भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा भोपाल (मध्य प्रदेश) में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु


20-08-2017
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा भोपाल (मध्य प्रदेश) में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू इंडिया के निर्माण की ऐसी परिकल्पना की है जहां सबके लिए रोजगार हो, सबके लिए विकास की संभावनाएं हो, हर खेत में पानी पहुंचे, हर ब्लॉक में बिजली हो, हर बस्ती के लिए स्वास्थ्य की सुविधाएं हो और हर बच्चे को स्कूल जाने का अधिकार हो
**********
कल का भारत आज के युवाओं का है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया के स्वप्न को साकार कर देश के पुनर्निर्माण की सबसे अधिक जिम्मेदारी देश के युवाओं की है, आप लोगों को आगे बढ़ कर नए भारत के निर्माण के लिए सरकार के साथ मिल कर काम करना होगा
**********
शिवराज जी ने हर क्षेत्र में विकास के लिए न केवल विचार किया बल्कि इसके लिए योजनायें भी बनाई और उन योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने का सफल प्रयास भी किया, यही कारण है कि आज मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की सूची से बाहर निकलकर देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार हो रहा है
**********
श्री शिवराज सिंह ने छह लाख रुपये सालाना से कम आय वाले परिवार के प्रतिभाशाली छात्रों को जहां तक पढ़ना है, वहां तक उनके पढ़ने की व्यवस्था करके बहुत बड़ा कार्य किया है, इसके लिए मैं शिवराज जी को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूँ
**********
2014 से पहले देश में 10 सालों तक कांग्रेस की यूपीए सरकार थी लेकिन देश का विकास जैसे थमा हुआ था, देश का अर्थतंत्र पटरी से उतर गया था जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में ही भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित हुई है
**********
केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबसे पहले स्किल को निखारने पर जोर दिया और स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं को भारत के पुनर्निर्माण के साथ जोड़ने का प्रयास किया
**********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को जॉब सीकर से जॉब क्रियेटर बनाने का काम किया है और युवाओं को रोजगार के निर्माण के लिए प्रेरित किया है
**********
संभावनाओं को एक्सप्लोर करने और उसे मूर्त रूप देने के लिए ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार्ट-अप, स्टैंड-अप, डिजिटल इंडिया और मुद्रा योजना का एक ऐसा संपुट तैयार किया है ताकि देश भर के युवा भारत के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया के साथ सीधे जुड़ जाएँ
**********
यदि आपके जीवन में एक मौक़ा सरकार दे रही है तो देश एवं मध्य प्रदेश के विकास के लिए आपको भी आगे आना चाहिए
**********
यदि आप डॉक्टर बनते हैं तो आपको तीन साल मध्य प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति के सेवा का संकल्प लेना चाहिए, यदि आप इंजीनियर बनते हैं तो एक इंजीनियर के रूप में आपको देश एवं प्रदेश के विकास के लिए योगदान देना चाहिए
**********
मेरा मानना है कि सरकार को उन लोगों की चिंता करनी चाहिए जो अर्थाभाव के चलते अपने मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई करवाने में असमर्थ हैं और आज श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है
**********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज लाल परेड ग्राउंड, भोपाल (मध्य प्रदेश) में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित मेधावी छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों से देश एवं मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में भागीदार बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम के पश्चात् भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शिवराज जी ने हर क्षेत्र में विकास के लिए न केवल विचार किया बल्कि इसके लिए योजनायें भी बनाई और उन योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने का सफल प्रयास भी किया, यही कारण है कि श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की सूची से बाहर निकलकर आज देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई के लिए ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम की रचना एक संवेदनशील व्यक्ति ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर हर व्यक्ति में क्षमता देता है लेकिन जब मेधा व क्षमता को उचित मंच नहीं मिलता है इसका कोई लक्षित परिणाम मिल पाता है, न व्यक्ति को, न राज्य को और न ही देश को। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र अथवा छात्रा के अंदर क्षमता है पर उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो इससे आगे की पढ़ाई का माध्यम उनसे छिन जाता है, साथ ही, उनके अंदर एक सामाजिक कुंठा का भी निर्माण होता है और सामाजिक अन्याय का भाव भी खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान ने छह लाख रुपये सालाना से कम आय वाले परिवार के प्रतिभाशाली छात्रों को जहां तक पढ़ना है, वहां तक उनके पढ़ने की व्यवस्था करके बहुत बड़ा कार्य किया है, इसके लिए मैं शिवराज जी को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूँ। