भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा हिमाचल प्रदेश बिलासपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह और सुंदरनगर में जिला भाजपा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कांग्रेस की गारंटी का मतलब पूरा नहीं होने गारंटी है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी, गारंटी के पूरी होने की गारंटी है क्योंकि वे जो कहते हैं, करके दिखाते हैं और जो नहीं कहते हैं लेकिन जनता के लिए यदि वह सही है तो उसे भी पूरा करके दिखाते हैं।
*******************
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत ने तथाकथित राजनीतिक पंडितों को भी स्तब्ध कर दिया है। अपने-आप को राजनीति का पंडित समझने वाले ये लोग न तो राजनीति के गणित समझ नहीं पाते हैं और न ही राजनीति की गहराइयों को जान पाते हैं।
*******************
जहां लोकसभा के वोटों की गिनती भी एक दिन में पूरी हो जाती हैं, वहीं विपक्ष के नेताओं की अलमारी से इतना कैश निकलता है कि नोटों की गिनती 3-4 दिन में भी पूरी नहीं हो पाती। ये है कांग्रेस की गारंटी।
*******************
आज आपने मेरा अभिनंदन किया लेकिन ये अभिनंदन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का है। ये अभिनंदन राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जनता का है। तेलंगाना और मिजोरम में भी भाजपा का सीट और वोट शेयर दोनों बढ़ा है। अगले विधान सभा चुनाव में भाजपा तेलंगाना में सरकार बनाएगी।
*******************
हिमाचल में विकास भाजपा की देन, कांग्रेस ने केवल और केवल झूठ की राजनीति की। पिछले एक साल के कांग्रेस शासन में हिमाचल की जनता को बहुत भ्रष्टाचार झेलना पड़ा है।
*******************
हिमाचल प्रदेश में विपदा आते ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरी मशीनरी को एक्टिव किया और हर संभव सहायता पहुंचाई क्योंकि हिमाचल प्रदेश उनका अपना घर है लेकिन आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश में ना बड़ा गांधी आया ना छोटा गांधी।
*******************
12 दिसंबर को दिए गए 633 करोड़ को मिला कर केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को अब तक ₹1782 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में 11 हजार घरों को बनाने के लिए ₹2500 करोड़ रुपए और पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2,700 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए बजट अलग से दिया गया है।
*******************
हिमाचल प्रदेश में राहत कार्यों में भी बंदरबाट हो रही है। यह देखा जा रहा है कि कौन प्रधान अपना है और कौन पराया? राहत कार्यों में अपना-पराया न करें, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सभी प्रदेश की जनता को बराबर समझते हैं और सबको साथ लेकर आगे बढ़ते हैं।
*******************
केंद्र से बजट और वित्तीय सहायता मिलने के बावजूद उनका कुछ नहीं मिला कहना एवं और बजट मांगना गलत है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जितना पैसा दिया गया है, पहले वो उतना तो खर्च करे उसके बाद केंद्र सरकार की ओर से और पैसा आवंटित किया जाएगा।
*******************
हमारा उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि गरीबों की सेवा करना और उन्हें ताकत देना है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली है। अब वो संस्कृति नहीं है कि नेता वादा कर भूल जाएं और पांच साल बाद फिर से नए वादे करके वोट ले जाएं।
*******************
हिमाचल में कांग्रेस ने कहा था कि 68 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलेंगे लेकिन यह लोग अभी तक जिलों में 18 जगह ही ढूंढ पाए हैं और अभी तक उन्हें खरीदा भी नहीं गया है। कांग्रेस ने कहा था कि महिलाओं को ₹1500 दिए जाएंगे लेकिन अभी तक नहीं मिले हैं।
*******************
2024 में जनता के आशीर्वाद से श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 303 से भी ज्यादा सीटें जीत कर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
