Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing "Vijay Sankalp Rally" in Kolhapur (Maharashtra)


by Shri Amit Shah -
19-02-2023

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा कोल्हापुर, महाराष्ट्र में आयोजित विजय संकल्प रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

2024 का चुनाव महान भारत और समृद्ध भारत की रचना का चुनाव है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह चुनाव भाजपा - शिव सेना साथ मिल कर लड़ेगी। हमें इस बार बहुमत नहीं बल्कि संपूर्ण विजय चाहिए। महाराष्ट्र की सभी 48 की 48 लोक सभा सीटों पर भाजपा - शिव सेना युति को विजयश्री दिलानी है।

*********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत साढ़े 8 वर्षों में देश की प्रगति, सुरक्षा, शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत की है, इसलिए हमारे खिलाफ सभी लोग बचे-खुचे लोग इकट्ठे आने वाले हैं लेकिन जीत हमारी होगी, जीत विकास की होगी।

*********************

जिस पार्टी के पास देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की टीम हो, उसे कोई पराजित नहीं कर सकता। परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले अथक परिश्रमी कार्यकर्ताओं की श्रृंखला और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा निर्णायक नेतृत्व - ये मणिकांचन योग किसी और पार्टी के पास नहीं है।

*********************

2019 में हमने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस जी के चेहरे पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा था। जनता ने हमें पूर्ण बहुमत भी दिया लेकिन नतीजे आने के बाद कुर्सी की लालच में सारे सिद्धांतों को तिलांजलि देते हुए वे शरद पवार जी के क़दमों में जाकर बैठ गए।

*********************

हमें सत्ता का तनिक भी लोभ नहीं है। हमने कभी भी सत्ता के लिए सिद्धांतों की बलि नहीं चढ़ाई। हिंदू हृदय सम्राट पूज्य बाला साहब की पार्टी शरद पावर जी के चरणों में बैठ गई थी। समय ने करवट ली, आज असली शिव सेना धनुष-बाण के साथ मजबूती से भाजपा के साथ खड़ी है।

*********************

हमारे लिए महाराष्ट्र का हित सर्वोपरि है। एकनाथ शिंदे जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम भाजपा के सभी विधायकों ने किया है और बाला साहब के विरोधियों को सबक सिखाया है। कुटिल कुबुद्धि से राजनीति और कुछ क्षण के लिए सत्ता को तो हथियाया जा सकता है लेकिन जब चुनाव के रण में आना होगा तो साहस, शौर्य और परिणाम ही काम आता है।

*********************

देश में जब भाजपा की सरकार आती है तो देश की अर्थव्यस्था आगे बढ़ती है लेकिन जब कांग्रेस की सरकार आती है तो आर्थिक अस्थिरता फैलती है। य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत 11वें स्थान से 6 पायदान ऊपर की छलांग लगाते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनी है।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कृतित्व से यह सिद्ध किया है कि सांस्कृतिक विरासत को संभालना और आधुनिक भारत बनाना - दोनों एक साथ संभव है, इसमें कोई विरोधाभास नहीं है।

