केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा झारखंड के महगामा एवं टुंडी में आयोजित जनसभामें दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
झरखंड में पहले चरण चुनाव के बाद जनता भाजपा को स्पष्ट बहुमत देने का मन बना चुकी है और इस बार भाजपा दो-तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
*********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लेकर आदिवासियों का सम्मान किया है।
*********************
इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, आरजेडी पर चारा घोटाले का दाग है और जेएमएम की तो पहचान ही ‘जमकर मलाई मारो’ जैसी हो गई है।
*********************
हेमंत सोरेन के जेल से आते ही चंपई सोरेन जी को मुख्यमंत्री पद से अपमानित करके हटा दिया गया क्योंकि हेमंत सोरेन सत्ता के बिना नहीं रह सकते। हेमंत सोरेन को इस बात का डर सता रहा था कि यदि दो महीने सत्ता में नहीं रहेंगे तो झारखंड को लूटेंगे कैसे?
*********************
हेमंत सोरेन सरकार में मृत्यु प्रमाणपत्र देने में भी रिश्वत लिए जाते हैं। केंद्र सरकार ने हर घर नल और जल पहुँचाने के लिए जो मिशन शुरू किया था उसमें झारखंड सरकार ने घोटाला कर दिया
*********************
यहाँ कांग्रेस जेएमएम के गले पड़ी हुई है। महाराष्ट्र हो, उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो, जम्मू कश्मीर हो, तमिलनाडु हो लगभग सभी बड़े राज्यों में कांग्रेस दूसरी पार्टियों के गले में लटकी हुई है
*********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी झारखंड के हर घर तक नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, जबकि हेमंत सोरेन की सरकार जनता से उस नल का भी पैसा ले रही है, झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है।
*********************
2011 में एक सामाजिक–आर्थिक जाति जनगणना हुई थी, उसके अनुसार 46 लाख जातियां-उपजातियां हैं। समाज कल्याण मंत्रालय की जनगणना के मुताबिक देश में लगभग 1200 अनुसूचित जातियां, 763 जनजातियां और 2500 जातियां ओबीसी समुदाय की हैं। कांग्रेस बताए कि इन हजारों-लाखों जातियों और उपजातियों को कितना-कितना आरक्षण दिया जाएगा?
*********************
24 वर्ष पहले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आज ही के दिन झारखंड राज्य का गठन किया था, जो भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान का प्रतीक है। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव आदिवासी नेताओं और समाज का सम्मान किया है।
*********************
माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को झारखंड के महगामा एवं टुंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार में हुए भ्रष्टाचारों की जमकर आलोचना की और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जिलाध्यक्ष श्री संजीव मिश्र, जिलामंत्री श्री कृष्ण मुरारी चौबे, श्रीमती गीता देवी, जिलापरिषद सदस्य कादमी देवी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री अशोक कुमार सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी श्री अशोक कुमार का व्यक्तित्व बेदाग है, उनके कामों पर चर्चा हो सकती है, लेकिन उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगाया जा सकता। जहां के मुख्यमंत्री जेल जा चुके हों और मंत्रियों के सहयोगियों के घर से करोड़ों रुपये बरामद होते हों, वहां श्री अशोक कुमार जैसे ईमानदार नेता का होना विशेष महत्व रखता है। आज का दिन शुभ है, आज कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली, गुरु नानक देव जी की जयंती और भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती है। साथ ही, 24 वर्ष पहले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आज ही के दिन झारखंड राज्य का गठन किया था, जो भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान का प्रतीक है। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव आदिवासी नेताओं और समाज का सम्मान किया है। झारखंड के सपूत और महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा का संघर्ष न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। पहली बार, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। झारखंडवासियों को गर्व होना चाहिए कि उनकी पावन भूमि पर जन्मे वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती केवल झारखंड की जनता ही नहीं बल्कि पूरे भारत में जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाई जाएगी।
