Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public meetings in Telangana


by Shri Amit Shah -
26-11-2023

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना के नारायणपेट, मुलुगु और यदाद्रि भुवनगिरि में आयोजित विशाल रैलियों में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

तेलंगाना में भाजपा को जनता का अपार प्यार और समर्थन को मिल रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा इस बार तेलंगाना में शानदार जीत दर्ज करेगी।

*************

केसीआर की भ्रष्टाचारी कार को गैरेज में भेजने का समय आ गया है।

*************

कांग्रेस को वोट मतलब बीआरएस को वोट

*************

2014 में कांग्रेस के 7 MLA, 2015 में 34 MLC और 2018 में 12 MLA KCR की पार्टी में शामिल हुए

*************

कांग्रेसी विधायक बिना गारंटी के चाइनीज माल हैं, इनका भरोसा नहीं, यह कभी भी बीआरएस में शामिल हो सकते हैं।

*************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज रविवार को तेलंगाना में नारायणपेट (मकथल विधान सभा), मुलुगु (मुलुग विधान सभा) और यदाद्रि भुवनगिरि (भोंगिर विधान सभा) में आयोजित विशाल रैलियों में भाजपा की विजय का शंखनाद करते हुए भ्रष्टाचार, कुशासन और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली केसीआर सरकार और कांग्रेस पर जम कर हमला बोला। उन्होंने तेलंगाना की जनता से राज्य में सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के प्रति सदैव समर्पित रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

श्री शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव केवल एक विधायक या सरकार का बनाने के लिए नहीं है, बल्कि तेलंगाना के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है। केसीआर और उनके मंत्रियों ने 10 साल तक बेहिसाब भ्रष्टाचार कियाकेसीआर सरकार में उनके कैडरों, विधायकों द्वारा जबरन भूमि कब्जा करना, काली मिट्टी व बालू के अवैध खनन जैसी कई गतिविधियां की गई। केसीआर ने जनता से किया गया कोई वादा पूरा नहीं किया। 100 बेड का अस्पताल, डिग्री कॉलेज और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं किया। बीआरएस सरकार ने क्षेत्र के बुनकरों के लिए कोई काम नहीं किया, भाजपा की सरकार बनने पर बुनकरों के लिए नारायणपेट में टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मछुआरों के लिए मंत्रालय बनाया, लेकिन केसीआर ने मछुआरों के लिए कुछ नहीं किया, भाजपा की सरकार बनी तो मछुआरों के लिए 1 हजार करोड़ की लागत से तट का निर्माण किया जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा सरकार बनने के बाद बेकार पड़ी संगम बांदा परियोजना की क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। केसीआर सरकार ने उत्कूर मंडल में 110 सिंचाई टैंक बनाने का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं हुआ। अब यह सिंचाई योजना भाजपा सरकार पूरा करेगी। केसीआर कालेश्वरम प्रोजेक्ट की बात करते हैं लेकिन केसीआर और केटीआर ने कालेश्वरम में भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं किया। तेलंगाना में भाजपा सरकार बनने पर बीमा योजना को भी सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। अगर केसीआर को हटाना है तो कांग्रेस को वोट न दें, क्योंकि अगर कांग्रेस को वोट दिया तो उनके विधायक बीआरएस में जाकर शामिल हो जाएंगे। कांग्रेस और बीआरएस ने आपस मे समझौता किया है, कांग्रेस तेलंगाना में केसीआर को मुख्यमंत्री बनाएगी और केसीआर राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाएंगे। अगर केसीआर को हटाना है तो जनता के पास एक मात्र विकल्प है कि मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनाएं। कांग्रेस के विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी विधायक बिना गारंटी के चाइनीज माल हैं, इनका भरोसा नहीं, यह कभी भी बीआरएस में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने तेलंगाना की जनता को आश्वासन दिया कि भाजपा की प्रदेश में सरकार बनते ही भाजपा पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को ही मुख्यमंत्री बनाएगी।

 

