केंद्रीयय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा झारखंड के सरायकेला और तमाड़ में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
झारखंड की जनता प्रचंड बहुमत से मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA की सरकार बनाने जा रही है।
*************
चंपई सोरेन जी ने भ्रष्टाचार और घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाई तो हेमंत बाबू ने उन्हें अपमानित किया, उनका अपमान पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है, झारखंड का अपमान है।
*************
हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और अपराध को संरक्षित करने वाली सरकार है।
*************
कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी आरक्षण को ख़त्म करना चाहती है।
*************
घुसपैठिए हमारी रोटी, बेटी और भूमि के लिए बड़ा खतरा है। भाजपा घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखायेगी।
*************
कांग्रेस पार्टी और झामुमो के लिए आदिवासी मात्र वोट बैंक हैं, जिसे अपनी मनमर्जी से वे इस्तेमाल करते हैं।
*************
भाजपा ऐसा कानून लेकर आएगी कि आदिवासी बच्चियों की भूमि उनके ही नाम पर सुरक्षित रहेगी।
*************
राहुल गाँधी व हेमन्त सोरेन खुद को और अपने नेताओं को करोड़पति बनाने का काम करते हैं और मोदी जी गरीब महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का
*************
हेमंत बाबू की गारंटी पर किसी को भरोसा नहीं होता। मोदी जी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है, जिस पर सभी को भरोसा है
*************
हेमंत सोरेन सरकार घोटालाबाजी वाली सरकार है। मोदी जी द्वारा झारखंड के विकास के लिए भेजा गया ₹350 करोड़ हेमंत सोरेन सरकार खा गई
*************
हेमंत सरकार ने नौकरियों में भ्रष्टाचार किया और पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया। झारखंड में NDA सरकार बनने के बाद पेपर लीक करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
*************
हेमंत बाबू को लगता है कि वो कांग्रेस की गोद में बैठ कर बच जायेंगे लेकिन वो ऐसी डूबती हुई नाव में बैठे हैं जिसमें एक नहीं अनेक छेद हैं
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज सोमवार को झारखंड के सरायकेला और तमाड़ में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी की तिकड़ी पर जम कर हमला बोला। श्री शाह ने बीते 10 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा झारखंड के लिए किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए झामुमो शासन में झारखंड में हो रही घुसपैठ की जमकर आलोचना की। कार्यक्रम के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्री शाह ने कहा कि यह चुनाव झारखंड का भविष्य तय करने का चुनाव है। इंडी गठबंधन की सरकार ने पूरे राज्य की संपदा को बर्बाद करके रख दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन ने वर्षों तक गुरुजी और हेमंत सोरेन के साथ सच्ची निष्ठापूर्वक कई सालों तक काम किया, लेकिन जिस तरह से उन्हें अपमानित करके पार्टी से बाहर निकाला गया, वह केवल श्री चंपई सोरेन जी का अपमान नहीं बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय और झारखंड का अपमान है। श्री चंपई सोरेन जी को केवल इस लिए अपमानित किया गया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। झारखंड की जनता ने कभी 300 करोड़ रुपये एक साथ नहीं देखे होंगे, लेकिन कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये पकड़े गए। जिन्हें गिनने के लिए 27 मशीनें लगानी पड़ीं। इसी तरह झारखंड के मंत्री आलमगीर के पीए के घर से भी 30 करोड़ रुपये पकड़े गए। यह जो 350 करोड़ रुपये और 30 करोड़ रुपये पकड़े गए हैं यह झारखंड के युवाओं के हैं, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह पैसा झारखंड के युवाओं के लिए भेजा था, जिसे हेमंत सोरेन सरकार खा गई।