*******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। इसके पश्चात उन्होंने सुंदरनगर में जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया और वहां एक भव्य रोड शो को करने के साथ-साथ एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। बिलासपुर में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल एवं पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि जब भी उनका बिलासपुर आना होता है तो उनके मन में कौतूहल और उत्सुकता के साथ भावुकता भी होती है, क्योंकि ये फौजियों का शहर है और जब एक फौजी सरहद से विजय प्राप्ति कर वापस अपने घर आता है तो उसके मन में सबसे मिलने का कौतूहल होता ही है। ये चुनाव भी एक रण की तरह ही है। चुनाव के समय जब अनिश्चितताओं की बातें फैलती हैं तो हमारे नेता भी हमें फोन कर पूछते हैं कि क्या होगा, लेकिन ये देश की राजनीति के बदलते परिवेश का समय है। 21वीं शताब्दी सात्विक ताकतों की शताब्दी है। ये भारत का समय है और हम अपने आप को गौरवशाली मानते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम एक दो नहीं 3 राज्यों में जीत कर और दो राज्यों में अपने आप को स्थापित कर के आए हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत ने तथाकथित राजनीतिक पंडितों को भी स्तब्ध कर दिया है। अपने-आप को राजनीति का पंडित समझने वाले ये लोग न तो राजनीति के गणित समझ नहीं पाते हैं और न ही राजनीति की गहराइयों को जान पाते हैं। फिर उन्हें समझ नहीं आता कि ये कैसे हो गया। वो सोचते हैं कि मीडिया में तो खबरें चल रहीं थी कि छत्तीसगढ़ में भाजपा गई, मध्य प्रदेश भाजपा से संभला नहीं और राजस्थान में शायद भाजपा पटखनी खा जाए लेकिन तीन दिसंबर को आए नतीजों में जब एक के बाद एक तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनी तो इन राजनीतिक पंडितों के दिमाग चकरा गए। उन्होंने तब बोलना शुरू कर दिया कि अब राजनीति करने के अर्थ बदल चुके हैं और साथ ही कांग्रेस के नेताओं को हिदायत दी कि इस बात को ये लोग जितनी जल्दी समझ लें उतना उनके लिए अच्छा रहेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली है। अब वो संस्कृति नहीं है कि नेता वादा कर भूल जाएं और पांच साल बाद फिर से नए वादे करके वोट ले जाएं। उन्होंने जनता को याद दिलाया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है। आज जनता रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर विश्वास करती है। इसीलिए विश्व भर में ये स्थापित हो गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी, गारंटी के पूरी होने की भी गारंटी है।
श्री नड्डा ने कांग्रेस शासन पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए कहा कि 1993 में जब मैं पहली बार विधायक बना था, तब लोग मुझसे कहा करते थे कि विधायक तो दोबारा आते ही नहीं है तुम क्या आओगे, ये तो पांच साल बाद आते हैं। जब मैं छुट्टियों में यहां आता था तो मुझसे हर बार कहा जाता था कि उनके घर और इलाके की सड़क इस बार बन जाएगी। कांग्रेसी नेता चुनाव आते ही पहाड़ियों को चूना लगाना और झूठे वादे करना शुरू कर देते थे लेकिन चुनाव होते ही जनता के साथ धोखा कर देते थे। कांग्रेस के जमाने में ये नेता पाइप दिखाकर पानी आने के झूठे वादे किया करते थे और चुनाव होते ही पाइप इकट्ठे कर वापस आईपीएस विभाग पहुंचा देते थे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उज्ज्वला योजना की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वादा किया था कि भाजपा गैस का चूल्हा और सिलेंडर देगी, उस समय जनता विश्वास नहीं करती थी लेकिन अब महिला सशक्तिकरण और उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं और बहनों को सहूलियत मिल रही है। अब उन्हें चूल्हे के धुएं में बैठ कर काम नहीं करना पड़ता। उन्होंने पहली बार विधायक बनने पर एक किस्से का जिक्र करते हुए कांग्रेस शासन के दौरान क्षेत्र में रही पानी की समस्या की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी की सरकार में हर घर नल-हर घर जल से जन-जन तक पानी पहुंच रहा है जबकि पहले लोगों को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। यही है मोदी जी की गारंटी और यही बदलते भारत की तस्वीर भी है।