*********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज रविवार को अपने महाराष्ट्र प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन प्रदेश भाजपा कार्यालय, कोल्हापुर में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इसमें 12 विधान सभाओं से भाजपा के बूथ और शक्ति केंद्र के सभी कार्यकर्ता आये थे। साथ ही, कोल्हापुर और आसपास के संसदीय क्षेत्रों से भाजपा के सांसद, विधायक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़णवीस, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री चंद्रकांत पाटिल, राज्य सभा सांसद श्री धनंजय महादिक, कोल्हापुर से भाजपा सांसद संजय मांडलिक, पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश जी भी उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती है। उन्होंने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना कर गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का आगाज किया था। आज का दिन अत्यंत ही शुभ दिन है। आज सुबह पुणे के पास अंबेगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज जी के इतिहास को दर्शाने वाले शिवसृष्टि पार्क के पहले चरण का लोकार्पण हुआ है। बाबासाहेब पुरंदरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रामाणिक इतिहास का प्रसार कर एक महान कार्य किया था। उनके अनुसंधान के आधार पर छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की सभी यादों को समाहित करते हुए यह प्रेरणादायी स्थल बनाया गया है। आप सब जब भी पुणे जाएँ तो इस जगह जरूर जाएँ। मैंने आज माँ अंबाबाई का आशीर्वाद भी लिया है। जब-जब मैंने माँ का आशीर्वाद लिया है, भाजपा को यश मिला है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं 2024 में भाजपा के संपूर्ण विजय अभियान के लक्ष्य के साथ आज यहाँ आया हूँ। 2024 का चुनाव भाजपा - शिव सेना साथ में मिल कर लड़ेगी और हमारे सामने सभी बचे-खुचे लोग सब इकट्ठे होकर लड़ेंगे। 2024 का चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है, यह भाजपा की फिर से दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि आने वाले चुनाव में भाजपा की विजय महान भारत और समृद्ध भारत की रचना का चुनाव है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 9 वर्षों में देश में हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश की प्रगति, सुरक्षा, शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत की है, इसलिए हमारे खिलाफ सभी लोग इकट्ठे आने वाले हैं लेकिन मैं किंचित भी इससे चिंतित नहीं हूँ क्योंकि जिस पार्टी के पास आप जैसे देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की टीम हो, उसे कोई पराजित नहीं कर सकता। परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले अथक परिश्रमी कार्यकर्ताओं की श्रृंखला और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा निर्णायक नेतृत्व - ये मणिकांचन योग किसी और पार्टी के पास नहीं है। हम लोक संपर्क और लोक संग्रह के सूत्र पर काम करने वाले लोग हैं। हम जन-जन के कल्याण के लिए काम करने वाले लोग हैं। इसलिए जहाँ एक बार जनता हम पर विश्वास व्यक्त करती है तो बार-बार जनता हमें ही चुनती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2004 से 2014 के कालखंड के कारण पूरे देश में निराशा और हताशा का माहौल फ़ैल गया था। उस दौरान कांग्रेस की यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था और मंत्रिमंडल का हर मंत्री अपने आप को प्रधानमंत्री मानता था। आंतरिक और बाह्य सुरक्षा दोनों खतरे में थी और अर्थव्यस्था के सारे मानदंड नीचे की ओर जा रहे थे। पूर्वोत्तर अलगाववाद की आग में झुलस रहा था, वहां ध्वजवंदन करना भी दुश्वार हो गया था, नक्सल प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद हो गए थे, जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकी हमले हो रहे थे, वहां सारे उद्योग-धंधे बंद हो गए थे। देश में अराजकता और अव्यवस्था चरम पर थी। दुनिया में भारत का सम्मान भी दाव पर लग गया था। ऐसी स्थिति में देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी जी में अपना विश्वास देखा और भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देते हुए श्री नरेन्द्र मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान किया। इसके बाद से देश ने हर क्षेत्र में परिवर्तन की एक नई कहानी देखी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पॉलिसी पैरालिसिस ख़त्म हुआ और निर्णायक नेतृत्व का अभ्युदय हुआ।

 

श्री शाह ने कहा कि 2014 से अब तक का कालखंड विकास की अनंत यात्रा का कालखंड रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने शपथ लेते समय कहा था कि उनकी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार होगी और पिछले साढ़े आठ वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री जी उसे अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है। पिछले साढ़े 8 वर्षों में लगभग 9 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया, लगभग 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया, गरीबों के लिए लगभग तीन करोड़ से अधिक घर बनाए गए, देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया गया, 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है, कोरोना काल में सभी देशवासियों के लिए मुफ्त में वैक्सीन की डबल डोज और बूस्टर डोज उपलब्ध कराई गई और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ढाई सालों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में हर महीने पांच किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार सुरक्षा के मामले में देश की स्वतंत्र नीति बनी। हमने पड़ोसी देशों के साथ-साथ दुनिया के अन्य सभी देशों से अच्छे संबंध पर बल दिया लेकिन यह भी सुनिश्चित किया कि यदि कोई हमारी सीमा की ओर बुरी निगाह से देखता है तो उसे इसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। उरी और पुलवामा में सीमा पार आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला किया गया लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी के निर्णायक नेतृत्व में हमारे वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके इसका करारा जावाब दिया।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का मामला सैकड़ों वर्षों से लंबित चला आ रहा था लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का भी शिलान्यास हुआ है और बहुत जल्द ही हमारे सामने यह अपने दिव्यतम स्वरूप में होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसके साथ-साथ औरंगजेब द्वारा ध्वस्त किये गए बाबा विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार कर इसका लोकार्पण किया है, उज्जैन महाकाल के परिसर को दिव्य बनाया गया है, सोमनाथ दादा के मंदिर का भी पुनर्विकास हो रहा है, गुजरात में शक्ति पीठ को भी पुनर्जीवित किया गया है और केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का भी पुनरुद्धार हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कृतित्व से यह सिद्ध किया है कि सांस्कृतिक विरासत को संभालना और आधुनिक भारत बनाना - दोनों एक साथ संभव है, इसमें कोई विरोधाभास नहीं है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने के आजादी दी है। भाजपा की राज्य सरकारें कॉमन सिविल कोड की दिशा में आगे बढ़ी है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति हुई है और भारत माता का मुकुट मणि जम्मू-कश्मीर सही अर्थों में भारत का अभिन्न अंग बना है। अब जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई जुदा नहीं कर सकता। एनसीपी, कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, तृणमूल - सब ने धारा 370 को हटाने का विरोध किया था। इन लोगों ने धमकी दी थी कि धारा 370 को हटाया गया तो जम्मू-कश्मीर में खून की नदियाँ बहेगी लेकिन वहां किसी की पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं हुई। आज वहां विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।

