Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in Kokpara (Narsinhgarh), Hazaribagh and Chatra (Jharkhand).


by Shri Amit Shah -
03-11-2024
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा झारखंड के कोकपाड़ा (नरसिंहगढ़), हजारीबाग और चतरा में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

झारखंड में एक ओर घुसपैठियों को बचाने वाले JMM, कांग्रेस व RJD हैं, तो दूसरी ओर मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड की रोटी, बेटी, माटी को बचाने वाली भाजपा है।

*******************

भाजपा झारखंड में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव लड़ रही है और इस परिवर्तन का उद्देश्य गरीबों का पैसा खाने वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है।

*******************

झारखंड में भाजपा की सरकार पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेगी।

*******************

कांग्रेस और हेमंत सोरेन के बीच Corruption का Competition चल रहा है।

*******************

पूरे देश में सबसे ज्यादा करप्ट सरकार अगर कोई एक प्रदेश में है तो झारखंड में है।

*******************

रेत माफियाओं, पेपर लीक करने वालों और अत्याचारियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम भाजपा की सरकार करेगी।

*******************

झारखंड की जनता गरीबों के विकास का धन अपने परिवार व करीबियों में बांटने वालों की जगह, गरीब कल्याण करने वाली भाजपा को चुनने जा रही है।

*******************

JMM के लोग झारखंड में रेत माफिया बनकर लोगों को लूटते हैं, भाजपा सरकार सभी बालू माफियाओं को जेल भेजेगी।

*******************

यूसीसी से किसी भी आदिवासी का कोई भी अधिकार, कानून और परंपरा बाधित नहीं होगी।

*******************

JMM ने नक्सलियों को खुली छूट दी हुई थी और नक्सली आदिवासियों के क्षेत्र में विकास से संबंधित कोई भी काम नहीं करने देते थे, भाजपा ने नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम किया।

*******************

हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड में चल रही मोदी जी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को ठप्प करने का काम किया।

*******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज रविवार को रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन करने के पश्चात नरसिंहपुर के कोकपाड़ा, हजारीबाग और चतरा में आयोजित विशाल जनसभाओं को भी संबोधित किया। इन रैलियों में श्री शाह ने झारखंड के विकास के लिए भाजपा के विजन को रखने के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी पर जम कर हमला बोला और इन पार्टियों को तुष्टिकरण, अवैध घुसपैठ, भ्रष्टाचार, घोटाले और गुंडागर्दी को संरक्षण देने वाला बताया। उन्होंने झारखंड में आदिवासी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और डेमोग्राफी पर कड़े सवाल पूछे। कार्यक्रमों में भाजपा के सभी स्थानीय प्रत्याशी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हेमंत सोरेन सरकार को हटाने के लिए नहीं, बल्कि झारखंड में विकास को गति देने और परिवर्तन लाने की लिए चुनाव लड़ रही है। इस परिवर्तन का मतलब गरीबों के विकास के पैसे खाने वाली हेमंत सोरेन सरकार को बदलना है। हेमंत सोरेन की सरकार और उनके साथियों ने ये पैसा लूटा है। अगर ये लोग सत्ता में रहे तो आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्ग और युवाओं का पैसा खाकर, फिर से अपना घर भरने का काम करेंगे। चंपई दा ने गरीब आदिवासियों और दलितों के विकास के पैसों का भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने का विरोध किया। इसी बात को लेकर श्री चंपई सोरेन जी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी के साथ आए हैं। संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी घटने का कारण अवैध घुसपैठिए हैं। हेमंत सोरेन सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि वे लोग इस घुसपैठ को नहीं रोकना चाहते हैं। श्री चंपई सोरेन जी ने इसका विरोध किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद क़ानून के दायरे में एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता के सामने दो विकल्प हैं। एक ओर जेएमएम, कांग्रेस और राजद का इंडी गठबंधन है जिसका एक ही काम है घुसपैठियों को बचाना और वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जिसका काम है आदिवासियों की रोटी, बेटी और माटी को बचाना। भाजपा संथाल की संस्कृति का सम्मान करती है। इस बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक आदिवासी बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया है। भाजपा संथाल संस्कृति को बचाना चाहती है। भाजपा ने सभी आदिवासी भाषाओं और कुड़माली को राज्य शिक्षा में स्टेटस देने का वादा किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस-आरजेडी जनजाति विरोधी सरकार है, पिछड़ा विरोधी सरकार है, दलित विरोधी सरकार है, किसान विरोधी सरकार है, गरीब विरोधी सरकार है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड से ही आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना और पीएम जनमन योजना की शुरुआत की।

