भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा छत्तीसगढ़ के पेंड्रा (कोटाविधान सभा) और चिल्हाटी (मस्तूरी, बिलासपुर) में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कांग्रेस पार्टी का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है और कोई संबंध नहीं है। जहां कांग्रेस है, वहां भ्रष्टाचार और अनाचार होता है। इसलिए 'औउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो'। छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने का मन बना लिया है।
******************
भाजपा की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ में विकास की गारंटी है। कांग्रेस की सरकार लूट की गारंटी है। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है। एक ओर कांग्रेस की लूट और उनका जनता के साथ धोखा है जबकि दूसरी ओर आपकी तरक्की है, देशहित है।
******************
भूपेश बघेल जी ने महादेव को भी नहीं छोड़ा और उसमें भी ₹5,000 करोड़ का घोटाला कर डाला, सत्ता पाने के लिए सट्टा लगाने लगे। महादेव सट्टा ऐप के आरोपों से जुड़े एक आरोपी असीम दास ने यह बताया है कि इस चुनाव में भूपेश बघेल को अब तक ₹508 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
******************
कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, करप्शन, क्रिमिनलाइजेशन, धोखा, छलावा, विघटन और समाज को विनाश की ओर ले जाना है जबकि भाजपा का मतलब विकास, आपकी तरक्की और देश -प्रदेश को आगे ले जाना है।
******************
क्या भूपेश बघेल ने पिछले 5 साल में शराब घोटाला नहीं किया? क्या उन्होंने ₹5000 करोड़ के चावल खरीदी घोटाले में शामिल नहीं थे? क्या उन्होंने ₹540 करोड़ के कोयला घोटाले में हाथ नहीं मिलाया? क्या उन्होंने गौठान घोटाले को अंजाम नहीं दिया?
******************
बघेल सरकार ने जनता से किए गए वादों को तोड़ दिया है और जनता को धोखा दिया है। इस सरकार ने बिजली का बिल आधा करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, 50 हजार ट्राइबल शिक्षकों की भर्ती करने, जनजातीय समाज के परिवारों को भी गैस सिलेंडर देने और बहनों को हर माह ₹500 भत्ता देने का भी वादा किया था, लेकिन एक भी वादा उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरा नहीं किया।
******************
कांग्रेस सरकार झूठी, भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों की सरकार है। कांग्रेस और करप्शन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार, धोखा और लूट निश्चित है। जहां भाजपा होगी, वहां विकास, तरक्की और प्रगति होगी।
******************
भूपेश बघेल, अशोक गहलोत और कमलनाथ, ये तीनों कांग्रेस परिवार के कलेक्टर है। जिलाधीश वाले कलेक्टर नहीं, पैसा जमा करने वाले कलेक्टर हैं। घोटाले करके दिल्ली दरबार में पैसे पहुँचाने वाले कलेक्टर हैं।
******************
भाजपा की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में कृषक उन्नति योजना के तहत प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जायेगी और ₹3100 प्रति क्विंटल की एमएसपी पर धान की खरीदी होगी। महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को साल में ₹12 हजार उनके दैनिक जीवन के खर्चे के लिए दिए जाएंगे।
******************
हमारे नौजवानों को 1 लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध तरीके से सरकारी नौकरी दी जाएगी। भाजपा ने संकल्प लिया है कि छत्तीसगढ़ में कोई भी घर बिना जल के नहीं रहेगा, हर घर में नल से जल होगा। बहनों को गैस सिलिन्डर ₹500 में उपलब्ध करवाया जाएगा। 500 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
******************
कांग्रेस की भूपेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना रोक दिया था। भाजपा सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में 18 लाख मकानों को मंजूरी दी जाएगी और पक्के मकान बनाए जाएंगे। भूमिहीन किसानों को हर साल का ₹10 हजार तक की सहायता दी जाएगी।
******************
तेंदु पत्ता इकट्ठा करने वाले आदिवासी भाइयों के लिए हर मानक बोरा हेतु ₹5,500 की व्यवस्था करेंगे और तेंदु पत्ता इकट्ठा करने वालों को ₹4500 तक का एक्स्ट्रा बोनस भी देंगे। चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किया जाएगा जिसे भूपेश बघेल सरकार ने बंद कर दी थी।
******************
भूपेश सरकार में हुए घोटालों की भी जांच होगी और जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उन्हें क़ानून के दायरे में जेल पहुँचाया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी।
