Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Purulia, Bishnupur & Medinipur (West Bengal)


by Shri Narendra Modi -
19-05-2024
Press Release

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बिष्णुपुर और मेदिनीपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

टीएमसी, कांग्रेस और वामपंथियों ने पश्चिम बंगाल को भ्रष्टाचार और कुशासन का पर्याय बना दिया है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि उनका पराजित होना तय है।

*******************

TMC के तुष्टिकरण ने बंगाल में डेमोग्राफी को डांवाडोल कर दिया है। TMC देश के दूसरे राज्य वालों को बाहरी बताती हैं। लेकिन, अवैध घुसपैठिए इनको अपने लगते हैं।

*******************

TMC की प्लानिंग है, घुसपैठियों को न्योता और बंगाल के लोगों से नफरत। इन्होंने बंगाल की कानून व्यवस्था चौपट कर दी है। इन्होंने बंगाल का उद्योग व्यापार चौपट कर दिया है। इन्होंने बंगाल का रोजगार चौपट कर दिया है।

*******************

बाबा साहेब आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन आज इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।

*******************

TMC ये कहकर राजनीति में आई थी कि मां-माटी-मानुष की रक्षा करेगी। आज TMC मां-माटी-मानुष का ही भक्षण कर रही है।

*******************

संदेशखाली में जो पाप हुआ है, उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर किया है। SC/ST परिवारों की बहनों को तो TMC के लोग इन्सान ही नहीं समझते। अपने शाहजहां को बचाने के लिए, TMC के लोग संदेशखाली की बहनों को ही दोषी ठहरा रहे हैं।

*******************

जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है... वहां TMC सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है। शिक्षकों की भर्ती में हज़ारों नौजवानों का भविष्य इन्होंने बर्बाद कर दिया।

*******************

कांग्रेस के मंत्री, कांग्रेस के सांसद, के पास से कैसे नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। यहां TMC के नेताओं और मंत्रियों के पास से भी नोटों के पहाड़ निकलते हैं। ये भ्रष्टाचार करते रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं और गाली मोदी को देते हैं!

*******************

जिन्हें पहले कभी किसी ने पूछा नहीं, मोदी उनकी पूजा करता है। वो सदियों से वंचित रहे हैं,  मोदी उन्हें वरीयता देता है। आज गरीब हों, दलित हों, पिछड़े हों, आदिवासी हों, मोदी ने सभी को अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।

*******************

आज देश और दुनिया में इस्कॉन, राम कृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ सेवा और सदाचार के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज बंगाल की मुख्यमंत्री इन्हें खुले तौर पर धमका रही हैं, खुले मंच से उन्हें चेतावनी दे रही हैं।

*******************

दुनिया भर में इन मिशनों से जुड़े लाखों अनुयायी रहते हैं, इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों की सेवा करना है। बंगाल की सरकार ने उनपर ऊंगली उठाई, उनका नाम लेकर धमका रही हैं। इतनी हिम्मत ! सिर्फ अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए!

*******************

TMC हो, कांग्रेस हो, लेफ्ट हो, ये पार्टियां तीन हैं, लेकिन पाप सबके एक जैसे हैं। इसलिए, इन्होंने मिलकर इंडी-गठबंधन बनाया है।

*******************

TMC-कांग्रेस-लेफ्ट का मॉडल विकास का है ही नहीं। ये भ्रष्टाचार, हिंसा-अराजकता, माफिया, तुष्टिकरण, परिवारवाद, ऐसी बीमारियों में ही फलते-फूलते हैं।

*******************

बंगाल में सूपड़ा साफ होते देख, TMC भी बहुत ज्यादा बौखला गई है। अब TMC ने मानवता की सेवा करने वाले संत समाज को गालियां देनी शुरु कर दी हैं।

*******************

CAA नागरिकता देने का कानून है। लेकिन TMC झूठ बोलती रही कि CAA का फॉर्म भरा तो नागरिकता चली जाएगी।

*******************

पिछले 10 साल से मोदी का मंत्र है- बंगाल का विकास ! लेकिन, TMC का एजेंडा है- बंगाल के विकास को ठप्प करना!

