भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अहमदाबाद में स्वागत समारोह में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुजरात से पार्टी का राज्यसभा प्रत्याशी बनाने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और भाजपा चुनाव समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया
************************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का लक्ष्य एनडीए को 400 पार ले जाना है और भाजपा को 370 सीट पर विजयी बनाना है। आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात की जनता भाजपा को एक बार फिर सभी 26 सीटों देकर जीत का हैट्रिक लगाएगी।
************************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के राजनीतिक परिदृश्य को ‘परफॉर्म, रिफार्म और ट्रांसफॉर्म' आधारित बनाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने देश का सांस्कृतिक पुनर्जागरण भी किया है।
************************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि में परिवर्तित करने के लिए पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पूरे तन-मन से परिश्रम कर रहे हैं।
************************
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। श्रीराम के मंदिर के लिए राजाओं, संतों और साधुओं के 500 वर्षों के संघर्ष और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बलिदानों के कारण ही ये संभव हो पाया है।
************************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत का डंका बज रहा है, देश के गरीब, युवा, किसान और नारी का सशक्तिकरण हो रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीब कल्याण नीतियों के कारण ही पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं।
************************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बृहस्पतिवार को गुजरात के अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य सभा के लिए नामांकन पर्चा भरा। नामांकन करने से पहले श्री नड्डा का अहमदाबाद में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सी आर पाटिल और गुजरात के गृह मंत्री श्री हर्ष सांघवी सहित राज्य सरकार के कई मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री नड्डा ने इतनी बड़ी संख्या में पधारे कार्यकर्ताओं और जनता को उनके स्वागत एवं कार्यक्रम को गौरवमयी बनाने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही उनका अभिनंदन किया।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें गुजरात से राज्यसभा प्रत्याशी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। गुजरात से राज्यसभा प्रत्याशी बनाने के लिए उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और भाजपा चुनाव समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के राजनीतिक परिदृश्य को ‘परफॉर्म, रिफार्म और ट्रांसफॉर्म' आधारित बनाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने देश का सांस्कृतिक पुनर्जागरण भी किया है। गुजरात भाजपा ने पार्टी को देश में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है। श्री नड्डा ने राजनीतिक दृष्टि से पार्टी का नेतृत्व करने वाले गुजरात से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने को अत्यंत विशेष और गौरवमयी क्षण करार दिया।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और पार्टी एकजुट होकर उस संकल्प को सिद्धि की ओर ले जा रही है। इस संकल्प को सिद्धि में परिवर्तित करने के लिए पार्टी के एक एक कार्यकर्ता पूरे तन और मन से लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें संसद में पार्टी और इस संकल्प का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि एक आदर्श कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेंगे और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही देश की विकास यात्रा में पूरा योगदान देंगे।
श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की 4 - 4 पीढ़ियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है, जिसमें से एक पीढ़ी ऐसी भी थी जिसने अपनी पूरी सम्पति पार्टी को न्यौछावर कर चुनाव लड़ा था। जनता ने एक ऐसी भी पीढ़ी देखी है, जिसने हार तय होने के बावजूद मात्र वोट प्रतिशत जानने के लिए चुनाव लड़ा। मगर भाजपा अब चुनाव लड़ती है, तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व को देश की जनता भारी बहुमत से जीत दिलाती है। यदि कभी कोई एक सीट रह भी जाती है, तो यह सवाल उठता है कि यह सीट कैसे रह गई?
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा हुई। राजाओं, संतों और साधुओं ने इस मंदिर के लिए 500 वर्षों तक संघर्ष किया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बलिदान पर आज ये संभव हो पाया। हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति देकर श्रीराम मंदिर निर्माण को सफल बनाया है। इन्हीं सभी संघर्षों, बलिदानों और आहुतियों के परिणामस्वरूप देश की जनता प्रभु श्रीराम को भव्य मंदिर में विराजमान होते हुए देखा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था आज ग्यारहवें नंबर से पांचवें स्थान पर पहुँच गयी है और जल्द ही देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरे स्थान पर काबिज होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों और योजनाओं की वजह से विदेशों तक में भारत का डंका बज रहा है। भाजपा की सरकार में आज जनसाधारण और हर व्यक्ति का सशक्तीकरण हो रहा है। गरीब, महिला, युवा और किसान को ताकत मिल रही है और गरीबी रेखा से बाहर निकल रहे है। भाजपा सरकार के नीतियों के कारण आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाल गए है।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नेतृत्व में भाजपा का लक्ष्य है कि एनडीए को 400 पार और भाजपा को 370 सीट पर विजयी बनाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में 26 में से 26 सीट पर बहुमत प्रदान कर भाजपा की जीत का हैट्रिक बनाएगी।
************************
To Write Comment Please Login