Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing a public meeting at Public Ground, Mon Town (Nagaland)


by Shri Amit Shah -
20-02-2023

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा मोन टाउन, नागालैंड में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समग्र नॉर्थ-ईस्ट में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। हमने ब्रू-रियांग और कार्बी-ओंग्लोंग समझौता किया तथा बोडो समस्या का भी समाधान किया।

********************

हमारा लक्ष्य है नागालैंड की शांति वार्ता सफल हो और वर्षों पुरानी नागालैंड की समस्या का सम्पूर्ण समाधान हो। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में गृह मंत्रालय नागालैंड की सभी भावनाओं से अवगत है। हम आपके सम्मान के अनुरूप समझौता करने के लिए आगे वार्ता करेंगे।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ने नागालैंड की सभी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में ठोस कदम उठाये हैं चाहे बजटरी प्रोविजन की बात हो, चाहे यहाँ के काउंसिल को अधिक अधिकार देना हो या नागालैंड के विकास में सबकी बराबर हिस्सेदारी की बात हो।

********************

जिस प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित की, देश का आर्थिक विकास सुनिश्चित किया और दुनिया भर में जिस प्रधानमंत्री का सम्मान होता है, ऐसे हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कांग्रेस द्वारा हुआ है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ।

********************

कांग्रेस के प्रवक्ता ने देश के प्रधानमंत्री के लिए जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, ये बयान कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं बल्कि राहुल गाँधी के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा ही ऐसी बातें की जा रही है।

********************

राहुल गाँधी जी, 2019 में भी आपने मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, नतीजा आपने देखा है। कांग्रेस पार्टी का विपक्ष का स्टेटस भी जाता रहा। आप 2024 का नतीजा देखिएगा राहुल गाँधी जी, कांग्रेस पार्टी दूरबीन से भी ढूंढने से नहीं मिलेगी। देश की जनता इसका हिसाब बैलेट बॉक्स के माध्यम से देगी।

********************

जिस भाषा का प्रयोग कांग्रेस पार्टी ने हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए किया है, हम वैसी भाषा का प्रयोग तो नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास मतदान का अधिकार है। इसलिए, आप भाजपा-एनडीपीपी को वोट देकर बताइये कि राजनीति में इतने नीचे स्तर पर गिरने का परिमाण क्या होता है?

********************

कांग्रेस पूरे नार्थ-इस्ट में मार्जिनालाइज्ड हो चुकी है। देश में कांग्रेस को कहीं भी सफलता नहीं मिल रही है। जब से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता बने, तब से कांग्रेस पार्टी के नेताओं का स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे जा रहा है।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के साढ़े 8 सालों में नॉर्थ-ईस्ट के सभी क्षेत्रों में हिंसा में लगभग 70 प्रतिशत की कमी आई है। पूर्वोत्तर में AFSPA के क्षेत्र को भी लगभग 60 प्रतिशत कम किया गया है।  नागालैंड में 7 जिले के 15 पुलिस स्टेशन को अशांत क्षेत्र अधिसूचना से मुक्त किया गया है।

********************

कांग्रेस सरकार के समय नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए 5 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च होता था लेकिन मोदी सरकार ने ने इतने ही समय में पूर्वूतर के लिए लगभग 7 लाख करोड़ रुपये आवंटित कर पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया है।

********************

2009-10 में नागालैंड को कांग्रेस की केंद्र सरकार ने केवल 1,300 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 2022-23 में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने नागालैंड को लगभग 4,800 करोड़ रुपये दिया है। नागालैंड को अपना दूसरा रेलवे स्टेशन धनसारी-शोखुवी रेलवे लाइन के साथ 100 से अधिक वर्षों के अंतराल के बाद श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में मिला है।

********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज सोमवार को नागालैंड के मोन टाउन में आयोजित भाजपा-एनडीपीपी की संयुक्त विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः डबल इंजन वाली भाजपा-एनडीपीपी की विकासोन्मुखी सरकार बनाने की अपील की कार्यक्रम में नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफ्यू रियो, राज्य सभा सांसद श्रीमती फान्गनॉन कोन्याक जी, चुनाव बहिष्कार को वापस लेकर डेमोक्रेटिक सिस्टम को स्ट्रेंथ करने वाले ईस्टर्न नगालैंड पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन (ENPO) के अध्यक्ष श्री संगताम, कोनयाक युनियन के अध्यक्ष श्री तिंगथोक कोनयाक, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और नॉर्थ-ईस्ट के भाजपा सह-प्रभारी श्री ऋतुराज सिन्हा, नागालैंड के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री नलिन कोहली सहित 9 विधानसभाओं से भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

