्कार केंद्र के रूप में इस्तेमाल करेंगे।

 

माननीय राष्टीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मूलमंत्र दिया है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। अर्थात हमसे कोई नहीं छूटे, सबको साथ लेकर चले और देश का विकास करें। ये संकल्प को लेकर भाजपा कार्यालय का उपयोग करें। पार्टी को लेकर आगे बढ़ने के लिए पांच महत्वपूर्ण कारक होते हैं, कार्यालय, कोष, कार्यकर्ता, कार्यकारिणी और कार्यक्रम। भाजपा के पास सिरमौर में कोष, कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कार्यक्रम और आज कार्यालय भी हो गया। भारतीय जनता पार्टी वैचारिक पार्टी है, जो सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए पार्टी नहीं है। विचारों के लिए भाजपा की पांच-पांच पीढ़ियां खप गयी, तब आज भाजपा का भव्य स्वरूप खड़ा है। भाजपा के बहुत सारे कार्यकर्ता अपना प्रधानमंत्री देखे बिना ही चले गए। उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री के रूप में देखा। हमलोग खुशनसीब हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा टर्म देख रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा एक वैचारिक पार्टी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी आजादी के लड़ाई के लिए आई थी लेकिन सत्ता लोलुपता में कांग्रेस पार्टी यथावत चलती रही। कांग्रेस पार्टी की राजनीति यात्रा सत्ता के लिए लेफ्ट-टू-राइट और राइट-टू-लेफ्ट चलती रही। आजकल राहुल गांधी अर्बन नक्सल की भाषा से लेकर देश को तोड़ने वाली भाषा बोलने लगे हैं। कांग्रेस कोई वैचारिक प्रतिष्ठान नहीं है। भारतीय जनसंघ ने 1952 में कहा कि एक देश में दो निषान, दो विधान और दो प्रधान नहीं रहेगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने धारा 370 हटाने के लिए अपना बलिदान दे दिया। हमलोग लड़ते रहे, कभी एकता यात्रा निकाली तो कभी तिरंगा यात्रा निकाली। श्री मुरली मनोहर जोशी जी के नेतृत्व में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी और हमलोगों ने 26 जनवरी 1992 को लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। उस वक्त आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि वह दिन दूर नहीं जब हमलोग धारा 370 हटाएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति ने 6 अगस्त 2019 को धारा-370 और 35A को धाराशायी कर दिया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए कानून बदल दिया था, लेकिन तीन तलाक को नहीं हटा सके। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी दिलानी है और तीन तलाक को समाप्त कर मुस्लिम बहनों को आजाद कर दिया। खास बात यह है कि तीन तलाक की प्रथा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश, सीरिया, ईरान, इंडोनेषिया में नहीं है। लेकिन भारत के तथाकथित सेक्युलर तीन तलाक का झंडा लेकर चल रहे थे। पालमपुर अधिवेशन में भाजपा ने श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर बनाने का प्रस्ताव पारित किया था। विरोधी बोलते थे कि राम लला आएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर बनाया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानवाद की आवधारणा दी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उसका सरलीकरण किया- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश को जब जातियों में बांटने का प्रयास किया तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी GYAN मतलब जी फॉर गरीब, वाई फॉर युवा, ए फॉर अन्नदाता और एन फॉर नारीशक्ति के विकास की अवधारणा को लेकर आये। इनका विकास हो गया तो भारत का विकास हो जाएगा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है। आज भाजपा की सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या 7.50 करोड़ हो गई है। भाजपा 18 करोड़ सदस्यों की पार्टी है, हर छह साल पर नवीनीकरण होता है। भाजपा के निमंत्रण पर पार्टी कार्यालय में 60 देशों के राजदूत भारतीय जनता पार्टी को समझने आए हैं। चार देशों के प्रधानमंत्री भाजपा कार्यालय में आ चुके हैं। आज भारतीय जनता पार्टी को दुनिया देख रही है और दुनिया जानना चाह रही है। भाजपा के 973 जिला इकाई, लगभग 15432 ब्लॉक, 1.16 लाख शक्ति केंद्र और 6.80 लाख बूथों पर बूथ समितियां हैं। वर्तमान में 18 राज्यों में एनडीए की सरकार है। 13 राज्यों में विशुद्ध भाजपा की सरकार है। 58 प्रतिशत भूभाग पर भाजपा का कमल खिला हुआ है। 57 प्रतिशत जनता पर भाजपा राज कर रही है अर्थात 57 प्रतिशत जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिला हुआ है। भाजपा के 7 हजार से ज्यादा जिला परिषद के सदस्य, बीडीसी के सदस्य, पंचायत सदस्य और मेयर हैं। हैं। भाजपा के 1550 एमएलए और एमएलसी हैं। भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी और जमीनी पार्टी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले  सौ दिनों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 करोड़ आवास की मंजूरी दी है। इससे पहले 4 करोड़ आवास की मंजूरी दी थी ताकि कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं सोए। प्रधानमंत्री जी ने आज किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की है। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता हल्ला मचाते हैं कि 57,000 करोड़ रुपये किसानों का कर्जा माफ कर दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11.78 करोड़ किसानों के खाते में हर तीसरे-चौथे महीने में किसान सम्मान निधि की राशि भेजते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम लागू कर दी। कांग्रेस ने ओल्ड और न्यू का हल्ला मचाते रहे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 70 साल से उपर के हर बुजुर्ग को सालाना 5 लाख रुपयेका हेल्थ कवर दिया है, ताकि वे अपना इलाज करा सके। यह है बदलता भारत, लेकिन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने हिमकेयर को भी बंद कर दिया, जिसे भाजपा सरकार ने शुरू किया था। दर्जनों वंदे भारत ट्रेनें चलने लगी है। रैपिड मेट्रो बन रहे हैं। 8 नए स्मार्ट सिटी की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में 62 हजार किलोमीट ग्रामीण सड़क बनाने की मंजूरी दी है। इससे 29 हजार गांवों को जोड़ेगा, इससे सबसे ज्यादा लाभ हिमाचल को मिलेगा। जयराम ठाकुर जी के समय में दो हजार किलोमीटर की ग्रामीण सड़क बनी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर खड़ी थी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में आज भारत की अर्थव्यवस्था 5वें स्थान पर पहुंच गयी है। स्टील में भारत दूसरे नंबर का उत्पादक देश है। ऑटोमोबाइल मार्केट में जापान को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। कांग्रेस में जो भाई-बहन है, वो महंगाई का रट लगाए रहते हैं, उनको समझाए कौन। वे खुद बेरोजार हो गए तो उन्हें बेराजगारी दिखने लगी। भारत से केमिकल्स एक्सपोर्ट 106% बढ़ा है। फार्मास्यूटिकल उद्योग 90 हजार करोड़ रुपये का निर्यात कर रहा है। भारत आज दुनिया की डिस्पेंसरी बन गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले पंचायतों में दो से ढाई लाख रुपये आता था। आज पंचायत के विकास के लिए ढाई से पांच करोड़ रुपये तक मिल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में 80 करोड़ लोगों को पांच किलो चावल और गेहूं दी जा रही है। हिमाचल में भी ढाई करोड़ लोगों को पांच किलो चावल और गेहूं मिल रहा है। कोई बोलता है कि मैं दो सौ यूनिट बिजली फ्री दूंगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सौर्य घर योजना के तहत सरकार से आर्थिक मदद से सोलर पैनल लगेगा। अपने घर में बिजली मुफ्त मिलेगी और जो बिजली बच जाए तो उसे पावर ग्रिड को देकर पैसा कमाओ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया। फिर से परिसीमन होगा तब उसके बाद विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को 30% आरक्षण मिल जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यहां मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए हिमाचल में 265 करोड़ रुपये दिए किंतु कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने अपना पैसा कुछ लगाया ही नहीं और केंद्र से ही मांगते रहे। जयराम ठाकुर ने जो पीएचसी बनाने का काम शुरू किया था उस पर ब्रेक क्यों लगा क्योंकि कांग्रेस सरकार आ गयी। पीएचसी, सीएचसी और स्कूलों के निर्माण कार्य रूक गए। भाजपा की सरकार हिमाचल से क्या हटी, कांग्रेस ने विकास कार्यों पर ही ब्रेक लगा दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नाहन में इंडियन इंस्टीच्यूट आफ मैनजेंट दी और अब संस्थान खुल रहा है। हिमाचल को आईआईटी, एम्स, बल्क डग पार्क, कैंसर केयर सेंटर, सुपर स्पेशियलिटी सेंटर मिला।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो तरीके हैं - जब दिल्ली जाते हैं तो केंद्र से कहते हैं कि मुझे ये दे दो और प्रदेश में आकर बोलते हैं कि हमे कुछ नहीं मिला। वे हरियाणा जाकर कहते हैं कि सभी महिलाओं को 1500 रुपये देंगे और हिमाचल में महिलाओं को दिए वादों को पूरा करते नहीं। वे गोबर खरीदने की योजना लाए थे और किन्तु उसका गुड़गोबर कर दिया। इनके हाथी के दांत दिखाने के लिए और खाने के लिए कुछ और। हिमाचल में बाढ आई, तब मोदी सरकार ने 1190 करोड़ रुपये दिए लेकिन सुक्खू जी ने कभी इसका जिक्र नहीं किया। मोदी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए दिए लेकिन यहाँ मकान नहीं बने, सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ सिर्फ अपने लोगों को पहुंचाया न कि हिमाचल के गरीबों को दिया। कांग्रेस सत्ता लोलुपता में इस कदर अंधी हो चुकी है कि उसे हिमाचल प्रदेश की जनता की कोई फ़िक्र ही नहीं हैअब तो वह घर के टॉयलेट्स सीट गिन कर उस पर भी टैक्स लगा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस साल 378 करोड़ रुपये बाढ़ राहत के लिए भेज दिए हैं। कभी सुक्खू जी नहीं बताएंगे। बगैर केंद्र सरकार की मदद के हिमाचल सरकार एक दिन नहीं चल सकती है। केंद्र सरकार राजस्व घाटा के लिए पैसा देती है तो सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलता है। केंद्र पैसे भेजती है तो हिमाचल के पेंशनधारियों को पेंशन मिलता है।

 

********************

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

To Write Comment Please Login