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की जनता ने राज्य में अब तक 13 बार सरकार बनाई और 13 मुख्यमंत्रियों को काम करते देखा है, जिनमें से 3 विपक्षी सरकार के मुख्यमंत्रियों को जेल भी जाना पड़ा। ऐसी क्या मजबूरियां थीं, जिन्होंने उन मुख्यमंत्रियों को भ्रष्टाचार का सहारा लेने पर मजबूर किया। वहीं, भाजपा के शासनकाल में तीन मुख्यमंत्रियों ने सत्ता संभाली, लेकिन उनके दामन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा, यह भाजपा नेतृत्व की स्वच्छ छवि को दर्शाता है। राज्य में पहले चरण के चुनाव के बाद जनता भाजपा को स्पष्ट बहुमत देने का मन बना चुकी है, और इस बार पार्टी दो-तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी। इस बार झारखंड चुनाव के पहले चरण में 2019 के मुकाबले 3% अधिक मतदान हुआ है, जो राज्य में बदलाव की स्पष्ट झलक दिखाता है। झारखंड के इतिहास में जब-जब भारी मतदान हुआ है, तब-तब स्थिर और मजबूत सरकार बनी है। पहले चरण में 43 सीटों पर हुए मतदान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की जनता अगले 5 वर्षों के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को बनने जा रही है। राज्य में विपक्षी गठबंधन 'इंडी' में कांग्रेस, जेएमएम और लालू यादव की आरजेडी शामिल हैं, लेकिन यह गठबंधन भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा है। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, आरजेडी पर चारा घोटाले का दाग, और जेएमएम की पहचान तो "जमकर मलाई मारो" जैसी हो गई है। यह गठबंधन अब सिर्फ भ्रष्टाचार और स्वार्थ का प्रतीक बन चुका है।
श्री सिंह ने कहा की कांग्रेस की हालत दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है, जिसके साथ भी कांग्रेस ने गठबंधन किया उस पार्टी का बंटाधार होना तय है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ लड़ी तो सपा का बंटाधार किया, बिहार में राजद के साथ लड़े तो उसका बंटाधार किया, कांग्रेस अब तमिलनाडु में डीएमके के साथ है तो आने वाले चुनाव में डीएमके का भी बंटाधार होना तय है। झारखंड में झामुमो, आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया है, हेमंत सोरेन जब जेल में थे तो चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया लेकिन वापस आते ही उन्हें पद से अपमानित करके हटा दिया। चंपई सोरेन को इसलिए हटाया गया क्योंकि सत्ता के बिना हेमंत सोरेन नहीं रह सकते। उन्हें इस बात का डर सता रहा था कि यदि दो महीने सत्ता में नहीं रहेंगे तो झारखंड को लूटेंगे कैसे? भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद भी हेमंत सोरेन में न कोई मर्यादा है और न शर्म है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम पर जब समाज की अंतिम सीढ़ी पर बैठे व्यक्ति ने आरोप लगा दिया था, तो उन्होंने अपने प्राणों से प्यारी पत्नी सीता माता को भी अग्निपरीक्षा से होकर गुजरने को कह दिया था, यह होती है मर्यादा। भाजपा नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी के ऊपर एक व्यक्ति ने निराधार आरोप लगा दिया था तो उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था, उन्होंने कहा था कि जब तक वो आरोप मुक्त नहीं हो जाते, भारत की संसद की सदस्यता स्वीकर नहीं करेंगे। झारखंड में तो मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए भी रिश्वत ली जाती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी झारखंड के हर घर तक नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और हेमंत सोरेन सरकार जनता से उस नल का पैसा भी ले रही है, झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। झामुमो, आरजेडी और कांग्रेस की सरकार ने चुनाव के समय वादा किया था कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा लेकिन ये वादा पूरा नहीं किया।
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद देश में जातिगत जनगणना की जाएगी, और उस आधार पर आरक्षण दिया जाएगा। राहुल गांधी वोट के लिए जनता को जाति की हिस्सेदारी के नाम पर आरक्षण देने की बातें करके गुमराह कर रहे हैं। राहुल गांधी सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक राजनीति करने को तैयार हैं। 2011 में एक सामाजिक–आर्थिक जाति जनगणना हुई थी, उसके अनुसार 46 लाख जतियां-उपजातियां हैं। इसी तरह समाज कल्याण मंत्रालय की जनगणना के मुताबिक देश में लगभग 1200 अनुसूचित जातियां, 763 जनजातियां और 2500 जतियां ओबीसी समुदाय की हैं। कांग्रेस बताए कि इन हजारों-लाखों जातियों और उपजातियों को कितना-कितना आरक्षण दिया जाएगा? कांग्रेस के पास कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है और झारखंड की जनता को उनके भ्रामक वादों से सावधान रहना चाहिए।
माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन के प्रस्तावक रहे श्री मंडल मुर्मू ने सोचा था कि मुख्यमंत्री पद के लिए उनका समर्थन फायदेमंद होगा। लेकिन जब जनता का रुझान भाजपा और एनडीए की ओर बढ़ता देखा, तो उन्होंने अपना समर्थन वापस ले लिया। कोई भी डूबती नाव पर सवार नहीं होना चाहता, इसलिए श्री मुर्मू ने पीछे हटने का फैसला किया। भाजपा को झारखंड की जनता का पूरा समर्थन मिलने वाला है। झारखंड से ही आने वाले भारतीय जनता पार्टी के हमारे लोकप्रिय सांसद श्री निशिकांत दुबे जब संसद में बोलते हैं, तो पूरा सदन पूरे ध्यान से सुनता है। ऐसे प्रभावशाली नेता झारखंड की इस भूमि ने राष्ट्र को दिए है। झारखंड को एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहिए, और ऐसी सरकार सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद बढ़ा है। पहले भारत की बात अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अनसुनी रह जाती थी, लेकिन अब जब भारत बोलता है, तो दुनिया ध्यान देती है। श्री सिंह ने जनता से अपील की कि झारखंड के विकास में योगदान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करें और विकसित भारत बनायें।
***********************
To Write Comment Please Login