*******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बिष्णुपुर और मेदिनीपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर वोटबैंक की राजनीति और हिंसा को लेकर जमकर निशाना साधा। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भाजपा की सरकार में हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया। इन विशाल जनसभाओं के दौरान मंच पर पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुकांता मजूमदार, पुरुलिया निवर्तमान सांसद व प्रत्याशी श्री ज्योतिर्मय सिंह महतो, बिष्णुपुर से लोकसभा प्रत्याशी श्री सौमित्र खान, बांकुरा से प्रत्याशी श्री सुभाष सरकार, मेदिनीपुर प्रत्याशी श्रीमती अग्निमित्रा पॉल, घाटल प्रत्याशी श्री हिरण्यमय चट्टोपाध्याय सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।  

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि मोदी जनता से सिर्फ वोट मांगने नहीं, आशीर्वाद मांगने आया है। मोदी को विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए जनता का आशीर्वाद चाहिए। मोदी तो केवल एक जरिया है, मोदी आपके सपनों को अपना सपना मानकर, अपना संकल्प लेकर आपके लिए निकला है। मोदी जी  को अपने लिए कुछ नहीं करना है, बल्कि बांकुरा के जंगलों में रह रहे मां, बेटे-बेटियों के लिए कार्य करना है। मोदी को दलित, आदिवासी और गरीब परिवारों के बच्चों के लिए विकसित भारत विरासत के रूप में छोड़ना है। जनता के उत्साह का ये दृश्य 4 जून की तस्वीर साफ बयां कर रही है।

 

आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता अपने तरकश के सभी तीर चला चुके हैं लेकिन जनता जनार्दन के सुरक्षा कवच के आगे इनका हर तीर नाकाम साबित हुआ है। मोदी ने इन चुनावों में इंडी गठबंधन के नेताओं को उजागर कर दिया है। इंडी गठबंधन संविधान खत्म करना चाहता है, घुसपैठियों को बढ़ावा देता है और वोटबैंक को खुश करने के लिए सीएए का विरोध करता है। टीएमसी और उसके साथी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनना चाहते हैं। बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के विरुद्ध थे लेकिन आज इंडी गठबंधन के दल धर्म आधारित आरक्षण देना चाहते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी कोटे का आरक्षण मुस्लिम समुदाय को दे दिया और टीएमसी इस साजिश में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के साथ खड़ी है। माननीय श्री मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से सवाल पूछे कि क्या वे टीएमसी और इंडी गठबंधन को उनका आरक्षण छीनने देंगे? जो लोग टीएमसी का वोटबैंक नहीं है, टीएमसी को उनकी रत्तीभर भी परवाह नहीं है। कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट ने महिला, पिछड़े, दलितों और आदिवासियों के सिर्फ नारे दिए हैं लेकिन जहां भी इनकी सरकारें रहीं, उन राज्यों को इन पार्टियों ने गरीब बनाकर छोड़ दिया, इसका ताजा उदाहरण स्वयं पश्चिम बंगाल है। पहले रोजगार के लिए दूसरे राज्यों के लोग बंगाल आते थे लेकिन आज पूरे बंगाल से काम के लिए लोग पलायन करने को मजबूर हैं। लेफ्ट, टीएमसी और कांग्रेस का मॉडल विकास का नहीं, बल्कि इनके शासन में भ्रष्टाचार, हिंसा, अराजकता, माफिया, तुष्टीकरण और परिवारवाद ही फलते फूलते हैं। पश्चिम बंगाल में बड़ी-बड़ी नदियां हैं लेकिन खेतों में पर्याप्त पानी नहीं है। टीएमसी का रेत माफिया बेरोक-टोक अपना कार्य कर रहा है। नदियों के साथ हुई यही छेड़-छाड़ बाढ़ की वजह बनती है और टीएमसी सरकार बाढ़ राहत के नाम पर भी घोटाला करती है, यही खेल पश्चिम बंगाल में वर्षों से हो रहा है।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि टीएमसी “मां, माटी, मानुष” की रक्षा करने की बात कहकर राजनीति में आई थी, लेकिन आज टीएमसी “मां, माटी, मानुष” का ही भक्षण कर रही है। बंगाल की महिलाओं का भरोसा टीएमसी से उठ चुका है। संदेशखाली में हुए पाप ने पूरे बंगाल की महिलाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एससी, एसटी समुदाय की महिलाओं को तो टीएमसी के लोग इंसान ही नहीं समझते। अपने शाहजहां शेख को बचाने लिए टीएमसी के नेता संदेशखाली की महिलाओं को ही दोषी ठहरा रहे हैं और उनके चरित्र पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। इनकी भाषा का उत्तर बंगाल की हर बेटी अपने वोट से टीएमसी को तबाह करके देगी। टोलाबाजी और चोरी करना टीएमसी की विचारधारा बन चुकी है। जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है वहां टीएससी की सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है। टीएमसी ने शिक्षकों की भर्ती में हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया और सभी नौजवानों को कर्ज में डुबो दिया। नुकसान सिर्फ इन नौजवानों का ही नहीं हुआ है, आज बंगाल के गांवों के शिक्षकों में कमी हो गई है और टीएमसी ने उन बच्चों के भविष्य पर भी डाका डाल दिया है। टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। कांग्रेस सांसद के घर से नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं और टीएमसी के नेताओं एवं मंत्रियों के ठिकानों से नोटों के पहाड़ जब्त होते हैं। कांग्रेस और टीएमसी के नेता रंगे हाथ भ्रष्टाचार करते पकड़े जा रहे हैं और गाली मोदी को दे रहे हैं। मोदी ने 2014 और 2019 में किया भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने का वादा पूरा किया है और अब बंगाल के नौजवानों को मोदी की गारंटी है कि जिन्होंने आपके घर बिकवाए हैं, मोदी टीएमसी के उन भ्रष्टाचारियों के बंगले और गाड़ियां बिकवा कर रहेगा।