 

श्री शाह ने कहा कि झारखंड के युवा बेरोजगार बैठे हैं और हेमंत सोरेन सरकार बेरोजगारी की समर्थक बनी हुई है। इंडी गठबंधन की सरकार ने झारखंड में पेपरलीक करवाया और युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया। हेमंत सोरेन सरकार में जेएसी, क्लास 11 गणित, डिप्लोमा, लैब असिस्टेंट, नगर पालिका कर्मचारी, स्नातक, जेपीएससी और कक्षा 12 वीं के भौतिक तथा जीव विज्ञान का पेपरलीक हुआ लेकिन पेपरलीक करने वाले किसी भी आरोपी या दोषी को जेल नहीं भेजा गया। भाजपा की सरकार बनने के बाद पेपरलीक करने वालों जेल की सलाखों के पीछे भेज जाएगा। झारखंड के किसाओं को अपने उत्पाद और वन संपदा का उचित मूल्य नहीं मिलता है। भाजपा की सरकार प्रदेश में उगे हुए धान के एक-एक दाने को 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 51 वन उपजों को एमएसपी पर खरीदने का कार्य करेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर घर नल से जल योजना की शुरुआत की, मगर झारखंड की सोरेन सरकार ने उसमें भी भ्रष्टाचार किया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद हर घर नल से जल पहुंचाया जाएगा और जल आपूर्ति की समस्या का निवारण किया जाएगा। ढालभूगढ़ के बंद अंडरपास, ओवरब्रिज और खदानों को खोला जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा किने कहा कि हेमंत सोरेन ने श्री चंपई सोरेन का अपमान किया। हेमंत सोरेन करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार में जेल गए, तो वर्षों बाद श्री चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया और जेल से बाहर आते ही पद से हटा दिया। भाजपा सरकार ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘आदिवासी गौरव दिवस’ के रूप में मनाया। इस 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर ‘आदिवासी गौरव वर्ष’ भी मनाया जाएगा। विपक्षी पार्टियों को एक जनजातीय सामाज से आने वाले का देश की प्रथम नागरिक, देश का राष्ट्रपति बनना पसंद नहीं है, भाजपा ने छत्तीसगढ़ और उड़ीसा को एक जनजातीय समाज का मुख्यमंत्री प्रदान किया, ये भी विपक्ष को पसंद नहीं है। यहां तक कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनजातीय समाज के कल्याण के लिए एक अलग से मंत्रालय बनाया, ये भी उनको पसंद नहीं आता है। जब 10 वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब उनका आदिवासी समाज के विकास का बजट केवल 24 हज़ार करोड़ रुपए था, जिसे बढ़ाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1 लाख 24 हज़ार करोड़ किया। यूपीए सरकार ने झारखंड को 10 साल में केवल 84 हजार करोड़ रुपए दिए, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में झारखंड को 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिए। झारखंड में जेएमएम ने नक्सलियों को खुली छूट दी हुई थी और ये नक्सली सड़क नहीं बनने देते थे, हमारे आदिवासी भाइयों के लिए घर, पानी, बिजली और शौचालय नहीं उपलब्ध होने देते थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया। भाजपा का संकल्प है कि राज्य के अंदर बोले जाने वाली संथाली, मुंडारी, भूमिज, खड़िया, कुड़ुख जैसी स्थानीय भाषाओं को राज्य के शिक्षण संस्थानों में लागू किया जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन के राज में उनके ही सांसद और विधायक केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के विकास के लिए दिए गए पैसे खा गए, ये पैसे आदरणीय मोदी जी ने आपके लिए भेजे थे लेकिन घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने केवल अपनी जेबें भरी। हेमंत सोरेन सरकार ने कोडरमा का पत्थर उद्योग बंद कर दिया, भाजपा की सरकार बनने के बाद इसे पुनः शुरू करने के लिए 500 करोड़ रुपये का पैकेज लाएगी। हेमंत सोरेन के गुंडे रेत माफिया बन गए हैं, भाजपा सरकार सभी बालू माफियाओं को जेल भेजेगी। झारखंड में नौकरी की स्थिति इतनी बदतर है कि दौड़ लगाते हुए 17 युवाओं की जान चली गई, मगर हेमंत सोरेन के माथे पर शिकन तक नहीं आई। भाजपा सरकार इस घटना के सभी दोषियों पर उचित कार्रवाई करेगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता  मंत्री ने कहा कि 2019 में भाजपा सरकार जब धारा 370 को हटाने के बिल संसद में लाई, तो पूरा इंडी गठबंधन विरोध में खड़ा हो गया। जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी सभी इसके खिलाफ थे, मगर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पलक झपकते ही धारा 370 को समाप्त किया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। विपक्ष के नेता अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का विरोध करते रह गए, 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के 5 वर्षों के भीतर ही आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया, निर्माण भी किया और प्राण-प्रतिष्ठा भी की। 550 वर्षों बाद, पहली बार रामलला ने दीपावली अपने भव्य मंदिर में मनाई।

