Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Rajasthan


by Shri Jagat Prakash Nadda -
18-11-2023

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा राजस्थान में जोधपुर में बिलाड़ा एवं ओसियां तथा जैसलमेर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

जनता जनार्दन के आशीर्वाद से राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा राजस्थान के विकास के लिए कटिबद्ध है।

********************

लूट, भ्रष्टाचार, घोटाला-घपला, छलावा, परिवरवाद, वंशवाद, आदि सभी कांग्रेस से जुड़े हुए नाम हैं। कांग्रेस की नीति बन गई है “खुद खाओ मेवा और जनता से करवाओ सेवा।” कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार और छलावा जबकि भाजपा मतलब विकास, विकास और विकास

********************

कांग्रेस जहां जाएगी वहां घोटाले घपलों की जड़ें फैलाएगी लेकिन जहां भारतीय जनता पार्टी होगी वहां विकास, महिलाओं का सम्मान-सशक्तिकरण, किसान का सम्मान होगा।

********************

राजस्थान में पांच साल तक कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में कुर्सी की लड़ाई चलती रही। कांग्रेस ने इन पांच सालों में राज्य की जनता की चिंता कभी नहीं की।

********************

गहलोत सरकार ने राजस्थान की आन, बान और शान को कलंकित कर दिया। राजस्थान रेप के मामलों में पहले पायदान पर है। राजस्थान में पिछले 3 महीने में 118 रेप केस दर्ज हुए हैं और जिनमें प्रतापगढ़, बाड़मेर, चूरू, भीलवाड़ा व अलवर में हुई बलात्कार की घटनाएं राजस्थान के नाम पर ग्रहण है।

********************

किसानों के साथ उत्पीड़न और उनके तिरस्कार में भी राजस्थान सारे रिकार्ड तोड़ रहा है। गरीब और पिछड़ों पर अत्याचार की गिनती में भी राजस्थान नंबर 1 पर है।

********************

कांग्रेसी की गलत नीतियों ने राजस्थान पर ग्रहण लगा दिया है। इस ग्रहण को हटाने के लिए 25 नवंबर का दिन निश्चित किया गया है। इस ग्रहण को दूर करने हेतु 25 तारीख को कमल पर वोट डालना जरूरी है।

********************

गहलोत सरकार ने घोटालों की भूख को मिटाने के लिए वृद्ध जनों की पेंशन तक को नहीं छोड़ा, वहां भी ₹450 करोड़ का घोटाला कर डाला। अशोक गहलोत जी के भाई ने भी सब्सिडी वाले खाद और उर्वरक विदेश भेज कर करोड़ों का घोटाला किया।

********************

कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया लेकिन कर्जमाफी तो दूर, बल्कि 19,400 किसानों की भूमि को ही कुर्क कर लिया गया। कांग्रेस राज में जिन लोगों की जमीनें कुर्क हुई हैं, उनके लिए हमारी सरकार मुआवजा नीति बनाएगी और किसानों को न्याय दिलाया जाएगा।

********************

राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकाल में सर तन से जुदा के नारे लगे, करौली - जोधपुर में शोभायात्राओं पर हिंसा हुई, मंदिरों पर बुल्डोजर चला और संतों की हत्या तक हुई। राजस्थान में 19 पेपर लीक हुए और वनरक्षक, पटवारी और पुलिस भर्ती में भी घोटाले हुए। कांग्रेस की सरकार में मंत्रियों ने अपने रिश्तेदारों को नौकरियों पर रखा।

********************

राजस्थान सरकार में योजना भवन के तहखाने में सोना और ₹2 करोड़ 31 लाख मिले। कांग्रेस का ही बनाया मंत्री कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की पोल लाल डायरी के जरिए खोल रहा है।

********************

पीएम आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान में 20 लाख आवास बनने जा रहे थे, किन्तु गहलोत सरकार ने इसमे विघ्न डालते हुए 9 लाख घरों के निर्माण पर रोक लगा दी। जिन्होंने गरीबों के हक के मकानों को रोका है, जनता को उन्हें 25 नवंबर को वोट की ताकत से रोक देना चाहिए।