 

आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि मोदी की एक और गारंटी है कि 4 जून के बाद नई सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों की जिंदगी जेलों में ही बीतेगी। मोदी की कोशिश है कि भ्रष्टाचारियों ने जिन पीड़ितों से पैसे लूटे हैं उन्हें वो पैसे वापस मिलें। बंगाल की जनता ने तृणमूल को साफ करने का पक्का मन बना लिया है और इसके रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। इसी के साथ टीएमसी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। जिन्हें कभी किसी ने पूछा नहीं, मोदी उनकी पूजा करता है। जो सदियों से वंचित रहे हैं, मोदी उन्हें वरीयता देता है। आज गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों को मोदी ने अपनी योजनाओं का लाभ दिया है। पक्का घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, बैंक खाता खुलवाने में और निशुल्क राशन देने में मोदी ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। पुरुलिया के लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से गरीबों का जीवन मुश्किल बन गया है। मोदी का प्रयास हर घर में नल से जल पहुंचाना है। बीते 5 वर्षों में 12 करोड़ से अधिक घरों को भाजपा सरकार ने नल कनेक्शनों से जोड़ा है लेकिन पुरुलिया में टीएमसी सरकार इस योजना को आगे नहीं बढ़ने दे रही है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में, जहां भाजपा सरकार है वहां प्रतिदिन 30 हजार घरों को नल का कनेक्शन दिया जा रहा है जबकि बंगाल में एक दिन में सिर्फ 5 हजार घरों में ही कार्य हो पाता है क्योंकि टीएमसी के लोग करने देना नहीं चाहते। टीएमसी सरकार से विकास की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार की नीयत में खोट है। मोदी दिल्ली से नि:शुल्क चावल भेजता है ताकि गरीब परिवार की किसी मां को अपने बच्चे को भूखा न सुलाना पड़े लेकिन टीएमसी ने चावल में भी घोटाला कर दिया। जो थोड़े बहुत चावल के पैकेट बांटे गए, उनमें भी टीएमसी ने अपना स्टीकर लगा दिया। ऐसी खोटी नीयत वालों को बंगाल के लोग कभी माफ नहीं करेंगे। मोदी का मिशन भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। इस लिए मोदीवोकल फॉर लोकलको महत्व देता है। बालूचरी साड़ी के बुनकरों के लिए भी भाजपा सरकार ने योजनाएं बनाई हैं लेकिन टीएमसी सरकार बुनकरों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचने देती है। मोदी गांव की बहनों को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें बैंक से मदद दिला रहा है ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सकें। मोदी ने गारंटी दी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाया जाएगा। भाजपा नारी का सशक्तिकरण करने वाली पार्टी है, आज भारत की राष्ट्रपति एक आदिवासी बेटी है और यह पहली बार हुआ है।     

 

आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जब विदेश की धरती पर भारत की बात करते थे तो लाखों लोग उनके भक्त बन जाते थे, पर एक वर्ग ऐसा भी था जिसको भारत से नफरत थी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का बहुत अपमान किया और धमकाने की कोशिश की लेकिन स्वामी विवेकानंद तो मां भारती का मिशन लेकर निकले थे इसलिए नहीं डरते थे। आज ऐसा ही बंगाल की धरती पर भी हो रहा है। चुनाव में बंगाल के लोगों को डराने, धमकाने और हिंसा कराने वाली टीएमसी सरकार ने इस बार सारी हदें पार पार दी हैं। आज देश और दुनिया में इस्कॉन, राम कृष्ण मिशन सेवा और सदाचार के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। वे भारत का नाम रौशन करते हैं लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री इस्कॉन और राम कृष्ण मिशन के लोगों को खुले मंच से धमका रही हैं। बंगाल की सरकार ने इस्कॉन और राम कृष्ण मिशन पर उंगली उठाई है जो पूरे विश्व में सेवा के लिए जाने जाते हैं। अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए टीएमसी बहुत निचले स्तर पर उतर गई है। भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद, स्वामी विवेकानंद और स्वामी परमानंद जैसे आध्यात्मिक गुरुओं का अपमान ये देश नहीं सहेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में संतों का सार्वजनिक रूप से अपमानित कर रही हैं। हिंदुओं को भागीरथी में डुबो देने वाला बयान भी टीएमसी ने सोच-समझकर दिलवाया था। ऐसी सरकार जो बंगाल की सेवा संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं रखती है उसे बंगाल की जनता अपनी वोट की ताकत से ऐसी सजा देगी कि वो कभी देश के संतों, महंतों और महापुरुषों का अपमान न कर सके। पश्चिम बंगाल में बहुत बड़ी संख्या में वे शरणार्थी परिवार रहते हैं जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हैं। टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट ने इतने वर्षों तक इन शरणार्थियों की चिंता नहीं की लेकिन मोदी ने नागरिकता कानून लाकर इन्हें नागरिकता की गारंटी दी। 300 लोगों को नागरिकता कनून के तहत भारत की नागरिकता दी भी जा चुकी है।

