भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा केरल के पथनमथिता, कोट्टायम और परावूर की रैली में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु


05-05-2016
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा केरल के पथनमथिता, कोट्टायम और परावूर की रैली में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

आखिर किसके इशारे पर हेलीकॉप्टर की फील्ड ट्रायल देश की बजाय विदेश में कराये गए, आखिर क्यों टेंडर को ओरिजिनल मैनुफेक्चरिंग कंपनी की जगह दलाली करने वाली कंपनी को दे दी गई: अमित शाह
*************
ये वोट बैंक की राजनीति नहीं तो और क्या है, यह देश की जनता को धोखा देना नहीं तो और क्या है कि एलडीएफ और यूडीएफ पश्चिम बंगाल में तो मिलकर लड़ रही है जबकि केरल में जनता को बस दिखाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही है: अमित शाह
*************
हमारा कोई हिडेन एजेंडा नहीं है, हमारा बस एक ही एजेंडा है और वह है एलडीएफ और यूडीएफ की भ्रष्टाचारी सरकारों को केरल से जड़ से उखाड़ फेंकना: अमित शाह
*************
भ्रष्टाचार ढूंढना है तो केरल में ढूंढिए, आकाश, पाताल और जल - कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां कोई भ्रष्टाचार न हुआ हो। केरल सरकार का आधा बजट तो घोटाले की भेंट चढ़ जाता है: अमित शाह
*************
मैं विश्वास दिलाता हूँ कि यदि केरल में भाजपा की सरकार आती है तो किसी के साथ भी भेदभाव या अन्याय नहीं होगा, भाजपा राज्य के सर्वांगीण और समान विकास के प्रति प्रतिबद्ध है: अमित शाह
*************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में विकास के जरिये गरीबों की सेवा और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है: अमित शाह
*************
कांग्रेस ने केरल में भ्रष्टाचार और सरकार दोनों को एक-दूसरे का पर्यायवाची बना दिया है: अमित शाह
*************
केरल में दिन-दहाड़े दलित बच्ची का बलात्कार होता है, फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी जाती है लेकिन केरल की कांग्रेस सरकार सोयी रहती है, उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती, आखिर इस सबका जिम्मेदार कौन है: अमित शाह
*************
भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करती है, 14 राज्यों में हमारी सरकारें हैं और कहीं भी, कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई, इसके ठीक उलट हमें तो समाज के सभी वर्गों का स्नेह और आशीर्वाद मिला है: अमित शाह
*************
हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उनके बलिदान की नींव पर एक विकसित केरल का निर्माण होगा और यहां पर भाजपा-नीत राजग सरकार बनेगी: अमित शाह
*************
कांग्रेस और कम्युनिस्ट, दोनों पार्टियों का एक मात्र लक्ष्य किसी भी तरह से सत्ता प्राप्ति करना है, इनकी कोई विचारधारा नहीं है और न ही इन दोनों में कोई अंतर है: अमित शाह
*************

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह ने आज, केरल के केरल के पथनमथिता, कोट्टायम और परावूर की रैली को संबोधित किया। उन्होंने केरल की जनता से राज्य की भ्रष्टाचारी कांग्रेस-नीत यूडीएफ सरकार को जड़ से उखाड़ कर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एक मजबूत और विकसित केरल के नवनिर्माण का आह्वान किया।

49442

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2016 के विधान सभा चुनाव केरल और केरल की जनता के भविष्य के लिए अत्यन्त ही महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से केरल में बारी-बारी से कांग्रेस की अगुआई वाली यूडीएफ गठबंधन और कम्युनिस्ट पार्टी की एलडीएफ गठबंधन की सरकार रही है लेकिन दोनों सरकारों ने न तो केरल के विकास के लिए कुछ किया और न ही केरल की जनता के जीवन में बदलाव लाने के लिए कुछ किया। उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ, दोनों ने केरल के विकास को अवरुद्ध करके रख दिया है। श्री शाह ने कहा कि केरल की जनता एलडीएफ या यूडीएफ में से किसी एक को चुनने के लिए वोट नहीं करती, बल्कि वह तो एक को सत्ता से बेदखल करने के लिए वोट करती है, दूसरा तो अपने आप सत्ता में आ जाता है। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों का एक मात्र लक्ष्य किसी तरह से सत्ता प्राप्ति करना है, इनकी कोई विचारधारा नहीं है और न ही इन दोनों में कोई अंतर है।  उन्होंने कहा कि ये वोट बैंक की राजनीति नहीं तो और क्या है, यह देश की जनता को धोखा देना नहीं तो और क्या है कि एलडीएफ और यूडीएफ पश्चिम बंगाल में तो मिलकर लड़ रही है जबकि केरल में जनता को बस दिखाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही है।