********************

जहां भाजपा जल जीवन मिशन के तहत 36 लाख घरों को पानी पहुंचाने के प्रयास कर रही है, वहीं अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन में भी ‘जेब भरो मिशन का काम किया, और भ्रष्टाचार किया।

********************

राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी, तब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सालाना ₹6,000 की जगह ₹12,000 रुपए दिए जाएंगे। गेहूं की खरीदी एमएसपी के बाद ₹2,700 प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी।

********************

महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए भाजपा राजस्थान में ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ को प्रारंभ किया जाएगा‘फ्री स्कूटी स्कीम’ के तहत मेधावी छात्राओं को बारहवीं कक्षा पास करने पर फ्री स्कूटी दी जाने की व्यवस्था की जाएगी।

********************

भाजपा सरकार आने के बाद कांग्रेस के शासनकाल के दौरान राजस्थान में हुए खनन घोटाला, पीएम आवास योजना घोटाला, जल जीवन मिशन घोटाला, खाद घोटाला, भर्ती घोटाला, REET पेपर घोटाला - इन सबकी जांच की जायेगी और दोषियों को जेल भेज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को राजस्थान में  जोधपुर में बिलाड़ा एवं ओसियां तथा जैसलमेर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया तथा राजस्थान की जनता से प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, राज्य के विकास एवं सुशासन के लिए एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी नेता को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाना नहीं है बल्कि हमारा उद्देश्य राजस्थान के स्वाभिमान और गौरवशाली इतिहास को बचाये रखना है।

 

श्री नड्डा ने दुख जताते हुए कहा कि एक समय राजस्थान अपनी आन, बान और शान के लिए जाना जाता था। यहां की पगड़ी यहां के लोगों की शान थी। यहां के शांति प्रिय लोगों ने राज्य की आन-बान को लंबे समय तक संभाल कर रखा। किन्तु गहलोत सरकार ने राजस्थान की आन, बान और शान को राजनीति में कलंकित कर दिया। कांग्रेस के कुशासन के कारण राजस्थान रेप के मामलों में पहले पायदान पर है। किसानों के साथ उत्पीड़न और उनके तिरस्कार में भी राजस्थान सारे रिकार्ड तोड़ रहा है। गरीब और पिछड़ों पर अत्याचार की गिनती में भी राजस्थान नंबर 1 पर है। भाई-भाई में लड़ाई लगवाना, धार्मिक तुष्टीकरण करना, कांग्रेस के लिए आम बात है। ऐसी कांग्रेसी नीतियों ने राजस्थान पर ग्रहण लगा दिया है। इस ग्रहण को हटाने के लिए 25 नवंबर का दिन निश्चित किया गया है। यदि राज्य से कांग्रेस नाम का ग्रहण दूर करना है तो 25 तारीख को कमल पर वोट डालना जरूरी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लूट, भ्रष्टाचार, घोटाला-घपला, छलावा, परिवरवाद, वंशवाद, आदि सभी कांग्रेस से जुड़े हुए नाम हैं। कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार और छलावा जबकि भाजपा मतलब विकास, विकास और विकास कांग्रेस जहां जाएगी वहां घोटाले घपलों की जड़े फैलाएगी। किन्तु जहां भारतीय जनता पार्टी होगी वहां विकास, महिलाओं का सम्मान-सशक्तिकरण, किसान का सम्मान होगा। उन्होंने जनता को पनडुब्बी घोटाला, हेलिकाप्टर घोटाला, 2G घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला आदि का नाम याद दिलाते हुए कांग्रेस को घोटालों की सरकार कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गगन, पानी, धरती और पाताल सब जगह घोटाले ही घोटाले किये। कुछ दिनों पहले श्राद्ध पक्ष खत्म हुआ, जिसमे हम अपने बुजुर्गों को याद करते हुए उन्हें नमन करते हैं, लेकिन कांग्रेस की घोटालेबाज और भ्रष्ट सरकार ने हमारे वृद्ध जनों के साथ भी ₹450 करोड़ का घोटाला किया। अशोक गहलोत सरकार ने अपने घोटालों की भूख को मिटाने के लिए वृद्ध जनों की पेंशन तक को नहीं छोड़ा। अशोक गहलोत के साथ-साथ उनके भाई ने भी सब्सिडी वाले खाद और उर्वरक विदेश भेज कर करोड़ों का घोटाला किया। कांग्रेस की नीति बन गई है “खुद खाओ मेवा और जनता से करवाओ सेवा।”

