भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जाजपुर जिले के अरेईगाँव (बरुनेश्वर) और पनिकोइली में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु


05-07-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जाजपुर जिले के अरेईगाँव (बरुनेश्वर) और पनिकोइली में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

मैं ओडिशा की जनता के दिल में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जो प्यार और सम्मान देख रहा हूँ, मुझे भरोसा है कि 2019 में निश्चित रूप से ओडिशा में भाजपा की दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है, ओडिशा में अबकी बार, भाजपा सरकार
**********
आज श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में केंद्र में एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जनता के दुःख में दुखी और जनता के सुख में सुखी होते हैं, साथ ही वे हर समस्या पर मुखर होकर अपनी राय रखते हैं
**********
ओडिशा भाजपा के कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि जब तक हम ओडिशा में 120 विधानसभा सीटें नहीं जीत जाते, तब तक हम आराम नहीं करेंगे। ओडिशा की जनता भाजपा के साथ है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 120 सीटों पर जीत हासिल कर ओडिशा दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी
**********
ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना और ओडिशा के गाँव, गरीब, किसान एवं आदिवासियों का विकास होना - दोनों परस्पर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं
**********
14वें वित्त आयोग में तीन साल के अंदर मोदी सरकार द्वारा ओडिशा को लगभग 1,26,000 करोड़ रुपये ज्यादा दिया गया है
**********
ओडिशा को रेलवे के लिए लगभग 14000 करोड़ रुपये, जलमार्गों के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लिए 1791 करोड़ रुपये, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत 2000 करोड़ रुपये और सॉयल हेल्थ कार्ड के लिए 450 करोड़ रुपये दिए गए हैं
**********
यदि पेट्रोलियम विभाग, सड़क निर्माण और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लिए ओडिशा को दिए गए फंड को जोड़ दिया जाय तो तीन साल में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा को 3,93,120 करोड़ रुपये, अर्थात् लगभग चार लाख करोड़ रुपये देने का काम किया है।
**********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा को विकास के लिए चार लाख करोड़ रुपये भेजें या आठ लाख करोड़, जब तक ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन जाती, ओडिशा का विकास नहीं हो सकता
**********
ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है, कमी है तो बस एक अच्छा काम करने वाली सरकार की। हम राज्य में भाजपा की सरकार बनने के पांच साल में ही ओडिशा को देश का सबसे विकसित राज्य बनाना चाहते हैं
**********
जिस तरह से 17 सालों से बीजद सरकार ओडिशा में चल रही है, मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि बीजू जनता दल की सरकार के कारण ओडिशा देश और दुनिया में विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ गया है
**********
राहुल गांधी पूछते हैं कि तीन साल में भाजपा सरकार ने क्या किया है तो मैं बता देना चाहता हूँ कि सबसे पहला काम तो हमने यह किया है कि तीन सालों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लग पाया है
**********
देश के विकास में ओडिशा के मेहनतकश युवाओं का पसीना लगा है लेकिन क्या कारण है कि यह युवा शक्ति ओडिशा के ही विकास के काम न आ सकी, राज्य की बीजद सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। हम ओडिशा के युवाओं को राज्य में ही रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना चाहते हैं
**********
आज मैंने माँ बिरजा देवी के मंदिर में पूजा - अर्चना की है, मैं माई के चरणों में संकल्प करके आया हूँ कि जब ओडिशा में दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो मैं एक बार फिर से माँ बिरजा देवी के दर्शन हेतु अवश्य आउंगा
**********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज ओडिशा के अपने तीन दिवसीय बूथ प्रवास कार्यक्रम के दूसरे दिन जाजपुर जिले के बिंझारपुर ब्लॉक स्थित अरेईगाँव (बरुनेश्वर) में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और घरों में स्टिकर चिपकाए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को भी गाँव की जनता के साथ साझा किया और इससे संबंधित बुकलेट भी बांटे। जनसंपर्क करने के बाद श्री शाह ने अरेईगाँव में बूथ कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से ओडिशा के विकास के लिए 2019 में राज्य में दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। तत्पश्चात उन्होंने जाजपुर जिले के पनिकोइली में ओडिशा के छह जिलों से आये बूथ कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन को संबोधित किया। इसके पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने आज जाजपुर शहर के प्राचीन बिरजा मंदिर में पूजा-अर्चना की और ओडिशा की जनता की भलाई की मंगलकामना की। भुबनेश्वर से जाजपुर पहुँचने के क्रम में कई जगह ओडिशा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्री शाह का भव्य स्वागत किया गया।

