भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा गुजरात के अनवल पंचककड़ा (महुवा) में आयोजित दक्षिण गुजरात पन्ना प्रमुख सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु


07-07-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा गुजरात के अनवल पंचककड़ा (महुवा) में आयोजित दक्षिण गुजरात पन्ना प्रमुख सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

श्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो हमने 128 सीटों पर जीत हासिल की थी, आज वे प्रधानमंत्री हैं, हमें गुजरात में अब 150 सीटें मिलनी चाहिए
**********
गुजरात में हर पन्ना प्रमुख सम्मेलन एक-से-बढ़कर-एक हुए हैं, कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी उंचा है और वह अपने लक्ष्य के प्रति अडिग है, सत्ता का दिवास्वप्न देखने वाली कांग्रेस को पहले इस सम्मेलन की तस्वीर देखनी चाहिए
**********
कांग्रेस को गुजरात में सत्ता का स्वप्न देखने के बजाय यह सोचना चाहिए कि आखिर उसने आज़ादी के बाद से जब तक वह राज्य अथवा केंद्र में सत्ता में रही, उसने गुजरात के लिए किया क्या
**********
श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात में हर जगह अमन-चैन का माहौल कायम हुआ, गुजरात में कर्फ्यू अब भूतकाल बन गया है
**********
कांग्रेस ने 50 साल में गुजरात के पचास लाख आदिवासियों के लिए झूठे वादों के सिवाय कुछ भी नहीं किया
**********
जब श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो आदिवासियों के लिए 57 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत की गई और आदिवासियों एवं मज़दूरों के लिए जंगल की 13 लाख एकड़ ज़मीन आवंटित की गई
**********
1995 से 2017 तक लगभग हर ज्वलंत समस्याओं का समाधान हमारी सरकार ने निकाला है, युवाओं को रोज़गार दिया है, कृषि विकास दर भी काफी बेहतर हुई है और गुजरात में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है
**********
श्री विजय भाई रूपाणी की सरकार ने इतने कम समय में ही 350 से ज्यादा लोकाभिमुख निर्णय लिए हैं और गुजरात के विकास के लिए तेजी से काम हो रहे हैं
**********
आज सभी कार्यकर्ताओं को एक निर्णय लेना है कि हमें गुजरात में क्या सरकार बनने के लिए चुनाव लड़ना है, क्या 150 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ना है - नहीं, हमें गुजरात से कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए चुनाव लड़ना है
**********
गुजरात और देश की जनता कांग्रेस से बहुत दुखी है, इसलिए कांग्रेस को देश में कहीं भी शासन में रहने का कोई अधिकार नहीं है
**********
कांग्रेस के 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की जगह देश में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी सरकार चल रही है जिस पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप हमारे विरोधी भी तीन सालों में नहीं लगा पाए हैं
**********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में प्रमाणिक और निर्णय लेने वाली एक ऐसी सरकार है जो देश की 70 सालों से लंबित हर समस्या का समाधान कर रही है
**********
मोदी सरकार ने जन-धन योजना के माध्यम से देश के 27 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाये, लगभग 13 हजार से अधिक गाँवों में बिजली पहुंचाई, साढ़े चार करोड़ शौचालयों का निर्माण किया और मुद्रा योजना के माध्यम से देश के करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम किया
**********
आजकल गुजरात कांग्रेस में तो कोई कैसे भी रूठ जाता है, एक को मनाएं तो दूसरा रूठ जाता है
**********
नर्मदा मामले में गुजरात की विजय भाई रूपाणी सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार करने का काम किया है, आज नर्मदा का नीर गुजरात के कोने-कोने में पहुँच रहा है
**********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज गुजरात के सूरत जिले के महुवा तहसील स्थित अनवल पंचककड़ा में आयोजित दक्षिण गुजरात पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को गुजरात से जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में दक्षिण गुजरात के आठ जिलों से भाजपा के पन्ना प्रमुख शामिल हुए।

गुजरात भाजपा महिला मोर्चा के 51 हजार कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में कमल की मेंहदी लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की खबर को उद्धृत करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज दक्षिण गुजरात के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जो महासागर उमड़ा है, यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि गुजरात में हर पन्ना प्रमुख सम्मेलन एक-से-बढ़कर-एक हुए हैं, कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी उंचा है और वह अपने लक्ष्य के प्रति अडिग है। कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता का दिवास्वप्न देखने वाली कांग्रेस को इस सम्मेलन की तस्वीर देखनी चाहिए।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बात इन तीन सालों में देश में जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां-वहां कांग्रेस हारी है और लगभग हर जगह भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तो भाजपा को तीन-चौथाई बहुमत से विजय श्री प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गुजरात में सत्ता का स्वप्न देखने के बजाय यह सोचना चाहिए कि आखिर उसने आजादी के बाद से जब तक वह राज्य अथवा केंद्र में सत्ता में रही, उसने गुजरात के लिए किया क्या? उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार के समय दिन में तीन से चार घंटे ही बिजली आती थी, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में गुजरात के हर एक गाँव में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम हुआ है। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के शासन में आये दिन कर्फ्यू लगा रहता था, रथयात्रा के दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो जाता था लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात में हर जगह अमन-चैन का माहौल कायम हुआ, गुजरात में कर्फ्यू अब भूतकाल बन गया है।