 

श्री शाह ने कहा कि 2014 और 2019 में देश की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए दो बार हमें पूर्ण जनादेश दिया है और प्रधानमंत्री जी ने 70 साल के काम को 9 साल से भी कम समय में कर के दिखाया है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को दुनिया का मैन्युफेक्चरिंग हब बनाया है, मेक इन इंडिया की पॉलिसी लॉन्च की है, कृषि क्षेत्र का विकास किया है, अंतरिक्ष क्षेत्र का कायाकल्प किया है, नई ड्रोन पॉलिसी बनाई है, भारत को स्टार्ट-अप का हब बनाया है, देश के कई राज्यों में डिफेंस कॉरिडोर बनाया है, पीएम गति शक्ति और पीएलआई जैसी योजनायें क्रियान्वित की हैं और भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनाया है। 2004 में देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी और अगले 10 वर्षों तक एक अर्थशास्त्री के प्रधानमंत्री रहने के बावजूद इसमें एक स्थान की भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई। यहाँ तक की कांग्रेस के एक प्रवक्ता इसे अपनी उपलब्धि बताते नहीं थकते थे कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने देश के अर्थतंत्र को 11वें स्थान से एक पायदान भी नीचे नहीं जाने दिया। विगत साढ़े 8 वर्षों में ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को 11वें स्थान से 5वें स्थान पर प्रतिष्ठित किया है। स्पष्ट है कि देश में जब भाजपा की सरकार आती है तो देश की अर्थव्यस्था आगे बढ़ती है लेकिन जब कांग्रेस की सरकार आती है तो आर्थिक अस्थिरता फैलती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में सारा व्यवधान दूर हो गया है। हमें यहाँ की 48 की 48, सभी लोक सभा सीटें जीतनी है। 2019 में हमने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस जी के चेहरे पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा था। हर कार्यक्रम में बड़ी फोटो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की और छोटी फोटो उद्धव जी की लगी होती थी। सभी सार्वजनिक मंच से देवेंद्र फड़णवीस जी को मुख्यमंत्री बनाने की बात की जा रही थी। जनता ने हमें पूर्ण बहुमत भी दिया लेकिन नतीजे आने के बाद कुर्सी की लालच में सारे सिद्धांतों को तिलांजलि देते हुए वे शरद पवार जी के क़दमों में जाकर बैठ गए। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि हमें सत्ता का तनिक भी लोभ नहीं है। हमने कभी भी सत्ता के लिए सिद्धांतों की बलि नहीं चढ़ाई। हिंदू हृदय सम्राट पूज्य बाला साहब की पार्टी शरद पावर जी के चरणों में बैठ गई थी। समय ने करवट ली, आज असली शिव सेना धनुष-बाण के साथ मजबूती से भाजपा के साथ खड़ी है। हमें सत्ता का मोह नहीं है, हमारे लिए महाराष्ट्र का हित सर्वोपरि है। एकनाथ शिंदे जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम भाजपा के सभी विधायकों ने किया है और बाला साहब के विरोधियों को सबक सिखाया है।

 

श्री शाह ने कहा कि गत चुनाव में भाजपा - शिव सेना गठबंधन को लोक सभा की 48 में से 42 सीटों पर जीत मिली थी। हमें इस बार बहुमत नहीं बल्कि संपूर्ण विजय चाहिए। कुटिल कुबुद्धि से राजनीति और कुछ क्षण के लिए सत्ता को तो हथियाया जा सकता है लेकिन जब चुनाव के रण में आना होगा तो साहस, शौर्य और परिणाम ही काम आता है। भाजपा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महान भारत और समृद्ध भारत की रचना का लक्ष्य लेकर चली है। जब 2047 में भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा, तब हर क्षेत्र में भारत सर्वप्रथम हो, इस लक्ष्य की नींव हमें अभी डालनी है। भाजपा के हम सभी कार्यकर्ताओं को एक और बार पराक्रम की पराकाष्ठा करनी है और पुरुषार्थ कर महाराष्ट्र में जनता के आशीर्वाद से भाजपा - शिव सेना युति को संपूर्ण विजय दिलानी है ताकि भारत विश्वगुरु के रूप में दुनिया में प्रतिष्ठित हो सके।

 

*********************

To Write Comment Please Login