श्री शाह ने कहा कि भाजपा नई तय किया है कि मडीगा को अनुसूचित जाति में वर्टिकल कोटा देने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तेलंगाना में गरीबी रेखा से नीचे महिलाओं को 1 साल में 4 गैस सिलिंडर निःशुल्क दिए जाएंगे। भाजपा ने तय किया है कि 17 सितंबर को तेलंगाना विमोचन दिवस राज्य के उत्सव की तरह मनाया जाएगा। बीआरएस पार्टी ओवैसी से डरती है। बीआरएस का चुनाव चिन्ह एम्बेसडर गाड़ी है लेकिन इसका स्टिरिंग ओवैसी के पास है। तेलंगाना में बनने वाली भाजपा सरकार केसीआर सरकार द्वारा दिए जा रहे 4% मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर के एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण में बढ़ोत्तरी करेगी। केसीआर की भ्रष्टाचारी कार को गैरेज में भेजने और BRS को VRS देने का समय आ गया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुलुगु जिले में समक्का सरक्का के नाम पर आदिवासी विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की है लेकिन अगर बीआरएस वापस आती है तो वो इस विश्वविद्यालय के लिए ज़मीन नही देगी। भाजपा की सरकार का गठन होने पर विश्वविद्यालय के लिए जमीन के साथ 300 करोड़ रुपये की ग्रांट भी दी जायेगी। देवी समक्का सरक्का के नाम पर संग्रहालय बनाने के कार्य की शुरुआत भी भाजपा सरकार ने की है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने आदिवासी उत्पादों के बिक्री के लिए स्टॉल लगा कर उन उत्पादों को GI Tagging (जीआई टैगिंग) देकर पूरे विश्व में मुलुगु के उत्पादकों को प्रसिद्ध किया है। मोदी सरकार ने आदिवासी छात्रों के लिए पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप योजना बनाई थी जिसको केसीआर ने तेलंगाना के विश्वविद्यालयों में मान्यता नही दी, जिससे गरीब आदिवासी बच्चों का अधिकार छिन गया, लेकिन भाजपा की सरकार आने पर पूरे तेलंगाना राज्य मे केंद्र की आदिवासी स्कॉलरशिप को लागू किया जाएगा। मुलुगु जिले मे बीआरएस पार्टी जंगल में पोडू पट्टे के लिए आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय के बीच कलह कराने का काम कर रही हैं जबकि भाजपा की सरकार आने पर आदिवासी, गैर आदिवासी एवं बंजारा समुदायों को जंगल में पोडू पट्टा देकर इस कलह को समाप्त करके सबको सम्मानित किया जाएगा।

           

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही आदिवासी विरोधी रही है, कांग्रेस ने 70 साल में एक भी बार आदिवासी समुदाय से किसी को राष्ट्रपति पद दिया परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति बनाने का कार्य किया है। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को आदिवासी गौरव दिन के रूप में मनाने का काम करके देश के सभी आदिवासी भाइयों-बहनों को गौरवान्वित किया है। देश में सबसे ज्यादा आदिवासी समुदाय से सांसद, मंत्री, और विधायक भी भारतीय जनता पार्टी ने बनाए हैं। कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है। कांग्रेस के सम्पूर्ण शासन में आदिवासी मंत्रालय अलग नहीं था, भारतीय जनता पार्टी के नेता स्व0 श्री अटल विहारी वाजपेयी जी ने पहली बार आदिवासी मंत्रालय अलग से बनाने का कार्य किया। कांग्रेस कार्यकाल में 2013-14 में आदिवासी मंत्रालय का बजट ₹24 हजार करोड़ था जिसको मोदी जी ने ₹1 लाख 25 हजार करोड़ किया है। भाजपा ने 740 से ज्यादा एकलव्य विद्यालय बनाकर आदिवासी बच्चों के सुचारु रूप से पढ़ने की व्यवस्था की है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार ने आदिवासी समुदाय के 1 करोड़ से ज्यादा घरों मे नल से जल पहुंचाया, 50 लाख परिवारों को घर प्रदान किए और 1.5 करोड़ घरों में शौचालय बनाए। भाजपा सरकार 1 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष ₹6 हजार की सहायता प्रदान करती है। तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर इसे प्रतिवर्ष ₹12 हजार किया जाएगा और पेपर मिल की शुरुआत भी की जाएगी।

 

श्री शाह ने सभा के अंत में जनता से कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी है और वहां मंदिर का निर्माण जोरों-शोरों से चल रहा है। 22 जनवरी को वहां रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर राज्य की जनता को निशुल्क राम मंदिर के दर्शन कराये जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की, कि जनता कमल के निशान पर वोट दे भाजपा प्रत्याशी को जिताएं और 2024 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को विजयी बनाएं।

 

*********************

 

To Write Comment Please Login