भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस 29.03.2018


29-03-2018
Press Release

 

भारतीयजनतापार्टीकीओरसेजारीप्रेसविज्ञप्ति

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह कल से ओल्ड मैसूरू (मैसूरू, चामराजनगर, मांड्या, हासन और रामनगर) के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

भाजपा अध्यक्ष 30 मार्च को प्रातः 9:00 बजे मैसूरू स्थित प्रसिद्ध श्री सुत्तुरु मठ जायेंगे और पूज्य स्वामी जी से आशीर्वाद लेंगे। इसके पश्चात् 9:45 बजे वे मैसूरू पैलेस में मैसूरू राजपरिवार से मुलाक़ात करेंगे। प्रातः 10:30 बजे वे मैसूरू के क्याथामारनहल्ली गाँव में स्वर्गीय राजू जी के घर जायेंगे और उनके परिजनों से मिल कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करेंगे। ज्ञात हो कि मार्च 2016 में भाजपा कार्यकर्ता श्री राजू की नृशंस हत्या कर दी गई थी और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अब तक हत्यारों को सजा दिलवाने में नाकाम रही है। तत्पश्चात् वे पूर्वाह्न 11:00 बजे महाराजा कॉलेज ग्राउंड, मैसूरू में राज्य के तीन विधानसभाओं से आये शक्ति केंद्र के नेताओं के समावेश को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वे राजेन्द्र कलामंदिर, मैसूरू में दलित नेताओं के साथ मुलाक़ात करेंगे और उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 02:30 बजे वे नेशनल हाई स्कूल ग्राउंड, कोल्लेगाला (चामराजनगर जिला) में दो विधानसभाओं से आये शक्ति केंद्र प्रमुखों के समावेश को संबोधित करेंगे। सायं 4:30 बजे श्री शाह डॉ अंबेडकर स्टेडियम, चामराजनगर में एसटी कन्वेंशन को संबोधित करेंगे। शाम 6:30 बजे वे श्री कंतेश्वरा मंदिर, नंजनागुदु (मैसूरू) में भगवान् के दर्शन करेंगे और साढ़े सात बजे मैसूरू स्थित गणपति सच्चिदानंद आश्रम में पूजा-अर्चना करेंगे।

अगले दिन, 31 मार्च को प्रातः 09:30 बजे श्री शाह राजेंद्र कलामंदिर, मैसूरू में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे और इसके ठीक पश्चात् 10 बजे वे प्रचार अभियान के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। पूर्वाह्न 10:30 बजे वे श्रीरंगपट्ट्नम के चिन्नेनाहल्ली गाँव में स्वर्गीय श्री राजेंद्रप्पा जी (किसान) के घर जायेंगे, जिन्हें आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा था, साथ ही वे चिन्नेनाहल्ली में ही कर्नाटक भाजपा द्वारा आयोजित की जा रही "मुष्टि धान्य संग्रह अभियान" में भी भाग लेंगे। दोपहर 12:00 बजे वे मेलुकोटे (मांड्या जिला) स्थित श्री चेलुवा नारायणस्वामी मंदिर जायेंगे और भगवान् के दर्शन करेंगे। दोपहर 01:00 बजे श्री शाह विश्वेश्वरैया स्टेडियम, मांड्या में जैविक कृषि करने वाले किसानों और माहिला किसान सहकारी समितियों के साथ परिचर्चा करेंगे। दोपहर 02:00 बजे वे विश्वेश्वरैया स्टेडियम में ही किसानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2:30 बजे शशिकिरण कन्वेंशन हॉल, मांड्या में राज्य के पांच जिलों से आये शक्ति केंद्र प्रमुखों के समावेश को संबोधित करेंगे। सायं 4:30 बजे वे रामनगर जिला में चन्नपटना स्थित चन्नपटना क्राफ्ट पार्क जाएंगे। तत्पश्चात् वे शाम 5 बजे चन्नपटना में ही सिल्क उत्पादक किसानों और सिल्क उद्योग के उद्यमियों के साथ विभिन्न विषयों पर परिचर्चा करेंगे।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login