 

श्री नड्डा ने कहा कि महिला अत्याचार में राजस्थान देश में नंबर 1 पर आ गया है। उन्होंने इसका कारण गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को ठहराया और साथ ही दौसा में हुई बलात्कार की घटना का जिक्र किया। राजस्थान में पिछले 3 महीने में 118 रेप केस दर्ज हुए हैं और जिनमें प्रतापगढ़, बाड़मेर, चूरू, भीलवाड़ा व अलवर में हुई बलात्कार की घटनाएं राजस्थान के नाम पर ग्रहण है। कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया लेकिन कर्जमाफी तो दूर, बल्कि 19,400 किसानों की भूमि को ही कुर्क कर लिया गया। राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकाल में सर तन से जुदा के नारे लगे, करौली - जोधपुर में शोभायात्राओं पर हिंसा हुई, मंदिरों पर बुल्डोजर चला और संतों की हत्या तक हुई।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने यहाँ के लोगों की चिंता नहीं की बल्कि कुर्सी को हड़पने की लड़ाई लड़ी। राजस्थान में पांच साल तक कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में कुर्सी की लड़ाई चलती रही। पेपर लीक की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में 19 पेपर लीक हुए और वनरक्षक, पटवारी और पुलिस भर्ती में भी घोटाले हुए। कांग्रेस की सरकार में मंत्रियों ने अपने रिश्तेदारों को नौकरियों पर रखा। कांग्रेस के भ्रष्टाचार को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार में योजना भवन के तहखाने में सोना और ₹2 करोड़ 31 लाख मिले। कांग्रेस का ही बनाया मंत्री कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की पोल लाल डायरी के जरिए खोल रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की। भाजपा के कार्यकाल में महिलाओं और युवाओं का सशक्तीकरण हुआ, किसानों को ताकत मिली और गरीबों का उत्थान हुआ। मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए विश्व में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पुुनः सरकार में आने पर भारतीय अर्थव्यवस्था 2027 में विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी। आज भारत इस्पात उत्पादन में दूसरे नंबर पर और स्टील उत्पादन में तीसरे नंबर पर है। आज से 9 साल पहले जो फोन मेड इन चाइना हुआ करते थे, आज हर वह  मोबाइल फोन मेड इन इंडिया बन चुका है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में ग्रामीण, गरीब, वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी और अनुसूचित जाति के लोगों को मुख्यधारा से तेजी से जोड़ा गया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ नागरिकों को 5 किलों गेंहू अथवा 5 किलो चावल और एक किलो दाल दिया गया। इसके चलते 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए, अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान में 20 लाख आवास बनने जा रहे थे, किन्तु राजस्थान की प्रगति पर ग्रहण लगा कर बैठी गहलोत सरकार ने इसमे विघ्न डालते हुए 9 लाख घरों के निर्माण पर रोक लगा दी। जिन्होंने गरीबों के हक के मकानों को रोका है, जनता को उन्हें 25 नवंबर को वोट की ताकत से रोक देना चाहिए। राज्य की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में मुहैया कर रही है। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख की जगह प्रत्येक लाभार्थी को ₹10 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त मिलेगी। जहां भाजपा जल जीवन मिशन के तहत 36 लाख घरों को पानी पहुंचाने के प्रयास कर रही है, वहीं अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन में भी ‘जेब भरो मिशन का काम किया, और भ्रष्टाचार किया।