******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही की कोटा विधानसभा और बिलासपुर के चिल्हाटी गाँव (मस्तूरी) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस की भूपेश बघेल पर करारा हमला किया। उन्होंने नारायणपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रतन दुबे की नक्सलियों द्वारा हत्या पर दु:ख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में इलाके के सभी भाजपा प्रत्याशी सहित पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है और कोई संबंध नहीं है। जहां कांग्रेस है, वहां भ्रष्टाचार और अनाचार होता है। इसलिए 'औउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो'। भारी संख्या में जनता की उपस्थिति को भाजपा की जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने सभी भाजपा प्रत्याशियों को आगामी चुनाव में 17 तारीख को विजयी बनाने का मन बना लिया है। भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ को राज्य बनाया और इस प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उसके बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनकल्याण एवं विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारकर छत्तीसगढ़ को सजाया और संवारा है। उनकी नीतियों और योजनाओं के कारण ही आज राज्य में विकास संभव हो पाया है। इसलिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ को बनाया है और भाजपा ही विकास की गति को तेज करके प्रदेश को संवारेगी। भाजपा ही गरीब जनता का ख्याल रखेगी और उनको ताकत देने का काम भी भाजपा ही करेगी। भाजपा की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में कृषक उन्नति योजना के तहत प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जायेगी और ₹3100 प्रति क्विंटल की एमएसपी पर धान की खरीदी होगी। इससे किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को दोहराते हुए श्री नड्डा ने कहा की भाजपा की सरकार आने पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को साल में ₹12 हजार उनके दैनिक जीवन के खर्चे के लिए दिए जाएंगे। उसी तरह, हमारे नौजवानों को 1 लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध तरीके से सरकारी नौकरी दी जाएगी। आपको को पता है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना रोक दिया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ को 12 लाख मकान दिया था लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह योजना रोक दी थी। भाजपा ने यह फैसला किया है कि राज्य में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में 18 लाख मकानों को मंजूरी दी जाएगी और पक्के मकान बनाए जाएंगे और उनमें शौचालय, रसोईघर, कमरा और गैस का चूल्हा भी होगा। भाजपा ने संकल्प लिया है कि छत्तीसगढ़ में कोई भी घर बिना जल के नहीं रहेगा, हर घर में नल से जल होगा। उसी तरह, जो तेंदु पत्ता इकट्ठा करने वाले आदिवासी भाई हैं, इनके लिए हर मानक बोरा हेतु ₹5,500 की व्यवस्था करेंगे और तेंदु पत्ता इकट्ठा करने वालों को ₹4500 तक का एक्स्ट्रा बोनस भी देंगे। साथ ही चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किया जाएगा जिसे भूपेश बघेल सरकार ने बंद कर दी थी। जो भूमिहीन किसान है, जो किसी दूसरे की भूमि पर खेती या काम करने के विवश हैं, ऐसे लोगों को हर साल का ₹10 हजार तक की सहायता दी जाएगी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गांव के गरीब लोगों को आयुष्मान भारत के तहत ₹5 लाख रुपये तक इलाज में दिए जाते थे ताकि वे गंभीर बीमारियों से लड़ सकें। अब भाजपा की सरकार में इस राशि को बढ़ाकर ₹10 लाख तक के इलाज की व्यवस्था की जायेगी और 500 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे जहां सस्ते दर पर दवाईयां मिलेगी। उसी तरह पब्लिक सर्विस कमीशन में पारदर्शिता और ईमानदारी से युवाओं को नौकरी दी जाएगी। भूपेश सरकार में हुए घोटालों की भी जांच होगी और जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उन्हें क़ानून के दायरे में जेल पहुँचाया जाएगा। जो गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली बच्चियां हैं, उनको ₹1.5 लाख रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाएगा और ₹1.5 लाख का फिक्स डिपोजिट किया जाएगा। साथ ही, बहनों को गैस सिलिन्डर ₹500 में उपलब्ध करवाया जाएगा।
श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की मोदी सरकार के कार्यकाल में देश आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में जहां 80 करोड़ की जनता को 5 किलो गेंहू या चावल और 1 किलो दाल दिया जा रहा है। अब मोदी जी ने घोषणा की है कि अगले 5 साल तक 80 करोड़ की जनता को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल दिया जाता रहेगा ताकि कोई भूखा नहीं सोएगा। छत्तीसगढ़ में भी लगभग 2 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इसका सकरात्मक असर पड़ा है कि आज भारत में 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठ गए हैं और देश में अति गरीबी 1% से भी कम है।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 18 लाख मकान दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना के तहत 35 लाख सिलेंडर प्रदान किए जा रहे हैं और आने वाले समय में वह ₹ 500 प्रति सिलेंडर की दर पर उपलब्ध होगा। स्वच्छता अभियान के तहत 34 लाख इज्जत घर बनाए गए हैं और इसको आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। भारत देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है। हालांकि, यह देखकर दुख होता है कि जब देश में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार थी तब भ्रष्टाचार का बोलबाला था, मंत्री और सरकारी अधिकारी मिलकर देश की संपत्ति को लूट रहे थे। इस कारण देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ और गरीब लोगों का जीवन और भी कठिन हो गया। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यह सरकार ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।