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता के हिस्से के पैसे खाने के बाद झामुमो के लोग सोचते हैं कि इनपर कोई कारवाई नहीं होगी, लेकिन सरायकेला और प्रदेश की जनता एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दे, तो भ्रष्टाचार की एक-एक पाई को सरकारी खजाने में जमा कराया जाएगा और झामुमो के भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा। झारखंड में जेएमएम सरकार के शासन में 1000 करोड़ का मनरेगा घोटाला, 600 करोड़ के भूमि घोटाले, 1000 करोड़ का खनन घोटाला और हजारों करोड़ का शराब घोटाला हुआ। झारखंड की झामुमो सरकार घोटाले करने वाली सरकार है। एक ओर इंडी गठबंधन के लोग, राहुल गांधीं और झामुमो अपने कार्यकर्ताओं को और खुद को करोड़पति बनाने में लगे हैं और दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री जी गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने में लगे हैं। हेमंत सोरेन की गारंटियों पर झारखंड की जनता को भरोसा नहीं है क्योंकि वो गारंटियां कभी पूरी नहीं होंगी। झारखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दे, तो ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत महिलाओं के खाते में 2100 रुपये प्रति माह भेजा जाएगा, झारखंड की माताओं-बहनों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और दीपावली व रक्षाबंधन के दिन 2 सिलेंडर नि:शुल्क दिया जाएगा। हेमंत सोरेन ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हर युवा को 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और 2 लाख 85 हजार सरकारी नौकरियों के पद भरे जाएंगे। हेमंत सरकार के शासन में नौकरियों में भ्रष्टाचार हुआ, पेपर लीक हुए, लेकिन झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने बाद पेपर लीक करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। भाजपा सरकार बनने के बाद कोई भी महिला यदि संपत्ति खरीदेगी, तो उसे स्टाम्प ड्यूटी नहीं भरनी पड़ेगी। आदिवासी समुदाय को लाभान्वित करने के लिए सिद्धो-कान्हो अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा, कृषि सुरक्षा नीति के तहत धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद जाएगा, विधवा, वृद्ध और दिव्यांगों को 2500 प्रति माह दिए जाएंगे।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में वादा किया है कि वो मुस्लिमों को आरक्षण देगी, अगर कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। जब तक इस देश में भारतीय जनता पार्टी है, तब तक किसी को भी दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज से आने वाले भाइयों के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने दिया जाएगा। आज पूरा झारखंड और खासतौर पर हमारा आदिवासी क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठिए से लोग परेशान है, जब श्री चंपई सोरेन ने झारखंड में घुसपैठ के मुद्दे को उठाया, तो हेमंत सोरेन ने उन्हे मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त कर उनकी कुर्सी छिन ली। आज आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी भाइयों की आबादी कम होती जा रही है, बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारे झारखंड की “रोटी, बेटी और माटी” के लिए खतरा हैं। कांग्रेस पार्टी और झामुमो के लिए आदिवासी मात्र वोट, प्रॉपर्टी और दिखावे का बैंक हैं, जिसे अपने मनमर्जी से वे लोग इस्तेमाल करते हैं जबकि भाजपा आदिवासी बहनों-भाइयों का सम्मान और सत्कार करती है। झारखंड की जनता अपना आशीर्वाद देकर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दे, तो झारखंड में चल रही घुसपैठ को लेकर ऐसा कानून बनाया जाएगा कि आदमी तो दूर कोई परिंदा भी झारखंड की सीमा में घुसपैठ की कोशिश नहीं कर पाएगा। भाजपा ऐसा कानून लेकर आएगी कि आदिवासी बच्चियों की भूमि उनके ही नाम पर सुरक्षित रहेगी, खासकर उन घुसपैठियों से जो आदिवासी बच्चियों से शादी कर उनकी जमीन पर कब्जा करते हैं। इसके अलावा हमारी बहन-बेटियों से पहले ही हड़पी गई भूमि भी वापस कराई जाएगी। हर घुसपैठिए की पहचान के लिए एक कमेटी बनाकर जांच की जाएगी, और उन्हें झारखंड से बाहर किया जाएगा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि झामुमो के मुखिया हेमंत सोरेन ने श्री चंपई सोरेन का जो अपमान किया है, भाजपा उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हम जनता को आश्वासन देते हैं कि भाजपा श्री चंपई सोरेन का सम्मान करेगी, जिन्होंने झारखंड की बेटियों और आदिवासी भूमि के लिए आवाज उठाई, और भ्रष्टाचार का विरोध किया। हेमंत सोरेन ने उन्हें पार्टी से निकाल कर अपनी उलटी गिनती शुरू कर दी है। झारखंड में 10 साल तक कांग्रेस और झामुमो की सरकार थी, लेकिन 2004 से 2014 तक केन्द्र से केवल 84 हजार करोड़ रुपये ही झारखंड को दिए गए। 2014 से 2024 तक आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड को 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये देने का कार्य किया है। दुर्भाग्यवश, यह राशि जनता तक नहीं पहुंची, क्योंकि राजद-कांग्रेस-झामुमो गठबंधन ने इन रुपयों से अपनी जेबे भर ली। कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय का हमेशा अपमान किया है। 