 

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ₹44 हजार करोड़ की लागत से 2,400 किलो मीटर सड़कें बनाई, 11 हजार किलो मीटर की ग्रामीण सड़कें बनाई और रेलवे का बजट 14 गुना बढ़ाया। राजस्थान में हमारी सरकार न होने के बावजूद हमने प्रदेश में 75% रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन करवाया इसके अलावा दिल्ली से अजमेर, उदयपुर से जयपुर और जोधपुर से साबरमती वंदे भारत ट्रेन चलाई।  जयपुर, अजमेर, कोटा एवं उदयपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया और 23 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 25 नवंबर को चुनाव के बाद जब 3 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी तब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सालाना ₹6,000 की जगह ₹12,000 रुपए दिए जाएंगे। गेहूं की खरीदी एमएसपी के बाद ₹2,700 प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। कांग्रेस राज में जिन लोगों की जमीनें कुर्क हुई हैं, उनके लिए हमारी सरकार मुआवजा नीति बनाएगी और किसानों को न्याय दिलाया जाएगा। महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए भाजपा राजस्थान में ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ को प्रारंभ किया जाएगा, जिसके तहत सरकार द्वारा बेटी के जन्म के समय ₹2 लाख का सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा और उसे सुरक्षित करते हुए जीवन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जब वह लड़की छठवीं कक्षा में पहुंचेगी तो उसे साल का ₹6,000 डिपॉजिट किया जाएगा, जब वह नौवीं कक्षा में पहुंचेगी तो उसे साल का ₹8,000 डिपॉजिट किया जाएगा, जब वह दसवीं कक्षा में पहुंचेगी तब साल का ₹10,000 डिपॉजिट होगा, जब वह ग्यारहवीं कक्षा में होगी तो साल का ₹12,000 एवं बारहवीं कक्षा में पहुंचने पर साल का ₹14000 डिपॉजिट होगा। जब वह प्रोफेशनल डिग्री या फिर व्यवसायिक कार्य की दृष्टि से पढ़ाई करेगी तो उसे ₹50,000 दिया जाएगा और 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर ₹1 लाख खाते में डाला जाएगा, इस तरह से महिलाओं और बेटियों को सशक्त करने का प्रयास किया जाएगा। ‘फ्री स्कूटी स्कीम’ के तहत मेधावी छात्राओं को बारहवीं कक्षा पास करने पर फ्री स्कूटी दी जाने की व्यवस्था की जाएगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद राजस्थान में एक स्पेशल ‘इन्वेस्टिगेशन टीम’ का गठन किया जाएगा जो कांग्रेस के शासनकाल के दौरान राजस्थान में हुए खनन घोटाला, प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाला, जल जीवन मिशन घोटाला, खाद घोटाला, भर्ती घोटाला, रीट (REET) पेपर घोटाला - इन सब घोटालों की जांच करेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसको जेल भेज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एम्स के तर्ज पर हर डिवीजन में एक ‘क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान’ खोला जाएगा, वहीं आईआईटी के तर्ज पर हर डिवीजन में एक ‘क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान’ खोला जाएगा। स्वास्थ्य अवसंरचना के बारे में उन्होंने बताया कि अगले 5 साल में ₹40 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। 15,000 नए चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। बिलाड़ा-जोधपुर खंड में 110 किलोमीटर तक सड़क-चौड़ीकरण का काम हुआ है, जोधपुर रेल रोड का काम प्रगति पर है, जोधपुर-पाली औद्योगिक क्षेत्र के विकास का काम भी प्रगति पर है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि आगे भी तीव्र गति से प्रगति के सभी काम किए जाएंगे लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा। जब जनता 25 नवंबर को राजस्थान की धरती से कांग्रेस नाम के ग्रहण को हटाकर राजस्थान में 3 दिसंबर को पूर्णिमा की तरह भाजपा की उज्ज्वल सरकार बनाएगी।

 

************************

To Write Comment Please Login