कांग्रेस पर पलटवार जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल में गुजरात के पचास लाख आदिवासियों के लिए झूठे वादों के सिवाय कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो आदिवासियों के लिए 57 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत की गई और आदिवासियों एवं मजदूरों के लिए जंगल की 13 लाख एकड़ जमीन आवंटित की गई। उन्होंने कहा कि गुजरात के औद्योगिक विकास और वाइब्रेंट गुजरात की चर्चा आज पूरे विश्व में होती है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर देश के अन्य प्रदेश भी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज गुजरात निवेश की दृष्टि से विश्व का एक प्रमुख डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार के दौरान अच्छी सड़कों का नेटवर्क बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि 1995 से 2017 तक लगभग हर ज्वलंत समस्याओं का समाधान हमारी सरकार ने निकाला है, युवाओं को रोजगार दिया है, कृषि विकास दर भी काफी बेहतर हुई है और गुजरात में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि हमने गुजरात के विकास के अधूरे बचे हुए कार्यों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि श्री विजय भाई रूपाणी की सरकार ने इतने कम समय में ही 350 से ज्यादा लोकाभिमुख निर्णय लिए हैं और गुजरात के विकास के लिए तेजी से काम हो रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं को एक निर्णय लेना है कि हमें गुजरात में क्या सरकार बनने के लिए चुनाव लड़ना है, क्या 150 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ना है - नहीं, हमें गुजरात से कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि गुजरात और देश की जनता कांग्रेस से बहुत दुखी है, इसलिए कांग्रेस को देश में कहीं भी शासन में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने सोनिया-मनमोहन की 10 साल तक कांग्रेस सरकार देखी है, कांग्रेस के 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार को देखा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूछते हैं कि तीन साल में भाजपा सरकार ने क्या किया, राहुल जी, हमने तो सबसे पहला काम यह किया है कि हमने देश को एक भ्रष्टाचार - मुक्त सरकार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की जगह देश में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी सरकार चल रही है जिस पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप हमारे विरोधी भी तीन सालों में नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का हिसाब देश की जनता को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में प्रमाणिक और निर्णय लेने वाली एक ऐसी सरकार है जो देश की 70 सालों से लंबित हर समस्या का समाधान कर रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश की 60% आबादी के पास अपना एक बैंक अकाउंट तक नहीं था, 18 हजार गाँवों में बिजली नहीं थी, घरों में शौचालय नहीं थे, घरों में गैस सिलिंडर नहीं थे, कांग्रेस को अपनी नाकामियों पर पहले जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जन-धन योजना के माध्यम से देश के 27 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाये, लगभग 13 हजार से अधिक गाँवों में बिजली पहुंचाई, साढ़े चार करोड़ शौचालयों का निर्माण किया और मुद्रा योजना के माध्यम से देश के करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की दो करोड़ गरीब महिलाओं के घर में गैस सिलिंडर पहुंचाने का काम किया है जबकि देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों में गैस सिलिंडर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत के मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज वे दुनिया के किसी भी कोने में जाते हैं तो हजारों-हजार का हुजूम उनके स्वागत के लिए लालायित रहता है, यह स्वागत हिंदुस्तान के 125 करोड़ देशवासियों का स्वागत है।

गुजरात कांग्रेस की स्थिति पर चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि आजकल गुजरात कांग्रेस में तो कोई कैसे भी रूठ जाता है, एक को मनाएं तो दूसरा रूठ जाता है। उन्होंने कहा कि नर्मदा मामले में गुजरात की विजय भाई रूपाणी सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार करने का काम किया है, आज नर्मदा का नीर गुजरात के कोने-कोने में पहुँच रहा है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो हमने 128 सीटों पर जीत हासिल की थी, आज वे प्रधानमंत्री हैं, हमें गुजरात में अब 150 सीटें मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपराजित कार्यकर्ता हैं, 1990 से लेकर आज तक हम गुजरात में कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं चाहे वह विधानसभा के चुनाव हों या फिर लोक सभा के। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उपस्थित दक्षिणी गुजरात के आठ जिलों से आये हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता यहाँ से संकल्प लेकर जाएँ कि हम श्री विजय भाई रूपाणी और श्री नितिन पटेल के नेतृत्व में दक्षिण गुजरात की एक-एक सीट पर जीत सुनिश्चित कर गुजरात में दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायेंगे।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login