75 वर्षों के बाद भी देश में आदिवासी राष्ट्रपति नहीं था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार आदिवासी समुदाय की गरीब परिवार से आई श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के कल्याण लिए अनेकों कार्य किए है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 30 लाख से अधिक किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये दिए गए, 5 लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनीं, 34 लाख घरों को जल कनेक्शन मिला, 1 करोड़ 22 लाख लोगों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य कवर मिला, 2 लाख से अधिक घरों में शौचालय बने, 2 करोड़ 65 लाख परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो मुफ्त अनाज मिला, 39 लाख उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए, और रांची में आईआईआईटी के साथ-साथ देवघर में एम्स और हवाई अड्डे की स्थापना की गई।
श्री शाह ने कहा कि आने वाले 15 नवंबर को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवास मनाया जाएगा एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती भी पूरे वर्ष मनायी जाएगी। 200 करोड़ रुपए की लागत से देश भर में महान आदिवासी स्वतंत्रा सेनानियों के 10 संग्रहलय बनाए जाएंगे, भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धो और कान्हू, तिलका मांझी, पोटोहो और फूलो-झानो जैसे महान स्वतंत्रा सेनानियों के भव्य स्मारक बनाए जाएंगे। झारखंड की 8 करोड़ से ज्यादा आदिवासी आबादी के लिए वर्ष 2013-14 में कांग्रेस ने केवल 30,000 करोड़ रुपए का बजट रखा था, जिसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बढ़ाकर 1,30,000 करोड़ रुपए कर दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हर आदिवासी गांव का विकास करने के साथ साथ एक मिनरल डेवलपमेंट फंड बनाकर आदिवासियों का कल्याण भी किया है। झारखंड राज्य खनिज के पैमाने पर देश में सबसे समृद्ध राज्य है लेकिन झारखंड के लोग गरीब हैं और रोजगार न होने के कारण देश में अन्य राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर हैं। झारखंड की जनता, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दे तो झारखंड के युवाओं के लिए राज्य में ही रोजगार की व्यवस्था की जाएगी ताकि वो अपनी पत्नी और वृद्ध माता-पिता के साथ रह सकें। तमाड़ झारखंड की राजधानी से इतने समीप होने के बावजूद विकास से अछूता रहा, विकास का कोई कार्य नहीं हुआ। चुनाव नजदीक हैं तो हेमंत सोरेन कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। झामुमो सोच रही है कि उसकी सरकार किसी तरह बच जाएगी लेकिन कांग्रेस की नाव पहले ही डूब रही है जिसमें एक नहीं, अनेकों छेद हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में झारखंड से कांग्रेस का सफाया हो गया, जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस का सफाया हो गया और तमाड़ से भी एनडीए की जीत के साथ कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और लालू यादव की पार्टी ने संसद में अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करते हुए कहा था कि अगर जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया तो जम्मू-कश्मीर में खून-खराबा होगा, लेकिन धारा 370 को समाप्त हुए छह साल बीत चुके हैं लेकिन राज्य में किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं हुई। जो राहुल गांधी कश्मीर में धारा 370 को बहाल करने की बात कर रहे हैं उनकी 4 पीढ़ियां भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती हैं। यूपीए सरकार के दौरान पूरा झारखंड नक्सलवाद से प्रभावित था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड से नक्सलवाद का खात्मा करने और नक्सली क्षेत्रों में शांति और स्थिरता लाने के लिए कार्य किया है। जिस तरह से घरों में बिजली पहुंचाने का काम एक ट्रांसफॉर्मर करता है, उसी तरह केंद्र की योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य राज्य सरकार करती है, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार एक ऐसा ट्रांसफॉर्मर है जो फुंक चुका है, जिसे बदलना है और राज्य में भाजपा की सरकार बनानी है। श्री शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशियों को को विजयी बनाकर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।
***************************
To Write Comment Please Login