श्री नड्डा ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों में केंद्र सरकार के योगदान को उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में बड़ी- चौड़ी सड़कों का निर्माण हो रहा है, हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, और बुनियादी ढांचे के विकास के कार्य प्रगति पर हैं। इनके माध्यम से, राज्य को केंद्र सरकार की नई-नई योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है। रायपुर से धनबाद तक 4 से 6 लेन इकनॉमिक कॉरीडोर का निर्माण किया जाएगा, रायपुर से विशाखापट्टनम तक इकनॉमिक कॉरीडोर का निर्माण किया जाएगा, और नई सड़कों और राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा। यह सभी विकास कार्य पूरा होने के बाद से छत्तीसगढ़ एक विकसित राज्य बनकर देश के अग्रणी राज्यों मे शामिल हो पायेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ₹284 करोड़ नेशनल हेल्थ मिशन के तहत बिलासपुर भेजे। बिलासपुर से वंदे भारत चल रही है, बिलासपुर से पथरी पाली नेशनल हाईवे के लिए पैसा दिया गया है। लाल खदान ओवर ब्रिज के लिए हमारी सरकार ने ही पैसा दिया था और मस्तूरी में 30 बेड अस्पताल के लिए 32 करोड़ रुपए भी दिए गए थे।
माननीय भाजपा अध्यक्ष ने जनजातीय समुदायों के लोगों को आश्वासन दिया कि आदिवासी विकास के लिए आवंटन को 3 गुना बढ़ा दिया गया है, अनुसूचित जनजाति कम्पोनन्ट के लिए बजट को पांच गुना, एकलव्य विद्यालयों के लिए 22 गुना और हर आदिवासी छात्र के लिए छात्रवृत्ति को 2.5 गुना बढ़ा दिया गया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के तहत ₹ 30 करोड़ आवंटित है। भाजपा सरकार ने इस इलाके के विकास के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं, जबकि बघेल सरकार ने केवल जनता को गुमराह करने का काम किया है। भाजपा की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ में विकास की गारंटी है। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है। कांग्रेस पार्टी का मतलब भ्रष्टाचार, करप्शन, क्रिमिनलाइजेशन, धोखा, छलावा, विघटन और समाज को विनाश की ओर ले जाना है जबकि भारतीय जनता पार्टी का मतलब विकास, आपकी तरक्की और देश -प्रदेश को आगे ले जाना है। एक ओर कांग्रेस की लूट और उनका जनता के साथ धोखा है जबकि दूसरी ओर आपकी तरक्की है, देशहित है।
श्री नड्डा ने भूपेश बघेल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अगर आपने गलती से भी फिर से कांग्रेस की सरकार बनाई तो लूट की गारंटी पक्की है, आपके पैसों के ऊपर डाका डाला जाएगा। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या भूपेश बघेल ने पिछले 5 साल में शराब घोटाला नहीं किया? क्या उन्होंने ₹5000 करोड़ के चावल खरीदी घोटाले में शामिल नहीं थे? क्या उन्होंने ₹540 करोड़ के कोयला घोटाले में हाथ नहीं मिलाया? क्या उन्होंने गौठान घोटाले को अंजाम नहीं दिया? उन्होंने बघेल सरकार पर महादेव के अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल जी ने महादेव को भी नहीं छोड़ा और उसमें भी ₹5,000 करोड़ का घोटाला कर डाला, सत्ता पाने के लिए सट्टा लगाने लगे। महादेव सट्टा ऐप के आरोपों से जुड़े एक आरोपी असीम दास ने यह बताया है कि इस चुनाव में भूपेश बघेल को अब तक ₹508 करोड़ रुपये दिए गए हैं। ऐसे घोटालेबाज सरकार को प्रदेश में वापस नहीं लाना है, इसलिए भाजपा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बघेल सरकार ने जनता से किए गए वादों को तोड़ दिया है और जनता को धोखा दिया है। बघेल ने बिजली का बिल आधा करने का वादा किया था, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, 50 हजार ट्राइबल शिक्षकों की भर्ती करने का भी वादा किया था, जनजातीय समाज के परिवारों को भी गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया था, बहनों को हर माह ₹500 भत्ता देने का भी वादा किया था, लेकिन एक भी वादा उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरा नहीं किया।
श्री नड्डा ने भूपेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार झूठी, भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों की सरकार है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार, धोखा और लूट निश्चित है लेकिन जहां भाजपा होगी, वहां विकास, तरक्की और प्रगति होगी। इसलिए 17 तारीख को कमल का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाइये। भूपेश बघेल, अशोक गहलोत और कमलनाथ, ये तीनों कांग्रेस परिवार के कलेक्टर है। जिलाधीश वाले कलेक्टर नहीं, पैसा जमा करने वाले कलेक्टर हैं। घोटाले करके दिल्ली दरबार में पैसे पहुँचाने वाले कलेक्टर हैं।
***********************
To Write Comment Please Login