 

श्री शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहली बार मोन टाउन आया हूँ और रात में यहीं रुकूंगा। मैं नागा समुदाय के जीवन जीने के पद्धति और उनके मजबूत चरित्र को गर्व से देख रहा हूँ और इसकी अनुभूति कर रहा हूँ। नागा समुदाय में विशेषकर महिलाओं का जो सम्मान है, उसकी देश भर में प्रशंसा होती है। इसलिए हमने श्रीमती फान्गनॉन कोन्याक जी को नागालैंड से पहली बार राज्य सभा का महिला सदस्य बनाया है। इस्टर्न नागालैंड का यह हिस्सा एक ज़माने में नेफा का हिस्सा हुआ करता था। आपलोगों की देशभक्ति के गुणगान को पूरा हिंदुस्तान सलाम करता है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समग्र नॉर्थ-ईस्ट में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। हमने ब्रू-रियांग से समझौता किया, सालों पुराने बोडो समस्या का समाधान किया और कार्बी-ओंग्लोंग का शांति समझौता किया। मैं समग्र नागालेंड की जनता को कहना चाहता हूँ कि हमारा लक्ष्य है नागालैंड की शांति वार्ता सफल हो और वर्षों पुरानी नागालैंड की समस्या का सम्पूर्ण समाधान हो। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में गृह मंत्रालय नागालैंड की सभी भावनाओं से अवगत है। हम आपके सम्मान के अनुरूप समझौता करने के लिए आगे वार्ता करेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि ईस्टर्न नगालैंड पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन (ENPO) के साथियों ने कुछ समय पहले इलेक्शन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। बहिष्कार के कारण भी योग्य थे लेकिन हमने उनके साथ चर्चा की, उनकी मांगों को समझा और उन्हें विश्वास दिलाया कि चुनाव के बाद नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफ्यू रियो जी के नेतृत्व में बनने वाली एनडीए की सरकार आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेगी। चाहे वह बजटरी प्रोविजन के संबंध में हो, चाहे यहाँ के काउंसिल को अधिक अधिकार देना हो या नागालैंड के विकास में सबकी बराबर हिस्सेदारी की बात हो - इन सभी समस्याओं का समाधान भाजपा-एनडीपीपी की सरकार करेगी। ईस्टर्न नागालैंड के सभी भाई-बहनों को मैं आश्वस्त करते हुए कहना चाहता हूँ कि भारत सरकार आपके साथ है। हमारे मुख्यमंत्री श्री नेफ्यू रियो जी ने भी कहा है कि जो भी तय होगा, हम उसका साथ देंगे। इसलिए, आपकी समस्याओं का समाधान बहुत दूर नहीं है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के साढ़े 8 सालों में नॉर्थ-ईस्ट के सभी क्षेत्रों में हिंसा में लगभग 70 प्रतिशत की कमी आई है। पूर्वोत्तर में AFSPA के क्षेत्र को भी लगभग 60 प्रतिशत कम किया गया है।  नागालैंड में 7 जिले के 15 पुलिस स्टेशन को अशांत क्षेत्र अधिसूचना से मुक्त किया गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे नार्थ-इस्ट में मार्जिनालाइज्ड हो चुकी है। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी को कहीं पर भी सफलता नहीं मिल रही है। मगर मेरे जैसे व्यक्ति के लिए और सार्वजनिक जीवन के स्तर के लिए जो लोग चिंता करते हैं, उन सभी के लिए यह चिंता का विषय है कि जब से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता बने, तब से कांग्रेस पार्टी के नेताओं का स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे जा रहा है। जिस प्रधानमंत्री जी ने देश के 80 करोड़ गरीबों के जीवन में खुशहाली लाई, देश की सुरक्षा सुनिश्चित की, देश का आर्थिक विकास सुनिश्चित किया और दुनिया भर जिस प्रधानमंत्री का सम्मान होता है, ऐसे हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग हुआ है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, मैं तो समझ रहा हूँ कि यह बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं है, ये बात कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा ये बात देश की जनता के सामने की जा रही है। मगर मैं राहुल गाँधी जी को कहना चाहता हूँ कि 2019 में भी आपने मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, नतीजा आपने देखा है। कांग्रेस पार्टी का विपक्ष का स्टेटस भी जाता रहा। जिस प्रकार की भाषा कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता द्वारा इस्तेमाल की गई है और देश भर से जनता से जिस प्रकार के रिएक्शन रहे हैं, आप 2024 का नतीजा देखिएगा राहुल गाँधी जी, कांग्रेस पार्टी दूरबीन से भी ढूंढने से नहीं मिलेगी। देश की जनता इसका हिसाब बैलेट बॉक्स के माध्यम से देगी।