49442

केरल की कांग्रेस-नीत यूडीएफ सरकार पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने केरल में भ्रष्टाचार और सरकार दोनों को एक-दूसरे का पर्याय बना दिया है। उन्होंने कहा कि केरल में भ्रष्टाचार सब जगह व्याप्त है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ढूंढना है तो केरल में ढूंढिए, आकाश, पाताल और जल - कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां कोई भ्रष्टाचार न हुआ हो। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केरल सरकार का आधा बजट तो घोटाले की भेंट चढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में भी यूपीए सरकार के दौरान घोटालों की झड़ी लगा दी थी। उन्होंने कहा कि जमीन पर आदर्श सोसायटी घोटाला, जल में सबमरीन घोटाला, हवा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर एवं टूजी घोटाला और पाताल में कोयला घोटाला, खेल में कॉमनवेल्थ घोटाला, यानि कि कोई ऐसी जगह नहीं बची, जहां कांग्रेस ने कोई भ्रष्टाचार न किया हो। अगस्ता वेस्टलैंड रिश्वत कांड में यूपीए सरकार के दौरान तात्कालीन रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि आखिर किसके इशारे पर हेलीकॉप्टर की फील्ड ट्रायल देश की बजाय विदेश में कराये गए, आखिर क्यों टेंडर को ओरिजिनल मैनुफेक्चरिंग कंपनी की जगह दलाली करने वाली कंपनी को दे दी गई, देश की जनता इसका सच जानना चाहती है। 

 

49442

भाजपा अध्यक्ष ने केरल में खराब लॉ एंड आर्डर पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की अगुआई वाली यूडीएफ सरकार में राज्य की क़ानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि केरल में दिन-दहाड़े दलित बच्ची का बलात्कार होता है, फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी जाती है लेकिन केरल की सरकार सोयी रहती है, उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती, मुख्यमंत्री भी चुप रहते हैं। उन्होंने कहा कि केरल में दलित महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार का जिम्मेवार आखिर कौन है?

49442

श्री शाह ने कहा कि हमारा कोई हिडेन एजेंडा नहीं है, हमारा बस एक ही एजेंडा है और वह है एलडीएफ और यूडीएफ की भ्रष्टाचारी सरकारों को केरल से जड़ से उखाड़ फेंकना। उन्होंने कहा कि जनता में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि यदि भाजपा केरल में सत्ता में आती है तो राज्य में हिंसा होगी और कम्युनल हार्मनी खराब होगी। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी हास्यास्पद बात हो ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करती है, 14 राज्यों में हमारी सरकारें हैं और कहीं भी, कोई भी ऐसी अप्रिय घटना नहीं हुई, इसके ठीक उलट हमें तो समाज के सभी वर्गों का स्नेह और आशीर्वाद मिला है।

49442

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम पर हिंसा का आरोप लगाने वाली कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा हमारे कई कार्यकर्ताओं की हत्या की गई और केरल की चाहे एलडीएफ की सरकार हो या फिर कांग्रेस की यूडीएफ सरकार, दोनों मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उनके बलिदान की नींव पर एक विकसित केरल का निर्माण होगा और यहां पर भाजपा-नीत राजग सरकार बनेगी।

49442

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट ने वोट बैंक की राजनीति के चलते केरल के लोगों के साथ बहुत बड़ा भेदभाव और अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस और कम्युनिस्ट की तरह पक्षपात की राजनीति में यकीन नहीं रखती है। उन्होंने कहा, "मैं विश्वास दिलाता हूँ कि यदि केरल में भाजपा की सरकार आती है तो किसी के साथ भी भेदभाव या अन्याय नहीं होगा, भाजपा राज्य के सर्वांगीण और समान विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केरल में कम्युनिस्ट 96 वर्षीय अच्युतानंद जी को आगे कर चुनाव लड़ रही है लेकिन वह चुनाव जीतने पर कभी भी अच्युतानंद को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी वरन कम्युनिस्ट का चेहरा विजयन होंगें।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा-नीत केंद्र सरकार ने पिछले 20 महीनों से गरीबों, शोषितों और वंचितों के उत्थान तथा सामाजिक कल्याण के लिए अनवरत कार्य किया है और अनेकों परिवर्तनात्मक योजनाओं की नींव रखी है जिसके आशातीत परिणाम धरातल पर दिखने शुरू हो गए हैं, चाहे वह प्रधानमंत्री जन-धन योजना हो, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना हो, जीवन सुरक्षा बीमा हो, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हो, मेक इन इंडिया हो, स्टार्ट-अप इंडिया हो या फिर स्टैंड-अप इंडिया हो। श्री शाह ने कहा कि विकास के जरिये गरीबों की सेवा और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि एक विकसित और मजबूत केरल के लिए राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हो जाएँ ताकि राज्य में किसी के साथ भेदभाव और अन्याय न हो सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हिंसा और भ्रष्टाचार मुक्त केरल के नवनिर्माण के लिए भाजपा को बहुमत देकर राज्य में सेवा का एक मौक़ा दें।

(इंजी. अरुण कुमार जैन)
कार्यालय सचिव

 


Download English PDF

Download Hindi PDF

To Write Comment Please Login