श्री नड्डा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए लोग उन्हें चिट्ठी लिखते थे और वे मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखते थे कि इलाज के लिए जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि आवंटित कर दीजिए। वहीं अगर 5 से 10 लाख तक की सहायता चाहिए होती थी तो प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखने पड़ती थी लेकिन जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि अब भारत को बदलने का समय आ गया है, गरीब को ताकत देनी है। 9 महीने के अंदर सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च कर दिया गया और जरूरतमंदों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की गई। आयुष्मान भारत योजना के लॉन्च होने के बाद अब लोगों को किसी को चिट्ठी नहीं लिखनी पड़ती जो कि बदलते हिमाचल की तस्वीर को दर्शाता है। 10 करोड़ 74 लाख परिवार, भारत की 40% प्रतिशत आबादी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की।
भाजपा अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में वंचित लोगों को भी हिमकेयर योजना से जोड़ कर मुख्यधारा में लाने का काम किया। कोरोना के समय सभी देश लॉकडाउन को लेकर असमंजस की स्थिति में थे लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहना था कि जान है तो जहान हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुलंदी से लॉकडाउन कर 1.5 महीने के अंदर देश को तैयार किया, ऑक्सीजन प्लांट लगाए, आईसीयू बेड की व्यवस्था की, दवाइयों की उपलब्धता बढ़ाई और फिर लॉकडाउन हटाने की बाद जनता को दिखाया कि अब जान और जहान दोनों है। उन्होंने आगे कहा कि अगले 9 महीने के अंदर भारत में निर्मित 2 वैक्सीन को पास किया और भारत की जनता को डबल डोज बूस्टर के साथ 220 करोड़ वैक्सीन लगा कर के कोरोना मुक्त कर दिया।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं-चावल और 1 किलो दाल निशुल्क पहुंचाया है। देश में आज 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर या गए हैं और अति गरीबी की दर भी 1% से भी कम है, यह है मोदी जी की गारंटी। कोरोना के समय महिलाओं को सीधे बैंक के माध्यम से ₹500 की सहायता राशि पहुंचाई थी। लंबे समय से महिला अधिनियम बिल संसद में लटका हुआ था, सरकारें आई और गई लेकिन कोई इसे पारित नहीं कर पाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को लोकसभा एवं विधानसभा में 33% का आरक्षण प्रदान कर महिलाओं को सशक्त किया गया है। 2027 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में विधानसभा में 33% महिलाएं होंगी और 2029 में संसद में भी 33% महिलाओं को स्थान दिया जाएगा जो कि महिला सशक्तिकरण को बखूबी परिभाषित करता है। कांग्रेस के लोग वोट तो मांगते हैं लेकिन यह नहीं सोचते कि उन्होंने किया ही क्या है? कांग्रेस ने कहा था कि 68 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलेंगे लेकिन यह लोग अभी तक जिलों में 18 जगह ही ढूंढ पाए हैं और अभी तक उन्हें खरीदा भी नहीं गया है। कांग्रेस ने कहा था कि महिलाओं को ₹1500 दिए जाएंगे लेकिन अभी तक नहीं मिले हैं। इस बात का मतलब है कि कांग्रेस की गारंटी का मतलब पूरा नहीं होने गारंटी है और हिमाचल इस बात का संदेश देता है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। हर गांव तक को मजबूती दी गई है। वर्ष 1994 में बीडीओ आकर कहता था कि बधाई हो, इंदिरा आवास योजना में एक पंचायत में दो मकान मिले हैं, किसको दिए जाएं। उन्होंने जनता को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं। इनके साथ-साथ उन्होंने उज्ज्वला योजना, शौचालय और कोर्टयार्ड का भी उल्लेख किया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले मात्र 2.75 करोड़ बैंक खाते थे लेकिन आज इस योजना के परिणामस्वरूप 55 करोड़ बैंक खाते खुल गए हैं। आज भारत की अर्थव्यवस्था इनफॉर्मल इकॉनोमी से फॉर्मल इकॉनोमी की ओर अग्रसर हो रही है।
श्री नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में विकास होने से और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने से काले धन वाले लोगों को समस्या तो होगी ही। जहां लोकसभा के वोटों की गिनती एक दिन में पूरी हो जाती हैं, वहीं विपक्ष के नेताओं की अलमारी से इतनी नगदी निकलती है कि नोटों की गिनती 3-4 दिन में भी पूरी नहीं हो पाती। ये कांग्रेस की भ्रष्टाचारी प्रवृत्ति है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक साल के शासन में ही हिमाचल के लोगों को काफी भ्रष्टाचार झेलना पड़ा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मेरा अभिनंदन किया लेकिन ये अभिनंदन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का है। ये अभिनंदन राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की जनता का है। उन्होंने मिजोरम और तेलंगाना में भाजपा का वोट शेयर बढ़ाने के लिए भी जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। तेलंगाना में भाजपा का वोट प्रतिशत 7 से बढ़कर 14 प्रतिशत हुआ है और भाजपा की सीट एक सीट बढ़कर आठ हो गया है। मिजोरम में भाजपा के विधायकों की संख्या 1 से दो हुई है। आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा तेलंगाना में सरकार बनाएगी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अपना घर है। प्रदेश में विपदा आते ही प्रधानमंत्री जी ने उनसे तुरंत हिमाचल आने के लिए कहा। उन्होंने जनता को बताया कि 10 जुलाई को पहले दौरे पर हिमाचल प्रदेश को राहत के लिए केंद्र सरकार ने ₹189 करोड़ की किस्त जारी की थी। इसके बाद 20 जुलाई को दूसरे दौरे पर को ₹180 करोड़ रुपए की किस्त जारी की गई। उसी समय सड़कों के पुनर्वास के लिए ₹400 करोड़ की अतिरिक्त सहायता प्रदान की गई थी। उसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने अगस्त में ₹189 करोड़ रुपए हिमाचल प्रदेश को प्रदान किए, इसके बाद 20 अगस्त को फिर से ₹200 करोड़ रुपए दिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ₹633 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता हिमाचल प्रदेश को प्रदान की है। कुल मिलाकर प्रदेश को राहत के लिए अब तक ₹1782 करोड़ रुपए प्रदान किए जा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश में 11 हजार घरों को बनाने के लिए ₹2500 करोड़ रुपए अलग से हिमाचल सरकार को दिए गए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 2,700 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए बजट दिया गया है।
श्री नड्डा ने हिमाचल की जनता के प्रति अपना स्नेह प्रकट करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश उनका घर है और ये योजनाएं बता कर वे यहां राजनीति करने नहीं आए हैं लेकिन उन्होंने कांग्रेस सरकार से कहा कि केंद्र से बजट और वित्तीय सहायता मिलने के बावजूद उनका कुछ नहीं मिला कहना एवं और बजट मांगना गलत है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जितना पैसा दिया गया है, पहले वो उतना तो खर्च करे उसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए पहले राउंड में बजट आवंटित किया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राहत कार्यों में भी बंदरबाट हो रही है। यह देखा जा रहा है कि कौन प्रधान अपना है और कौन पराया? इन्हें (कांग्रेस) समझना चाहिए कि अगर विपदा आती है तो सबके लिए आती है, आपदा कांग्रेस या भाजपा में अंतर नहीं करती है। उन्होंने हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राहत कार्यों में अपना-पराया न करें, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सभी प्रदेशों की जनता को बराबर समझते हैं और सबको साथ लेकर आगे बढ़ते हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने हिमाचल की जनता से आग्रह किया कि केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर को 2024 में जिताकर, जीत का चौका लगवाएं। उन्होंने कहा कि 2024 में जनता के आशीर्वाद से श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 303 से भी ज्यादा सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
श्री नड्डा ने बताया कि हमारा उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि गरीबों की सेवा करना और उन्हें ताकत देना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल और देश की जनता को भाजपा कार्यकर्ताओं से बहुत उम्मीदें हैं, इसलिए हमें (भाजपा) देश और प्रदेश के सभी लोगों को प्रेमपूर्वक जोड़कर एक साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी प्रेम से जोड़कर भाजपा के साथ लाया जा सकता है। जिस पेड़ पर अधिक फल होते हैं, वह पेड़ झुक जाता है, इसलिए हमें झुक कर और सभी को प्रेम से साथ लेकर चलना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं, सड़क और हाइवे का विकास हुआ है। इस विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमें अपनी पूरी ताकत लगाकर विरोधियों को भी साथ लेकर भाजपा सरकार को वापस लाना है और श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
*******************
To Write Comment Please Login