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि टीएमसी के तुष्टीकरण ने बंगाल की जनसांख्यिकी बदल कर रख दी है। टीएमसी देश के अन्य राज्य के नागरिकों को बाहरी बताती है, लेकिन अवैध घुसपैठिए इन्हें अपने लगते है। ये घुसपैठिए बंगाल में जनसंख्या संतुलन बिगाड़ रहे हैं और कई इलाकों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। ये घुसपैठिए दलितों, पिछड़ों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई लेकिन टीएमसी सरकार आंख बंद कर सत्ता भोगने में व्यस्त है। टीएमसी सरकार घुसपैठियों के फर्जी राशन और आधार कार्ड बनवाती है। ये घुसपैठिए बंगाल के लिए संकट हैं लेकिन टीएमसी के लिए वोटबैंक है। जहां जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं और घुसपैठियों के वोट बढ़ गए हैं, टीएमसी उन्हें अपनी सुरक्षित सीट मानती है। टीएमसी बंगाल की पहचान मिटाने का खतरनाक खेल कर रही है। टीएमसी की साजिशों को रोकने के लिए केन्द्र में एक मजबूत भाजपा सरकार अत्यंत आवश्यक है। जब तक मोदी है, इनके इरादे कभी सफल नहीं होने देगा और ये मोदी की गारंटी है। टीएमसी बंगाल में भले ही अलग चुनाव लड़ने का नाटक कर रही हो लेकिन दिल्ली में टीएमसी इंडी गठबंधन की सहयोगी है। भाजपा का संकल्प है बंगाल का समग्र विकास लेकिन टीएमसी का एजेंडा बंगाल के विकास को ठप करना है। मोदी गरीबों को पक्के घर दे रहा है लेकिन टीएमसी उसमें भी केवल अपनी पार्टी के लोगों के नाम भेजकर भ्रष्टाचार कर रही है। टीएमसी सरकार ने जल जीवन मिशन के नाम पर केवल पाइप बिछाए हैं और पानी का पैसा तक खा गई है इसके ऊपर टीएमसी के टोलाबाज पानी के कनेक्शन के लिए 2 हजार रुपए मांगते हैं, यही है टीएमसी का मां, माटी, मानुष। बंगाल में टीएमसी का मतलब है आतंक, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और भाई भतीजवाद। अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए टीएमसी लगातार हिंदू आस्था को अपमानित कर रही है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर कार्य करती है। पुरुलिया क्षेत्र का छाऊ नृत्य बहुत प्रसिद्ध है, भाजपा ने छाऊ मास्क को जीआई टैग देकर पुरुलिया की पहचान के साथ जोड़ा है। भाजपा देश की संस्कृति की समृद्धि को दुनिया भर में ले जाने के लिए प्रसिद्ध है। पुरुलिया में अयोध्या पहाड़ और सीता कुंड है, प्रभु श्री राम के चरण भी यहां पड़े हैं। 500 वर्षों के बाद जब देश में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बना है तो देश ने हर्ष मनाया लेकिन टीएमसी को राम का नाम लेना और रामनवमी मनाना भी पसंद नहीं है। ऐसी पार्टी, बंगाल की जनता के एक वोट के भी लायक नहीं है। मोदी पुरुलिया के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, यहां रेलवे और हाइवे का कार्य गति पकड़ रहा है। इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी भाजपा की प्राथमिकता है। हाल ही में मुझे रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के शीलान्यास का अवसर मिला। 11 हजार करोड़ की इस परियोजना से अनेकों रोजगार निर्मित होंगे। देश विकसित तभी होगा जब बंगाल का विकास होगा। इसी लिए बंगाल की जनता को 25 मई को स्थानीय प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाना है। आपका हर वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा।

 

*******************

 

  

 

To Write Comment Please Login