भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा पुणे, महाराष्ट्र में कौशल विकास अभियान समारोह में दिए गए संबोधन के मुख्य अंश


05-06-2016
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा पुणे, महाराष्ट्र में कौशल विकास अभियान समारोह में दिए गए संबोधन के मुख्य अंश

कौशल विकास अभियान मोदी सरकार का एक ऐसा प्रयास है जो देश की ताकत को एक दिशा में आगे ले जाने का काम कर रही है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में, हमारी सरकार का मुख्य फोकस देश के युवा, उनका कौशल विकास और गरीबी उन्मूलन पर है: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने देश के युवाओं को जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रियेटर बनने की प्रेरणा दी है: अमित शाह
*********
आजादी से लेकर अब तक किसी सरकार को यह ध्यान नहीं आया कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट कर उनकी ताकत को देश के नवनिर्माण में झोंका जाए: अमित शाह
*********
हमारा मानना है कि जब तक युवाओं का कौशल विकास नहीं किया जाता, जब तक उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष नहीं किया जाता, तबतक देश से बेरोजगारी की समस्या पूरी तरह से ख़त्म नहीं हो सकती: अमित शाह
*********
हमारी सरकार का काम युवाओं को केवल प्रशिक्षण देकर छोड़ देना नहीं है बल्कि स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा बैंक योजना और मेक इन इंडिया के माध्यम से उन्हें रोजगार प्रदान करना है, उनके भविष्य को संवारना है: अमित शाह
*********
आज से 40-50 वर्षों बाद जब देश का इतिहास लिखा जाएगा तो देश को बदल देनेवाली 2-3 योजनाओं में से एक योजना ‘मेक इन इंडिया’ होगी: अमित शाह
*********
प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने जीडीपी को पहली बार एक मानवीय दृष्टिकोण दिया है, हमने जीडीपी को सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण और ग्रामोत्थान से जोड़ा है: अमित शाह
*********
हमने विकास को जन-कल्याण से जोड़ा है, हमारा मकसद इन जनोपयोगी
योजनाओं के द्वारा विकास के दौर में पीछे छूट गए गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े, मजदूर एवं युवाओं को सशक्त बनाना है: अमित शाह
*********
यह हम सबका दायित्त्व बनता है कि हम गाँव, गरीब, किसान, युवा, दलित, पिछड़े और मजदूरों के जीवन उत्थान के लिए शुरू की गई इन अच्छी योजनाओं को एक पॉजिटिव एप्रोच के साथ जनता तक ले जाएँ ताकि यह देश विकास के पथ पर इसी तरह आगे बढ़ता रहे: अमित शाह
*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज, रविवार को पुणे, महाराष्ट्र में कौशल विकास अभियान समारोह को संबोधित किया और देश के युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई कौशल विकास योजना समेत अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

bjp_national_president_shri_amit_shah_inaugurating__addressing_pramod_mahajan_kaushal_vikas_abhiyan_in_pune_maharashtra_on_june_05_2016

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कौशल विकास अभियान मोदी सरकार का एक ऐसा प्रयास है जो देश की ताकत को एक दिशा में आगे ले जाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को अस्थिरता के कालखंड से बाहर निकालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य फोकस देश के युवा, उनका कौशल विकास और गरीबी उन्मूलन पर है। श्री शाह ने कहा कि यह देश युवाओं का देश है, एक युवा देश काफी सौभाग्य की बात होती है लेकिन पिछली कांग्रेस सरकारों की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी की विकराल समस्या पैदा हुई और युवा देश की ताकत नहीं बन पाए। उन्होंने कहा कि इस समस्या के पूर्ण समाधान के लिए एक अलग सोच, एक व्यापक दृष्टिकोण वाली रणनीति और एक दृढ़ राजनीतिक ईच्छाशक्ति की जरूरत थी और हमें यह गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी में ये सभी खूबियाँ कूट-कूट कर भरी हुई है।

bjp_national_president_shri_amit_shah_inaugurating__addressing_pramod_mahajan_kaushal_vikas_abhiyan_in_pune_maharashtra_on_june_05_2016

श्री शाह ने कहा कि हमारा मानना है कि जब तक युवाओं का कौशल विकास नहीं किया जाता, जब तक उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष नहीं किया जाता, तबतक देश से बेरोजगारी की समस्या पूरी तरह से ख़त्म नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बेरोजगारी को दूर करने के उपायों के साथ-साथ कृषि पर भी निर्भरता कम करने के लिए कई कदम उठाये हैं और अब इसके सुखद परिणाम में मिलने शुरू हो गए हैं।

bjp_national_president_shri_amit_shah_inaugurating__addressing_pramod_mahajan_kaushal_vikas_abhiyan_in_pune_maharashtra_on_june_05_2016

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश बेरोजगारी दूर करने का एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं को नैशनल स्किल डिवेलपमेंट स्कीम के तहत प्रशिक्षित किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अगले तीन वर्षों में दस लाख ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना है, देश भर में लगभग 1100 से ज्यादा आईटी आई संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का काम युवाओं को केवल प्रशिक्षण देकर छोड़ देना नहीं है बल्कि स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा बैंक योजना और मेक इन इंडिया योजनाओं के माध्यम से उन्हें रोजगार प्रदान करना है, उनके भविष्य को संवारना है।

bjp_national_president_shri_amit_shah_inaugurating__addressing_pramod_mahajan_kaushal_vikas_abhiyan_in_pune_maharashtra_on_june_05_2016

भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र की पिछली कांग्रेस एंड कंपनी की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी से लेकर अब तक किसी सरकार को यह ध्यान नहीं आया कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट कर उनकी ताकत को देश के नवनिर्माण में झोंका जाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्किल डेवेलपमेंट के लिए अलग से एक मंत्रालय का गठन किया और स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा बैंक योजना और मेक इन इंडिया जैसी आउट ऑफ़ द बॉक्स योजनाओं के माध्यम से इसे संवर्द्धित किया।

मेक इन इंडिया की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्री शाह ने कहा कि आज से 40-50 वर्षों बाद जब देश का इतिहास लिखा जाएगा तो देश को बदल देनेवाली 2-3 योजनाओं में से एक योजना ‘मेक इन इंडिया’ होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आयात के बजाय देश में मैनुफेक्चरिंग पर ज्यादा जोर दिया है और इसी का परिणाम है कि 250 से ज्यादा विदेशी कंपनियां मेक इन इंडिया योजना के तहत भारत आ चुकी हैं।

स्टार्ट अप इंडिया की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने देश के युवाओं को जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रियेटर बनने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया योजना इसी तरह का एक उदाहरण है, देश में कई युवा नौकरी की तलाश के बजाय अपने स्टार्ट अप के जरिये कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस कांसेप्ट को अच्छी तरह से क्रियान्वयित कर रही है।

bjp_national_president_shri_amit_shah_inaugurating__addressing_pramod_mahajan_kaushal_vikas_abhiyan_in_pune_maharashtra_on_june_05_2016

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्टैंड अप इंडिया योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय की कल्पना से उदित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हर राष्ट्रीयकृत बैंकों के हर ब्रांच से 10-10 आदिवासी और दलित युवाओं को स्टार्टअप के लिए बिना गारंटी के लोन दिए जाने का प्रावधान किया गया है जिससे लाखों दलित और आदिवासी युवा लाभान्वित हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हर साल तीन करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 3.80 लाख युवाओं को लगभग एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।

श्री शाह ने कहा कि इन सभी योजनाओं की सफलता एक मजबूत अर्थव्यवस्था पर निर्भर करती है और इस तरफ से भी हमें निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि देश की जनता ने सलामत और मजबूत हाथों में भारत की बागडोर सौंपी है। उन्होंने कहा कि पिछली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.9% रही, केंद्र में हमारे सत्ता के आने के बाद से हम लगातार विश्व की सबसे तेज गति से विकास करनेवाली अर्थव्यवस्था बने हुए हैं। उन्होंने वर्ष 2015 में अर्जित उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि 2015 में देश में आजादी के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा यूरिया खाद का उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए गए, सबसे ज्यादा कोयले का उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन हुआ, सबसे ज्यादा मात्रा में बड़े बंदरगाहों से सामान की आवाजाही हुई, सबसे ज्यादा रेलवे पूंजी लागत में बढ़ोत्तरी हासिल की गई, सबसे ज्यादा नए राजमार्गों का निर्माण किया गया, सबसे ज्यादा मोटर गाड़ी का उत्पादन किया गया, सबसे ज्यादा साफ्टवेयर का निर्यात किया गया और सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा का भंडार अर्जित किया गया। उन्होंने कहा कि हमने महंगाई के साथ-साथ वित्तीय और राजकोषीय घाटे को भी काबू करने में सफलता पाई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने जीडीपी को पहली बार एक मानवीय दृष्टिकोण दिया है, हमने जीडीपी को सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण और ग्रामोत्थान से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमने दो वर्षों में ही पांच करोड़ गरीब माताओं को फ्री गैस कनेक्शन देकर उन्हें सशक्त बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गैस सब्सिडी को सीधे जन-धन अकाउंट से जोड़कर हमने लगभग 15000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार को ख़त्म किया, इसी तरह प्रधानमंत्री जी के एक अपील पर देश के एक करोड़ लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी छोड़ी। उन्होंने कहा कि इस तरह के पहल से हम देश के हर गरीब तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं।

bjp_national_president_shri_amit_shah_inaugurating__addressing_pramod_mahajan_kaushal_vikas_abhiyan_in_pune_maharashtra_on_june_05_2016

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र भाई मोदी खुद हर 15 दिन में काउन्सिल ऑफ़ मिनिस्टर्स के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हैं और हर राज्य के मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट सचिव के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इन योजनाओं पर चर्चा करते हैं। श्री शाह ने कहा कि हमने विकास को जन-कल्याण से जोड़ा है, हमारा मकसद इन जनोपयोगी योजनाओं के द्वारा विकास के दौर में पीछे छूट गए गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े, मजदूर एवं युवाओं को सशक्त बनाना है।

भाजपा अध्यक्ष ने देश के युवाओं, कार्यकर्ताओं, जन - प्रतिनिधियों और मीडिया वर्गों का आह्वान करते हुए कहा कि यह हम सबका दायित्त्व बनता है कि हम गाँव, गरीब, किसान, युवा, दलित, पिछड़े और मजदूरों के जीवन उत्थान के लिए शुरू की गई इन अच्छी योजनाओं को एक पॉजिटिव एप्रोच के साथ जनता तक ले जाएँ ताकि यह देश विकास के पथ पर इसी तरह आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि विपक्ष के भ्रामक और बेबुनियाद दुष्प्रचारों को दरकिनार करते हुए समाज के कल्याण और देश के विकास के लिए बनाई गई इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं और उन्हें भारत की इस विकास यात्रा का भागीदार बनाएं। उन्होंने कहा कि हम इसी तरह गरीबों की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए उत्साह और लगन के साथ काम करते रहेंगें।

(इंजी. अरुण कुमार जैन)
कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login