 

श्री शाह ने कहा कि आज भाजपा ने झारखंड के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा जो कहती है, पूरा करके दिखाती है, इसलिए देश की जनता को पूरा भरोसा है कि यदि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कोई वादा किया है तो वह जमीन पर उतर कर रहेगा। हमने यह वादा किया है कि झारखंड में हमारी सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के माध्यम से हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए माताओं-बहनों के खातों में भेजा जाएगा। साथ ही, माताओं-बहनों को 500 रुपए की कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा और दीपावली तथा रक्षा बंधन पर एक सिलेंडर निशुल्क दिया जाएगा। झारखंड की बेटियों को बीएड, नर्सिंग और अन्य व्यवसायिक कार्यक्रम अरु पाठ्यक्रमों में निशुरलक शिक्षा प्रदान की जाएगी। मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 6 पोषण किट और 21 हजार की सहायता प्रदान की जायेगी। हमारी सरकार बनने पर झारखंड के युवाओं के लिए 5 वर्ष में 5 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे और करीब 3 लाख सरकारी पदों पर निष्पक्ष और पारदर्शी भर्तियाँ की जाएंगी। परीक्षाओं का एक समेकित केलेंडर जारी किया जाएगा और झारखंड के युवाओं को हर वर्ष 1 लाख रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को 2 हजार रुपए प्रतिमाह का ‘युवा साथी भत्ता’ दिया जाएगा। झारखंड के पेपरलीक माफियाओं की एसआईटी जांच कारवाई जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। युवाओं को बेहतर और उच्च शिक्षा के लिए 10 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा। उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण दिए जाएगा, जिसके ब्याज का निर्वहन झारखंड की भाजपा सरकार करेगी।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर अवैध घुसपैठ को रोका जाएगा और घुसपैठियों द्वारा हड़पी हुई जमीनों को प्रदेश की बहन-बेटियों के नाम किया जाएगा। 1 रुपए में स्टाम्प ड्यूटी योजना शुरू की जाएगी जिसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया था। झारखंड में यूसीसी लागू होगा लेकिन आदिवासियों को इससे बाहर रखा जाएगा। अवैध खनन को बंद किया जाएगा और 181 सीएम हेल्पलाइन को पुनः शुरू किए जाएगा। झारखंड को गौ तस्करी से मुक्त किया जाएगा। आदिवासी क्षेत्रों में प्रसंस्करण और भंडारण केंद्रों को स्थापित किया जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए अनुदान और सहायता प्रदान की जाएगी। जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा, दुमका में सिद्धो कानों, पलामू में नीलांबर पीताम्बर, लोहरदगा में बोधऊ भगत, जगन्नाथपुर में पोटोहो और गुमला में तेलंग खड़िया का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। देश के हर शहर में झारखंड जोहार भवन स्थापित किया जाएगा। प्रमुख देवी मंदिरों को जोड़ने वाले रास्तों को भगवती सर्किट के रूप में विकसित करेंगे। बाबा बैद्यनाथ और वसुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र को अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं के साथ लैस किए जाएगा। झारखंड को इको-टुरिज़म की राजधानी के तौर पर विकसित करेंगे। झारखंड राज्य में बोले जाने वाली मुण्डारी, कुरूक और शबरी सहित अन्य स्थानीय भाषाओं को राज्य की शिक्षण संस्थानों में लागू करेंगे। इसके साथ ही कुछ भाषाओं को झारखंड की अधिकृत भाषा के तौर पर भी घोषित करेंगे। 8वीं अनुसूची में उन भाषाओँ को समाहित करने का कार्य करेंगे। आदिवासी भाषाओं को लेकर एक व्याकरण शब्दकोश तैयार करने के लिए एवं पूर्वी भाषाओं के लिए भी एक विद्वानों की समिति तैयार गठित करेंगे।

 

****************

To Write Comment Please Login