Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Vasai (Maharashtra).


by Shri Rajnath Singh -
16-11-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा महाराष्ट्र के वसई की जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

 महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट हो गया है कि इन दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बननी तय है, और इस पर राजनीतिक विश्लेषक भी सहमति व्यक्त कर रहे हैं।

 ********************

 कांग्रेस की हर सरकार ने गरीबी मिटाने का नारा दिया लेकिन 52-54 वर्षों तक राज्य और केंद्र की सत्ता में रहने के बावजूद गरीबी दूर नहीं कर पाई। 2014 के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 7 वर्षों में ही 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

********************

पहले महिलाओं को केवल जिला पंचायतों, नगर पंचायतों और नगर पालिका में ही आरक्षण मिलता था। अब केन्द्र की मोदी सरकार ने संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पारित कर 33 प्रतिशत महिला आरक्षण सुनिश्चित किया है।

********************

 राहुल गांधी एक लाल रंग की किताब लेकर बताते हैं कि वह संविधान है, जबकि एक पत्रकार के अनुसार उसमें कोरा पेज है, राहुल गांधी जनता को छलने के प्रयास में लगे रहते हैं।

********************

कांग्रेस ने 20 साल तक देश पर शासन किया, लेकिन बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहब को भारत रत्न देकर सम्मान दिया।

********************

महाअघाड़ी के नेता तो आपस में ही लड़ रहे हैं, ये कैसे महाराष्ट्र का विकास करेंगे? महाविकास अघाड़ी के लिए मुंबई और पूरा महाराष्ट्र एटीएम की तरह है जिससे वो सिर्फ पैसे निकालना चाहते हैं।

********************

भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा ने 1951 से लेकर 2019 तक के घोषणापत्रों में जो भी वादे किए, वो सभी पूरे भी किए हैं।

********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वसई में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य में एनडीए की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। श्री सिंह ने विपक्षी महाअघाड़ी पर राज्य को विकास से वंचित रखने और राहुल गांधी द्वारा संविधान की झूठी प्रतियां दिखाकर जनता में भ्रम फैलाने की आलोचना की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर गुजरात के गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी, जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र पाटिल, वसई से भाजपा उम्मीदवार श्रीमती स्नेहा दुबे सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री सिंह ने अपने लंबे राजनैतिक अनुभव का हवाला देते हुए वसई से भाजपा प्रत्याशी नेहा दुबे पर विश्वास जताया और कहा कि वसई के लिए उनसे बेहतर प्रत्याशी कोई और नहीं हो सकता। पांच महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में उम्मीद के मुताबिक तो प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। जिन राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन कमजोर रहा, वहां की जनता अब समझ रही है कि कहीं न कहीं चूक हुई है। लोग जान रहे हैं कि देश और महाराष्ट्र के विकास के लिए डबल इंजन वाली सरकार जरूरी है। महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से यह संकेत मिलते हैं कि इन दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बननी तय है, और इस पर राजनीतिक विश्लेषक भी सहमति व्यक्त कर रहे हैं

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक केन्द्र में यदि किसी पार्टी की सरकार रही है, तो वह कांग्रेस की। कांग्रेस ने बार-बार यही नारा दिया कि वे देश से गरीबी मिटाएंगे, लेकिन 52-54 वर्षों तक राज्य और केंद्र की सत्ता में रहने के बावजूद गरीबी दूर नहीं कर पाई। वहीं, 2014 के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 7 वर्षों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया। यह केवल कहने की बात नहीं, बल्कि इसके पुख्ता सबूत और आंकड़े भी मौजूद हैं। अर्थव्यवस्था के मामले में भी भारत ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी जी के सत्ता में आने से पहले भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन अब उनके नेतृत्व में भारत 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच चुका है। विदेशों के बड़े अर्थशास्त्री अब यह दावा कर रहे हैं कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। आने वाले कुछ वर्षों में, अमेरिका, चीन और भारत, ये तीन प्रमुख वैश्विक शक्तियां होंगी।

 