पनिकोइली में ओडिशा के छह जिलों से आये बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज मैंने माँ बिरजा देवी के मंदिर में पूजा - अर्चना की है, मैं माई के चरणों में संकल्प करके आया हूँ कि जब ओडिशा में दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो मैं एक बार फिर से माँ बिरजा देवी के दर्शन हेतु अवश्य आउंगा। उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह से पिछले दो दिनों से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में ओडिशा की जनता का प्यार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति सम्मान देख रहा हूँ, मुझे भरोसा है कि 2019 में निश्चित रूप से महाप्रभु जगन्नाथ की पावन धरती ओडिशा में भाजपा की दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है, ओडिशा में अबकी बार, भाजपा सरकार।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हाल ही में अपने तीन साल पूरे किये हैं। उन्होंने कहा कि दस सालों तक देश में कांग्रेस की ऐसी सरकार चली थी जिस पर आये दिन भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगते रहते थे, 10 सालों में कांग्रेस की यूपीए सरकार पर लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले के आरोप लगे थे। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूछते हैं कि तीन साल में भाजपा सरकार ने क्या किया है तो मैं बता देना चाहता हूँ कि सबसे पहला काम तो हमने यह किया है कि तीन सालों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि 10 सालों तक कांग्रेस ने देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया था जिनकी एक आवाज सुनने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था, आज केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जनता के दुःख में दुखी और लोगों के सुख में सुखी होते हैं और हर समस्या पर मुखर होकर अपनी राय रखते हैं।

ओडिशा की बीजू जनता दल सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से 17 सालों से बीजद सरकार ओडिशा में चल रही है, मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि बीजू जनता दल की सरकार के कारण ओडिशा देश और दुनिया में विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के गाँवों में न तो 24 घंटे बिजली आती है, न अस्पतालों में डॉक्टर हैं, न 108 एम्बुलेंस की सुविधा है और न ही यहाँ पर युवाओं के लिए रोजगार ही है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में ओडिशा के मेहनतकश युवाओं का पसीना लगा है लेकिन क्या कारण है कि यह युवा शक्ति ओडिशा के ही विकास के काम न आ सकी, राज्य की बीजद सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ओडिशा के युवाओं को राज्य में ही रोजगार की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि मैं ओडिशा सरकार से पूछना चाहता हूँ कि केंद्र सरकार द्वारा ढेर सारी मदद के बावजूद आखिर क्या कारण है कि 17 साल तक राज्य की जनता तक न तो शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया जा सका और न ही सस्ते चावल। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने कुछ दिनों पहले दाना मांझी की कहानी देखी थी, 17 साल तक बीजद सरकार रहने के बावजूद आखिर क्यों ओडिशा की स्थिति आज भी ऐसी है?

श्री शाह ने कहा कि हमने भाजपा शासित राज्यों में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं, हम ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पांच साल में ही राज्य को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है, कमी है तो बस एक अच्छा काम करने वाली सरकार की, यदि राज्य में एक अच्छा काम करने वाली सरकार आ जाय तो पूरे राज्य का भाग्य पलटते देर नहीं लगेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद देश में जितने भी चुनाव हुए हैं, लगभग उन सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है, अब 2019 में ओडिशा में चुनाव आने वाला है, ओडिशा में भी भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से सरकार निश्चित रूप से बनेगी। उन्होंने कहा कि ओडिशा की जनता ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी हाल ही में जिला पंचायत और ताल्लुका पंचायत के चुनाव हुए थे, चुनाव परिणाम आने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि पहले 30 जिला पंचायतों में से 28 में बीजद काबिज थी, आज वे 28 से घट कर सिर्फ 16 पर रह गए हैं जबकि भाजपा आठ जिला पंचायतों में पूर्ण बहुमत से चुन कर आई है, 350 से ज्यादा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार के ओडिशा विधानसभा चुनाव में हमने 120 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि ओडिशा भाजपा के कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि जब तक हम ओडिशा में 120 विधानसभा सीटें नहीं जीत जाते, तब तक हम आराम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए और यह लक्ष्य 120 सीटें जीतकर दो तिहाई बहुमत से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का है।

श्री शाह ने कहा कि केंद्र में जब से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से ओडिशा के विकास के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग में तीन साल के अंदर मोदी सरकार द्वारा ओडिशा को लगभग 1,26,000 करोड़ रुपये ज्यादा दिया गया है, रेलवे के लिए लगभग 14000 करोड़ रुपये, जलमार्गों के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लिए 1791 करोड़ रुपये, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत 2000 करोड़ रुपये, सॉयल हेल्थ कार्ड के लिए 450 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 532 करोड़ रुपये और स्मार्ट सिटी के लिए 380 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शी नीलामी से ओडिशा को 14,500 करोड़ रुपये ज्यादा प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त ओडिशा में पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं और तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि पेट्रोलियम विभाग, सड़क निर्माण और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लिए ओडिशा को आवंटित राशि को जोड़ दिया जाय तो तीन साल में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा को 3,93,120 करोड़ रुपये, अर्थात् लगभग चार लाख करोड़ रुपये देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा को विकास के लिए चार लाख करोड़ रुपये भेजें या आठ लाख करोड़, जब तक ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन जाती, ओडिशा का विकास नहीं हो सकता।

इससे पहले अरेईगाँव में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं यहाँ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते नहीं बल्कि ओडिशा भाजपा के एक सक्रिय सदस्य के रूप में बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए काम करने आया हूँ। उन्होंने कहा कि ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना और ओडिशा के गाँव, गरीब, किसान एवं आदिवासियों का विकास होना - दोनों परस्पर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 120 सीटों पर जीत हासिल कर ओडिशा दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login