 

श्री शाह ने कहा कि मैं नागालैंड की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि जिस भाषा का प्रयोग कांग्रेस पार्टी ने हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए किया है, हम वैसी भाषा का प्रयोग तो नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास मतदान का अधिकार है। इसलिए, आप भाजपा-एनडीपीपी को वोट देकर इस अभद्र भाषा का विरोध कर सकते हैं, उन्हें जरूर बता सकते हैं कि राजनीति में इतने नीचे स्तर पर गिरने का परिमाण क्या होता है?

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब केंद्र में थी तो नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए 5 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च होता था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इतने ही समय में पूर्वूतर के लिए लगभग 7 लाख करोड़ रुपये आवंटित कर पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का काम किया है। 2009-10 में नागालैंड को कांग्रेस की केंद्र सरकार ने केवल 1,300 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 2022-23 में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने नागालैंड को लगभग 4,800 करोड़ रुपये दिया है। नागालैंड के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बैंक एकाउंट नहीं थे लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद नागालैंड के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 3.50 लाख परिवार के बैंक एकाउंट खुले।

 

श्री शाह ने कहा कि नागालैंड को अपना दूसरा रेलवे स्टेशन धनसारी-शोखुवी रेलवे लाइन के साथ 100 से अधिक वर्षों के अंतराल के बाद श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में मिला है। यहाँ लगभग 4,126 करोड़ रुपये की लागत से 266 किमी के 15 नेशनल हाइवे बनाने को श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अप्रूव कर दिया है। इसके साथ ही 53 इन्फ्रास्ट्रक्चर की योजनाओं को भी केंद्र सरकार ने अप्रूव किया है और रियो जी इसे आगे बढ़ा रहे हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नागालैंड में लगभग 14 लाख लोगों को पांच किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त में दिया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत नागालैंड में लगभग 2.18 लाख परिवारों को नल से जल का कनेक्शन दिए जाने का प्रस्ताव है जिसकी शुरुआत हो चुकी है। आयुष्मान भारत योजना से राज्य के लगभग 3 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। नागालैंड के लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से लोंगलेंग में एक अत्याधुनिक आयुर्वेदिक महाविद्यालय की स्थापना हो रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नागालैंड में लगभग 1.40 लाख शौचालय बन चुके हैं। पीएम आवास योजना के तहत नागालैंड में लगभग 55,000 से अधिक लोगों को घर दिया गया। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राज्य के लगभग 2.10 लाख किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिए जा रहे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि नागालैंड में तीन नए तीन नए हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स निर्माण की प्रक्रिया में है। यहाँ लगभग 120 एकड़ भूमि में 20 मेगावाट के ग्रीनफील्ड और सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण शुरू हो गया है। दोयांग हाइड्रो पावर स्कीम में सीप्लेन से वाटर एयरोड्रम परियोजना को अप्रूवल दिया गया है। भाजपा और एनडीपीपी ने अपने घोषणापत्र में नागालैंड के विकास के लिए कई घोषणाएं की हैं। मैं एक बात जरूर कहना चाहता हूँ कि मेरे साथ ENPO के साथियों ने जो बात की है और जो भी बातें तय होगी, उस हर एक चीज को पूरा करने का आश्वासन भारत सरकार का है। हमने उन्हें कहा है कि ENPO की सभी फीलिंग्स को हम चर्चा करके जमीन पर उतारने का काम करेंगे। मैं आप सबसे अपील करता हूँ कि आप भाजपा-एनडीपीपी के यहाँ के सभी 9 उम्मीदवारों को विजयी बनायें और राज्य में एक बार पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनायें।

 

***************************

To Write Comment Please Login