श्री सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश और राज्यों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, राज्यों को पर्याप्त धन देकर व्यापक विकास कार्य किए हैं। महाराष्ट्र में भाजपा समर्थित महायुति सरकार ने 26 लाख से अधिक पीएम आवास के तहत मकान बनाए हैं, पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है। एक बार फिर महाराष्ट्र की जनता राज्य में में भाजपा समर्थित महायुती को अपना आशीर्वाद देकर राज्य में महायुती की सरकार बना दे तो भारतीय जनता पार्टी पूरे देशभर में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएगी। महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने के बाद 21 से 65 वर्ष की आयु की ₹2.5 लाख से कम वार्षिक आय वाली महिलाओं को ₹1,500 प्रति माह दिए जाएंगे, जिसमें पूरी पारदर्शिता होगी और भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं होगी। पहले महिलाओं को केवल जिला पंचायतों, नगर पंचायतों और नगर पालिका में ही आरक्षण मिलता था, लेकिन विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण नहीं था, अब केन्द्र की मोदी सरकार ने संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पारित कर दिया है जिसके बाद विधानसभा में भी 100 में से 33 महिलाएं जीतकर जाएंगी। महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे का भी तेजी से विकास हुआ है। राज्य में वधावन पोर्ट का निर्माण हो रहा है जो भारत का सबसे बड़ा पोर्ट बनने जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य कवर दिया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस योजना का विस्तारित करके 70 वर्ष से अधिक आयु के हर नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के ₹5 लाख तक का निशुल्क बीमा देने का निर्णय लिया है। स्वतंत्रता के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है।

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इन दिनों राहुल गांधी एक लाल रंग की किताब लेकर घूमते हैं और कहते हैं कि वह संविधान है, साथ ही लोगों में यह भ्रम फैलाते हैं कि केंद्र सरकार संविधान को बर्बाद कर देगी। वे यह भी दावा करते हैं कि जातिगत जनगणना कराकर लोगों को आरक्षण का लाभ देंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि पिछली जनगणना में यह सामने आया था कि भारत में लाखों जातियां, उप-जातियां और गोत्र हैं, इसलिए पूर्व की कांग्रेस सरकारें भी सभी को आरक्षण देने से बचती रही। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछती है कि वे जनता के सामने आकर यह बताएं कि वे कैसे जातिगत जनगणना करके अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देंगे, क्योंकि यह संभव नहीं है। राहुल गांधी झूठे वादे कर जनता को भ्रमित करने और छलने की कोशिश कर रहे हैं।

 

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 20 साल तक देश पर शासन किया लेकिन बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहब को भारत रत्न देकर उनका सम्मान दिया बाबा साहब जहां भी रहे उन सभी स्थानों का विकास करके पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है। एनडीए और भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है, भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। 1951 से लेकर 2019 तक के घोषणापत्रों में भाजपा ने जो वादे किए वो सभी पूरे भी किए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 1951 में कहा था कि कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करेंगे और डंके की चोट पर ये करके भी दिखाया, एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे। यह केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। महाअघाड़ी के नेता तो आपस में ही लड़ रहे हैं, ये कैसे महाराष्ट्र का विकास करेंगे? महाविकास अघाड़ी के लिए मुंबई और पूरा महाराष्ट्र एटीएम की तरह है जिससे वो सिर्फ पैसे निकालना चाहते हैं। महाराष्ट्र का विकास यदि कोई कर सकता है तो वो महायुती सरकार ही कर सकती है। पूरे विश्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है, पहले भारत वैश्विक मंचों पर कुछ बोलत था तो उसे गंभीरता से नहीं सुना जाता था लेकिन आज भारत जब दुनिया के मंचों से कुछ बोलत है तो पूरी दुनिया कान खोल कर सुनती है। भारतीय जनता पार्टी जाति, पंथ और मजहब के आधार पर राजनीति नहीं करती बल्कि इंसाफ और इंसानियत के आधार पर करती है। यह महाविकास अघाड़ी के लोग समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। आज तक भारत के किसी प्रधानमंत्री को विश्व में इतना सम्मान नहीं मिला, जितना आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिल है। दुनिया के बड़े-बड़े मुस्लिम देशों ने भी प्रधानमंत्री जी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान देने का कार्य किया है। महाराष्ट्र में पुनः महायुती की सरकार बनने का बाद किसानों का ऋण माफ किया जाएगा, किसान सम्मान निधि को 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया जाएगा, वृद्धावस्था पेंशन को 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा, 10 लाख विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए 10 हजार रुपये का मासिक समर्थन दिया जाएगा, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 15 हजार रुपये का मासिक मानदेय और बीमा सुरक्षा दी जाएगी। श्री सिंह ने स्थानीय प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाने व महाराष्ट्र में पुनः महायुती सरकार बनाने की अपील की।

 

************************

To Write Comment Please Login