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से पहले देश में 10 सालों तक कांग्रेस की यूपीए सरकार थी लेकिन देश का विकास जैसे थमा हुआ था, देश का अर्थतंत्र पटरी से उतर गया था जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में ही भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा कहा है कि भारत युवाओं का देश है, दुनिया में यदि सबसे अधिक युवा कहीं हैं तो वह भारत में हैं, भारत की लगभग 65% आबादी युवाओं की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू इंडिया के निर्माण की ऐसी परिकल्पना की है जहां सबके लिए रोजगार हो, सबके लिए विकास की संभावनाएं हो, हर खेत में पानी पहुंचे, हर ब्लॉक में बिजली हो, हर बस्ती के लिए स्वास्थ्य की सुविधाएं हो और हर बच्चे को स्कूल जाने का अधिकार हो। उन्होंने कहा कि इस तरह के न्यू इंडिया का जो स्वप्न प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देखा है, उसे पूरा करने में युवाओं की जिम्मेदारी भी बनती है और भूमिका भी। उन्होंने कहा कि कल का भारत आज के युवाओं का है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया के स्वप्न को साकार कर देश के पुनर्निर्माण की सबसे अधिक जिम्मेदारी देश के युवाओं की है, आप की है, आप लोगों को आगे बढ़ कर नए भारत के निर्माण के लिए सरकार के साथ मिल कर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार का दायित्व है कि देश के युवाओं के लिए एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म का निर्माण किया जाए जिस के माध्यम देश का युवा विश्व के युवाओं के साथ प्रतिस्पर्द्धा कर सके और देश में समृद्धि ला सके। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार निरंतर इस दिशा में अथक प्रयास कर रही है। श्री शाह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबसे पहले स्किल को निखारने पर जोर दिया और स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं को भारत के पुनर्निर्माण के साथ जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि देश के 50 लाख से अधिक युवा आज स्किल इंडिया से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को जॉब सीकर से जॉब क्रियेटर बनाने का काम किया है और युवाओं को रोजगार के निर्माण के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीयकृत बैंकों का आह्वान करते हुए कहा था कि बैंक के हर ब्रांच कम-से-कम एक दलित और एक आदिवासी युवा को स्वरोजगार के लिए ऋण अवश्य मुहैया कराएं, इसका परिणाम ये हुआ कि आज लाखों युवा इसकी सहायता से अपना स्वरोजगार शुरू करने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अकेले मुद्रा योजना के तहत देश के साढ़े सात करोड़ से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराये गए। उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने युवाओं को आंत्रप्रेन्योर बनने का मौक़ा दिया है। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फेसबुक, व्हाट्सएप जैसी कम्पनियां भी कभी स्टार्ट-अप के रूप में दो-चार युवाओं ने ही शुरू की थी लेकिन आज पूरी दुनिया में उनका साम्राज्य है। उन्होंने कहा कि संभावनाओं को एक्सप्लोर करने और उसे मूर्त रूप देने के लिए ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार्ट-अप, स्टैंड-अप, डिजिटल इंडिया और मुद्रा योजना का एक ऐसा संपुट तैयार किया है ताकि देश भर के युवा भारत के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया के साथ सीधे जुड़ जाएँ। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार को उन लोगों की चिंता करनी चाहिए जो अर्थाभाव के चलते अपने मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई करवाने में असमर्थ हैं और आज श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि यदि आपके जीवन में एक मौक़ा सरकार दे रही है तो देश एवं मध्य प्रदेश के विकास के लिए आपको भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आप डॉक्टर बनते हैं तो आपको तीन साल मध्य प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति के सेवा का संकल्प लेना चाहिए, यदि आप इंजीनियर बनते हैं तो एक इंजीनियर के रूप में आपको देश एवं प्रदेश के विकास के लिए योगदान देना चाहिए, इससे आपका तो विकास होगा ही लेकिन साथ में देश एवं मध्य प्रदेश का भी विकास होगा और आप देश के करोड़ों युवाओं को आगे बढ़ाने का एक माध्यम बनेंगे। श्री शाह ने कहा कि श्री शिवराज सिंह जी ने मेधावी छात्र योजना की जो शुरुआत की है, इसमें मैं बहुत बड़ी संभावना के रूप में देख रहा हूँ, इसके माध्यम से प्रदेश के विकास को बहुत बड़ी गति मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में उपस्थित रहने से मुझे अत्यंत ही आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने इस कार्यक्रम की रचना के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज आप लोगों के जीवन में एक नई शुरुआत होने जा रही है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ें और देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। (महेंद्र पांडेय) कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login